नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Best Life Shayari in Hindi पर एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि आपको ज़िंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा देगा और हँसते हुए ज़िंदगी का सफर कट सके ,उसके लिए ऊर्जा से भर देगा। ज़िंदगी में उतार चढ़ाव चलते रहते है अगर इनसे मन लगा लिया गया तो ज़िंदगी जीना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। Best Life Shayari in Hindi का ये कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Best Life Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
ये भी ज़रूर पढ़े :
2 line positive status in hindi
Best Life shayari in Hindi
किस्मत के धक्को से डरना क्यू है ,
अगर चाहते हो हमेशा खुश रहना
तो जिंदगी के फैसलों से लड़ना क्यू है
हर मौसम का मज़ा जो लेना सीख जाता है ,
वो धूप छाव से अलग हो जाता है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Best Life Shayari in hindi 2 Line
जिंदगी
जो ख़ुशी से जी जाती है ,
असल में वही जिंदगी कहलाती है
बाकि सांसे तो हर किसी के पास है
ज़ज्बे वालो की हस्ती ही दौलतमन्द कहलाती है
हौसले हर किसी के पास है ,
बस देखने की जरूरत है
वो मन जो खाली रहता है
बस वही रब की हुकूमत है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Best Life Motivational shayari in Hindi
जो
मन एक जैसा कर लेता है ,
वहा जीवन के बदलाव महसूस ना होते है
जो खिलखिलाकर हंसा करते है ,
जिंदगी उनकी कभी मुरझाया ना करती है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Best Life line Shayari in Hindi
सिर्फ
सांसे लेकर अपना फर्ज़ ना निभाना है ,
हर दिन को जीकर जिंदगी का कर्ज़ चुकाना है
मन की ठंडक ही , वक़्त की गर्माहट ठीक करेगी
कुछ ना पाने की चाहत ही , जिंदगी को राहत से भरेगी
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Short Shayari in Hindi on Life | Best Life shayari in Hindi
वक़्त
के रंग तो बदलते रहते है ,
रंग आपके क्यू उड़ जाते है
ठोकरों से सामना तो होता ही रहेगा
कदम बेवजह क्यू मुड जाते है
गुमराह वो नहीं, जिन्हें रास्ता मालूम ना था
भटक तो वो गये , जिन्हें राहगीर बनना ही ना था
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Best Shayari on Happy Life in Hindi
कामयाबी
के सफर में ,कोशिशे ही साथ देती है
जीवन की स्तिथियों से यारी ही , हम जीने की वजह देती है
कुछ करने की आशा जरूर अपने पास रखिये ,
मगर अगर कुछ ना होता है तो निराशा ना साथ रखिये
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Best Shayari Quotes in Hindi on Life
खुद
को पिंजरे से निकाल , गर्दिशो को छूना है
कर कुछ ऐसा कमाल , मंजिलो का होना है
जूनून का इस्तेमाल कर , मुश्किलों से निकल आना है
जिंदगी बस वही बोझ है , जहा ना जीने का बहाना है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Best Two line Shayari in hindi on Life
उन कदमो में सारा जहान आ जाता है ,
मुट्ठी में जिनके जिंदगी आ जाती है
वक़्त की चौखट पे , जो जिंदगी खड़ी कर देते है
मुश्किलों की एक हवा ही , उनकी जीने की चाह उड़ा ले जाती है
Best Life shayari in Hindi
थक गये पैर, मगर दौड़ने की हिम्मत अभी बाकि है
पंखो में चाहे ज़ज्बा ना हो, मगर बेसबब उड़ान अभी बाकि है
जो चलने का मज़ा लिया करते है ,
वो हर स्थिति में राहगीर हुआ करते है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
सुख
भी अंदर है , दुःख भी अंदर है
तुम्हे कैसे जीना है , ये तुमपर निर्भर है
जहा हौसले उडनेवाले होते है ,
वहा फैसले जमीन से जुड़ने के कभी
Best Life Shayari in hindi 2 Line | Best Life shayari in Hindi
मन
की शक्ति में वो ताकत हुआ करती है ,
कि बड़े से बड़े कष्ट को भी कमजोर कर दिया करती है
**
जिंदगी आपकी तब तक ना हो सकेगी ,
जब तक आप खुद को पीछे छोड़ औरो के लिए भागते रहेंगे
Best Life Motivational shayari in Hindi
जो
खुद से खुश रहा करते है ,
उन्हें कहा कोई तकलीफ सताया करती है .
रंगे जो मेहनत के रंग में रहते है ,
नाकामिया भी उन्हें हर बार जिताया करती है
मैदान से नाता वही तोडा करते है ,
जिन्हें हार का डर रहा करता है
उस परिंदे को कौन रोक पाएगा ,
जो बेपरवाह पंख फैला उड़ा करता है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Best Life line Shayari in Hindi
मेहनत का पसीना बहाकर ही ,
नाकामी के जिद्दी दाग छूटा करते है
ज़ज्बो को रग रग में भरने से ही ,
रिकॉर्ड जीत के टूटा करते है
खुशियों को वही तलाशा करते है ,
जो दुखो की गलियों में भटक जाते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Best Short Shayari in Hindi on Life
जैसे
जिंदगी में दिन हुआ करते है ,
वैसे हर दिन में जिंदगी हुआ करती है
काँटों के बीच में, जो खिल जाता है ,
उसे बिना कुछ किये , सब मिल जाता है
जो खुद को अपना आइना बनाया करते है ,
उन्हें अपनी जिंदगी की सूरत, ना जमाने में नजर आया करती है
हमे काबिल बनाने में ,
बुरा वक़्त हमारा बहुत साथ दिया करता है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Shayari on Happy Life in Hindi | Best Life shayari in Hindi
चलो
इस शान से , तूफ़ान भी घबराने लगे
हिम्मत इस कदर हो ,कि दर्द भी हसाने लगे
जीवन तो हर किसी के पास ही रहता है ,
उम्र गुजरते -दूरी जीने की चाह से हो जाती है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Best Shayari Quotes in Hindi on Life
मन
से जो बच्चे रहा करते है ,
वक़्त उन्हें कभी बुढा ना किया करता है
जीतने की जहा आग रहेगी ,
वहा हार की चिंगारी कुछ ना कर सकेगी
Best Two line Shayari in hindi on Life
सफल
होना जिसे तड़पाता नहीं है ,
और परिणाम जिसका दिल दुखाता नहीं है .
वक़्त की मार चाहे जितनी ही पड़े
कटीला सफर उसे कभी
रुलाता नहीं है
जो आज में भाग रहे है , वो बेहद खुश है
और जो आज से भाग रहे है , उनसे बड़ा नाखुश कोई नहीं
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Best Life shayari in Hindi
फ़िक्र
को खूँटी पे टांग , अरमानो की तस्वीर सजानी है
जो नहीं मिला उसे छोड़, जो मिला है उसीमे ही जिंदगानी है
**
अँधेरा भी वहा रोशन हो जाएगा ,
जहा चमकना तारो माफिक आ जाएगा
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Best Life Shayari in hindi 2 Line
हमारे अंदर की ताकत ही , जिंदगी
आसान बनाती है
ये संघर्ष की दौड़ ही एक दिन , हमारी हस्ती महान बनाती है
उड़ने के लिए सारा आसमान है ,
कमी तेरे इरादों में है .
जिंदगी हमेशा मुस्कुराया करती है ,
कमी खुद से किया वादों में है .
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Best Life Motivational shayari in Hindi | Best Life shayari in Hindi
जो मंजिलो के मोहताज़ हुआ करते है ,
वो हर रास्ते शान से चला करते है
अगर मगर में क्या रखा है ,
जब जीवन आज में है
फिर कल में क्या रखा है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Best Life line Shayari in Hindi
किनारे पे खड़े रहकर ,
कभी दरिया पार ना होता है .
भरोसे उस रब के हो जा ,
दुनिया के कन्धो पर क्यू सिर रख रोता है
जो अपनी खुशबू से महका करते है ,
वहा कभी खुशियों का बाग़ मुरझाया ना करता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Best Short Shayari in Hindi on Life
कर
दिखाने का जोश , जिसकी मुट्ठी में आ गया है
वहा अम्बर की दूरी क्या , और वक़्त की कमजोरी क्या
जिंदगी के सफर में , साथ अपना ना छोड़ना है
चाहे उम्र कितनी ही गुजर जाये , हर पल हौसलों में हौसला
जोड़ना है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Best Shayari on Happy Life in Hindi
अंजाम से डरकर ,कोई जी ना पाया है
वो शक्स और काबिल बना है ,
जिसने धूप में भी खुदको चमकाया है
जो चल नहीं सकते , वो कदम वक़्त से मिलाएँगे कैसे
जो खुद ही दुखी रहते है , आँखों की नमी वो औरो की चुराएँगे
कैसे
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Shayari Quotes in Hindi on Life | Best Life shayari in Hindi
समन्दर हो जाओगे , सब तुममे डूब जाएगा
लकड़ी में बोझ ना होता है , इसलिए वो तैरा करती है
इतना बोझ कन्धो का ना तड़पाता है ,
जितना कि शोर मन का परेशान कर देता है
Best Two line Shayari in hindi on Life
जिन्हें
बुरा वक़्त आजमाता है ,
पास उनके ना हिम्मतो की कमी रहने देता है
जिनके खुद पर यकीन ना हुआ करता है ,
वही भरोसा जमाने की बातो का कर लिया करते है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Best Life shayari in Hindi
जो
संतुष्ट रहना सीख जाते है ,
उन्हें किस्मत देने में कोई कमी ना किया करती है
*
भूलकर कल को , खुलकर आज जीना है
हम ही तोलने में कमी किया करते है
जीवन तो एक कीमती नगीना है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Best Life Shayari in hindi 2 Line
इतना व्यस्त रहिये ,
कि वक़्त आराम से बीत जाये .
मगर इतना वक़त निकालिए ,
कि जिंदगी कही छुप ना जाये .
जीवन मुश्किल तब ना होता है ,
जब वो कठोर हो जाता है
बल्कि मुसीबत तब बन जाता है
जब वजन मन का बढ़ जाता है
बाहर जो चल रहा है
उसे बदला ना जा सकता है ,
मगर तेरे अंदर क्या चल रहा है
उसे बदलना तेरे ही हाथ में है
खिलोने हो जाओगे तो टूटना नहीं पड़ेगा,
और खिलाडी बने रहोगे तो खेल जिंदगी का तंग ना करेगा
कल आजकल में जीवन निकले जा रहा है ,
फिर हाथ से इन्सान के रेत सा फिसले जा रहा है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
2 line positive status in hindi
Best Motivational Lines in Hindi