नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Hindi Shayari पर एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि आपको ज़िंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा देगा और हँसते हुए ज़िंदगी का सफर कट सके ,उसके लिए ऊर्जा से भर देगा। ज़िंदगी में उतार चढ़ाव चलते रहते है अगर इनसे मन लगा लिया गया तो ज़िंदगी जीना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। Motivational Hindi Shayari का ये कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Motivational Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
ये भी ज़रूर पढ़े :
2 line positive status in hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Hindi Shayari
लहरे अगर किस्मत की जिद्दी है ,
तो किनारे खड़े रहना
हल ना होता है
जब तक गोते नाकामी
के ना लगते है
दरिया पार करने में
कोई सफल ना होता है
जिंदगी तो हवा बन बहे
जा रही है ,
आप क्यू ना हौसलो के
पंख लगा इसे महसूस करते हो
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Motivational hindi shayari 2 Line
खुद से हारकर ही ,
हाथ से जिंदगी छूट जाती है
और मन में रब बिठाने
से , जमाने की जंजीर टूट जाती है
थोडा दिया है जिंदगी
ने ,
थोडा तुम्हे पाना है
पंख सबके नसीब में
आये है ,
हमारा काम अब उडके
दिखाना है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Motivational Hindi shayari for Success
जो तकदीर के भरोसे चलते है ,
उनके मेहनत के
रास्ते कई मोड़ो से होकर गुज़रा करते है
जो रब के सहारे हो
जाता है ,
उसे ना हालात लाचार
किया करते है
अंदर से जो रौशनी से
भरा है
वहा अँधेरे भी ना
अंधकार किया करते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Motivational
hindi shayari One Line
कुछ बेहतर करने के तरीके आजमाइए ,
ना यू दोष खामखा हार
पे लगाइए
**
सपने बस उनके ही
पूरे हो सकते है ,
जिनका दिन कोशिशो से
पूरा होता हो
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Motivational Hindi Shayari short
धैर्य और सब्र से ही, मुश्किल
वक़्त मुस्कुराया करता है
खुश बस वही है जो
ज़माने में रहकर भी ,
दिल में ज़माना ना
लाया करता है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Motivational
hindi shayari for Student
इम्तिहान तो बस चार दिन के होते
है ,
तैय्यारी जिनकी हुआ
ना करती है ,
वही परिणामो के लिए
रोते है
**
अगर मगर जो ज्यादा
सोचा करते है ,
वही बेफिक्र जिंदगी
ना जीया करते है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
इम्तिहान तो बस चार दिन के होते
है ,
तैय्यारी जिनकी हुआ
ना करती है ,
वही परिणामो के लिए
रोते है
**
अगर मगर जो ज्यादा
सोचा करते है ,
वही बेफिक्र जिंदगी
ना जीया करते है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Motivational Hindi Shayari download
पत्थर सा मजबूत हो जाओगे, तो
तूफान चीर ना पाएगा
और फूलो सा नर्म हो
जाओगे , वजन किसी पर रखा ना जाएगा
जहा हिम्मते कम ना
पड़ा करती है ,
वहा दर्द कम हो ही
जाया करते है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Motivational Lines in hindi shayari
मेहनत को चिंगारी बना , नाकामी को
सुलगाना है
अँधेरे भी फिर रोशन
हो जाएँगे , दीया बस हौसलों को जलाना है
उड़ान भी उनकी दूर तक
जाती है ,
हस्ती जिनकी जमीन से
यारी निभाती है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Best Motivational hindi shayari
सफर तय करने से ही , कदमो का हुनर
पता चलता है
देखो ना सूरज भी खुद
तपता है , तभी रोशनी किया करता है
हाथ में जब कुछ ना
रहा करता है ,
हाथ उपरवाले के
सामने खड़ा करना ही समझदारी हुआ करता है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Motivational Hindi Shayari
जिंदगी एक दौड़ सी है ,
हर किसी में देखो जीतने
की होड़ सी है
**
अभ्यास करके ही ,जीत
आसान लगा करती है
संघर्ष में तपकर ही
देखो ,सफलता पहचान बना करती है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Motivational hindi shayari 2 Line
उलझने जीवन की ,अपने
आप सुलझ जाती है
जब मन पे लगी दुनिया
की गांठे, आराम से खुल जाती है
हौसलों की मुट्ठी
बना , बुरे वक़्त पे वार करना है
चाहे किस्मत की
कहानी कुछ भी हो ,
हर वक़्त के लिए खुद
को तैयार करना है
Motivational Hindi shayari for Success
उजड़ गयी वो सियासते , जहा रब का
राज़ ना था
हक में बस उदासिया
ही आई , जहा मुस्कुराने वाला मिजाज़ ना था
पाँव जो मेहनत के
पीछे भागते है ,
हार उनसे कोसो दूर
हो जाती है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Motivational hindi shayari One Line
लगातार चलकर ही , आप चलने के
काबिल बनेंगे
दरिया चाहे कितना ही
गहरा हो ,आपके हौसले ही साहिल बनेंगे
**
अफ़सोस करने वालो के
हाथ, कुछ ना आता है
और कदम जो चला करते
है , सामने उन्हें मुकाम नजर आता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Hindi Shayari short
ये जो मन के धागे होते है ,
जितना पक्के होते है
,
उतना मुश्किलों की
कैची से परे होते है
आज तकलीफों के बादल
है , कल खिली धूप आएगी
जिंदगी कहा एक जैसी
होती है , कभी हंसाएगी तो कभी रुलाएगी
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Motivational hindi shayari for Student
जो अच्छे हुआ करते है ,
उन्हें ना कुछ बुरा
नजर आया करता है
जो मुकम्मल खुद से
रहा करते है ,
उन्हें ना कोई अधूरा
कर पाया करता है
आनन्द हम सबके अंदर
है ,
बाहर तो बस बेचैनिया
है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Motivational Hindi Shayari download
जिनकी सोच बेहतरीन हो जाती है ,
उनकी फीकी जिंदगी भी
रंगीन हो जाती है
वक़्त की रफ्तार कभी
धीमी ना पड़ा करती है ,
देरी हमारे ही कदमो
से चलने की हुआ करती है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Motivational Lines in hindi shayari
जो आशियाना बनाना
जानते है ,
उन्हें उजड़कर बसना
भी बखूबी आता है
आंधियो के सामने ,ना
बुझने वाला चिराग हो जाना है
हौसले जब ठंडे पड़ने
लगे , तो धधकती आग हो जाना है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Best Motivational hindi shayari
बुलंदी चाहे कितनी ही ऊंची हो ,
हौसलो के हाथ कभी
छोटे ना पड़ा करते है
जो रहते खुदसे खुश
है ,
वो कुछ ना मिलने पर
ना, रब से लड़ा करते है
जिंदगी छोड़कर तो एक
दिन ,सबको चले जाना है
इसलिए ख़ुशी मिले या
गम मिले ,
हर हाल में जिंदगी
को गले लगाना है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Motivational Hindi Shayari
मेहनत की राह पे चलकर ही , मंजिले
मिला करती है
रहकर काँटों के बीच
में , कलिया खुशियों की खिला करती है
**
जो हंसते जा रहे है
,
उनकी जिंदगी हसीन हो
गयी है
वहा आसान हो गयी है
जिंदगी
जहा जीने की तरकीब
हो गयी है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Motivational hindi shayari 2 Line
फिसलती है जिंदगी , जब हम उसे
जीया ना करते है
वजन खामखा ही हाथो
का बढा करता है ,
जब उन हाथो से
हम, दिया ना करते है
कितनी भी मुश्किल
राहे क्यू ना हो रही हो ,
रुकना कोई हल ना हुआ
करता है
कमल बनने का हुनर कहा से आएगा ,
जब तक रास्ता दलदल
ना हुआ करता है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Motivational Hindi shayari for Success
कदम कदम चलकर ही , राहे बना करती
है
हाथो में से हार
छोड़ने पर ही , जीत कदमो को मिला करती है
जीने के लिए जिंदगी
है , फिर इतना सोचना क्यू है
चार कदम के बाद
मंजिले मिल जाएगी , खामखा कदमो को रोकना क्यू है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Motivational hindi shayari One Line
जहा कुछ करने का उत्साह हार जाता
है ,
वहा फिर चाहकर भी
सफलता को पाया ना जा सकता है
**
कोशिशो की कुल्हाड़ी
ही , नाकामी को कांट पाएगी
कुछ करने की चुनोती
ही , हमारे अंदर की हिम्मत निकाल पाएगी
Motivational Hindi Shayari short
मुश्किलें अगर आती है , तो मजबूत
बनाने आती है
अँधेरे भी अगर लाती
है , तो चिराग बनाके जाती है
जो हमसफर खुद के बन
जाते है ,
वह रास्ते अपने आप
बनने लग जाते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Motivational hindi shayari for Student
जीवन मुश्किल जरूर है , मगर रुकना
क्यू है
जब जिंदगी इस पल में
है ,फिर कल में मुड़ना क्यू है
चोट खाने से अगर
हौसले टूटने लग जाते ,
तो लावारिस पत्थर
कभी रब की मूरत ना बन पाते
Motivational Hindi Shayari download
सफर करके ही साहब , एक दिन मोड़ो
का पता चलता है
जब तक खाई ना जाये
ठोकरे , कहा हौसलों का पता चलता है
जो उड़ना चाहते है ,
वो गिरने से डरा ना करते है
चौराहे ही जिनके यार
है , वो चार कदम चलकर थका ना करते है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Motivational Lines in hindi shayari
तू कल को जितना देखता रहेगा ,
उतना ज़ाहिर है आज
नज़र आना बंद हो जाएगा
मन की शांति बस तभी
बरकरार रहती है ,
जब बाहर की बेचैनी
का शोर अंदर तक ना जा सके
**
कल से प्यार कर ,
नाता इन्सान आज से तोड़ रहा है
खुशियो की कमी नहीं
, फिर भी जीने से मुह मोड़ रहा है
आज में खुश रहने
वाले ,कल की सोचा ना करते है
जो हार को सीढ़ी बना
लेते है , वही बुलन्दियो तक पहुचा करते है
Best Motivational hindi shayari
वजन ये जो मन का है ,
यही जीवन को भारी कर
दिया करता है
डर ये जो कल का है ,
यही कदमो को लाचारी
से भर दिया करता है
वजह ढूंढते रहोगे ,
तो कभी हंस ना पाओगे
कल के चक्कर में
रहोगे , ज़ाहिर है जिंदगी से धोखा ही खाओगे
ज़रा सी बुरे वक़्त की
हवा क्या चल जाती है ,
हमारे जीने के हौसले
ही तिनके हो जाते है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Hindi Shayari का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Hindi Shayari पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Motivational Hindi Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
2 line positive status in hindi
Best Motivational Lines in Hindi