नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Inspirational Shayari in Hindi पर एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि आपको ज़िंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा देगा और हँसते हुए ज़िंदगी का सफर कट सके ,उसके लिए ऊर्जा से भर देगा। ज़िंदगी में उतार चढ़ाव चलते रहते है अगर इनसे मन लगा लिया गया तो ज़िंदगी जीना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। Inspirational Shayari in Hindi का ये कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Inspirational Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
2 line positive status in hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Inspirational Shayari in Hindi
जब तक मोहब्बत खुद
से ना होगी ,
सफर जिंदगी का
तड़पाता ही रहेगा
और जब तक उम्मीद खुद
से ना होगी
तू चलने से घबराता
ही रहेगा
मुश्किलें अगर कीचड़
है
तो तुम्हे कमल सा
खिलना है ,
हार चाहे कितना ही
परेशां करे
फिर भी सफर कोशिशो
का चुनना है
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
रोने वाले के नसीब में कुछ ना आया
करता है ,
और मुस्कुराने वाले
खोकर भी बहुत कुछ पा लिया करते है
ख़ुशी और ख्वाहिश की कभी
बना ना करती है ,
जहा इच्छाए हुआ करती है , वहा हंसी ना रहा करती है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Inspirational Shayari for students in Hindi
जिंदगी तो सबको पूरा
ही दिया करती है ,
हमारी फ़िज़ूल की
इच्छाओ को ही सब कम लगा करता है
जहा जीने का शौक ना
हुआ करता है ,
वही इन्सान
मुश्किलों का गुलाम हो जाया करता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Inspirational Shayari in hindi for students
जो अपने पंखो से उड़ा करते है ,
उन्हें कहा फिर कोई
डर रहता है .
मन जिसका गहरा हो
गया है ,
वहा कहा आसमान ऊंचा
रहता है
जो समय के साथ चला
करते है ,
उन्हें समय सफल बना
दिया करता है .
जो खिलने के ज़ज्बे
रखा करते है ,
वक़्त उन्हें कमल बना
दिया करता है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Inspirational Shayari in Hindi | Best Inspirational shayari in Hindi
जिंदगी से प्यार करना जो सीख जाते
है ,
उनकी नजरो में ना
सुख दुख का फर्क रहा करता है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Inspirational Shero Shayari in Hindi
जो अंदर से खुश रहा
करते है ,
उन्हें ना बाहर की
परेशानी सताया करती है .
जो रहते है रब की
छतरी के हवाले ,
जिंदगी कहा फिर धूप
छाव लाया करती है .
जो दर्दो में जीना
जानते है ,
वो ना खुशियों का
इंतजार किया करते है
जहा जीने की उमंग
हुआ करती है
हर हाल में वो
जिंदगी से प्यार किया करते है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Inspirational Shayari in Hindi
| Two Line Inspirational Shayari in Hindi
हम जितना जीवन की स्तिथियों को
पकड़कर रखेंगे ,
उतना सुख हमारे हाथ
से छूटता चला जाएगा
तू दूसरो की बातो पर
यकीन कर बैठता है ,
तभी अपने इरादों पर
से भरोसा उठ जाता है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Inspirational Shayari on Life in Hindi
मोड़ का क्या है , ये तो आते
रहेंगे
डर रुकने वालो का है
, चलने वाले तो आगे जाते रहेंगे
जिंदगी अपनी है ,
फिर भी तू औरो के भरोसे जीता है
यहाँ बस खुशिया ही खुशिया है , क्यू बेवजह आंसुओ को पीता है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
इंस्पिरेशनल शायरी इन हिंदी
दिल तो पल पल धड़का करता है ,
कतराते हम ही हर पल
को जीने से है
माना की कदमो को
थकान होती है ,
मगर बिना पंख फैलाये
भी देखो ना
कहा कोई उड़ान होती
है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Inspirational Shayari in Hindi
जो हमसफर खुद के हो जाते है ,
उन्हें महफ़िल हो या
तन्हाई
कुछ भी परेशान ना
किया करता है
रख संग हिम्मतो का
हथियार बड़ा काम आएगा ,
कदम के आगे कदम रख ,
रास्ता अपने आप बनता चला जाएगा
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
दिल में जब तक जीने की चाह ना आया
करती है ,
मुश्किलों के बीच
में , नजर ना खुशियों की राह आया करती है
रात जैसे दिन हो
जाया करती है ,
वैसे किसने कहा जनाब
नाकामी, नाकामी ही रहेगी
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Inspirational Shayari for students in Hindi
दौलत के पीछे दौड़ने पर ही , सुकून
पीछे रह जाता है
जैसे दुःख को नजर में
भरने से , सुख कही छिप जाता है
खुश रहना कोई
मुश्किल काम नहीं है ,
हमारे पास ही जीने
की चाह का इंतजाम नहीं है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Inspirational Shayari in hindi for students
मुश्किलों की दास्ता पढ़कर ही ,
खुशियों का फलसफा
लिखा जाता है
सफर जिंदगी का आसान
बनाना पड़ता है
बिना चले रास्ता
कठिन ही नजर आता है
जो मन भरके जी रहे
है ,
वो कहा मन करके जी
रहे है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Inspirational Shayari in Hindi | Best Inspirational shayari in Hindi
आंसुओ की धारा में, जीवन बहे जा
रहा है
जी लो मुझे थोड़ा सा
, ये कबसे कहे जा रहा है
जो सुबह के इंतजार
में रहते है ,
वो शाम गवा दिया
करते है .
जो औरो से जला करते
है
दुःख की चिंगारी को
वो हवा दिया करते है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Inspirational Shero Shayari in Hindi
अंधेरो में चमककर ही , अपनी रौशनी
का एहसास होता है
खुद के कदमो से चलकर
ही , अपने हुनर पर विश्वास होता है
अगर बेचैनिया है तो
सुकून भी आएगा ,
ये हार का वजन ही ,
जीतने का जुनून लाएगा
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Inspirational Shayari in Hindi | Two Line Inspirational Shayari in Hindi
जो मेहनत के हो जाते है ,
उनकी, मंजिले हो
जाती है
कभी धूप दिया करती
है ,
कभी छाव लाया करती
है
कभी खुद की चलाया
करती है जिंदगी
कभी हमारी सुन जाया
करती है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Inspirational Shayari on Life in Hindi
राहगीर से सीखो कि
सफर कैसे करना है ,
दिल में बस चलने का
हौसला हो
ना उसे परिणामो से
भरना है
पीछे मुड़कर देखने से
,जीवन आसान ना बनता है
ये मन की चालाकिया
ही धोखा देती है
तू मन से क्यू ना
नादान बनता है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
इंस्पिरेशनल शायरी इन हिंदी
जो मन के अच्छे हुआ
करते है ,
वो अपने बुरे वक़्त
को भी अच्छा बना लिया करते है
Inspirational Shayari in Hindi
दुखी वही है ,जिसे जिंदगी का दिया
कम लग रहा है ,
वो सुख में है ,जिसे
कम मिला भी रब का रहम लग रहा है
हर दिन आगे बढ़कर ही ,
जीत की राहे नजर आती
है
जब तक हंसी खुद के
होठो पर नहीं
कहा ये जिंदगी
खिलखिलाती है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
अडंगी लगाने वाले
चाहे हजारो हो ,
मगर तेरे दौड़ने के
ज़ज्बे फिर भी लाखो हो
जो रब के हुआ करते
है ,
वो कांटो की सेज पर
भी , आराम से सोया करते है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Inspirational Shayari for students in Hindi
Inspirational Shayari in hindi for students
धूल जब तक मन के
आईने पे जमी रहेगी ,
ज़ाहिर है जिंदगी की
तस्वीर चाहकर भी ना दिखाई देगी
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Inspirational shayari in Hindi | Best Inspirational shayari in Hindi
Inspirational Shero Shayari in Hindi
दर्दो में जीने की आदत डाल लोगे ,
देखना खुशियों का
इंतजार सताना छोड़ देगा
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Two Line Inspirational Shayari in Hindi
Inspirational Shayari on Life in Hindi
मन जितना दुनिया से
बंधा रहा करता है ,
उतना गांठे खुशियों
पे लगती चली जाती है
**
कदम से जब कदम मिलने
लग जाते है ,
अँधेरे से ढके
रास्ते भी दिखने लग जाते है .
मत अडंगी लगने दे
दुनिया की बातो की ऐ दोस्त ,
एक मिनट में ये जमाने
वाले रंग बदलने लग जाते है
इंस्पिरेशनल शायरी इन हिंदी
Inspirational Shayari in Hindi
हार को सीढ़ी बना ,
जीत की तरफ बढ़ते जाना है
पंख कोशिशो के बांध
, कामयाबी की उड़ान भरते जाना है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
ध्यान जितना भगवान में लग जाता है
,
उतना ध्यान जिंदगी
की परेशानियों से हटता चला जाता है
कल की यारी धोखा
दिया करती है ,
फिर भी आज को जीना, ना
आया करता है
ना जाने उमीदे क्यू
औरो से लगाई जाती है
हमे अपने दर्द को
सहना, क्यू ना आया करता है
जो रब से ताल्लुक
बना लेते है ,
राज़ वो जिंदगी पे कर
लिया करते है .
जिंदगी जिन्हे जीनी
आ जाती है ,
वो मुट्ठी में
मुश्किलें कर लिया करते है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
उम्मीद करते है कि आपको Inspirational Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Inspirational Shayari in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Inspirational Shayari in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
2 line positive status in hindi
Best Motivational Lines in Hindi