नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Life Hindi shayari का एक बहुत ही दमदार कलेक्शन जो कि आपको ज़िंदगी को खुलकर जीने की कुछ बाते बताएगा , ताकि जीवन जीना बेहद आसान हो सके और सफर ज़िंदगी का हँसते हुए कंट सके। Life Hindi shayari का ये कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Life Hindi shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Life Hindi shayari on Life
जहा हौसला कुछ कर दिखाने का हुआ करता है ,
वहा हार भी परेशान करना छोड़ देती है
जहा अरमान सारे खत्म हो जाते है,
वहा ना कभी खुशिया खत्म हुआ करती है
**
कदमो में जिनके जान हुआ करती है ,
उनहे कहा थकान हुआ करती है
जहा इरादे कुछ कर दिखाने के हुआ करते है
वहा बिना पंखो के भी बेहतरीन उड़ान हुआ करती है
ये भी पढ़े : motivational hindi thought
Life Hindi shayari Status
जो मन उदास रहा करता है ,
वहा ज़िंदगी कभी खुश कर नहीं सकती
खुद को जलाने के जो इरादे रखा करते है
वहा हार की चिंगारी कभी ख़ाक कर नहीं सकती
**
ज़िंदगी खुश रहने के लिए मिला करती है
और देखो ना बस खुश दिखने में निकले जा रही है
ये भी पढ़े : success motivational shayari
Life Shayari in Hindi
आँखों में बिजली , कदमो में तूफ़ान लाने पड़ते है
ज़िंदगी तो यूही तंग करेगी , बस जीने के बहाने लाने पड़ते है
अडंगिया चाहे ज़िंदगी बार बार क्यू ही ना लगाए ,
आप बस अपने कदमो को चलना नहीं दौड़ना सिखाये
ये भी पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Life Shayari hindi 2 Line
जहा हिम्मतों का जादू चला करता है ,
वहा मुश्किल वक़्त खुशनुमा हो ही जाया करता है
ये भी पढ़े : best motivational lines in hindi
लाइफ हिंदी शायरी
ये भी पढ़े : new motivational quotes in hindi
Happy Life hindi Shayari
जो पत्थर के बने हुए है ,
उन्हें काँटों का डर कैसा
बूँद से जो हल्के है
वहा मुश्किलों का समंदर कैसा
ये भी पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Life Change Hindi shayari
मन जितना महका करता है ,
वहा उतना ज़िंदगी खिलखिलाया करती है
Life Line hindi Shayari
कोशिश करना जहा छूट जाता है ,
वहा नाकामी ही हाथ लगा करती है
कुछ करने से ही कुछ होता है
ये सफलता ना सौगात में मिला करती है
ये भी पढ़े : Life Motivational Shayari
Life enjoy Hindi Shayari
जितनी ज़्यादा ख्वाहिशे हो जाएंगी
उतनी ही खुशिया अपने आप कम जाएंगी ,
होठो पे ही जब हंसी ना रहेगी
ज़ाहिर है आँखे नम ही हो जाएंगी
Beautiful Life hindi Shayari
शुक्रिया करना ज़िंदगी बना दिया करता है ,
शिकवा करने से ज़िंदगी में ज़िंदगी ना नज़र आती है
खबर खुदकी रखकर ही , ज़िंदगी हाथ में आती है
मुश्किलों की बूँद पड़ती है , तभी खुशियों की बरसात हो पाती है
ये भी पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Life Hindi shayari on Life
सितम करना अगर ज़िंदगी की आदत है ,
तो मुस्कुराना अपनी फितरत बना लीजिये
ज़िंदगी अगर अँधेरा दे रही है
तो लौ अपने मन की जला लीजिये
सांसे तो बेधड़क चल रही है ,
चलने में देरी हम ही कर रहे है
वही खुशिया लिखी जा सकती है
जो हर दिन खुद को पढ़ रहे है
ये भी पढ़े : inspirational shayari
Life Hindi shayari Status
जो रब की निगरानी में रहा करता है ,
वो कहा किसी परेशानी मे रहा करता है
Life Shayari in Hindi
जहा जीतने की उमंग हुआ करती है ,
वहा हार की एक ना चला करती है
जहा सख्ती कदमो की हुआ करती है
वहा धूप में भी छाव निकला करती है
ये भी पढ़े : inspirational shayari
Life Shayari hindi 2 Line
खुद को इस तरह से तपाना है ,
कि अंदर से हौसला निकल आये
कदमो को इस काबिल बनाना है
कि ठोकर खाने के बाद भी सम्भल जाये
ये भी पढ़े : inspirational shayari
लाइफ हिंदी शायरी
काँटों के बीच में रहकर ही, गुलाब खिला करते है
अंधेरो में रहकर ही हर किसी को , उजाले मिला करते है
Happy Life hindi Shayari
उन्हें ठोकरों से सम्भलना भी बखूबी आता है
ये भी पढ़े : inspirational shayari
Life Change Hindi shayari
जहा वक़्त का इस्तेमाल किया जाता है ,
वहा वक़्त बनने में वक़्त ना लगा करता है
Life Line hindi Shayari
वो जो कम में भी खुश रह लेते है ,
कहा उनके पास खुशियों की कमी रहती है
जो आँखे ख्वाब ना देखा करती है
आँखे वही नमी से भरी रहती है
ये भी पढ़े : motivational hindi thought
Life enjoy Hindi Shayari
तारो से सीखो चमकना कैसे है ,
सूरज से सीखो उगना कैसे है
ठोकर तो ज़िंदगी का हिस्सा है
मुसाफिर से सीखो चलना कैसे है
ये भी पढ़े : motivational hindi thought
Beautiful Life hindi Shayari
ज़िंदगी अँधेरे भी लाती है ,
और सवेरे भी लाया करती है
चोट भी पहुँचाती है
और पत्थर भी बनाया करती है
Life Hindi shayari on Life
खिलौना हो जाओगे तो ज़िंदगी के हाथो टूटते रहोगे ,
और खिलाडी हो जाओगे तो खेल ज़िंदगी का खेलना आ जाएगा
ये भी पढ़े : motivational hindi thought
Life Hindi shayari Status
जो होता है अच्छा होता है ,
ये कहने वाला हमेशा खुश रहा करता है
ये भी पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Life Shayari in Hindi
Life Shayari hindi 2 Line
नज़र जहा खूबसूरत होती है ,
वहा कहा ज़िंदगी पे कोई धब्बा नज़र आता है
ये भी पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
लाइफ हिंदी शायरी
Happy Life hindi Shayari
जो खुद के होते जा रहे है ,
उन्हें ज़माने की परवाह कैसी
जिन्हे मुश्किलों में चलना आता है
वहा कोई भी कठिन राह कैसी
ये भी पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Life Change Hindi shayari
जो खुद के साये से ही डर जाते है ,
उन्हें ही अँधेरे सताया करते है
आँखों में जिनके ना ख्वाब हुआ करते है
वही हार के सैलाब में डूब जाया करते है
ये भी पढ़े :motivational hindi thought
दुःख है कि चाहकर भी कुछ ना बिगाड़ सकते है
जहा होठो पे हंसी रहा करती है ,
वहा कहा आँखों में नमी रहा करती है
शांति जिस मन में बस गयी है
वहा ज़िंदगी की तक़लीफ़े कुछ ना कहा करती है
ये भी पढ़े :success motivational shayari
जो खुद से हार जाते है ,
उन्हें ही ज़िंदगी की चुनोतिया भारी लगा करती है
उम्मीद करते है कि आपको Life Hindi shayari का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Life Hindi shayari पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Life Hindi shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-