नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in। हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Shayari Inspirational पर एक बहुत ही जानदार कलेक्शन, जिसे पढ़कर आप उम्मीद से भर जाएंगे और खुद को मुश्किलो में भी प्रेरित महसूस करेंगे और ज़िंदगी को जीने के लिए हमेशा उत्साहित रहेंगे। अगर आप कभी ज़िंदगी की उलझनों में उलझ जाते है और समझ नहीं आता कि क्या किया जाये तो हमारा Hindi Shayari Inspirational का ये कलेक्शन ज़रूर पढ़े, जो कि आपको दोबारा से हिम्मत और लगन से भर देगा। अगर आपको Hindi Shayari Inspirational पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Hindi Shayari Inspirational
चार दिन की जिंदगी से ,
ख्वाहिशे लगाये बैठे हो
जीने के लिए जिंदगी मिलती है
और जिंदगी ही गवाए बैठे हो
जिंदगी इतनी हसीन है ,
मगर हसने से हम ही कतराते है
उदासिया इतनी भी ना होती है ,
हौसलो के सूरज हमारे ही ना निकल पाते है
मेहनत वो चाबी है ,
जो बंद पड़ा दरवाज़ा जीत का खोल दिया करती है
उमीदे जब तक साथ ना दिया करती है ,
उदासिया भी कहा रास्ता छोड़ा करती है
ये भी पढ़े : Positive hindi Thoughts
Hindi Shayari Inspirational on life
ये जो वक़्त की पढाई हुआ
करती है ,
यही जिंदगी के असली सबक दिया करती है
मन जितना भक्ति में बसा रहा करता है ,
उतना ही खुशिया ठहरा करती है
ये जो किस्मत की करवटे हुआ करती है ,
यही मेहनत की गलियों तक पहुचाया करती है
हम ही जीवन के बोझ से थक जाते है
बाकि जिंदगी ना किसी को थकाया करती है
जब तक जिंदगी में कोई कठिनाई ना होती है ,
जिंदगी कहा जिंदगी जैसी होती है
जो वक़्त के फैसलों से घबरा जाते है ,
उनके होठो पे हंसी नहीं –आँखों में नमी होती है
ये भी पढ़े : Happy mood quotes
Hindi Shayari Inspirational for students
राह संघर्ष की चलकर ही
, मुकाम खुशियों के आते है
ये वक़्त के हालात ही , हमे कमजोर से मजबूत बनाते है
जोखिमो के वार से ही , पीठ मजबूत बनती है
कांटे जब तक गमो के ना चुभते है , कहा खुशियों की कली खिलती है
मुलाकात खुद से करके ही ,
ज़ज्बो का साथ मिलता है
रात के अंधेरो में जीकर ही ,
सवेरा वक़्त का मिलता है
कुछ ना कुछ तो जीवन में चलता ही रहता है ,
ये वक़्त , वक़्त पे बदलता रहता है
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
जो सपने रगों में उतर
जाते है ,
वो हर हाल में पूरे हो जाते है
***
ये जो वक़्त की यारी होती है ,
यही जीवन जीने की प्रेरणा देती है
वो खिलाडी ही क्या, जो किस्मत के खेल खेलना ना जानता हो
वो मुसाफिर ही क्या , जो राह गमो की चलना ना जानता हो
ये भी पढ़े : Enjoying life status
फ़िक्र को धुए में उड़ा , बेफिक्र जीया करो
जीवन चाहे कुछ दे या ना दे , हर हाल में शुक्रिया किया करो
दुःख वहा अपने आप आधे हो जाते है ,
जहा हिम्मते दौ गुना हो जाती है
Latest Hindi Shayari Inspirational
जो जिंदगी को जीना जान
जाते है ,
वो ना फर्क हालतों में किया करते है
जिनके हौसलों के पंख स्थितियों से ना डरते है ,
वो कहा किसी उड़ान से डरा करते है
**
ये जो गमो की दस्तक होती है ,
यही दरवाज़ा खुशियों का खोला करती है
**
थम जाएँगे जहा इरादे , वहा कदमो की कोई रफ्तार ना होगी
जहा रब की रौशनी साथ रहती है ,
वहा जिंदगी ना कभी अन्धकार में होगी
ये भी पढ़े : Happy thursday quotes
**
सितम जिंदगी जितना करती जाए ,
उतना आपकी हमारी हिम्मते कम ना पड़ पाए
Life Hindi Shayari Inspirational
ये जो मन की दुनिया होती है ,यही मन दुनिया में ना लगने देती है
दर्द को उतना ही दर्द होता है,
जितना हम मुस्कुराया करते है
राहो को उतनी ही राहे मिल जाती है ,
जितना हम आगे बढ़ते जाया करते है
ये जो मुश्किलों के दरिये होते है ,
हौसलों की नाव से ही पार हुआ करते है
ये भी पढ़े : Positive Thoughts in Hindi
बेफिक्र चलने का इरादा रखिये ,
ना वक़्त के हिसाब में कम ज्यादा रखिये
Two Line Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
आसमान जैसे परिंदों का होता है ,
वैसे ही जीवन उनका ही होता है-
जहा हौसला जिंदा होता है
कलम जब तक कोशिशो की ना चलती है ,
किस्मत के पन्ने अधूरे ही रहा करते है
कुछ अपना यू मिजाज़ रखिये ,
चलते जाओ जिंदगी में , ठोकरों को नज़रंदाज़ रखिये
वक़्त की ठोकरों से , हिम्मते मजबूत बना करती है
जहा हौसले मौजूद रहते है , वही खुशियों का वजूद बना करता है
Hindi Shayari Inspirational
खोट जितना मन में रहा
करती है ,
उतनी सच्चाई से इन्सान जी ना पाता है
जिंदगी की दौड़ में , कदम थक भी जाते है
जो अंदर से रोशन है , वो अंधेरो में भी जगमगाते है
ये भी पढ़े : Hindi status on life
कोशिश जब बेंताह हुआ करती है ,
फिर हार भी इम्तिहान लेना छोड़ देती है
दौर सबका आता है ,
बस किसी को इंतजार करना पड़ता है -
तो किसी को जल्दी परिणाम मिलता है
Hindi Shayari Inspirational on life
काँटों की चुभन उन्हें परेशान करती है ,
जो खिलना ना जानते है
हार भी उन्हें ही सताया करती है ,
जो परिणामो से मिलना ना जानते है
**
ख़ुश रहने के भी अपने ही फायदे होते है ,
जैसे जिंदगी के गम –गम ना लगा करते है
*
रास्ते बनने में देर ना लगती है ,
हम ही लगातार चलने के माहिर ना हो पाते है
**
कदम कदम पर , जिंदगी इम्तिहान लेती है
इरादों में जिनके जान होती है , जिंदगी उनकी ही आसान होती है
Hindi Shayari Inspirational for students
खुद की मेहनत पर ऐतबार
करना है ,
ना की धोखा जमाने की बातो से खाना है
**
जीतने की आग से ही , हार तबाह होती है
सपने उतने ही मुकम्मल होते है , जहा मेहनत बेपरवाह होती है
जितना वक़्त का तापमान बढा करता है ,
उतना ही हमे सख्त हो जाना है
खुशियों का कोई अंत ना होता है ,
हमारे पास ही इसे नापने का पैमाना है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Thought
सताए अगर जिंदगी , तो हसना सीख लो
थकाए अगर जिंदगी , तो दौड़ना सीख लो
Best Hindi Shayari Inspirational
नसीब में चाहे जो आये ,
नसीबवाला बस वही –
जो हर हाल में मुस्कुराए
करने वाले के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है ,
और ना करने वालो के लिए कुछ आसान ना होता है
तुम किस्मत की बात करते हो ,
तभी दूर मेहनत से रहा करते हो
रुकावटे ना अक्सर आया करती है ,
खामखा ही राहगीर बनने से डरते हो
महफूज़ जहा मन रहा करता है ,
उसपर ना वजन जीवन का पड़ा करता है
Latest Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
बंज़र है जमीन आज , कल
फसल उग जाएगी
इन रातो के दामन से , सुनहरी धूप खिल आएगी
**
जितना कोरे कागज़ सी जिंदगी होती है ,
उतना हमे आपको कलम चलाना भारी पड़ता है
जो कदमो की थकान से अनजान रहते है ,
सफर उनका ही जारी रहा करता है
**
तूफ़ान से दोस्ती कर , हौसलों को ना कुछ होने देना है
होठो पे हंसी रख , आँखों को ना रोने देना है
ये भी पढ़े : Life Motivation Shayari
Life Hindi Shayari Inspirational
समन्दर जैसा मन जहा हो जाता है ,
वहा मुसीबतों की लहरों का ना फर्क पड़ पाता है
**
सांसे तो सबके साथ है ,
मगर जिंदगी कहा हर किसी के पास है
*
डूबता सूरज बस यही इशारा करता है ,
कल फिरसे आने का –आसमा से वादा करता है
**
जीवन अगर दरिया है ,
तो इसे तय करने का –
हिम्मत ही एक जरिया है
Two Line Hindi Shayari Inspirational
कोशिश करने वाले ,
कहा हार से हारते है
रफ्तार से चलने वाले ,
कहा रास्तो को नापते है
जो खुश रहना जानते है ,
वो हर हाल में खुश रहा करते है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
ये जो वक़्त के तगादे है ,
क्यू तू इनमे फंसा करता है
जो हर दिन जीया करते है ,
जूनून उनका हर पल में बढा करता है
वक़्त के उतार चढ़ाव तो चलते रहते है ,
जो आगे बढ़ते रहते है –
वही ख़ुशी की ऊँचाई पर पहुचा करते है
हमदर्द जहा खुदा हो गया है ,
वहा दर्द वक़्त का मरहम हो गया है
Hindi Shayari Inspirational
डूबता सूरज कुछ ये कह जाता है ,
कि कल लौटकर आएगा , ये वादा कर जाता है
मुसीबतों से लड़कर ही , हिम्मते मजबूत होती है
जो रब के सहारे जीते है , वो शक्सियत ना कमजोर होती है
रब का साथ , सारी तकलीफे मिटा देता है
जितना बिगडती है जिंदगी , उतना ही जिंदगी दिखा देता है
खुद को इस तरह से तैयार करना है ,
कि आंधियो में भी चलने के लिए –
कदमो को बेकरार करना है
ये भी पढ़े : Positive hindi Thoughts
Hindi Shayari Inspirational on life
उलझो तो हालात सख्त है ,
और चलो तो राह में कोई गाँठ नहीं है
जो ख़ुश रहकर जीया करते है ,
उनसे जिंदगी कभी नाराज़ नहीं है
कुछ तुम सुनलो , कुछ सुना दिया करो
कुछ इस तरह से ,अपने रिश्ते बचा लिया करो
वक़्त की आंधियो से इस कद्र बचकर रहना है ,
कि जिंदगी अगर खिलाफ भी हो जाये –
तो भी दोस्त खुद के बने रहना है
रातो से यारी जैसे , दिन बना दिया करती है
जीने की ज़िम्मेदारी वैसे , जिंदगी सजा दिया करती है
Hindi Shayari Inspirational for students
दर्द से वही घिरा करते
है ,
हिम्मते जिन्हें चारो ओर से ना घेरा करती है
बुरा वक़्त जब जब जिंदगी में आता है ,
तब तब इन्सान की जिंदगी बदल जाता है
जितना तुम जिंदगी जीते जाते हो ,
उतना मुट्ठी में मुश्किलें आ जाया करती है
और जितना हम जीवन को कोसा करते है ,
उतना जीने के पलो को गवा दिया करते है
ये भी पढ़े : Happy mood quotes
ये जो संघर्ष की राहे होती है ,
कदम कदम बढ़ाके ही यहाँ -
फासले तय हुआ करते है
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
हंसकर जहा सब क़ुबूल हो
जाता है ,
वहा काँटों पे भी चलने का उसूल हो जाता है
हिम्मतो का हाथ पकड़, मुसीबतों की गलियों से गुजर जाना है
अंदर जितने हमारे शोर हुआ करता है , उतना ही शांत रहकर जीवन बिताना है
जो गमो में मुस्कुराना जानते है ,
उन्हें गम जिंदगी के हल्के लगने लग जाते है
जिन्हें चलना ना आया करता है ,
उनके ही कदम थकने लग जाते है
Latest Hindi Shayari Inspirational
तू मुसीबत में जितना
कैद रहेगा ,
उतना लाचार खुशियों से बना रहेगा
जीवन कोई मुश्किल ना हुआ करता है ,
वो उतना दुखी रहेगा – जितना बेचैनियो में रहेगा
ये जो वक़्त के घाव होते है ,
वक़्त गुजरने के बाद अपने आप -
मरहम बन जाते है
सफलता की राह में –
बहुत दलदल मिला करती है
कल क्या था , नजरे है कि इससे हटाइए
आज को कैसे जीना है , ख्याल इस पर कर
जाइये
ये भी पढ़े : Enjoying life status
Life Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
रात दिन जलकर ही ,
रौशनी
जिंदगी में आती है
जो मन के विजेता हो जाते है ,
उनकी ही मुट्ठी में सारी जिंदगी आ जाती है
*
उड़ना इतना मुश्किल भी नहीं ,
जितना इन्सान घबराया करता है
जो खुद के ही सायो से डर जाता है ,
वही अँधेरा जिंदगी में लाया करता है
**
मजबूत होने में तब मज़ा आ जाता है ,
जब हालात अपना जोर कमजोर करने में लगा रहे होते है
**
इम्तिहान चार दिन के होते है ,
Two Line Hindi Shayari Inspirational
कामयाबी के सफर में , मेहनत
काम आती है
कोशिशे जितनी हुआ करती है , उतना सामने अंजाम लाती है
जो खुदपर निर्भर रहते है ,
वो अपनी जिंदगी में बड़े खुश रहते है
और जो नजर के पक्के होते है ,
उनके नजारे बड़े बेहतरीन होते है
ये भी पढ़े : Happy thursday quotes
कांच का दिल भी , फौलादी बन जाता है
जब इन्सान खिलौना होने की बजाय , खिलाडी बन जाता है
जहा जीने का ख्याल हुआ करता है ,
वहा जीवन मुश्किल से आसान हुआ करता है
Hindi Shayari Inspirational
बुलंद इरादे , बुलंदिया
दिलाते है
मेहनत का साथ , जीत से नजदीकिया लाते है
सोचो तो सब कुछ तुम्हारा हो सकता है ,
और ना सोचो तो 2 मुट्ठी जमीन से भी किनारा हो सकता है
सांसो की कोई कीमत ना होती है ,
फिर भी इन्सान उन्हें –
ख्वाहिशो से तोला करता है
जहा उमीदे जिंदा रहा करती है ,
वहा गमो को तडपना ही होता है
हौसले जहा हजार हो जाते है ,
वहा मुश्किलों को ढहना ही होता है
Hindi Shayari Inspirational on life
दूरबीन लगाकर गर्दिश के
सितारे देखते हो ,
क्यू ना ज़ज्बो के पंख लगाकर – आसमान छूआ करते हो
रास्ते भी जिद्दी है और चलना भी जिद्दी है ,
अब देखना ये है कि –
मंजिले किसकी सुनती है
ये भी पढ़े : Happy thursday quotes
जिंदगी की दौड़ में , हर कोई दौड़ रहा है
कोई ख़ुशी से चल रहा है –
तो कोई खुश दिखने के लिए चल रहा है
Hindi Shayari Inspirational for students
जो गिरने से डरा करते
है ,
उन्हें ही जिंदगी चलना बोझ लगता है
समन्दर जैसी जहा जीने की आदत हुआ करती है ,
वहा मुसीबतों की लहरे कुछ ना बिगाड़ पाया करती है
जिंदगी कभी भी एक जैसी ना होती है ,
कभी कटीली तो –
कभी चुभ रही होती है
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
जिन्हें हर हाल में
चलना आता है ,
उनके आड़े ना कभी मुश्किलों का काँटा आता है
**
जो मेहनत से मुह फेरा करते है ,
उन्के ही सामने नाकामिया आया करती है
जो वक़्त देखकर जीया करते है ,
उन्हें ही जिंदगी बखूबी सताया करती है
ये भी पढ़े : Positive Thoughts in Hindi
*
उम्र भर खुद से ये वादा करना है ,
कम में भी – ज्यादा जीया करना है
**
अपने मुकद्दर के मालिक भी वही हो पाते है ,
जहा मेहनत की कलम –
बड़ी आराम से चला पाते है
Latest Hindi Shayari Inspirational
रब की यारी बड़ी काम आया
करती है ,
कुछ ऐसे कि तकलीफों में –
खुशियों का अंजाम लाया करती है
**
जहा सीखने वाला मन होता है ,
वहा जीवन एक अच्छी किताब बन जाता है
ये भी पढ़े : Hindi status on life
**
हतोड़े की चोट से ही , चुनोतिया हिम्मते बन जाती है
हर वक़्त खुशनुमा रहने से , महफिले जिंदगी की सज जाती है
Life Hindi Shayari Inspirational
जो दुःख में सुख देखा
करते है ,
उनके पास ना जीने के पल कम पड़ा करते है
**
हर गुनाह उसका माफ् हो जाता है ,
मन जिसका विचारों से बेदाग़ हो जाता है
**
खुद को किताब
ये जो जीने की ललक हुआ करती है ,
**
कल क्या होगा कौन जानता है ,
जीवन उसका है – जो आज को अपना मानता है
Two Line Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
ये जो किस्मत के पन्ने
हुआ करते है ,
हार और जीत दोनों से ही भरे मिला करते है
ये जो वक़्त के पडाव होते है ,
दोस्ती हमारी अंधेरो से करा दिया करते है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Thought
हालातो से डर जाऊ, वो शख्स नहीं मैं
बेफिक्र उड़ ना पाऊ , वो कैदी परिंदा नहीं मैं
**
ख़ुशी हर किसी की किस्मत में लिखी होती है ,
बस हम अपने अनचाहे आसुओ से उसे मिटा दिया करते है
मन जितना भक्ति से सींचा जाता है ,
उतना वहा खुशियों की खेती लहलहाया करती है
थोड़े थोड़े तिनको से मिलकर ही,
आशियाना बना करता है ,
नज़रंदाज़ गम को कर देने से –
खुशियों का खजाना मिला करता है
समस्याए हर जीवन का हिस्सा हुआ करती है ,
ना यू समझो कि –
ये सिर्फ मेरे ही जीवन में है
मुश्किलों के पहाड़ वही चढ़ सकते है ,
जिनके हौसले पत्थर जैसे हुआ करते है
किस्मत के ये जो भटकाव होते है ,
यही एक दिन रास्ता दिखाया करते है
Hindi Shayari Inspirational
आसमान को छूने की जहा
काबिलियत हुआ करती है ,
वहा पंखो की फडफडाहट ही उड़ना सिखा दिया करती है
ख्वाबो का सफर जो तय करना सीख जाते है ,
उनके कदम ना नाकामियों पे रुका करते है
बेहतर से बेहतरीन बनने की कोशिश कीजिये ,
जिंदगी अगर गम दे रही है –
तो उसे मुस्कुराना सिखा दीजिये
ये भी पढ़े : Life Motivation Shayari
Hindi Shayari Inspirational on life
मजबूत होने में मज़ा ही तब आता है ,
जब हालात हर हाल में कमजोर करना चाह रहे हो
जो तूफानों में चलते जा रहे है ,
वो फौलादी बन निकलते जा रहे है
हवाओ से कह दो , कि औकात में रहे
हम ज़ज्बे रखा करते है , हमसे कुछ ना बिना बात कहे
Hindi Shayari Inspirational for students
चाँद सा अगर रोशन रहना
है ,
तो पूरे आसमान में जगमगाने का इरादा रखना है
**
जिंदगी अपनी कोई उम्र ना होती है ,
उम्र हमारे ही ज़ज्बो में लग जाती है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
**
रख हिम्मत, वक़्त जरूर सुलझ जाएगा
जी ले आज को ,
वरना जीवन फिसल जाएगा
Best Hindi Shayari Inspirational
कोशिशो के सफर से वही
लौटा करते है ,
जिनके पाँव चलने वाले कम –
रुकने वाले ज्यादा हुआ करते है
**
सफर जिंदगी का कोई कठोर ना होता है ,
हम ही बड़े नाज़ुक कदमो से चला करते है
**
मरने से पहले मर जाना ,
ये सही बात नहीं है
सफर तय करने से पहले ही छोड़ देना , ये इरादा सही नहीं है
Latest Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
![]() |
किस्मत जब तक आजमाती
नहीं है ,
कहा हमे पत्थर से हीरा बनाया करती है
जब तक इरादे हमारे सुलगाती नहीं है ,
कहा अँधेरा हमारे अंदर का मिटाया करती है
**
इरादे जहा मुरझा जाते है ,
वहा ज़रा सी नाकामी भी काटे की तरह चुभा करती है
**
रख हिम्मत, वक़्त जरूर सुलझ जाएगा
जी ले आज को ,
वरना जीवन फिसल जाएगा
Life Hindi Shayari Inspirational
कोशिशो के सफर से वही
लौटा करते है ,
जिनके पाँव चलने वाले कम –
रुकने वाले ज्यादा हुआ करते है
**
सफर जिंदगी का कोई कठोर ना होता है ,
हम ही बड़े नाज़ुक कदमो से चला करते है
**
मरने से पहले मर जाना ,
ये सही बात नहीं है
सफर तय करने से पहले ही छोड़ देना , ये इरादा सही नहीं है
Two Line Hindi Shayari Inspirational
कल से यारी करके , नाता हम आज से तोड़ देते है
पकड़ना खुशियों को होता है , हम है कि मुश्किलों को पकड़ लेते है
**
जो खुद की पहचान से चमका करते है ,
उनके अँधेरे भी रौशनी से भरे रहा करते है
*
जिंदगी की जंग हर कोई लड़ रहा है ,
कदम कदम अपने हौसलों के बल पर आगे बढ़
रहा है
ये भी पढ़े : Enjoying life status
Hindi Shayari Inspirational
जब वक़्त की हवा चला करती है ,
हल्के हौसलों को वजनदार कर जाती है
**
मुसाफिर हो जाओगे तो राह के कांटे ना चुभेंगे ,
नजरिये जिनके बेहतरीन हो जाते है ,
वहा नजारे धुंधले ना दिखेंगे
**
सब्र में इतनी ताकत हुआ करती है ,
कि कमजोरियों को चुनोतियो में बदल दिया करती है
Hindi Shayari Inspirational on life
जो धूप में भी निखरा
करते है ,
वो ना चंद ठोकरों से बिखरा करते है
**
दर्द में रहकर ही ,
हिम्मतो का एहसास होता है
जो हर स्तिथि में जीया करता है , एक वही शक्स ख़ास होता है
ये भी पढ़े : Happy thursday quotes
**
उमंगे पकड़कर ही , मुश्किलें मुट्ठी से फिसला करती है
मेहनत की गलियों में चलकर ही , राहे जीत की निकला करती है
Hindi Shayari Inspirational for students
जीवन देना बेशक उस रब का काम है ,
मगर उसे कैसे जीना है ये हमारा आपका काम है
**
ठोकरे अगर गिराया करती है ,
तो चलना भी सिखाती है
कदमो को अगर रोका करती है तो
दौड़ना भी सिखाया करती है
**
जो अपने रंग में रगा रहेगा ,
उसपर ना उम्र भर जमाने का रंग चढ़ सकेगा
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
इम्तिहानो का वार ही , फौलादी बनाया करता है
जो पत्थर हो चुके है , उन्हें ना कोई तूफ़ान डराया करता है
**
वक़्त हमेशा वक़्त दिया करता है ,
हमारे पास ही वक़्त के लिए वक़्त ना रहा करता है
**
सांसे जब हर पल चल रही है ,
फिर बिना जीए आप कैसे रह रहे है
ये भी पढ़े : Positive Thoughts in Hindi
Latest Hindi Shayari Inspirational
जो मेहनत को अपना दोस्त
बना लेते है
उन्हें सफलता भी ना दगा दिया करती है
***
ये जो मुश्किल वक़्त हुआ करता है ,
यही अंदर से हमारे , हिम्मतो को निकाला करता है
**
दिल माना की सबके पास है ,
मगर जो दिल करके जी रहा है
बस वही इन्सान ख़ास है
ये भी पढ़े : Hindi status on life
Life Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
जो खुद की सुन कदम रखा
करते है ,
जमाने के ताने उनकी और हिम्मत बना करते है
**
खुद को इतना कमजोर ना होने देना है ,
कि जमाने की बाते और जिंदगी की स्थितिया हावी होने लग जाये
**
जिन रास्तो के कोई मोड़ ना होते है ,
समझलो वहा मंजिले बेहद दूर है
Two Line Hindi Shayari Inspirational
मेहनत की सीढिया चढ़कर
ही , आसमान नसीब होता है
संघर्शो का सामना करके ही , पूरा जहान नसीब होता है
**
कर कोशिश, मुकाम तेरा भी आएगा
जल मेहनत में ,अँधेरा तेरा भी जाएगा
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Thought
*
मन को साहब इतना गहरा बना लीजिये ,
कि इच्छाए है कि सारी उसमे डूब जाए
**
जो हौसला रखा करते है ,
Hindi Shayari Inspirational
वो जो कम में भी खुश रहना जानते है ,
उन्हें खुदा ज्यादा से नवाज़ दिया करता है
**
जीने की बस इतनी सी शर्त हुआ करती है ,
कि खुद से खुश रहना पहली जरूरत हुआ करती है
*
कोशिशो को जब तक गले नहीं लगाया जाएगा ,
ज़ाहिर है कामयाबी बाहे कैसे फैलाएगी
Hindi Shayari Inspirational on life
कसक जहा जीने की रहा
करती है ,
वहा कोई कसर ना जीने में रहा करती है
*
जो खुद से प्यार करना सीख गये है ,
उनकी तकरार जिंदगी से बंद हो गयी है
ये भी पढ़े : Life Motivation Shayari
*
वक़्त का इस्तेमाल जो करना सीख जाएगा ,
उसका वक़्त अपना बनता चला जाएगा
Hindi Shayari Inspirational for students
जिंदगी जो हौसलों के
भरोसे चलती है ,
उसके रास्तो को ना अडंगी मुश्किलों की लगा करती है
चिंतन में जब उपरवाला है ,
फिर क्यू और किस लिए जमाने की चिंता करना है
**
हर वक़्त एक जैसा ना होता है ,
Best Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
मिलना बिछड़ना तो चलता
रहता है ,
अब चाहे अच्छे वक़्त से हो या बुरे वक़्त से हो
*
आदत बनाओ हर हाल में मुस्कुराने की ,
ना कि कुछ ले लेने पर जिंदगी पे इलज़ाम लगाने की
*
मेहनत की चाबी घूमती रहनी चाहिए ,
कामयाबी का दरवाज़ा एक ना एक दिन खुल ही जाएगा
ये भी पढ़े : Positive hindi Thoughts
Latest Hindi Shayari Inspirational
ये जो हमारी जिंदगी की
इच्छाए है ,
बस यही हमारी जिंदगी की मुश्किलें है
**
जिंदगी एक है ,
फिर भी इन्सान के पास शिकवे हजारो है
*
जो देती है जिंदगी उसे क़ुबूल करना सीख जाओ ,
जो नहीं देती उसे ख़ुशी से भूलना सीख जाओ
Life Hindi Shayari Inspirational
उजड़कर जो बस जाएगा ,
उसका तुफानो से सामना भी कुछ ना बिगाड़ पाएगा
**
सोच का आइना जितना साफ़ होता है ,
उतना नजर जिंदगी आया करती है
ये भी पढ़े : Happy mood quotes
**
फर्क ये नहीं पड़ता कि
हम अकेले है ,
मायने ये रखता है कि
किसी ने हमे अकेला ना किया हो
**
अपनी जिंदगी की कलम
अपने हाथ में रखोगे ,
देखना आपसे बेहतर आपकी जिंदगी की कहानी कोई ना लिख पाएगा
**
मन की ख़ूबसूरती लगती है ,
तब जाके जिंदगी हसीन बना करती है
*
लक्ष्य जितना बड़ा होता है ,
उतना ही चुनोतिया ज़ोरदार लाया करता है
**
आज की नाकामी कल नतीजा ले आएगी ,
जिंदगी ठोकरों के बाद ही तो चलना सीख पाएंगी
Hindi Shayari Inspirational
कदम जो आगे बढना सीख जाते है ,
हार उनकी राह की रुकावट ना बना करती है
**
तिनका तिनका मिलकर चिड़िया जैसे घौसला बना लेती है ,
वैसे ही थोडा थोडा चढ़कर आपको बुलन्दियो तक पहुच जाना है
ये भी पढ़े : Enjoying life status
*
जो रब के सहारे हो गया है ,
वो हर गम से किनारे हो गया है
Hindi Shayari Inspirational on life
ये वक़्त की, आंधिया है
एक वक़्त आने पर ,
थम भी जाएंगी
*
माना की अँधेरा घना है ,
लेकिन हौसलों का दीया जलाना कहा मना है
*
खुद को जितना तपाओगे ,
उतना रातो को रोशन पाओगे
Hindi Shayari Inspirational for students
मन जब खुशबूदार हो जाता
है ,
जीवन है कि खुशियों की बगिया हो जाता है
Best Hindi Shayari Inspirational
कल का इंतजार उतना
अच्छा है ,
कि वो उम्मीद लाये
मगर इतना ना अच्छा है
कि वो बेचैनिया लाये
ये भी पढ़े : Happy thursday quotes
*
जोर लगाती है जिंदगी ,
तभी तो मजबूत बनाती है हमे जिंदगी
***
हौसला जब तेरा पक्का हो जाता है ,
फिर तू कुछ भी करने में माहिर हो जाता है
Latest Hindi Shayari Inspirational | Hindi Shayari Inspirational
ये जो कदमो की चाल होती
है ,
क्यू वक़्त की चाल देखते बदल जाया करती है
**
समस्याओ का समाधान मिल ही जाता है ,
वक़्त को ज़रा वक़्त दो –
मुरझाया फूल अपने आप खिल ही जाता है
**
प्यार जितना शाम से किया जाएगा ,
उतना सहर में खुश रहना मुश्किल नजर आएगा
Life Hindi Shayari Inspirational
हिम्मते साथ हो , तो डरना क्यू है
गम ख़ुशी तो चलते रहते है ,
किसी को भी पकड़ना क्यू है
**
जो जिंदगी का खेल ,खेलना जानते है
वो कभी जिंदगी के हाथ का , खिलोना ना हो पाते है
ये भी पढ़े : Happy thursday quotes
** *
बुरे वक़्त की एक अच्छी आदत होती है ,
कि वो इन्सान के कष्टों को –
हिम्मतो में बदल देता है
**
जहा उड़ने का हौसला है ,
वहा आसमान से कैसा फासला है
**
Two Line Hindi Shayari Inspirational
कि अंधेरो को भी तेरी दरकार है
**
ज़िन्दगी फूल सी ही होती है,
चुभते तो इनसान को मन के काटे रहते है
**
जो मन मे महफ़िले लेकर चलते है,
वही ज़माने में अकेले पड़ जाते है
ये भी पढ़े : Positive Thoughts in Hindi
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari Inspirational का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari Inspirational पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari Inspirational पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-