नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Inspirational Thoughts का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन , जिसे पढ़कर आप ज़िंदगी की गहरी बातो से रूबरू हो जाएंगे और गम भूलकर दोबारा चलना शुरू कर देंगे। ज़िंदगी एक वो बगीचा है जिसकी खुशबू से हम सब महका करते है , दिक्कत तब आती है जब ज़िंदगी को ही कोसना शुरू कर देते है और हार मान बैठते है। हम ये भूल जाते है जब तक सांसे चल रही है उससे पहले हमे ज़िंदगी जीने की चाह को ना छोड़ना है। बस इन्ही बातो से Hindi Inspirational Thoughts का ये कलेक्शन आपको रूबरू कराएगा। आप पूरी पोस्ट पढ़े और अगर Hindi Inspirational Thoughts पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Positive whatsapp hindi status
Hindi Inspirational Thoughts
ये जो हमारी चाहते खत्म
ना होती है ,
तभी हमे राहते मिलनी शुरू
ना होती है
*
हौसलों का दीया अगर जलते
रहने देना है ,
तो सब्र का तेल उसमे डालना
ना भूलना है
*
चलते है जो ,रास्ते उनके
अपने हो जाते है
बाकियों के लिए तो ख्वाब
सपने हो जाते है
**
जिन्होंने खुद पर भरोसा
किया
वो आसमान में उड़ गये ,
जिन्होंने औरो पे भरोसा
किया
वो जरा सी हार से ही जुड़
गए
**
संघर्ष की एक अच्छी आदत
होती है ,
इन्सान को कमजोर से मजबूत
बना दिया करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivation in Hindi
कदम जो फासले तय किया करते
है ,
उनका मुकाम इंतजार किया
करता है
जिंदगी आसान ही होती है
,
हमारे ही अंदर ना जीने
की चाह होती है
जब कांटो पे भी चलने में
मजा आएगा ,
समझ लेना कि जीवन तुम्हे
एक बेहतरीन मुसाफिर बनाएगा
हथेली पे जो अरमान रख दिया
करते है ,
वो जिंदगी बड़ी बेबाक जीया
करते है
हिम्मते करनी पडती है साहब
,
तब जाके जिंदगी आसान बना
करती है
नजरिया जब अच्छा हो जाता
है ,
तब बुरा वक़्त भी कहा बुरा
रहता है
हिम्मत ही हार जाओगे ,
फिर देखना खुशिया भी कुछ
दिनों की मेहमान ही रहेंगी
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
सफर करने में जो माहिर हो जाते है
,
रास्ते उनके अच्छे खासे
दोस्त हो जाते है
*
वक़्त बदलता रहता है ,
फिर भी इन्सान ये समझने
में वक़्त लगाया करता है
*
जिंदगी एक शिक्षक है ,
जो जब तक सिखाती है
जब तक इम्तिहानो में उत्तीर्ण
ना हो जाते है
**
जिंदगी खत्म हुए जा रही
है ,
फिर भी इन्सान की हसरते
देखो खत्म होने का नाम
ही नहीं ले रही
*
ज़ज्बे से जीने के लिए खुद
को काबिल बनाइये ,
ना यू कमी जिंदगी के फैसलों
में निकालिए
*
हीरा हीरा ही रहता है ,
चाहे वो धूप में ही क्यू
ना रहता है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Motivational Shayari in Hindi
घडा जिंदगी का, ना जाने
कब फूट जाएगा
जी लो जिंदगी , क्या पता
कब सांसो से रिश्ता छूट जाएगा
मुश्किलों की एक अच्छी
आदत होती है ,
एक वक़्त बाद अपने आप चली
जाया करती है
जिंदगी बनानी है तो मुस्कुराना
सीख जाइये ,
क्यूंकि वक़्त वक़्त पे इसकी
आदत है बिगड़ने की
जिंदगी का स्वाद तब तक
ना आता है ,
जब तक लज़ीज़ मुश्किले ना
लगा करती है
दिल में जब तक ज़माना रहेगा
,
ज़ाहिर है दिल चोट खाता
रहेगा
मुश्किलो की आंधिया आना
तय है ,
फिर तेरा बसना क्यू ना
तय होता है
ऊँगली वक़्त तब तक करता
है ,
जब तक हम उससे हाथ ना मिलाया
करते है
मोड़ जिंदगी के कभी खत्म
ना होंगे ,
फिर क्या आप कभी दौड़ना
शुरू ही ना करेंगे
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
जो होठो पे मुस्कान रखते
है ,
वो मुश्किल जिंदगी को आसान
कर देते है
ये मत सोचो कि बाहर क्या
चल रहा है ,
ख्गालो खुद को और देखो
कि अंदर क्या चल रहा है
जो अपना जायजा लेते रहते
है ,
उनके मन का जायका ना कभी
खराब हुआ करता है
मेहनत करोगे तो तकदीर बदल
जाएगी ,
और मुस्कुराओगे तो जिंदगी
की तस्वीर बदल जाएगी
सफर आज का करना ही जिंदगी
कहलाती है ,
कल में रहना तो बस गुजरी
यादे कहलाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Hindi Inspirational Thoughts
तलाशिया खुद की लेते जाओगे
,
देखना जमाने के बीच में
रहकर भी जिंदगी से मिलते जाओगे
**
कल क्या होगा ये सोचने
से बेहतर है ,
कि आज को कैसे सुंदर बनाया
जाये
**
जिंदगी मिली है तो कुछ
बनके दिखाना है ,
सफर करना सीख जाइये क्यूंकि
ठोकर के आगे भी सफर सुहाना है
*
मेहनत का दीया जब जला करता
है ,
नाकामियों के अंधेरो को
बड़े आराम से मिटा दिया करता है
**
जिंदगी है कि अपने पंख
खोलना चाह रही है ,
आपका मन है कि जमाने की
जंजीरों से बंधा हुआ है
*
मुसीबते अगर सवाल है ,
तो बस हिम्मते ही उसका
अकेला जवाब है
*
मन के विचार थमने की देर
है ,
फिर देखना घोर अँधेरा भी
भोर है
*
थोडा थोडा चलते जाओगे ,
देखना धीरे धीरे मंजिल
करीब आती रहेगी
*
जो खुद में खुदा को ढूंढा
करता है ,
वो जमाने से कभी गुमराह
ना हो पाता है
**
बेहतर से बेहतरीन हो जाओगे
,
धब्बे मुश्किलों के हल्के
पड़
खुशियों के रंग पक्के हो
जाएँगे
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivation in Hindi
अपनी बस रफ्तार बढानी होती
है ,
तभी नजर काँटों से हटा
करती है
*
हर वक़्त मेहमान है ,
इन्सान जानते हुए भी अनजान
है
**
आज हंस रही है जिंदगी ,
शायद कल रुला रही हो
आज हमारी चलने दे रही है
कल हो सकता है अपनी चला
रही हो
*
चार दिन की जिंदगी होती
है ,
फिर भी इंसान जीने के लिए
चार लोगो की सोचा करता है
*
ठोकरों के आगे , जहान
भी है ,
जीवन अगर मुश्किल है, तो
आसान भी है
*
इंतजार कल का क्यू करना
है ,
जब जीने के लिए इस पल से
बेहतरीन कुछ नहीं है
*
हौसले जिनके हाथ से छूट
जाया करते है ,
उनके ही कदम मुश्किलों
की राह ना तय कर पाते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
जिंदगी जब जीनी आ जाती है ,
फिर गम किस्मत में आने
से पहले ही खुशिया हो जाते है
मन ही उलझन है मन ही खुला
हुआ है ,
ये सुख दुख का सिलसिला
तो ना जाने कब से चला हुआ है
जिंदगी है कि खत्म हुए
जा रही है ,
मगर फिर भी हमारी ख्वाहिशे
ना खत्म हो पा रही है
खुद को जीतने वाला ही राजा
होता है ,
हुकुमत जमाने पे करना कोई
बड़ी बात नहीं
गलती करना गलत नहीं है
,
उससे ना मानना गलत है
जीना है तो जबरदस्त जीयो
,
ना की जबरदस्ती जीयो
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Motivational Shayari in Hindi
अंधेरो में भी जो चमका
करते है ,
उनकी हर रात चांदनी रात
हुआ करती है
खाली हाथ आये थे, खाली
हाथ जाना है
मिटटी से बने है हम सब,
और मिटटी में ही मिल जाना है
उजड़कर जो बस जाते है ,
वही जिंदगी के हर खेल के
खिलाडी कहलाते है
मुस्कुराने की कोई वजह
ना होती है ,
मगर इन्सान देखो रोता बेवजह
है
इशारे दिल के पढ़कर ही सही
रास्ता मिलेगा ,
हर हाल में मुस्कुराकर
ही जिंदगी से वास्ता बनेगा
जो हसने में कमी किया करते
है ,
पलके उनकी ही नमी से भरी
रहती है
दिल जब तक शीशा रहेगा , टूटता रहेगा
और पत्थर हो जाएगा ,
कोई कुछ ना बिगाड़ पाएगा
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Best Motivational Thoughts in Hindi
उम्मीद एक खुदसे रखनी है ,
मगर ज़िम्मेदारी है कि हर
किसी की निभानी है
जिसकी जिंदगी की कश्ती,
उपरवाला चलाया करता है
वही पार लगाया करता है
, वही डूबने से बचाया करता है
तू खुद पे यकीन ना करता
है ,
तभी तेरे आसमान को जमीन
ना मिला करता है
बंद मुट्ठी में, जिंदगी
कैद हो जाती है
बाहे फैला देने से, जिंदगी
गले लग जाती है
जब रब साथ है ,
फिर क्यू सबके साथ का मोहताज़
है
कभी घाव करेगी कभी मरहम
लगाएगी ,
इस किस्मत का क्या भरोसा
,
कब साथ होगी कब अकेला कर
जाएगी
जब हम कुछ चाहना बंद
कर देते है ,
अपने आप ही हमे बहुत कुछ
मिलना शुरू हो जाता है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Hindi Inspirational Thoughts
ये जो हौसलों के दीये होते
है ,
तब तक जलने चाहिए
जब तक सांसे चल रही है
**
हंसी वो कीमती चीज़ होती
है ,
जो जीवन के बदलाव के साथ
भी बदलनी नहीं चाहिए
*
रास्तो को अपना बनाना आना
चाहिए ,
समा चाहे कैसा भी हो, उसमे
सामना आना चाहिए
*
उम्र जिंदगी की कम ना होती
है ,
हम ही सारी उम्र जीने से
ज्यादा सोचने में निकाल देते है
**
मन का पेट कभी भरा ना करता
है ,
फिर भी उसपे तू बार बार
भरोसा कर लिया करता है
*
पतझड़ नहीं आएगी फिर बसंत
वाला मौसम कैसे होगा ,
ठोकर खा खाकर ही तो तू
कमजोर से मजबूत होगा
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Motivation in Hindi
ये जो संसार है ,
इसपे क्या भरोसा करना
इसका बनता बिगड़ता रहता
व्यवहार है
**
जो रब के सहारे हो गया
है ,
वो हर ज़ख्म से किनारे हो
गया है
*
मन की चालाकिया जब नादानी
में बदल जाती है ,
जिंदगी की मुश्किलें भी
फिर कहा मुश्किलें रह जाती है
*
सपने सच हो जाते है ,
जब मेहनत सच्ची हुआ करती
है
*
उम्मीद वो दवा है जो किस्मत
में ख़ुशी लिख देती है ,
उदासिया वो ज़हर है जो खुशिया
किस्मत की मार देती है
**
जहा मन का मौसम अच्छा है
,
वहा जिंदगी के हालात भी
अच्छे है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational Quotes in Hindi for Students
मुसीबत में जो मुस्कुरा रहा है ,
वो बिना हथियार के ही मुश्किलों
को हरा रहा है
*
कभी मिलता है कभी छूट जाता
है ,
जीवन ऐसा ही है
बिन मौसम बरसात सा बरस
जाता है
*
लांघने के लिए समन्दर ,
उड़ने के लिए आसमान है
मेहनत इतनी मुश्किल नहीं,
जितने तेरे कुछ करने के हौसले बेजान है
*
खुरचती है जिंदगी तभी हिम्मते
निकलती है ,
हमारे मुस्कुराने से
ही तो ,
मुश्किलें आसान हुआ करती
है
**
सीमा अपनी हर कोई जानता
है ,
वो कौन है जो बेहद चलना
जानता है
*
जिंदगी चुनोतियो का दूसरा
नाम है ,
हर शक्स जानता है ,
फिर भी जानकार अनजान है
*
जो ख़ुशी से रहना सीख जाते
है ,
उनपर कहा ज़ख्मो की खरोच
लगा करती है
**
जिंदगी धीरे धीरे चले जा
रही है ,
रफ्तार देखो फिर भी हमारी
ना बढ़ पा रही है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Shayari in Hindi
अजनबी बनना अच्छा है ,
मगर बुरे वक़्त से
पहचान करनी अच्छी है , मगर अच्छे वक़्त की
जमाने का क्या है, कब रंग
दिखा जाएगा
रब से ताल्लुक रखने वाला
, अपने रंग में रंग जाएगा
कामयाबी बस उसी का इंतजार
करती है ,
जो मेहनत बेसब्री से किया
करता है
किसी के सहारा बन जाना
अच्छा है ,
मगर किसी को अपना सहारा
बना लेना गलत है
जिंदगी अगर मुश्किलें देती
है ,
तो उसे सहने की हिम्मते
भी तो देती है
हाथ हम खुदा का पकड़
लेंगे ,
देखना जिंदगी हमारा हाथ
कभी ना छोड़ेगी
आज इम्तिहान है कल परिणाम
भी लाएगी ,
आज गुमराह कर रही है ,
कल राह की साथी हो
जाएगी
वक़्त की एक कुरबानी लगती
है ,
तब जाके वक़्त की मेहरबानी
मिलती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Best Motivational Thoughts in Hindi
रवैय्या वक़्त का तो बदलता
रहता है ,
हसने वाला फिर भी हस्ता
रहता है
जहा जीने की कसक होती है
,
वहा कहा साहब जीने में
कसर होती है
सुबह आने का आप इंतजार
कर रहे है ,
ना शाम ढलने के नजारे का
लुत्फ़ ले रहे है
मुश्किलें हर पते पे आया
करती है ,
हमे लगता है कि उसे बस
हमारे ही घर का ठिकाना मालूम है
जहा कुछ कर गुजरने की चाह
होती है ,
वहा बेहद चुनोतियो में
भी मज़ा आता है
कल की फ़िक्र नहीं मुझे
आज कुछ करके दिखाना है ,
ये आंधिया मुझे क्या रोकेंगी
अपने हौसलों का चिराग मुझे
हर हाल में जलाना है
बेमकसद जो जिंदगी हुआ करती
है ,
वो बिना पानी की मछली हुआ
करती है
आज धूप है कल छाव होगी
,
ये जिंदगी कहा हर दफा एक
जैसी होगी
जो कल की तैय्यारी में
है ,
उसका ही आज लाचारी में
है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Hindi Inspirational Thoughts
बेचैनीयो की साहब कई
वजहे है ,
मगर सुकून का ठिकाना एक
सिर्फ रब है
**
जिंदगी है कई पाँव पसारना
चाह रही है ,
आप है कि अपनी मेहनत की
चादर ही ना बड़ा करते है
*
जहा चाहते खत्म हो जाती
है ,
वहा राहते कभी खत्म ना
होती है
**
दिल से जीयोगे जिंदगी तो
आसान लगेगी ,
क्यूंकि दिमाग लगाने से
तो
अच्छा वक़्त भी बुरा हो
जाता है
*
ना कल में थी ना कल में
होगी ,
ये जिंदगी है साहब कहा
हर वक़्त एक जैसी होगी
*
सपने पूरे करने वाले अक्सर
,
नींद को अधूरा छोड़ दिया
करते है
**
कुछ करने का दम होना चाहिए
,
फिर हार क्या, नाकामिया
क्या
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Motivation in Hindi
बेवजह मुस्कुराने का खुद
से वादा करना है ,
ना कमी जिंदगी के दिए में
निकालनी है
जहा जिंदगी होती है ,
वहा उससे शिकवे ना होते
है
सच बोलने की आदत रखोगे
,
देखना झूठी बातो को याद
ना रखना पड़ेगा
घमंड तुझे किस बात का है
,
जब जमीन उसकी है
और अम्बर में हुकूमत उसकी
रब चलती है
मत करना भरोसा वक़्त पर
,
इसे आदत है अपना बनाके
बदल जाने की
कष्ट कठोर ना होते है ,
हम ही नाज़ुक कली होते है
कोई अपना माने तो सम्मान
दो ,
और ना माने तो अपना अपमान
मत होने दो
खुशिया अक्सर उनकी ख्वाब
हो जाती है ,
जो सोना औरो के कन्धो पे
पसंद करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivational Quotes in Hindi for Students
सब कुछ सही है , अगर मन
सही है
सब कुछ बुरा है ,अगर मन
भरा हुआ है
हर दिन में ताजगी होती
है ,
अगर हम हर दिन फूलो सा
मुस्कुराते है
ठोकर इन्सान को चलना सिखाती
है ,
नासमझ इन्सान चलना ही बंद
कर देता है
जिस जिसके मन में उजाला
रहा ,
वो अंधेरो में भी चलता
रहा
नजरिया जितना अच्छा होता
है ,
उतना जिंदगी के नजारों
को बेहतरीन कर दिया करता है
कांटे भी फूल हो जाएँगे
,
जब हर हाल में कदम आगे
बढ़ते जाएँगे
तू मुश्किलों को देखा करता
है ,
तभी अनजाने में खुशिया
नज़रंदाज़ हो जाती है
फैसले चलने के होंगे ,
फिर फासला मंजिलो से
ना रहने देंगे
जब थकान मन में से चली
जाती है ,
रफ्तार अपने आप कदमो की
बढ़ जाती है
जहा हसना जारी रहता है
,
वहा कहा सफर धूप का भारी
रहता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Motivational Shayari in Hindi
जिंदगी मिली जुली सी है
,
आधी मुरझाई आधी खिली हुई
है
शुरुआत जब चलने से होती
है ,
मंजिले आखिर में मिल ही
जाती है
जो खुदा के हो गए है ,
उनकी मुश्किलें भी कहा
उनकी रह गयी है
बेहतर से अगर बेहतरीन होना
है ,
ख़ुशी कोई दिखावा नहीं ,
खुश रहने का शौक़ीन होना
है
जीवन कोई पहाड़ ना होता
है ,
हौसले तुम्हारे ही कंकड़
हो जाते है
जिंदगी कोई सजा नहीं जिसे
आप काट रहे है ,
ये तो वो तोहफा है जिससे
कीमती कुछ नहीं है
खुद से जो मुस्कुराया करते
है ,
वो ना ज्यादा उम्मीद जमाने
से लगाया करते है
कुछ पाने का नाम जीवन नहीं
है ,
हसकर कुर्बान कर देना
खुशियों का दूसरा नाम है
संग जिनके भगवान होता है
,
रास्ते भी उनके साथ होते
है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
जो खुद की अहमियत जान जाते है ,
वो ना अपनी कीमत जमाने
से लगवाया करते है
रख हिम्मत वक़्त सबका आता
है ,
ज़रा सी ठोकर से, जिंदगी
का कुछ ना बिगड़ पाता है
आना जाना तो लगा ही रहता
है ,
अब चाहे वो मुश्किलों का
हो या खुशियों का हो
जो हस्ते है , जिंदगी उनके
साथ रहती है
जो रोते है , मुश्किलें
उनके साथ रहती है
कल क्या होगा कौन जानता
है ,
जीवन उसी का है ,
जो आज को जीना जानता है
इम्तिहान चार दिन के होते
है ,
फिर भी इन्सान को देने
भारी पड़ते है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Hindi Inspirational Thoughts
मुश्किलों का वहा डर
कैसा ,
जिसका मन समन्दर जैसा
**
जो मुस्कुराके जिंदगी बदल
देते है ,
उनका हालात कुछ ना बिगाड़
सकते है
*
हौसले अभी मुझमे बाकी है
,
जब तक उपरवाला मेरा साथी
है
*
हिम्मते ही जब टूट जाएंगी
,
ज़ाहिर है मुसीबते कांच
की तरह चुभती रहेंगी
*
हाथ में जब कुछ ना रहता
है ,
हाथ तू रब के आगे क्यू
ना खड़ा कर दिया करता है
*
मुश्किलों का सफर कर जिंदगी
मिलती है ,
काँटों के संग रहकर ही
,
तो कलिया खिला करती है
**
मन की नीव जब पक्की हो
जाती है ,
ईमारत खुशियों की आंधियो में भी खड़ी रहती है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Motivation in Hindi
गुमराह वो है जो अभी चले
ही नहीं ,
ना की वो जिन्हें रास्ते
मिले ही नहीं
ना खुश रहना एक बीमारी
है ,
जो धीरे धीरे जिंदगी को
लाचार कर दिया करती है
जो अपने कदमो पे भरोसा
किया करते है ,
उन्हें जमाने की बाते दगा
ना दिया करती है
जिंदगी तुम्हारी है
तो अपने हिसाब से जीयो
,
यु जमाने की बातो में आकर
अपनी मुस्कान को ना कम
करो
रास्ते अगर जिद्दी है ,
तो हौसले आपके भी बेबाक
है
चलने वाले को कोई तकलीफ
ना होती है ,
ये तो रुकने वाले ही होते
है ,
जिन्हें सामने जिदंगी ही
दिखाई ना देती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
तुम खुद के हो जाओगे ,
देखना जमाने के पीछे ना
जाना पड़ेगा
खराब वक़्त ना होता है ,
इन्सान का नजरिया होता
है
मुश्किलों से गुजरकर, खुशिया
हाथ आया करती है
लोहे सा बनकर ही ,
जिंदगी मुस्कुराया करती है
सुन्दरता जब मन में बढ़
जाती है ,
नजारे जिंदगी के अपने आप
बेहतरीन हो जाते है
नजरे जब तक कमियों को देखेंगी
,
ज़ाहिर है नजर में कभी खुशिया
आ ही ना सकेंगी
जो फकीरी मिजाज़ रखते है
,
उनके पास ना खुशियों की
कमी रहा करती है
2 दिन की जिंदगी है ,
फिर भी जीने के लिए हम
1 से 2 बार सोचा करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational Shayari in Hindi
किस्मत जैसी कोई चीज़ ना
होती है ,
और मेहनत पे भरोसा हम चाहकर
भी ना कर पाते है
**
ये जो ख्वाहिशो के जिद्दी
दाग होते है ,
यही हमारी खुशियों को बेदाग़
किया करते है
**
मन खुश रहना चाहिए ,
बाकी जिंदगी का क्या
है ,
उसे कहा फिर कुछ और चाहिए
*
जिंदगी भी हंसं पड़ती है
,
जब हम रोना छोड़ देते है
*
आज जिंदगी है जीते नहीं
हो ,
कल जब नहीं रहेगी फिर याद
करते रहोगे
*
ये जो लफ्जों की ताकत होती
है ,
रिश्तो को तोड़ने का
और जोड़ने का दोनों का काम
कर देती है
**
जो अपनी जिंदगी हक से जीता
जाएगा ,
वही असल में अपनी जिंदगी
का मालिक कहलाएगा
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Best Motivational Thoughts in Hindi
समय सबके पास है ,
मगर उसे इस्तेमाल करने
का
हुनर ना हर किसी के पास
है
कभी मीठी बनती है ,कभी
कडवी पड़ जाती है
जिंदगी ऐसी ही है ,
वक़्त वक़्त पे अपने जायके बदल जाती है
परिस्थितिया चाहे कैसी
ही क्यू ना हो ,
जोर उनपर आपका चलना चाहिए
,
ना की आपपर उनका
ये जिंदगी जितनी खत्म हुए
जा रही है ,
उतना ख्वाहिशे इन्सान की
बढे जा रही है
सब कुछ मिल जाएगा ,
अगर एक बार रब मिल जाएगा
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Hindi Inspirational Thoughts
पीछे पीछे सफलता आ रही
उनके ,
जो रास्तो के आगे आगे चलते
जा रहे है
जो कुछ करने की सोच लिया
करते है ,
उनके मुश्किल इम्तिहान
भी आसान हो जाया करते है
जो खुद से साथ निभाया करते
है ,
वो ना ज़माने का साथ पाने
के लिए तरसा करते है
फूल सी जिंदगी होती है
,
हमारा मन ही है जो कांटे
की तरह चुभता रहता है
बाद में कुछ ना होता है
,
जो जीवन आज में होता है
वो कहा कल में होता है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Motivation in Hindi
हौसलों का जरिया लगता है
,
तब जाके मुश्किलों का दरिया
पार हुआ करता है
**
परवाह कल की करते रहोगे
,
देखना फिर जीने के लिए
कल कल करते रहोगे
**
कांच सी जो फितरत रखते
है ,
वो टूट जाते है
पत्थर से जो फौलादी होते
है
उनपर ना मुश्किलों का वार
हुआ करता है
**
कल का क्यू इंतजार है ,
जब आज तुम्हे अपना बनाने
के लिए बेकरार है
*
जो इस पल में नहीं है ,
वही आजकल के चक्कर में
है
*
गहराई जब मन की बढ़ जाती
है ,
तकलीफों का फिर नामोनिशान
ना नजर आता है
*
हम उस जमाने के लिए तरसा
करते है ,
जिसने हज़ार इलज़ाम खुदा
पर लगाये हुआ करते है
*
मन की शांति लगती है ,
तब जाके जिंदगी में से
बेचैनिया निकला करती है
*
हौसलों की बुलंदी जिंदगी
जीना सिखाएगी ,
तेरी मन की नादानिया ही
,
तुझे अपनी जिंदगी का बादशाह
बनाएगी
**
जो वक़्त के इशारे देखा
करते है ,
वो कहा अपने इशारो पे जिंदगी
चला पाया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जिंदगी मुश्किलें ना लाती
है ,
बल्कि सीख देने वाले तजुर्बे
लाती है
जिंदगी अगर मुश्किलें लाती
है ,
तो अपनी हिम्मतो पे तेरी
क्यू ना चल पाती है
हम है कि खुद के मालिक
ना बन पाते है ,
और देखो ना हुकूमत जमाने
पे करने की सोचा करते है
मुश्किलें वो हकीकत है
,
जिन्हें हसके क़ुबूल करना
है
राहे चाहे कैसी ही क्यू
ना हो
काँटों को फूल करना है
किनारे पे रहने वाले ,कभी
दरिया पार ना कर सकते है ,
औरो के सहारे रहने वाले
, खुद पे ही शक करते रहते है
खुशिया कम ज्यादा चलती
रहती है ,
आपकी ही जीने की आदत
ना जाने कहा चली जाया करती है
साथ जिनके उपरवाला है ,
वो फकीर भी किस्मतवाला
है
खुशिया कही जाया ना करती
है ,
हम ही हसना छोड़ दिया करते
है
इरादे जिनके मजबूत होते
है ,
वो ना नाकामियों से मजबूर
रहते है
चलना सीख लीजिये साहब ,
इस ज़माने को आदत है अडंगी
लगाने की
जो जितना तपता जाएगा ,
वो उतना रोशन होगा
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivational Shayari in Hindi
बुरे दुःख ना होते है ,
हमारे नजरिये होते है
जिंदगी है कि सामने से
निकले जा रही है ,
इन्सान को फिर भी जीने
के लिए वक़्त ना मिल पा रहा है
वहा जिंदगी की कश्तिया
डूब जाती है ,
जहा ख्वाहिशो का बोझ बढ़
जाता है
एक वादा खुद से करते जाना
है ,
ना हार में दिल लगाना है
और ना जीत को अपना बनाना
है
रास्ते कभी खत्म ना होते
है ,
हम ही चलना बंद कर देते
है
जिंदगी मुश्किल है तो आसान
भी है ,
उलझी हुई है तो सुलझी हुई
भी है
सफलता का शोर तब तक सुनाई
ना देता है ,
जब तक मेहनत हार का शोर
सुनना बंद कर देती है
अपनी जिंदगी के खिलाडी
बनोगे तभी काम चल पाएगा ,
खिलौने बन जाओगे तो हर
कोई हुकूमत चलाएगा
जो जो वक़्त से लड़ा करते
है ,
उनका ही वक़्त बन जाया करता
है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Best Motivational Thoughts in Hindi
जिंदगी जो पसंद कर ली जाती
है ,
वहा सख्त मुश्किलें भी,
खुशियों में बदल जाती है
अम्बर जैसे जिनके हौसले
हो गये है ,
उनके हर हाल में चलने के
फैसले हो गये है
पैर अगर थक गये है तो आराम
करना अच्छा है ,
मगर दोबारा चले ही ना ये
कहा का फैसला है
मुश्किलो से जब आँख मिला
करती है ,
आपकी खुशिया क्यू आँख चुराया
करती है
कुछ ना कुछ तो जिंदगी में
चलता ही रहेगा ,
तेरे हौसलों का दीया कब
तक जलता बुझता रहेगा
विश्वास में वो ताकत होती
है ,
जो हमे आपको कोयले से हीरा
बना दिया करती है
मन को जितना सींचते रहोगे,
उतना खुशियों की खेती लहलहाती
रहेंगी
*
आप आगे बढने का शौक रखे
,
मगर किसी को गिराने में
ना माहिर बने
मन जिनका जगमगाया करता
है ,
उनके अँधेरे भी उजाले हो
जाया करते है
ना पूछो कि रास्ता कैसा
है ,
ये सोचो कि चलने का तुम्हारा
ज़ज्बा कैसा है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
ये भी ज़रूर पढ़े :