नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Shayari on Life पर एक बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन जो कि आपको ज़िंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा देगा और हँसते हुए ज़िंदगी का सफर कट सके ,उसके लिए ऊर्जा से भर देगा। ज़िंदगी में उतार चढ़ाव चलते रहते है अगर इनसे मन लगा लिया गया तो ज़िंदगी जीना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। Hindi Shayari on Life का ये कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Hindi Shayari on Life पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Hindi Shayari on Life
धूप में जलकर ही कदम
दौड़ा करते है ,
चाहते है जो कुछ
करना ,
वो कहा अपने कदमो को
मोड़ा करते है
Hindi Shayari on life Gulzar
कर बुलंद हौसले वक़्त
तेरा भी आएगा ,
तू चलता जा ,ना कभी
रास्ता आँख दिखाएगा
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Hindi Shayari on life in Hindi
ये जो मन की भीडभाड
हुआ करती है ,
इन्सान को जिंदगी में तन्हा कर दिया करती है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Hindi shayari on life two Lines
डरकर उलझनों से जिसने
हार मानी है ,
उसी को कुछ बनाया है
जिंदगी ने
जिसने कुछ करने की
ठानी है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Hindi Shayari on life 2 Line
आप इस तरह से चले कि
किसी को अडंगी ना लगे ,
और इस तरह से ना
रुके कि ठोकर चलने को ही लग जाये
Hindi shayari on life Instagram
मन से जब विचारो की
गंदगी निकल जाती है ,
शक्सियत इन्सान की
अपने आप निखर आती है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Thought in hindi shayari on Life
Best Hindi shayari on Life
हर वक़्त मुस्कुराने
में तेरा क्या जाता है ,
सांसे भी देखो कैसे
लगातार चला करती है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Short Hindi shayari on Life
कुछ इस तरह से
जिंदगी को जीते जाना है ,
कुछ बुरा भूल और
अच्छा याद करते जाना है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Thoughts in Hindi shayari on Life
खत्म हमारी ही
इच्छाए ना हुआ करती है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Hindi Shayari on Life
जो कल के लिए परेशान
है ,
उनका ही आज खत्म हो
रहा है
जो चीज़ उस रब की देन
है
उस वस्तु के लिए
खामखा तू रो क्यू रहा है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Hindi Shayari on life Gulzar
मन जिसका स्थिर हो
जाता है ,
वहा ना वक़्त के
तूफ़ान तडपाया करते है.
हुकूमत जो खुद पे
करनी सीख गया है ,
वहा ना किस्मत के
फैसले खेल खिलाया करते है
Hindi Shayari on life in Hindi
पत्थर बन जाओगे तो ठोकर
का डर ना रहेगा ,
और अगर फूल बने
रहोगे
तो जिंदगी का कांटा
बार बार आकर चुभेगा
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Hindi shayari on life two Lines
Hindi Shayari on life 2 Line
आज के अँधेरे कल की
रौशनी होगी ,
आज की चुनोतिया कल
की जीत होगी
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Hindi shayari on life Instagram
जो मेहनत करने के
साथ साथ
उस मेहनत पर विश्वास
भी किया करते है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Thought in hindi shayari on Life
हंसी का कोई मोल ना
होता है ,
फिर भी इन्सान अपनी
जिंदगी गिरवी रख देता है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Best Hindi shayari on Life
जिसने चलना सीख लिया है ,
उसे ना राहे परेशान
करेंगी .
क्यू डरना खामखा इन
ठोकरों से
ये ठोकरे ही तो मुश्किलें
आसान करेंगी
Short Hindi shayari on Life
कुछ इस तरह से जिद
करना सीखिए ,
कि मुश्किलों पे अपनी चला , खुश रहना सीखिए
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Hindi Shayari on Life
ये जो मन का आइना होता है ,
जितना साफ़ रहता है
उतना खुशिया दिखाई
दिया करती है
**
ये जिंदगी साहब ना कभी
दगा किया करती है ,
एक हाथ से अगर लेती
है
तो दूसरे हाथ से दे
भी दिया करती है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Hindi Shayari on life Gulzar
घर से निकलकर ही, सफर
मिला करता है
बिना काँटों के बीच
में रहे , कहा कोई फूल खिला करता है
खुद को इतना काबिल
बनाना है ,
कि कुछ मिले कुछ
छूटे
ना दरकिनार जीने को
कर जाना है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Hindi Shayari on life in Hindi
वो जो रब की पनाह में हो गया है ,
जीना उसका बेपनाह हो
गया है
बदलाव खुदमें लाकर
ही , जिंदगी बदली हुई दिखती है
मन के धागों को
सुलझाकर ही , गुत्थी मुश्किलों की सुलझती है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Hindi shayari on life two Lines
जो चलकर के रास्ता बनाया करते है
,
उन्हें ना संघर्ष ना
थकाया करता है
**
हार गये अगर इरादे ,
तो मंजिल कैसे मिल पाएगी
काँटों का ही अगर डर
रहेगा , तो मुरझाई कली कैसे खिल पाएगी
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Hindi Shayari on life 2 Line
बाहर क्या हो रहा है
, ये सबको मालूम है
हमारे अंदर क्या चल रहा
है , इससे सब अनजान है
हंसकर जीना कहा हर
किसी का हुनर होता है ,
जो उड़ता है अपने
हौसलों से , वक़्त की आंधियो से वही बेफिक्र होता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Hindi shayari on life Instagram
जो खुद की तरककी में लगे रहते है
,
उनके पास ना जिंदगी
की कमिया निकालने का वक़्त रहा करता है
जिनके रास्ते यार हो
जाते है ,
उनकी जिंदगी दोस्त
हो जाती है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Thought in hindi shayari on Life
तोलने वाले को
जिंदगी का दिया, कम ही लगा करता है
जो खुद से ही वजनदार
है , उन्हें ना कोई वहम रहा करता है
जिंदगी जो हंसकर
निकला करती है ,
वो हर दौलत से बढ़कर
हुआ करती है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Hindi shayari on Life
ये धूप छाव तो चलते रहते है ,
इनसे क्यू घबराना
साहब
कहा रंग जिंदगी के
एक जैसे होते है ,
मन जब रब के चिंतन
में लग जाता है ,
अपने आप चिंता करना
छोड़ देता है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Short Hindi shayari on Life
जिस मन में उजाला है
,
वहा अँधेरा कभी हो
ना सकता है .
जो दिल से जीया करता
है
वहा जीवन कभी छोटा
पड़ ना सकता है
ये जो उमीदो की किरण
होती है ,
यही बुरे वक़्त के
अँधेरे में रौशनी का काम किया करती है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari on Life का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari on Life पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari on Life पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
Motivational Quotations in Hindi