नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Great Shayari in Hindi पर एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि आपको ज़िंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा देगा और हँसते हुए ज़िंदगी का सफर कट सके ,उसके लिए ऊर्जा से भर देगा। ज़िंदगी में उतार चढ़ाव चलते रहते है अगर इनसे मन लगा लिया गया तो ज़िंदगी जीना बड़ा मुश्किल हो जाएगा।
Great Shayari in Hindi का ये कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Great Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Great Shayari in Hindi
मुसीबतों के रास्ते चलकर ही ,
खुशियों का चौराहा
नसीब हुआ करता है
कदम कोशिशो के बढाकर
ही
मुकाम करीब हुआ करता है
जो अपने आज को
स्वीकारा करते है ,
उन्हें ना कल का
इंतजार रहता है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thoughts
Great Two Line shayari in Hindi
रब के भरोसे रहने वाला ,
कभी खुशियों से धोखा
ना खाता है
तू ही है जो बुरे
वक़्त में
ना जीने से रिश्ता
निभाता है
उड़ने के लियें जब
सारा आसमान है ,
फिर क्यू पंखो को बांधे
रखा है
मंजिलो को आने में
ना वक़्त लगता है
तूने ही अपने कदमो
को थामे रखा है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thoughts
Great Shayari in hindi on Life
मन की सादगी इतनी तो होनी चाहिए ,
कि जीवन के हर दिन
में ताजगी बनी रहे
इस तरह से चलने का इरादा
करिए ,
कि हार जीत में बदल
जाये
और मन को इतना शांत
रखिये
कि हलचल बाहर की
महसूस ना हो आये
ये भी पढ़े : Best Hindi Thoughts
Great Shayari in Hindi
सब कुछ तय है इस
जिंदगी में ,
फिर भी देखो ना फासला
जिंदगी का तय करना है
उमीदो की कलम से ही
,
किताब खुशियों की
लिखी जाती है
पढाई खुद की करने से
ही
समझ में पूरी जिंदगी
आती है
ज़रा सी जिंदगी बदल
क्या जाती है ,
ज़ज्बा इन्सान के
अंदर ना पहले जैसा दिखाई देता है
ये भी पढ़े : Great thoughts in hindi
Great Two Line shayari in Hindi
जिन्हें खुश रहना आता है ,
उनके पास ना अच्छे
वक़्त की कमी होती है
आँखों में जिनके
ख्वाब ना रहते है
उनकी ही आँखों में
नमी होती है
सोच जब मन की सुंदर
हुआ करती है ,
नजर ना जिंदगी में
कोई कमी आया करती है
ये भी पढ़े : Positive thoughts hindi
Great Shayari in hindi on Life
जीवन बहुत कुछ दिया करता है ,
फिर भी हमारा आपका
मन ना संतुष्ट रहा करता है
कदम से कदम चलकर ही
,
मुकाम मिला करते है
वो फूल ही क्या फूल
है जनाब
जो कांटो के बीच में
ना खिला करते है
ये भी पढ़े : Best thoughts in hindi
Great Shayari in Hindi
जिद जहा जीतने की हो जाती है ,
वहा हार भी हराने की
जिद छोड़ दिया करती है
जिन्हें जिंदगी सब
दिया करती है ,
Great Two Line shayari in Hindi
दुखो में भी जो सुख महसूस करते है
,
उन्हें कहा हालात
मजबूर किया करते है
कोशिशो की कलम पकड़े
,
जीत की दास्तान
लिखनी है
जो दिया है जिंदगी
ने उसपे नजर कर ,
जो नहीं मिला ना
उसपे नजर करनी है
ये भी पढ़े : Best Thought in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
जो होता है अच्छा
होता है ,
ये कहने वाला कभी
उदास ना होता है
मन के धागे जो पक्के
कर लिया करते है ,
उनकी खुशियों की
पतंग बड़े आराम से लहलहाया करती है
ये भी पढ़े : Nice Thoughts in hindi
Great Shayari in Hindi
जो मुस्कुराने के बहाने ढूंढते है
वो ना गुमराह गमो की
गलियों में होते है
जो खुदसे ही टूट
जाते है ,
उन्हें ही मुश्किल
वक़्त चुभा करता है
नजरिये में जिनके
फर्क रहा करता है,
उन्हें ही जीवन बदला
बदला लगा करता है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thoughts
Great Two Line shayari in Hindi
अगर मगर में क्या रखा है ,
जब जीवन आज में है
तो कल में क्या रखा
है
रास्तो की पहचान बस
उन्हें ही हो पाती है ,
जिन्हें हार की
ठोकरे सताती नहीं है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thoughts
Great Shayari in hindi on Life
जो अंदर से रोशन है
, अँधेरा उनका क्या बिगाड़ेगा
जो चलने की चाह रखते
है , हर कदम उनका रास्ता सवारेगा
वक़्त अच्छा भी होता
है , वक़्त बुरा भी होता है
जो खुद से खुश ना
रहता है , वही इच्छाओ से पूरा होता है
ये भी पढ़े : Best Hindi Thoughts
Great Shayari in Hindi
जो पानी की तरह हो
जाते है ,
वो हर परिस्तिथि में
बड़ी आराम से घुल जाते है
जिन कदमो में जान
हुआ करती है ,
उन्हें चलने से कोई
ना रोक सकता है
तूफ़ान भी चाहे कितने
ही तेज़ी से आ रहे हो,
बेबाक हौसलों को कोई
ना मोड़ सकता है
ये भी पढ़े : Great thoughts in hindi
Great Two Line shayari in Hindi
नाकामी वो संकेत है ,
जो जीत का पता दिला
देगी
ये जो मुश्किलों की
चिंगारी होती है
यही एक दिन खुशियों
को हवा देगी
हौसलों के दीये
जिनके जले रहते है ,
मुश्किलों का तूफ़ान
भी उन्हें बुझा ना पाता है
ये भी पढ़े : Positive thoughts hindi
Great Shayari in hindi on Life
बुरे वक़्त की दलदल
में हम जितना फंसते जाएँगे ,
उतना खुशियों वाले
कदम आगे बढने से कतराएंगे
सफर जिंदगी का
खुशनुमा सा ही है ,
कदम हमारे ही ना आगे
बढा करते है
खुशिया कभी खत्म ना
हुआ करती है ,
हमारे ही मन के हाथ
इच्छाओ को पकड़ा करते है
ये भी पढ़े : Best thoughts in hindi
Great Shayari in Hindi
जिंदगी तो आईने सी
है ,
बस हमे अपना अक्स
पहचानने की देर है
हाथ में जिनके मेहनत
हो जाएगी ,
देखना मंजिलो की
उनपर रहमत हो जाएगी
ये भी पढ़े : Great thoughts in hindi
Great Two Line shayari in Hindi
बदलाव जब जीवन में ना आ रहा हो ,
तो बदल मन को लेना
चाहिए
जिंदगी चाहे कुछ भी
ले ,
हमे आपको बस देना
आना चाहिए
खुद से यारी ,
खुशियों से फासला मिटा देती है
नजरे जो खूबसूरत रहा
करती है ,
वही बेहतरीन नजारा
बना दिया करती है
ये भी पढ़े : Best Thought in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
खुद में खुदा रहा करता है ,
इन्सान ढूंढते
ढूंढते फिर भी बेबस रहा करता है
जिंदगी तब तक खेल
खिलाती है ,
जब तक हमे आपको
खिलाड़ी ना बना देती है
ये भी पढ़े : Nice Thoughts in hindi
Great Shayari in Hindi
खुशियों की खरीदारी, कभी होती नहीं
है
आँखे जो उमीदे देखा
करती है , वो कभी रोती नहीं है
ये तो मौसम के
इत्तेफाक होते है ,
बदलने वाले तो इनके मिजाज़ ही होते है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thoughts
Great Two Line shayari in Hindi
दुनिया में रहना है,
मगर इस तरह से रहना
है
कि रहना भी हो जाये ,
और पता भी ना चल पाए
उम्र का क्या है ,
ये तो बढ़े ही जा रही है
जो कल में जीने की
सोचते है ,
बस उनके हाथो से ही
जिंदगी निकले जा रही है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thoughts
Great Shayari in hindi on Life
हौसला जो आसमान वाला रखते है ,
उनके कदम अडंगी खाकर
भी चला करते है
वक़्त की साजिशे तो
चलती रहती है ,
हिम्मते जिनके अंदर
रहती है -
उनकी खुशियों की धूप
हमेशा निकलती रहती है
ये भी पढ़े : Best Hindi Thoughts
Great Shayari in Hindi
ये जो उमीदो के धागे
होते है ,
जितने पक्के होते है
,
उतना उदासियो की
कैची से दूर रहा करते है
मन में जिनके राम
नहीं है ,
बस उनकी ही जिंदगी
में आराम नहीं है
ये भी पढ़े : Great thoughts in hindi
Great Two Line shayari in Hindi
नजर जिनकी खूबसूरत
रहती है ,
उन्हें कहा किसी चीज़
की कमी दिखती है
रब ही ख़ुशी , रब ही
ख्वाहिश है
तुम बस जीते रहो ,
ये तो बस वक़्त की आज़माइश है
ये भी पढ़े : Positive thoughts hindi
Great Shayari in hindi on Life
हाथ इच्छाओ का
,पकडके रखा है
खुशियों का पकड़ा
होता , तो दुःख हाथ से छूट जाते
मन में जब भक्ति
चलने लग जाती है ,
बाते जमाने की चलनी
बंद हो जाती है
ये भी पढ़े : Best thoughts in hindi
Great Shayari in Hindi
जिंदगी के खेल भी अनोखे है साहब ,
जब तक मात ना देते
है -
जीत भी कहा फिर
मुट्ठी में लाते है
सूरज सा उगने पर ही
, चमकना आएगा
फूलो का खिलने पर ही
, महकना आएगा
जब तक राह में ठोकरे
ना आती है
कैसे फिर चलना
मुसाफिर को आएगा
ये भी पढ़े : Great thoughts in hindi
Great Two Line shayari in Hindi
बेरुखी वक़्त की इतना होती नहीं
है,
जितना हम रूठ जाते
है
वक़्त इतना सख्त हुआ
ना करता है
जितने हमारे हौसले
टूट जाते है
मन जिसका इस पल में
है ,
वो ना जीने के लिए
आजकल में है
ये भी पढ़े : Best Thought in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
भक्ति जैसा दूसरा कोई सुख ना होता
है ,
और इच्छाओ जैसी
दूसरी कोई दलदल नहीं
जो खुद से जीत जाते
है ,
उन्हें ना आजतक कोई
हरा पाया है
अंदर जिनके जुगनू सी
रौशनी है
उन्हें कहा कोई अँधेरा डूबा पाया है
ये भी पढ़े : Nice Thoughts in hindi
Great Shayari in Hindi
खुद को इतना कमजोर ना करना है ,
कि हर कोई वजन रख दे
और ना ही इतना भारी
करना है
कि सामने वाला टूटने
पर मजबूर हो जाये
जो करीब अपने हौसले
रखा करते है ,
वहा राह की बाधा दूर
होती चली जाती है
ये भी पढ़े : Nice Thoughts in hindi
Great Two Line shayari in Hindi
तकलीफों के तूफान तो
आते रहते है ,
वो जो कदम कमजोर
होते है
बस वही चलने से
डगमगाते रहते है
ये जो मन की दुनिया
होती है ,
यही हमे बाहरी
दुनिया में अकेला किया करती है
जब मुश्किलें खिलवाड़
करने लग जाये ,
हथियार हिम्मतो का
क्यू ना आड़े आ जाये
मुस्कुराना वहा
मोहताज़ हो जाता है ,
जहा जीवन सामने है ,
फिर भी नज़रंदाज़ हो जाता है
जिंदगी अगर जंग है ,
तो जूनून उसका हथियार है
वो कभी ना अकेला
होगा , उपरवाला जिसका रिश्तेदार है
जिस मन में शान्ति
रहा करती है ,
वहा ना शोर तकलीफों
का हुआ करता है
नजर जिनकी बेहतर हुआ
करती है
वहा नजारा कुछ और
हुआ करता है
कदम जो चलना जानते
है ,
हार ना उनके आड़े
आती है
जो खुद से खुश ना
रहा करते है
हस्ती वही एक दिन
मुरझाती है
ये भी पढ़े : Nice Thoughts in hindi