ये भी ज़रूर पढ़े :
Positive whatsapp hindi status
Motivational Hindi Quotes
जिंदगी अगर सिखाने का काम किये जा
रही है ,
तो आप क्यू उसके सिखाये
को क्यू नज़रंदाज़ कर रहे है
*
तालमेल जब तक बुरे वक़्त
से ना रहेगा ,
ज़ाहिर है इंतजार अच्छे
वक़्त का रहेगा
*
बूँद सी जिंदगी होती है
,
समन्दर सा इन्सान अहंकार
लिए बैठा है
**
जो कुछ करना जानते है ,
उनपर कहा नाकामियों का
असर हुआ करता है
*
हमेशा बेहतरीन करने की
उमंग रखोगे ,
देखना कामयाबी की रौनक
हर जगह दिखाई देगी
*
सब अच्छा हो जाता है ,
जब मन अच्छा हो जाता है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational Quotes in Hindi for Students
सपने वो नहीं होते ,
जो सोते हुए देखे जाए
बल्कि वो होते है ,जो हर
वक़्त आँखों में नजर आये
मायने ये नहीं रखता है
कि आपके पास क्या नहीं है ,
जरूरी ये है कि आपके पास
जो है उसमे आप कितना खुश है
जिंदगी कभी मुश्किल ना
होती है ,
हमारे ही जीने के ज़ज्बे
ना पहले जैसे रहते है
जो खुद से मुलाक़ात करते
रहते है ,
उनका ही मेलजोल खुशियों
से बना रहता है
कभी पंख फैलाती है ,
कभी सिमट जाती है
एक वक़्त की हवा क्या चलती
है
जिंदगी कहा पहले जैसी रह
जाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Quotes in Hindi for Success
हम अभी अकेले नहीं होते
है ,
हमारे अंदर बैठा खुदा हमेशा
साथ होता है
जो खुदसे ही परेशान है ,
जीवन से अपार मिलने पर
भी वो दुखी ही रहेंगे
जिंदगी से जब तक प्यार
ना होगा ,
जीने से तकरार चलती रहेगी
हर वक़्त से दोस्ती ,जिंदगी
आसान करती है ,
मुश्किल रास्ते पे भी चलना
,कदमो में जान भरा करती है
हमेशा खुद से मुकाबला करोगे
,
देखना जीत हमेशा आपकी ही
होगी
फर्क करने के लिए तो
जमाना है ,
मगर खुदा के फैसलों पे
फक्र करने वाला साहब यहाँ कौन है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Best Motivational Hindi Quotes
कुछ मिला करता है ,कुछ
छूटा करता है
कभी खुशियों से नाता होता
है , तो कभी टूटा करता है
जिंदगी की किताब जब तक
पढ़ी नहीं जाएगी ,
ज़ाहिर है फिर जिंदगी लिखी
कैसे जाएगी
जिनके हौसलों के दीये जलते
रहते है ,
उनका आंधिया तो क्या तुफान
भी कुछ ना बिगाड़ पाते है
इतने मीठे रहिये , कि जमाना
कडवा ना लगे
इतने कडवे ना रहिये ,
कि कही मिठास नजर ही ना आये
ये जो औरो से जिंदगी तुलना
होती है ,
यही हमारी जिंदगी को हीरे
से कोयला कर दिया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Best Motivational Quotes in Hindi
आपको रफ्तार खुद की बढानी
है ,
ना की औरो की राहो में
अडंगी लगानी है
दुनिया वालो की सुनने वाला
,कभी खुद की ना सुन पाता है
औरो के सहारे चलने वाला
, अच्छा ख़ासा होते हुए भी लाचार हो जाता है
बस जीने की चाह होनी चाहिए
,
फिर मुश्किलें क्या ,
तकलीफे क्या
हर शाम ख़ुशी से डूबना पड़ता
है ,
हर सहर में ख़ुशी से उगने
के लिए
सब कुछ साफ़ नजर आता है
,
जब धुंधलापन नजरिये का
हट जाता है
रब के दीये से जो संतुष्ट
है ,
उसे फिर कहा और कैसी फ़िक्र
है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
मेहनत के दीये जब जब जलते
है ,
नाकामी को बुझा ही देते
है
जब तक कुछ चाहना ना छोड़ोगे
,
ज़ाहिर है बेचैनियो से रिश्ता
पुराना होता जाएगा
ठोकर को ठोकर लग जाती है
,
जब हम और आप उसे नज़रंदाज़
कर आगे बढ़ जाते है
जहा नजरिया अच्छा है ,
फिर क्या परवाह की जीवन
और जमाना कैसा है
जो वक़्त रहते कुछ ना किया
करते है ,
उनका ही वक़्त कभी अच्छा
ना हो पाता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivational Hindi Quotes
संघर्ष की एक अच्छी आदत है ,
कमजोर को भी हिम्मतवाला
बना दिया करती है
**
कल क्या होगा किसने देखा
है ,
जीवन आज में है इससे बड़ा
सच कुछ नहीं है
*
जहा मुस्कुराहट होती है
,
वहा ना गमो की आहट होती
है
*
वक़्त चाहे कितना ही बुरा
क्यू ना हो ,
मगर जीने का ज़ज्बा उसे
बदल ही दिया करता है
*
जितना दिल में अरमान रहेंगे
,
मानो ना मानो ,
उतना हम और आप परेशान रहेंगे
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
जीता वही है , जिसने कोशिशो
को ना छोड़ा है
मुकाम उसे ही मिला है ,जिसने
कभी चलना ना छोड़ा है
अंधेरो में जो जलने का
शौक रखते है ,
उनकी जिंदगी हमेशा रोशन
रहा करती है
खुद से यारी जितनी रहेगी
,
उतना कदम अकेले चलने से
घबराएंगे नहीं
जो खुद जलता है ,वो अँधेरा
ख़ाक कर दिया करता है
जो औरो से जलता है ,वो
उजालो को ही अँधेरा कर लिया करता है
ये जो वक़्त के सितम होते
है ,
यही हमारी अंदर की ताकत
बाहर निकाल रहे होते है
दिल सबके पास है ,
मगर दिलवाला वही है ,
जो दिल में सब की बजाय
रब को बसाता है
कर कदमो पे भरोसा ,तुझे
भी मुकाम मिलेगा
रख हिम्मत, तुझे भी खुशियों
का अंजाम मिलेगा
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Success
जहा मुस्कुराने की आदत
होती है ,
वहा जिंदगी परेशान करना
छोड़ दिया करती है
जितना मन सोने में लगाओगे
,
उतना चैन की नींद सोने
में खुद को बेचैन पाओगे
जग का क्या है , इसका कुछ
ना बिगड़ेगा
इसकी बातो में आकर , तेरा
बुरा नसीब ना सुधरेगा
कर हिम्मत रास्ते तुझे
भी मिलेंगे ,
कर फैसले हसने के तुझे
भी ख़ुशी के पल मिलेंगे
खुलकर जीना इतना भी मुश्किल
ना होता है ,
खुद पे भरोसा करना इतना
भी कठोर ना होता है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Best Motivational Hindi Quotes
हमेशा अपने साथ रहिये ,
दुनिया वाले ना जाने कब
आपको पराया कर दे
खुद में खुशिया है ,
बाहर जितना देखोगे उतना
ही दुःख नजर आएँगे
मुश्किल जिंदगी ना हुए
जा रही है ,
हमारी ही जीने की चाह ना
पहले जैसी रह पा रही है
तू जमाने का हाथ छोड़कर
तो देख ,
रब हाथ आगे बढाने के लिए
कब से तैयार है
घाव् देना जीवन का काम
है ,
उसपर मरहम लगाने में आप
क्यू ना माहिर हो जाते है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Best Motivational Quotes in Hindi
अगर मगर में तू जितना रहेगा
,
फिर चलने से ज्यादा सोचता
ही रहेगा
कभी ना खत्म होने वाले
जहा इरादे है ,
वहा कभी ना खत्म होने वाली
कामयाबी भी है
आप काम करते रहेंगे ,
जिंदगी है कि आपको सफल
करने का
अपना काम करती रहेगी
ना किसी के रोकने से रुकना
है ,
ना किसी की राह के बीच
में आना है
जिंदगी हर किसी के पास
होती है ,
कोई नवाब बनकर जीता है
,
तो कोई ख्वाब समझकर जीता
है
बिना किसी वजह के हंसा
करो ,
कब तक अपनी खुशिया जिंदगी
के हालातो पे निर्भर रखोगे
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
मेहनत का फल चाहे हार हो या जीत हो
,
बस होता हमेशा मीठा ही
है
जो अकेले चला करते है ,
वो जमाने के पीछे नहीं
जमाना उनके पीछे चला करता
है
फूल सी जिंदगी होती है
,
हमारी ही इच्छाए ही हमे
कांटे की तरह चुभती रहती है
जिंदगी का मज़ा चलकर ही
आएगा ,
यु किनारे पे खड़े रहने
वाला ,कहा गोता कहा पाएगा
जब आप गमो पे हंस पड़ते
है ,
गम रुलाना छोड़ देते है
सोचना अच्छा है ,मगर इतना
नहीं है
कि जीना ही मुश्किल हो
जाये
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational Hindi Quotes
आने वाला कल और भी अच्छा
हो जाएगा ,
जब ये पल बेइनताह जीकर
निकलेगा
*
खुद को खगोलकर ही खुशिया
मिला करती है ,
औरो को पढने से खामखा किस्मत
की खुशिया मिट जाती है
*
जो बदलाव आप रिश्तो में
देखना चाहते है ,
वो आप क्यू ना खुदमें करना
शुरू करते है
**
जहा रब है वहा सब है ,
मगर जहा रब नहीं
वहा सब होते हुए भी कुछ
नहीं है
**
सोने सी जिंदगी होती है
,
मन हमारा ही कोयला होता
है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
जो आँखों में बुलंदी रखते
है ,
उन्हें ना नजर आसमान ऊंचा
आया करता है
*
सपने हमेशा पूरे होते है
,
अगर मेहनत बीच रास्ते में
ना छोड़ दी गयी हो
*
ये जो उमीदो की खटखट होती
है ,
जिंदगी में उदासियो की
खटास ना रहने देती है
*
तमन्नाए जितनी हजार रहेंगी
,
उतना जीने के लिए पल कम
रहेंगे
*
मन का उत्साह , सारी तकलीफे
मिटा देता है
हमारा खुद पे भरोसा ,
हमे कांटो में भी चलना सिखा देता है
**
जिंदगी कभी भी एक जैसी
नहीं रहेगी ,
कभी मुश्किलें देगी ,
तो कभी खुशिया देगी
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Motivational Quotes in Hindi for Success
जिन अंधेरो से हम डर जाया
करते है ,
उन्ही रातो में आसमान के
तारे चमक जाया करते है
उड़ने की कोशिश तब तक करनी
है ,
जब तक मन के पंख जमाने
की डोर से ना अलग होते है
इन्सान होना कोई बड़ी बात
नहीं है ,
मगर इंसानियत का ना होना
छोटी बात है
गुमराह होकर ही, हम राहगीर
बनते है
अंधकार में रहकर ही ,हम
जुगनू सा चमका करते है
जो छतरी रब के नाम की लेते
है ,
वहा मुश्किलों के मेघ ना
बरसा करते है
आप जीना शुरू कर देंगे
,
सुख दुःख फिर एक जैसा ही
नजर आने लगेगा
कल की आदत है आज को चुराने
की ,
तू आदत से मजबूर इतना है
, तुझे आदत है आज को भुलाने की
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Best Motivational Hindi Quotes
जहा हौसले रोशन रहते है
,
वहा मुश्किलों का अँधेरा
छटता चला जाता है
बेवजह जो मुस्कुरा रहा
है ,
वो बिना हथियार के मुसीबतों
को हरा रहा है
**
खुशियों का खजाना हर किसी
के पास है ,
मगर देखो ना हम चाबी औरो
की जेब में रख देते है
जो खुद के भरोसे रहा करते
है ,
वो मुश्किलों के दरिये
से किनारे हो जाया करते है
जिंदगी अगर सितम करना जानती
है ,
तो आप परहेज़ क्यू मुस्कुराने
से किया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Best Motivational Quotes in Hindi
सपने वह नहीं होते , जो
नींद में देखे जाये
बल्कि वह होते है ,जो सवेरे
में भी नजर आये
चलाती है जिंदगी कभी रुकाया
करती है ,
रुलाती है जिंदगी कभी मुस्कुराया
करती है
खुशियों के ठिकाने हर जगह
है ,
लापता तू ही मुश्किलों
से हो गया है
मुश्किलों के सामने
अड़े रहना ,
और खुद के साथ खड़े
रहना यही समझदारी है।
पौछने के लिए खुद के
हाथ ही रहने दो ,
लोगो के हाथ आपके आसुओ
पर
और वजन बढ़ा देंगे।
असलियत से भागना नहीं
होता ,
असलियत को सही करना
होता है।
आप चाहे जो भी जानते
है
मगर ज़िंदगी जीना नहीं
जानते
तो कुछ नहीं जानते
आप थोड़ा तो आपमें रहे ,
ज़माने का क्या है इसके
लिए तो भगवान भी गलत है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
आज ज़िंदगी है तो जी नहीं जा रही ,
कल फिर मरने पे इसको
याद मत करना
मुश्किलों से मुलाकाते
इतनी बेचैन ना करे ,
कि ज़िंदगी में फिर चैन
ही ना रहे
ज़माना बस आपका कुसूर देखेगा
,
चाहे वो खुद कितना ही
कुसुरमंद क्यू ना हो
कमी हमारे खुद के अंदर
है ,
दिखाई खुदा के अंदर दे
रही है
जरूरी नहीं कि चाहने से
सब मिल ही जाता है ,
कभी कभी कुछ छोड़ देने से
सब हाथ में आ जाता है
अगर मगर में क्या रखा है
,
रास्ता सामने है , फिर
पीछे क्या रखा है
जितना अंदर तेरे कर्मो
का अभिमान रहेगा,
उतना नादान इन्सान तू परेशान
रहेगा
माना की जिंदगी किराए का
घर है ,
मगर जीना हमे और आपको
जिंदगी को हक से ही है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Motivational Hindi Quotes
कमी जिंदगी में जीने के
पलो की ना होती है ,
हमारे अंदर के कम ज़ज्बो
की हुआ करती है
**
वो टूट गए जो कांच के थे
,
वो पत्थर हो गए जो फौलादी
थे
*
सफर जिंदगी का हसीन ही
है ,
हमारा ही अपने कदमो पे
यकीन नहीं है
**
जब तक रास्ते ना मिल जाये
,
आपको परहेज़ रुकने से ना
करना है
और जब तक सामना जिंदगी
से ना हो
आपको मुह ना जीने से मोड़ना
है
*
हसरते जितनी ज्यादा हुआ
करती है ,
उतना जिंदगी में हंसी कम
दिखाई दिया करती है
*
जो अपने रंगो से अनजान
रहता है ,
वही जमाने की मुश्किलों
से परेशान रहता है
*
वक़्त चाहे कितना ही बुरा
हो ,
आपको मुस्कुराके हर वक़्त
को बदल देना है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जब तू आगे बढ़ता रहेगा ,
ठोकर में ज़माने की बाते
रहेंगी
हर हाल में जीना इतना मुश्किल
भी नहीं है ,
वो अलग बात है कि आपका
जीने में दिल ही नहीं है
वक़्त की चाल तो बदलती रहती
है ,
आपके चलना क्यू वक़्त भरोसे
हो जाता है
ये जो जिंदगी के मौसम होते
है ,
कब बसंत से पतझड़ हो जाये कौन कह सकता है
**
संघर्शो में ही तो सफलता
पनपा करती है ,
हार के बाद ही तो देखो
जीत मिला करती है
जो अपनी तुलना औरो से किया
करते है ,
वो अपनी जिंदगी में सब
होते हुए भी कुछ ना देख पाते है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Motivational Quotes in Hindi for Success
विश्वास वो चाबी है ,
जो अच्छे हालातो का दरवाज़ा
खोल देती है
तुम अच्छे दिनों के इंतजार
में हो ,
तभी अपने इन पलो से तकरार
में हो
अगर आप जीवन में हमेशा
खुश रहना चाहते है ,
तो फिर आप चाहना क्यू ना
छोड़ा करते है
हर कोई अपनी जिंदगी का
हक़दार है ,
फिर भी जीता ऐसे है जैसे
कर्ज़दार है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Best Motivational Hindi Quotes
खुद की देख रेख में लगे
रहोगे ,
मजाल है कि कोई खुशिया
चोरी भी कर पाए
कभी तडपाती है जिंदगी
कभी खुश किया करती है ,
कभी मजबूत बनाती है जिंदगी
तो कभी मजबूर किया करती है
जो इम्तिहानो से डरते नहीं
है ,
वो एक दिन काबिल बनकर निकला
करते है
कुछ करने का जहा अरमान
है ,
वहा हजार मुश्किलें भी
परेशान ना कर पाती है
जो खुद की कीमत जान जाते
है ,
Best Motivational Quotes in Hindi
हिम्मते जब हाथ में आ जाती
है ,
मुसीबते अपने आप हाथ से
छूट जाती है
हंसी वो हथियार है ,
जो हर मुश्किल को चीर दिया
करती है
करने वाले के लिए कुछ भी
मुश्किल नहीं है ,
और ना करने वाले के लिए
कुछ भी आसान नहीं है
अंदर की हिम्मते बाहर लाती
है ,
जिंदगी मुश्किलें लाकर
अपना फर्ज़ निभाती है
माना की मुश्किलों की लहर
जिंदगी का हिस्सा है ,
फिर हिम्मतो की नाव भी
तो तेरे पास में ही है
अंदर जिनके सहने की ताकत
होती है ,
उन्हें कहा मुश्किलें कमजोर
किया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
जो शुक्रिया करना सीख जाते है ,
उनका कहा फिर जिंदगी से
कोई शिकवा रह जाता है
कदम तेरे है, फिर क्यू
किसी और के इंतजार में है
जिंदगी तेरी है ,फिर क्यू किसी और की मुट्ठी में है
जो खुद में बदलाव कर लिया
करते है ,
उन्हें फिर जमाने को बदलने
की जरूरत ना रहा करती है
कामयाबी की भोर भी एक दिन
हो जाएगी ,
जब अँधेरो में भी कोशिशे
अंधेरो में ना आएंगी
**
कसक जहा जीने की रहा करती
है ,
वहा कष्टों में भी जीने
की कसर ना रहा करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Hindi Quotes
जो मन का नवाब ना होता
है ,
वही जीवन ख्वाब हो जाता
है
खुद जलकर ही रौशनी मिला
करती है ,
औरो से जलकर तो अँधेरा
ही हाथ आया करता है
मन की रौनके जिंदगी का
अंधकार बुझा देती है ,
आपकी फौलादी सी ताकते ,आपको
कांटो के बीच में भी खिला देती है
जब अंदर चैन रहा करता है
,
फिर जीवन के बदलने का कोई
फर्क ना पड़ा करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Motivational Quotes in Hindi for Students
हौसलों की कलम, कामयाबी
लिख देगी ,
तेरी कभी ना मिटती हिम्मते
, एक दिन खुशिया लिख देंगी
बुरा वक़्त बस तब तक अपनी
और खीचता है ,
जब तक हम ख़ुश रहने की डोर
से ना बंधे रहते है
जिन्हें खुश रहना आता है
,
वो ना जिंदगी के हालातो
पे इलज़ाम लगाते है
जब तक सांसो से हमारा नाता
है ,
बस तब तक रिश्ता खुद से
रखना है
जो कमजोर होंगे वो जिंदगी
को कोसोगे ,
जो फौलादी होंगे वो ना
जीने के लिए दोबारा सोचेंगे
सफलता की शुरुआत होने ही
वाली है ,
बस अंत मेहनत का ना होने
देना है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Motivational Quotes in Hindi for Success
दिल से जीने वाला ही
दिलदार है ,
बाकी तो बस जिंदगी के दरिये
मे मंझदार है
कोशिशे रंग ले आती है ,
जब नाकामियों का रंग ना
चढ़ा करता है
आज आंधिया है कल बरसाते
होंगी ,
आज तकलीफे है किसी दिन
खुशियों से मुलाकाते होंगी
सुख के बाद ,दुःख के बाद
सुख आता है
जानते हुए भी इन्सान ,
अनजान बन जाता है
जहा चलना तय हो जाता है
,
वहा ख्वाबो की राह आसान
हो जाती है
माना की हम भविष्य देख
ना सकते है ,
मगर नजरे वर्तमान से हटाना
तो सही नहीं
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Best Motivational Hindi Quotes
जिनका खुद पर राज़ चला करता
है ,
जिंदगी उनकी उनके इशारो
पे चला करती है
**
मन जितना कोने कोने से
साफ़ रहता है ,
उतना कोने कोने में उसे
खुशिया दिखाई देती है
*
मन की डोर जब पक्की हो
जाती है ,
खुशियों की पतंग, आंधियो
में भी बड़े आराम से ल्हल्ल्हाती है
*
मेहनत का पसीना बहा करता
है ,
तभी पता लगा करता है
कि आप सोना है या सोने
का पानी है
*
राम नाम का छाता
जो अपने पास रखता है ,
ना तो उसे मुश्किलों
की धूप सताती है
ना गमो की बारिश
रुलाती है
*
पल-पल करके ही ज़िंदगी
बनती है ,
इसलिए अगर ज़िंदगी में
खुश रहना है
तो हर पल को आपने जीते
रहना है
*
दरिया खुद-ब-खुद पार
नहीं होता ,
बल्कि खुद की मेहनत से
होता है।
*
औरो को लगने दो जो
लगता है ,
मंज़िलो को तो बस
आपका इशारा अच्छा लगता
है।
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
*
मेहनत ज़बरदस्त करो ,
क्यूंकि ज़बरदस्ती
मेहनत ना तो
ख़ुशी देगी ना ही
कामयाबी
**
बाहर की दुनिया चाहे
जो कहे ,
मगर आप वैसे रहे जैसे
आपकी अंतरात्मा कहे
खुलकर जीने की आदत
बनाओ ,
मरते हुए जीना यहाँ
सबका पसंदीदा है
सही करने की हिम्मत भी
उन्ही में आती है ,
जो गलती करने से नहीं
डरते है।
सपने सच होंगे ,
मगर इससे पहले
आपको सपने देखने
होंगे।
आपका दिमाग जिसकी
कल्पना करता है ,
वही आप हासिल करते हो।
कमिया तो सबमे होती है
,
मगर उन कमियों को
खुदपर हावी ना होने देना
ये सबके बसकी बात
नहीं।
अगर सपना सितारों का
है ,
तो ज़मीन वाली मेहनत से
काम नहीं चलेगा।
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
ये भी ज़रूर पढ़े :
Positive whatsapp hindi statuS