नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Shayari on Life in Hindi पर एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि आपको ज़िंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा देगा और हँसते हुए ज़िंदगी का सफर कट सके ,उसके लिए ऊर्जा से भर देगा।
ज़िंदगी में उतार चढ़ाव चलते रहते है अगर इनसे मन लगा लिया गया तो ज़िंदगी जीना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। Hindi Shayari on Life in Hindi का ये कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
ये भी ज़रूर पढ़े :
2 line positive status in hindi
Hindi Shayari on Life in Hindi
खुशियों के रास्ते इतने
भी तंग ना होते है ,
कि हमे आपको चलने के
लिए जगह ही ना मिल पाए
ख़ुशी इतनी कीमती चीज़
है ,
कि दौलतमंद के पास भी जरूरी नहीं ,
नजर आये
और इतनी मुफ्त भी है
कि फकीर भी इसका
मालिक हो जाता है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
हिंदी शायरी व लाइफ इन हिंदी लैंग्वेज
वजन जब तक इरादों में ना रहेगा ,
ज़ाहिर है रास्ता
सफलता का मुश्किल ही लगेगा
मन जब तक हरा भरा ना
रहेगा ,
ज़ाहिर है तकलीफे
जिंदगी की कांटे सी चुभती रहेंगी
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Shayari on Life in hindi Two Lines
उत्साह से जब, कमल कीचड़
में खिल जाता है
तो मुश्किल वक़्त भी
तो, हमे मजबूत करने ही आता है
मंजिलो से फासला उनका
रहा करता है ,
मेहनत जिनकी फासलों
पे रहा करती है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Shayari on life in hindi Gulzar
हजार बार चाहे हार
मिले ,
मगर जूनून मेहनत
करने का हर बार रहे
अंधेरो से निकलकर ही
, रौशनी नजर आया करती है
जो परेशान खुद से
रहा करते है , उन्हे ही जिंदगी सताया करती है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Shayari on life in hindi 2 Line
कुछ लोग अकेले होते
है ,
तो कुछो के साथ
अकेलापन रहा करता है
जैसे आसमान को महज़
देखते रहने से ,
उड़ना ना आता है .
वैसे ही उदासी में
ढले रहने से ,
ना उमंगो का सूरज उग
पाता है.
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Famous Shayari on life in Hindi
अनुभव की सीढ़ी ही , सफलता की बुलंदी तक पहुचाती है
ख़ुशी गम की कहानी से
ही , किताब जिंदगी की लिखी जाती है
जीयो तो जिंदगी है ,
और ना जीयो तो महज़
सांसे है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Hindi Shayari on Life in Hindi
लहरे समंदर की ये
बताती है ,
कि वक़्त हर किसी का
इम्तिहान लेता है
ये जो विचारो की
आज़ादी होती है ,
यही हमे जिंदगी को
खुलकर जीने देती है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
हिंदी शायरी व लाइफ इन हिंदी लैंग्वेज
जल्दी उजड़ जाते है वो लोग ,
जो किसी और के सहारे
बस जाते है
उन्हें खरोच तक ना
आती है ,
जो बस खुदको अपनी
ताकत बनाते है
हम ज़माने में इतना
खो जाते है ,
कि खुशिया हमे तलाश
ही ना कर पाती है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Shayari on Life in hindi Two Lines
जीवन की कठिनाइया एक
अवसर दिया करती है ,
कि हम अपनी हिम्मतो
से मिल सके
आधे रास्ते लौट आने
से , ना पूरी मंजिल मिलती है
देखो ना पूरा वक़्त
लगता है , तभी कोई कली खिलती है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Shayari on life in hindi Gulzar
कल को तू इतना पकड़े
जा रहा है ,
कि देखो ना आज हाथ
से निकले जा रहा है
आज की मुश्किलें ,
कल खुशिया बन जाएंगी
आज की तकलीफे , कल
चुनोतिया बन जाएंगी
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Shayari on life in hindi 2 Line
मन में जब तक बाते
चला करेगी ,
ज़ाहिर है जिंदगी
मुश्किल ही लगा करेगी
अगर आपके साथ बुरा
हो रहा है ,
तो किसी वक़्त आपने
भी किसी का बुरा किया होगा
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Famous Shayari on life in Hindi
जिन्हें जिंदगी की कद्र ना होती
है ,
बस वही जिंदगी
मुश्किल होती है
कुदरत का फैसला ,कभी
बेकार ना होता है .
जो जिस लायक होता है
, वैसा उसका व्यवहार होता है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Hindi Shayari on Life in Hindi
जहा हिम्मते खत्म हो
जाती है ,
वही नजर मुसीबते आती
है
जमाने के बीच मे
बेशक रहना है ,
मगर मन बीच में से
निकाल के रहना है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
हिंदी शायरी व लाइफ इन हिंदी लैंग्वेज
ये जो खुद को अपना
आइना बना लेते है ,
उन्हें ना अक्स अपनी
खुशियों को जमाने में दिखा करता है
लाख ठोकर अगर जिंदगी
दिया करती है ,
तो लाखो बार चलने का
इरादा रखिये
रास्ते जीवन के इतने
भी सख्त नहीं है
बस कदमो में
काबिलियत थोड़ी ज्यादा रखिये
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Shayari on Life in hindi Two Lines
बुरे वक़्त का असर उनपर ना हुआ
करता है ,
जिन्हें हर वक़्त में
जीना आया करता है
उन्हें ना उड़ना आता
है ,
जो पंख फ़ैलाने से ही
डरते है
वो कहा आज में चल
पाएँगे
कदम जिनके बीते वक़्त
को पकड़ते है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Shayari on life in hindi Gulzar
पीछे देखने के अफ़सोस
में ,
जिंदगी इस पल की गवा
देते है
ज़रा सी गम की आंधी
क्या आती है ,
चिराग हम खुशियों के
बुझा देते है
अडंगी वक़्त की तो
लगती रहेगी ,
हस्ती आपकी चलने से
परहेज़ कब तक करती रहेगी
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Shayari on life in hindi 2 Line
मुसीबते चार दिन के
लिए आती है ,
और इन्सान इन्हें
उम्र भर का समझ लेता है
हाथो में जिनके मेहनत
रहा करती है ,
नाकामिया है कि उनके
हाथो से छूट जाया करती है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Famous Shayari on life in Hindi
उमंग में इतने रंग
होते है ,
कि जिंदगी को कभी
फीका ना रहने दे
वक़्त कभी रुका ना
करता है ,
और देखो ना इन्सान रुक
रुक के चला करता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Hindi Shayari on Life in Hindi
जिंदगी को कुछ इस तरह से जीया करो
,
कि हर स्थिति में ,हर
वक़्त का शुक्रिया किया करो
तू खोज तो सही ,
देखना समाधान निकल आएगा
तेरा जीना का ज़ज्बा
ही , जिंदगी को बेहद आसान बनाएगा
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
हिंदी शायरी व लाइफ इन हिंदी लैंग्वेज
जिंदगी साथ भी देती
है और खिलाफ भी होती है
अगर कमजोर करती है
तो ताकत भी देती है
इच्छाए जहा डूब जाती
है ,
खुद ब खुद जिंदगी
वहा हल्की हो जाती है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Shayari on Life in hindi Two Lines
होठो पर मुस्कान हमेशा
ही लाइए ,
यू बेवजह आँखों के
पानी से ,
ना जिंदगी डूबाइये
जिन कदमो में हौसले
हुआ करते है ,
वहा मुश्किलें कोसो
दूर हो जाया करती है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Shayari on life in hindi Gulzar
हार वो डर है , जो
जीत के करीब ना होने देता है
उदासी वो ज़हर है ,
जो खुशिया नसीब में ना होने देता है
जिन पंखो में उड़ने का
इरादा ही ना होता है ,
वहा ऊंचाई बुलन्दियो
की ज्यादा ही लगा करती है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Shayari on life in hindi 2 Line
संघर्ष की गलिया
चलकर ही , मुकाम नसीब में आते है
ज़रा सी जिंदगी कठोर
क्या हो जाती है , हम बेबस नजर आते है
सफर सी जिंदगी है ,
काम दौड़ने से ही
चलेगा
जो ठोकर से दिल ना
लगाता है
उसे ही रास्ता जीत
का मिलेगा
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Famous Shayari on life in Hindi
हम बीते कल में इतना
डूब जाते है ,
कि आज में जिंदगी
चाहकर भी ना नजर आती है
जो मन का मालिक हो
गया है ,
वो बड़ी आराम से
जिंदगी पर हुकूमत किया करता है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Hindi Shayari on Life in Hindi
जमाना है कि उड़ान
देखता है ,
और तू है कि कद आसमान का देखता है
कुछ करने का इरादा
जिसके साथ रहता है ,
वहा तकलीफों का सफर
सताया ना करता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
हिंदी शायरी व लाइफ इन हिंदी लैंग्वेज
मंजिलो के पीछे
दौड़ने से ही ,
रास्ते मेहनत के बना
करते है
जिन रातो में तारे
चमका करते है ,
उन अंधेरो से ना
जाने आप क्यू डरा करते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Shayari on Life in hindi Two Lines
कमी किस्मत के देने में ना होती
है ,
हमारी आपकी मांग ही
खत्म ना होती है
जो रिश्ता रब से
रखता है ,
वो गमो में भी ख़ुशी
से रहा करता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Shayari on life in hindi 2 Line
जिंदगी चार दिन की
है , फिर भी हमसे जी ना जाती है
ये तो इसका व्यवहार
है कि कभी सुख ,तो कभी दुःख लाती है
जो काँटों के बीच
में रह लेते है ,
वही एक दिन फूलो सा
खिला करते है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Famous Shayari on life in Hindi
ये जो हौसलों के बीज
होते है ,
यही एक दिन कामयाबी
की खेती उगाया करते है
खुशिया साहब उनसे ही
रूठा करती है ,
जो अपने मन को मना
ना पाया करते है
खेल जीवन का जो
खेलना सीख जाता है ,
उसे ना फिर कभी
मुसीबते मात दिया करती है
ये जो वक़्त की किताब
होती है ,
हमे जिंदगी के बारे
में बखूबी सिखा देती है
जहा जीने का जूनून
हुआ करता है ,
वहा गमो में भी सुख
दिखने लगता है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari on Life in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
2 line positive status in hindi
Best Motivational Lines in Hindi