नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Shayari Inspirational का एक बहुत ही शानदार और जानदार कलेक्शन जो आपको रोमांच से ना भर देना तो कह देना। ज़िंदगी बहुत ही खूबसूरत पहेली है , जिसे अगर ख़ुशी से गुज़ारा जाये तो वो पहेली बड़ी आराम से सुलझ जाती है। परेशां इतना ज़िंदगी ना करती है - जितनी हम अपने मन से परेशान हो जाते है। ज़िंदगी बस चलने का नाम है , गुज़ारा रुकने से कभी नहीं होगा। इसलिए रब को साथी मान बस आगे बढ़ते जाना है। बस यही बाते Hindi Shayari Inspirational का ये पोस्ट समझाता है। अगर आपको Hindi Shayari Inspirational पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Hindi Shayari Inspirational
धूप की आदत अगर पसीना बहाने की है ,
तो राहगीर की फितरत -
हमेशा चलते जाने की है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
ये जो वक़्त के पडाव हुआ करते है ,
दोस्ताना हमारा खुशियों से करा दिया करते है
कभी खुशनुमा होती है जिंदगी
तो कभी तकलीफे दिया करती है ,
कभी चिंता में डूबा देती है ,
तो कभी बेफिक्र हुआ करती है
परेशानियों से जितना तू डरता जाएगा ,
उतना ही अँधेरा जिंदगी का घनघोर लगता जाएगा
दोस्ती अगर फूलो से रखा करनी है ,
तो दूरी कांटो से किस बात की किया करनी है
तो हौसलों के आगे बढने से जिंदगी है
जो ऊँचाई पे पहुचने का हुनर रखते है ,
उनके अंदर से डर गिरने का निकल जाता है
जिंदगी का दिया कभी कम ना होता है ,
हमारी ही इच्छाओ का वजन –
बखूबी हुआ करता है
मुस्कुराने की जहा आदत लग जाती है ,
वहा बेरंग जिंदगी की रंगत बढ़ जाती है
ये भी पढ़े : Zindagi ka safar Shayari
Hindi Shayari Inspirational for students
![]() |
ठोकरे अगर लाख है ,
तो कमी ज़ज्बो में क्यू करनी है
इतना दिया है किस्मत ने फिर भी –
पलको में नमी क्यू करनी है
कल क्या होगा कौन जान पाया है ,
जीवन उसी का है –
जिसने नाता आज से बनाया है
जो खुद के रंग में रंग जाते है ,
वो बेअसर -
मुश्किलों के मैल से हो जाते है
कभी खोना –कभी पाना चलता रहता है ,
कभी गमो के किस्से -
तो कभी जिंदगी में खुशियों का खजाना मिला करता है
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
अकेले हम कभी ना होते
है ,
ये मन के विचार ही हमे तन्हा कर दिया करते है
जितनी तमन्नाए की जाती है ,
उतनी इच्छाए जीने की तमाम हो जाती है
सपनो की दौड़ में नाकामी की अडंगी तो लगेगी ही ,
मुश्किलें आज है कल ये जिंदगी खुशियों
से सजेगी ही
जो सपने जूनून में उतर जाते है ,
वो हर हाल में पूरे हुआ करते है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Latest Hindi Shayari Inspirational
आज जो अँधेरे है , कल रौशनी
हो जाएँगे
आज जो सितम है , वो कल जिंदगी हो जाएँगे
हर कोई अपना किरदार निभा रहा है ,
कोई जिंदगी हंसकर तो कोई रोके गवा रहा है
हर समस्या का समाधान निकल आता है ,
दौड़ो तो कदमो का मुकाम मिल जाता है
कदम से कदम मिलाकर ही , मुकाम तेरा होता है
आँखों में जो बिजलिया रखा करते है –
उनकी राहो में ना अन्धेरा होता है
चार दिन की जिंदगी को ,
हम फिर भी ना जीया करते है
जो नहीं मिला दुःख उसका है ,
Life Hindi Shayari Inspirational
हालातो का वजन उनपर ना
पड़ा करता है ,
मन जिनका पत्ते सा हल्का रहा करता है
जो चलने के ही मोहताज़ है ,
वो दौड़ना सीखेंगे कैसे
बंधे हुए जो हालातो से है ,
वो पंख लगा उड़ना सीखेंगे कैसे
किस्मत मुट्ठी भर ना देती है ,
भर भरके पाने की चाह हमारी ही होती है
जिन्हें तकलीफ भी तकलीफ ना देती है ,
वो हस्ती बड़ी मजबूत होती है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Two Line Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
जो चलने का ज़ज्बा
संजोये बैठे है ,
वो बीते वक़्त को कही पीछे खोये बैठे है
ये जीवन चार दिन के लिए होता है ,
फिर भी तुझे इंतजार जीने का-
किस दिन के लिए होता है
मजबूती कन्धो की , मुसीबतों को हल्का कर देती है
चाह जीने की , जिंदगी को खुशनुमा कर देती है
सफर सफलता का , हुनर कदमो का बढा देता है
जो रंगा है रौशनी में , वो अपना अँधेरा मिटा लेता है
Hindi Shayari Inspirational
जो अपनी पसंद से जिंदगी
जीते है ,
उन्हें कहा फिर जिंदगी से शिकवे रहते है
जीवन पूरा निकल जाता है ,
तब जाके इन्सान जीना शुरू करता है
तू अपनी कमजोरियों से हार रहा है ,
ना की जिंदगी की चुनोतियो से कमजोर पड़ रहा है
ये भी पढ़े : Gulzar shayari on life
**
कदम से कदम चलकर ही ,
जिंदगी की शुरुआत होती है
भीगकर भक्ति के नाम में ,
खुशियों की बरसात होती है
Hindi Shayari Inspirational on life
कोरे कागज़ सी जिंदगी है
,
कलम तू ही ना चलाता है
मंजिले सामने ही मिल जाती है ,
कदम तू ही ना बढाता है
*
सफर जितना खूबसूरत होता है ,
उतना ही इन्सान चलने से मजबूर होता है
फीते जूतो के हम ही ना बाँधा करते है ,
बाकी आसान जिंदगी का रास्ता होता है
*
जिंदगी मिली है तो , कुछ करके दिखाइये,
यू वक़्त के फैसलों से , ना नाराज़ हो जाइये
**
खुशिया कभी इंतज़ार ना कराती है,
हमारी ही हस्ती गमो में बेहद डूब जाती है
Hindi Shayari Inspirational for students
सिर्फ सांसो से जीवन ना
होता है ,
जीवन वही -जहा शौक से जीने का मन होता है
जो रब के दिए में खुश रहा करते है ,
उनके संतुष्टि के दीये हमेशा जला करते है
जिंदगी एक साइकिल की तरह है ,
जितना चलाते रहोगे –
उतना संतुलन बना रहेगा
जो अपनी पहचान से चमका करते है ,
वो ना दूसरो की रौशनी उधार लिया करते है
ये भी पढ़े : Waqt shayari
Best Hindi Shayari Inspirational
समस्या चार दिन की होती
है ,
हमारी ही नासमझी उसे उम्रभर की समझ लेती है
हसरतो का बोझ लेकर , कहा तक चल पाओगे
जिंदगी हल्की होकर जी जाती है ,
कब तक वजन कन्धो का बढाओगे
आसमान को छु , हौसले उदास ना होंगे
हर लम्हे को जी , ज़ज्बे नाराज़ ना होंगे
अंदर ही जहा संसार रहा करता है ,
ज़ाहिर है संसार में रहना मुश्किल रहा करता है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Latest Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
मिटटी से बने है
हम , मिटटी में मिल जाएँगे
आज सूखकर काटा हो रहे है , कल फूलो सा खिल जाएँगे
हर मौसम जीवन का सुहाना हो जाता है ,
जब दर्दो में भी जीने का बहाना हो जाता है
गर्दिशो का कद इतना भी बड़ा नहीं है ,
हौसला तेरा ही वहा पहुचने का खड़ा नहीं है
ये जिंदगी का सूरज कभी अस्त ,तो कभी खिला करता है
जो जितना जल्दी निकलता है , वो उतना जल्द मंजर से मिला करता है
Life Hindi Shayari Inspirational
ख़ुशी कोई bychance ना आती है ,
बल्कि bychoice आती है
जो पानी हो जाता है ,
वो बड़ी आराम से हर स्थिति में घुल जाता है
जितने कडवे हालात होते है ,
उतना मीठा रस निकलता है
जितना वक़्त मुश्किल होता है ,
उतना ही आराम से गुज़रा करता है
आँखों के पानी में अगर किस्मत रहेगी ,
ज़ाहिर है जिंदगी मुसीबत में रहेगी
दिन तो रोज़ पूरा हो जाता है ,
इन्सान ही जीने से अधूरा रह जाता है
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Two Line Hindi Shayari Inspirational
अंदाज़ खुद का कुछ इस
तरह का कर लेना है ,
कि धूप को चलकर छाव कर देना है
सब कुछ सोच पर निर्भर है ,
हंसी हो या गम सब आपके अंदर है
अकेले उड़ने की हमे काबिलियत रखनी है ,
यू ना औरो के सहारे चलने की आदत रखनी है
ख़ुशी वो दौलत है , जो हर किसी के पास ना होती है
और ये वो हकीकत है , जो जिंदगी की जरूरत हुआ करती है
Hindi Shayari Inspirational
ये जो हार की निशानी
होती है ,
यही मेहनत करने की हिम्मत दिया करती है
उनके जिंदगी के हालात बड़े आराम से बदल जाया करते है
लाख अगर दलदल है, तो कमल बनना सीख जाओ
हजार अगर आंधिया है , तो बिखरने से बचते जाओ
टूटकर जो बन जाते है ,
उनपर कहा जोर हालातो का चला करता है
ये भी पढ़े : Zindagi ka safar Shayari
Hindi Shayari Inspirational on life
जो संतुष्ट खुद से रहा
करते है ,
उन्हें कहा साथ जमाने का खला करता है
उदास ना होना , कल सूरज फिर दस्तक देगा
आज कड़वा है जीवन , कल फिर मिठास से भर देगा
काम इरादे करने से ही चलता है ,
जो चलना जानता है –
गुमराह होकर भी उसका रास्ता निकलता है
आदत जिंदगी की अगर परेशान करने की है ,
तो खोल पंखो को –
तेरी फितरत उड़ना भरने की है
Hindi Shayari Inspirational for students
कभी कम , कभी ज्यादा नसीब में आता है
जो मुस्कुराना जानता है –
वो खुद ब खुद खुशनसीब बन जाता है
जहा खेलने का हुनर है ,
वही अपने जीवन का विनर है
तूफानों के आने का डर उसे ही लगा रहता है ,
जो हिम्मतो से अपनी उजड़ा रहता है
ख्वाबो के बीच में नींद ना आती है ,
बल्कि उन्हें ना पूरा करने की चाह आती है
जो थक गये जिंदगी से , वही मोड़ो से टकराएंगे
जो दौड़ रहे है जिंदगी में , रास्ते ही उनके लिए रास्ते छोड़ जाएँगे
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
आंधिया भी उनके पीछे
भागा करती है ,
कदमो को जिनके काबिल बनाना होता है
टकराकर वो तूफ़ान से पत्थर हो जाते है ,
जिन्हें हर हाल में चलते जाना होता है
किस्मत में दरार तो आती रहती है ,
मगर जो मुस्कुराना जानते है –
वो ये दरार भर दिया करते है
संघर्ष की राह चलकर ही , हम किसी मंजर पे पहुचते है
उन्हें ही हालात सख्त कर पाते है , इम्तिहानो से जो होकर गुजरते है
जिंदगी कभी सीधी ना होती है ,
ये तो कई मोड़ो से होकर गुजरा करती है
Latest Hindi Shayari Inspirational
मुश्किलों का मुकदमा हर
किसी पे लगता है ,
जीतता वही है –
जो खुद हिम्मतो का वकील बनता है
जिंदगी चार दिन की होती है ,
हम ही जीने के लिए चार बार सोचा करते है
वजूद खुशियों का हर तरफ है ,
हम ही आदत से मजबूर गमो की ओर देखा करते है
जो ठोकर को ठोकर मार देते है ,
उनके रास्ते रुकवटो से नहीं –
जीत से भरे मिला करते है
कहने को तो इन्सान साँस ले रहा है ,
मगर जी- कफन पहनके रहा है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Life Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
मन की मूरत जितनी
सुन्दर रहेगी ,
उतना ही जिंदगी इन्सान की खूबसूरत रहेगी
नसीब से मिलते है , ये सांसो के धागे
इसलिए जितना हो सके –
इनमे भक्ति पिरो लीजिये
उदासियो के घर से वही बेघर हो सकते है ,
जहा बसाबट बड़ी आराम से उमीदो की हो जाती है
हमसफर तू जमाने को बना लेता है ,
तभी जिंदगी के रास्तो पे आगे बढना मुश्किल हो जाता है
Two Line Hindi Shayari Inspirational
समय सबके पास एक जैसा
है ,
फर्क हर किसी के –
कुछ करने के ज़ज्बे का है
जो दुनिया की सुनने लग जाते है ,
वो अपनी ना सुनकर –
अपनी दुनिया ना बना पाते है
खुद में झाँकने के लिए जिगर होना चाहिए ,
और इरादा जिंदगी जीने का बेफिक्र होना चाहिए
अहम जितना गलत होता है ,
उतना ही अहमियत सही होती है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Hindi Shayari Inspirational
कभी आवाज़ गमो की ,
तो कभी शोर खुशियों का आता है
राजा जिंदगी का बस वही होता है ,
जो हालातो का गुलाम ना रह जाता है
हम रब पे इतनी वकालत कर देते है ,
कि जिंदगी – जिंदगी नहीं अदालत हो जाती है
जिंदगी हर पल में हुआ करती है ,
ना जीने वालो को ही कल में दिखा करती है
कभी मुस्कुराती है किस्मत,
कभी नाराज़ हो जाया करती है
कभी इसकी फितरत साथ देने की हो जाती है ,
तो कभी खिलाफ हो जाया करती है
Hindi Shayari Inspirational on life
नामुमकिन हार को जीत में बदलना ना होता है ,
कदमो को हमारे ही सम्भलना ना होता है
उम्मीद की किरण कुछ इस तरह से पड़ा करती है ,
कि नाकामियों के अँधेरे को –
जीत की रौशनी में बदल दिया करती है
जहा खुद से मिलना जारी रहता है ,
वहा मुलाकात जिंदगी से बनी रहती है
बंधन ये जो मन के हुआ करते है ,
यही हमे खुलकर जीने ना दिया करते है
हर वक़्त में जीने की आदत बनाइए ,
ना इलज़ाम जिंदगी के लेने पे लगाइए
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Hindi Shayari Inspirational for students
नसीब में चाहे खुशियों
हो या ना हो ,
मगर खुश रहने वाला जरूर-
खुशनसीब हुआ करता है
वार मुश्किलों का , पीठ मजबूत बनाता है
जो कमजोर होते है अंदर से ,उन्हें ही संघर्ष तड़पाता है
खुश रहना एक अच्छी आदत है ,
जो हर किसी के अंदर ना होती है
वही गम डूबा ना करते है ,
हस्ती जहा समन्दर ना होती है
मुश्किलें हमे जीना सिखाती है ,
ना की जीने के लम्हे चुराती है
उन आँखों में ना गमो का खौंफ रहता है ,
जहा आँखों में बिजलिया बढ़ जाती है
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
जीने की जहा तैय्यारी
होती है ,
वहा ना मुश्किलें भारी होती है
जो कल से दोस्ती किया करते है ,
उन्हें ही आज में जीना ना आता है
जहा रौशनी अंदर नहीं है ,
उन्हें ही अंधेरो में निकलना ना आता है
मन के जीतने से ही ,
जीवन मुट्ठी में आता है
मंजर उसीका बन पाता है ,
जो दौड़ता चला जाता है
Latest Hindi Shayari Inspirational
बेवजह के अरमान लिए
बैठे हो ,
तभी जिंदगी जीने के इंतजार में बैठे हो
जो औरो के रास्ते की अडंगी बना करते है ,
वो कांटे अपने रास्ते में बो दिया करते है
कदम उठे है तो, धूल आसमान में जाएंगी ही
तुम्हारी कोशिशो से ही , पहचान तुम्हारी बन पाएंगी ही
खुशियों का नाता बस हम खुदसे है ,
औरो का जुड़ाव तो –
खामखा वजन जिंदगी का बढा देता है
Life Hindi Shayari Inspirational
हर मुश्किल वक़्त के बाद
–
अंजाम खुशियों का आता है ,
उसे ना मोड़ स्थितियों के परेशां करते है
जो बेफिक्र हो चलता जाता है
इच्छाओ का दामन जितना बेरंग रहा करता है ,
उतना रंग जिंदगी का निखरा करता है
कसक जहा जीने की हुआ करती है ,
वहा कसर ना जीने में रहा करती है
मन की सडक जितनी पक्की रहेगी ,
उतना खुशिया आराम से दौड़ा करेंगी
ये भी पढ़े : Zindagi ka safar Shayari
Two Line Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
हंसते रहा करो ,
क्यूंकि उदासिया जिंदगी को –
हल्का नहीं और भारी करती है
जो फासला मेहनत का तय कर लेता है ,
वो बड़ी आराम से हार को जीत कर लेता है
जहा शक्ति सुनने की बढ़ जाती है ,
वहा रिश्तो मे ख़ूबसूरती बढ़ जाती है
बंद पड़े रास्ते एक दिन खुलते चले जाएँगे ,
जब कदम दौड़ना सीख जाएँगे –
तो चोट खाकर भी सम्भलना सीख जाएँगे
Hindi Shayari Inspirational
निकल तो जिंदगी हर किसी
की रही है ,
अब सवाल ये है कि जीए बिना या
बिना जीए निकल रही है
दर्द उन्हें तोड़ा करता है ,
अंदर जिनके हिम्मते टूट जाती है
दास्तान कामयाबी की उनकी लिखा करती है ,
कोशिशे जिनकी बेरंग ना हो पाती है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
Hindi Shayari Inspirational on life
जीवन एक संघर्ष है , जिसका
हंसकर सामना करना है
और ये एक चुनोती है , जिसे स्वीकार करते करते ही जीया करना है
*
जिंदगी की किताब में बेशुमार पन्ने है ,
कुछो पे खुशिया है लिखी हुई तो -
कुछ गम से भरे हुए है
**
आँखों में उमीदे लिए ,
रास्ता उदासियो का जगमगाना है
खुशिया कभी एक जगह ना हुआ करती है ,
हर जगह सुखो का ठिकाना है
Hindi Shayari Inspirational for students
ये जो वक़्त के रंग होते है ,
वक़्त वक़्त पर बदलते रहा करते है
जो माहिर चलने में हो जाते है ,
कदम उनके ठोकर खाकर भी सम्भलते रहते है
जिन अंधेरो में सितारे जगमगाया करते है ,
उनही अंधेरो से हम इन्सान परेशान हो जाया करते है
ये हार से मुलाकात ही ,
ज़ज्बा अंदर का बढ़ाएगी
ये आंधिया मुश्किलों की ,
हमे बुलंदी के पहाड़ चढाएगी
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Best Hindi Shayari Inspirational
सफलता कोई एक बार में
ना आती है ,
बार बार वार करने वालो को –
ये ना ज्यादा इंतजार कराती है
जो फकीरी मिजाज़ रखते है ,
वो गमो को नज़रंदाज़ रखते है
उन्हें कहा कुछ चाहिए होता है जिंदगी से,
वो जीने का अपना ही अलग अंदाज़ रखते है
खुदा पर भरोसा , इन्सान को कमजोर ना पड़ने देता है
मन जब शांत रहता है , महसूस ना गमो का शोर होने देता है
Latest Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
ना पूछो कि मेरी मंजिल
कहा है ,
जब जब इशारे जिंदगी के होंगे –
बस मेरी नजरे वहा है
सांसो का जब कोई इतवार ना होता है ,
फिर तू क्यू छुट्टी जीने से ले लिया करता है
कभी कमिया दायर होती है ,
तो कभी खूबिया दायर होती है
ये जीवन के मेले की महफ़िल –
ऐसे ही चलती रहती है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Life Hindi Shayari Inspirational
कोरे कागज़ सी जिंदगी है
साहब ,
तुम जो लिखते जाओगे –
वही कहानी आपकी जिंदगी की बन जाएगी
नाकाम इरादे की सुस्ती छुड़ा ,
रफ्तार सपनो को देनी है
चीरकर वक़्त के अंधेरो को ,
रौशनी जिंदगी में कर लेनी है
जो खुद के आईने हो जाते है ,
वो अपना अक्स जमाने में ना देखा करते है
Two Line Hindi Shayari Inspirational
जितना हम कल की फ़िक्र
करते जाएँगे ,
उतना आज को बेफिक्र जीने में पीछे ही पाएँगे
आँखों से ख्वाब तो हर कोई देख लेता है ,
मगर आँखों के सामने वो ख्वाब पूरा हो –
ये कहा हर किसी के नसीब में होता है
किस्मत में अगर उबाल आ रहा है ,
तो पिघला नाकामियों को रहा है
उनकी जिंदगी ना जमाने की सुना करती है ,
जो मर्ज़ी खुद पर खुद की चला रहा है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Hindi Shayari Inspirational
जो चलने का सोच लेते है
,
रुकावटे भी उनका रास्ता छोड़ देती है
वक़्त बदलने का इंतजार क्यू करना है ,
जैसा भी वक़्त हो –
हर वक़्त को जीया करना है
कोई भी आपको रोक ना सकता है ,
अगर आप दौड़ने का ज़ज्बा –
अपने अन्दर समेट बैठे है
Hindi Shayari Inspirational on life
अकेले चलने की हिम्मत, कहा हर किसी में होती है
जो औरो के पीछे चला करते है -
वही ना खुद के साथ चल पाते है
**
मुश्किल मोड़ ना होते है ,
हमारे तुम्हारे हौसले ही बेजोड़ ना होते है
*
अगर मगर में क्या रखा है ,
रास्ता जब सामने है –
तो रुकने में क्या रखा है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Hindi Shayari Inspirational for students
मन का दीया जब तक जला
रहता है ,
अँधेरो में भी उमीदो का सूरज निकला रहता है
**
मुश्किलों का वार ही , पीठ सख्त करता है
जिनका मन बंधा ना हो जमाने से-
वही उड़ान आसमान की तय करता है
जिंदगी अपने दम पर जी
जाती है ,
औरो के भरोसे जीना तो लाचारी हुआ करता है
जो जीतने की तैय्यारी करके चलते है ,
मोड़ो में भी उनके रास्ते निकला करते है
सांसो का खजाना हर किसी के पास है ,
दूर है अगर इन्सान तो जीने की चाह से है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Latest Hindi Shayari Inspirational
इरादा सफर का हो तो ,
गड्ढे रास्तो के भर जाते है
जब हर हाल में खुश रहना आता हो तो
गम जिंदगी के मिट जाते है
इंसान को भगवान हर चीज़ का फल देते है ,
चाहे वो पाप हो या फिर हो पुण्य।
इतना सब कुछ है मेरे पास में ,
देखो ना भगवान भी कुछ लेने की चाहत रखता है।
Life Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
शोर शिकायतों का करना
बेकार है ,
बस भजनो के शोर में ही ज़िंदगी साकार है।
सूरत अच्छी ना हो चल जाएगा ,
मगर अच्छी सीरत के बिना गुज़ारा मुश्किल है
हर्ज़ गिरने में नहीं है ,
उठकर ना चलना लाचारी दिखाता है
ये भी पढ़े : Zindagi ka safar Shayari
Two Line Hindi Shayari Inspirational
क्यू शर्मिंदा करते हो
सपनो को ,
मुश्किल वो नहीं कमज़ोर तुम्हारी कोशिश है
सफल लोगो का महज़ नसीब नहीं ,
उनकी मेहनत दमदार होती है।
बेशक ज़िंदगी आपकी आपसे नाराज़ हो जाए ,
मगर आपकी कोशिश उससे
बात करते रहने की होनी चाहिए।
Hindi Shayari Inspirational
अपने रिश्तो को शिकायते
नहीं ,
बल्कि शुक्रिया कहोगे
तो रिश्ता अच्छा हो जाएगा।
मुश्किलों को सहना जिसे आ गया है ,
हर हाल में खुश रहना उसे आ गया है
जहा कोई इच्छा ना हुआ करती है
वहा जीवन बदला हुआ भी पसंद आ गया है
ये जो मन के लगाव होते है ,
यही हमारा जिंदगी में मन लगने ना दिया करते है
Hindi Shayari Inspirational on life
जो आज में भाग रहे है ,
उन्हें ना अडंगी कल की लगा करती है
नजरो में जिनकी ख्वाहिशे बस गयी है ,
उन्हें ना कही खुशिया दिखा करती है
ये जीवन आपका है ,
तो इसे खुश रखने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है।
जब वक़्त गुज़र जाता है ,
तो आपका मन क्यू वही रह जाता है।
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Hindi Shayari Inspirational for students
ज़िंदगी में गुज़ारा
समझदार होने से चलेगा ,
ना की ज़ज़्बाती होकर
मुश्किलों से मुलाकाते इतनी बेचैन ना करे ,
कि ज़िंदगी में फिर चैन ही ना रहे
अच्छा वक़्त कभी लापता नहीं होता ,
जीना का ज़ज़्बा ही इंसान का
ना जाने कहा खो जाता है
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
दिल से लगाया था
उन्होंने
लोगों की बातों को
तभी तो ज़िन्दगी को गले
नहीं लगा पाए
अगर ज़िन्दगी की रेस को जीतना है
तो वक़्त पर दौड़ना
शुरू करना होगा
अच्छे काम करते रहिये
ताकि अच्छाई
इस दुनिया में ज़िंदा रहे
Latest Hindi Shayari Inspirational
याद रखना मायूसियाँ
आपको मलहम नहीं लगाएगी ,
बल्कि ज़ख्मो को और उकेरे जाएंगी।
**
बिना मांगे भी बहुत कुछ दे देना ,
ये ज़िंदगी की एक
खूबसूरत ज़िम्मेदारी है।
*
ज़िंदगी अगर जीयो तो ऐसे जीयो ,
जैसे की ये आपका आख्रिरी पल है।
ये भी पढ़े : Gulzar shayari on life
Life Hindi Shayari Inspirational
बस अपने होठो पर
मुस्कान रख लीजिये ,
पूरी दुनिया हस्ती हुई नज़र आएगी।
इस दुनिया के हिस्से में रहते रहते,
इस दुनिया ने मेरे हिस्से हिस्से कर दिए
ये दुनिया तुली पड़ी है बर्बाद करने को,
बस तुम तैयार रहना आबाद होने को
Two Line Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
सिर्फ सांसो के चलने से
क्या होता है,
ज़िन्दगी भी तो चलनी चाहिए
आपने सोना कमाया है अच्छा है ,
मगर पुण्य भी कमाया है सोने पे सुहागा है।
लिख कर मिटा दिया रिश्तो को ,
वो धीरे-धीरे मेरी ज़िंदगी की कलम पकड़ने लगे थे।
एक दुःख से ज़िंदगी बेकार नहीं होती ,
किताब का एक पन्ना फटा निकले तो किताब बेकार नहीं होती
ये भी पढ़े : success shayari
Hindi Shayari Inspirational
खुद का पता आपको पता
नहीं है ,
मगर पता सारी दुनिया का पता है
जिनकी नज़रो में कमिया है ,
उनकी नज़रो में हीरा भी कोयला है
जो हस हसके दुःख सहता है ,
उसका गम फिर कम ही रहता है।
झिझक इतनी भी अच्छी नहीं ,
कि आप खुद की ज़िंदगी को
ठीक करने के लिए ही ना उठ पाओ।
Hindi Shayari Inspirational on life
महज़ ख्वाहिशो को पूरा
करने में
सांसे मत गवाओ ,
क्यूंकि सांसे खत्म हो जाएंगी
मगर ख्वाहिशे फिर भी ज़िंदा रहेंगी।
**
बस अपने होठो पर मुस्कान रख लीजिये ,
पूरी दुनिया हस्ती हुई नज़र आएगी।
**
अगर कुछ करोगे ही नहीं ,
तो कुछ नहीं होगा ,
अगर कुछ थोड़ा बहुत करोगे
तो कुछ तो होगा।
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Hindi Shayari Inspirational for students
दुख के बादल अगर छाए है
तो
डरो नहीं खुशियों की बारिश भी होगी
हम सबकी ज़िंदगी का बस एक ही फसाना है,
मिट्टी से बने है और मिट्टी में ही मिल जाना है
चाहे बाहर से आपकी कैसी भी तस्वीर हो,
मगर अंदर का मन सुंदर ही होना चहिये
Best Hindi Shayari Inspirational
जिसने अपने मन को भगवान
में उलझा लिया है ,
उसने अपना जीवन हमेशा के लिए सुलझा लिया है।
जितना भगवान का नाम लोगे,
आपका मन उतना ही सुन्दर होता चला जाएगा।
बेशक आपकी तारीफ ना हो ,
मगर जनाब आप काबिल-ऐ-तारीफ हो।
जो दुनिया के रंग में रंगते है ,
उनपर कभी खुद का रंग नहीं चढ़ा करता।
ये भी पढ़े : Zindagi ka safar Shayari
Latest Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
ज़िंदगी जब जब आपसे मज़ाक
करे ,
तो उसके मज़ाक में शामिल होकर आप भी हस ले।
मैंने खुद से प्यार कर लिया है,
बस अब किसी से नफरत भी नहीं होती।
इंसान हो और इंसानियत नहीं ,
मानो की पेड़ हो और फल नहीं।
कतरा-कतरा ज़िंदगी बीत रही है ,
लम्हा-लम्हा भगवान को याद करते रहे।
Life Hindi Shayari Inspirational
माना की जिंदगी मोड़ो से
बनी है ,
तो चलने में कैसी परेशानी है
हालात उससे ना खेला करते है
जहा सीरत में नादानी है
कल से रिश्ता उन्हें ही महंगा पड़ता है ,
जो कीमत आज की ना समझा करते है .
ये जिंदगी उन्हें ही भारी पडती है
जो शुक्र करने की बजाय शिकवा किया करते है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari Inspirational का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari Inspirational पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari Inspirational पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-