नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Hindi thoughts का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि आपको ऐसी बातो से रूबरू कराएगा ,
जिन्हे पढ़करके आप एक नयी तरह की ऊर्जा से भर जाएंगे, आपकी ज़िंदगी को एक नयी दिशा मिल जाएगी। जीवन
एक उतार चढ़ाव का नाम है ये सब जानते है ,मगर इन मुश्किलों से
निकलना कहा हर किसी को आता है। तब ज़रूरत पड़ती है ऐसे विचारो की जो हमे बुरे वक़्त
पे सहारा दे सके। Motivational Hindi thoughts का यही कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर
आपको Motivational Hindi thoughts पोस्ट
पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया
पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल
सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके
हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational hindi thoughts
मन की रखवाली जो करके रखा करते है ,
उनकी खुशिया कभी चोरी
ना हो पाती है
**
इरादे जिनके साथ हो जाया
करते है ,
सफलता भी उनका पीछा
किया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational hindi thoughts for Students
मुश्किलों की चार बूँद क्या पड़ जाती है ,
इन्सान की आँखे है कि गीली पड़ जाती है
हंसी का कोई मोल ना
होता है ,
हम ही कीमत उसकी
ख्वाहिशो से लगा दिया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Hindi thoughts for Success
मुश्किलों की राहो से
गुजरकर ही ,
कहा खुशियों के चौराहे
मिलते है
कदम जब तक लडखडाते
नहीं है
कहा फिर खुदसे सम्भलते
है
मन की डोर जितना पक्की
रहेगी ,
उतना जीवन की पतंग
आराम से उड़ सकेगी
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Motivational hindi thoughts for School Assembly
जो अपनी मेहनत पे
विश्वास किया करते है ,
सफलता उन्हें कभी धोखा
ना दिया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Motivational Hindi thoughts on Life
जिंदगी एक ना खत्म
होने वाली दौड़ है ,
यहाँ काम कदमो की
रफ्तार बढाने से ही चला करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Best Motivational Hindi thoughts
नजरिया जिसका बेहतर हो
जाता है ,
नजारे भी वहा बेहतरीन
हो जाते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivational Hindi thoughts Short
तू कमी अपने अंदर
झाँकने में करता है ,
तभी कमी खुशियों की ,जिंदगी
में नजर आती है
Motivational thoughts hindi mein
सांसो का जब कोई इतवार
ना होता है ,
फिर जीने से छुट्टी हम
और आप क्यु ले लेते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Hindi Motivational thoughts for Success
हमेशा मुस्कुराने का
जहा इरादा रहा करता है ,
वहा जिंदगी का दिया कम
भी ज्यादा लगा करता है
Best motivational thoughts in Hindi
रास्ते उनके बनते चले जाते है ,
जहा चलना बरकरार रहता है
वो हमेशा खुश रहा करता है
जहा ना होठो पे शिकवा रहा करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Motivational hindi thoughts
जो कलम भक्ति की चलाया करते है
वहा खुशियों की दास्तान लिखना तय है
Motivational hindi thoughts for Students
जिंदगी माना की छोटी है
मगर जीने के पलो की कमी नहीं ,
खुशिया तो मुट्ठी में आ ही जाएंगी
मगर हमे, अपने ही हौसलों पर यकीन नहीं
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Motivational Hindi thoughts for Success
ये जब बुझ जाती है
तभी जीवन में अँधेरा हो जाता है
Motivational hindi thoughts for School Assembly
मुस्कुराने की जमाना
वजह ढूंढ रहा है ,
और देखो ना रोना उसे बेवजह
आ रहा है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Motivational Hindi thoughts on Life
Best Motivational Hindi thoughts
खुशिया कभी हाथ से ना छूटा करती है ,
हम ही गुलाम मुश्किलों के हो जाया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Motivational Hindi thoughts Short
हम ही बीती शाम को संजोकर रखते है
जिंदगी तो हर दिन नयी सुबह लाया करती है
Motivational thoughts hindi mein
रिश्ता जिन्हें आसमान
से रखना होता है .
उनके इरादों को बुलंद
होना ही होता है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Hindi Motivational thoughts for Success
Best motivational thoughts in Hindi
हर कोई अपनी जिंदगी का मालिक है ,
मगर जीता ऐसे है -
जैसे परिस्थितियों का गुलाम है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational hindi thoughts
इतना हंसो कि जिंदगी
भी मुस्कुराये ,
नज़रंदाज़ कल को करो -
ताकि नजरे आज से नजरे
ना चुराए
Motivational hindi thoughts for Students
उनकी जिंदगी हीरा
हो जाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational Hindi thoughts for Success
जो कल से
डरा करते है ,
उनका ही आज अँधेरे में हो जाता है
Motivational hindi thoughts for School Assembly
खुशियों
का ढेर हर जगह लगा हुआ है ,
बस हमारी ढेरो इच्छाए ही देखने ना दिया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Motivational Hindi thoughts on Life
कदम कदम चलकर ही ,
मुकाम मिला करते है
जो पत्थर से सख्त हो
गये , वही काँटों के बीच खिला करते है
Best Motivational Hindi thoughts
हम खुद से जब दूर हो
जाते है ,
तभी जिंदगी धुंधली
पड़ने लगती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Motivational Hindi thoughts Short
जो अंदर
से मजबूत हो जाया करते है ,
उन्हें कहा जिंदगी मजबूर किया करती है
Motivational thoughts hindi mein
इम्तिहानो की तैय्यारी
कुछ इस तरह से की जाये ,
कि परिणाम चाहे जो आये
, कसर कोशिशो में ना रह जाये
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Hindi thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Hindi thoughts पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Motivational Hindi thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-