Hindi Shayari Inspirational
कभी कुछ कभी कुछ हुआ करती है ,
ये जिंदगी कहा हमेशा एक जैसी हुआ करती है
जितना हम आजमे चलते जाते है ,
उतना ठोकरे कल की लगने से बच जाती है
नजरिया जितना ऊंचा रहा करता है ,
उतना तस्वीर जिंदगी की बेहतर बन जाती है
मौन एक ऐसी साधना है ,
जो कोई करना जानता है
उसके नसीब में फिर सुख ही आता है
ये भी पढ़े : Hindi Thoughts
Inspirational शायरी in hindi
चंद ख्वाहिशो में जिंदगी
निकले जा रही है ,
तकलीफे इतनी है नहीं –
जितनी इच्छाए खुशिया निगले जा रही है
ये जो मन का कोना होता है ,
जितना खाली रहा करता है
उतना नजर कोने कोने में खुशिया आया करती है
संघर्ष में तपकर ही , कमजोर मजबूत बन पाते है
गमो से गुज़रकर ही , चौराहे खुशियों के आते है
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
हार मानने से कुछ ना
होता है ,
जहा ज़ज्बा कुछ करने का होता है –
वो नाकामियों में भी खुश होता है
कमिया निकालने वाले ,कमी निकालते रह जाते है
और संतुष्ट रहने वाले , हर हाल में खुश नजर आते है
धन्यवाद कहोगे तो जिंदगी दुगुना देगी ,
और गिला करोगे -दिया हुआ भी वापिस ले लेगी
ये भी पढ़े : Best Whatsapp about lines
Inspirational shero shayari in Hindi
रब से मांगना हर किसी
को आता है ,
मगर जब वक़्त इबादत का होता है –
कहा हर कोई आगे बढ़ पाता है
जब दुःख में भी सुख नजर आने लग जाये,
तो समझ लेना कि –
जिंदगी जीने में अब आप माहिर हो गये है
खुशिया कभी खत्म ना हुआ करती है ,
हम ही पिंजरे में ख्वाहिशो के कैद हो जाते है
ये भी पढ़े : Happy mood quotes
Inspirational shayari on life in Hindi
आज गमो की धूप है तो
कल बारिश खुशियों की हो जाएगी ,
जिंदगी आज बदनाम है ,
देखना कल खूब खिलखिलाएगी
**
ये जो जीने की उमंग होती है ,
सांसे हर किसी के पास होती है –
मगर ये कहा हर किसी के संग होती है
**
ये जो किस्मत के मुडाव होते है ,
Best Inspirational shayari on life in Hindi
जब तक तू आगे ना बढ़ पाएगा ,
गम में गुज़रा कल का वक़्त –
कैसे पीछे छूट पाएगा
जो किस्मत से प्यार करते है ,
उन्हें कहा मेहनत रास आती है
और जिन्हें मालूम है मेहनत की कीमत ,
वो फैसले किस्मत के ख़ुशी से क़ुबूल कर जाते है
कम ज्यादा तो चलता रहता है ,
मगर जो संतुष्ट रहता है –
वो हमेशा जीया करता है
Hindi Shayari Inspirational
कोई आंसू बहा रहा है ,
तो कोई खिलखिला रहा है
कुछो की नजर कल पे है तो ,
तो कोई आज में हंसे जा रहा है
खुद को इस तरह से खोदा करो ,
कि हिम्मते , हौसले सब निकल आये
जो गिरने से डरा करते है ,
वो कभी उड़ान ना भरा करते है
हर वक़्त से जहा रिश्ता बन गया है ,
वो ना जिंदगी पलटने की फ़िक्र किया करते है
ये भी पढ़े : Happy thursday quotes
Inspirational शायरी in hindi
उमीदो का हाथ थामने से
, उदासिया मुट्ठी से निकल जाती है
कभी कमल सा खिलाती है जिंदगी , तो कभी दलदल ले आती है
ये जिंदगी है जनाब , जितना तंग किया करती है
उतना ही रंग खुशियों का चढाया करती है
जितनी ठोकरे लाती है रास्तो में ,
उतना ही खुशकिस्मत बनाया कसरती है
जीने के लिए जितने चार दिन मिलते है ,
उतना ही इन्सान जीने से कतराया करता है
जहा शौक से जीने का शौक होता है ,
वही इन्सान खुदको किस्मतवाला पाया करता है
ये भी पढ़े : Hindi Thoughts
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
थकाए अगर जिंदगी, तो
मुसाफिर हो जाना है
तपाये अगर जिंदगी , तो सोना हो जाना है
मन जितना खुदा के ध्यान में रहता है ,
उतना ही जिंदगी के हालातो से परेशान ना रहता है
अपनी किस्मत की कमिया तो हर कोई देख लेता है ,
मगर क्या नसीब में आया है –
ये देखने से परहेज़ किया करता है
ये भी पढ़े : Positive hindi Thoughts
Inspirational shero shayari in Hindi
जिंदगी एक खुली किताब
सी होती है ,
हमारी ही आदत इसे आँख बंद करके पढने की होती है
जो कल के भरोसे बैठा करते है ,
वो आज में चल ही ना पाया करते है
कुसूर खुद के जीने के हौसलों में होता है ,
इलज़ाम ऐसे लोग जिंदगी पे लगाया करते है
ये भी पढ़े : Best Whatsapp about lines
Inspirational shayari on life in Hindi
सफर किस्मत का खूबसूरत
ही होता है ,
बस चलने वाला ज़ज्बा होना चाहिए
फसले तो कामयाबी की हरी भरी ही निकलेंगी ,
बस बीज कोशिशो का बोना आना चाहिए
जब तक आपकी सांसे चल रही है ,
कदमो को थामना ना समझदारी होती है
जमाने से रिश्ते तो बाद में बना करते है ,
खुश वही है –जिनकी खुद से रिश्तेदारी होती है
कदमो की इतनी काबिलियत बढा लीजिये ,
कि हर वक़्त में उन्हें चलना सिखा लीजिये
ये भी पढ़े : Happy mood quotes
Best Inspirational shayari on life in Hindi
ये जिंदगी है जनाब , जब
तक रुलाती नहीं है
हंसाया भी ना करती है
जब थकाती नहीं है , दौड़ाया भी ना करती है
हौसलों के रंग से ही , जिंदगी की तस्वीर खूबसूरत बनती है
हमेशा खिलखिलाने से ही , तकलीफे बेरंग हुआ करती है
जहा मन अच्छा हो जाता है ,
वहा जीवन खराब रह ही नहीं सकता
ये भी पढ़े : Enjoying life status
Hindi Shayari Inspirational
ये जो मन के खोट होते
है ,
यही हमे खरी जिंदगी जीने ना देते है
पर्दा गिरने से पहले ही ,
बेहतरीन किरदार निभाना है
भटकने से पहले ही ,
रास्तो का अंदाज़ा लगाना है
तुफानो से झूझने की जो हिम्मत रखा करते है ,
वो मुश्किल स्थिति में भी -
मुस्कुराहटो को चखा करते है
ये भी पढ़े : Happy mood quotes
Inspirational शायरी in hindi
हारना मुझे मंजूर नहीं है ,
हर हाल में जीतूँगा –
वक़्त का कोई कुसूर नहीं है
मुश्किलें और बढ़ा दीजिए मेरी, मैं आगे बढ़ता रहूंगा,
मुझे हार की परवाह नहीं मैं तो जी जान से लड़ता रहूंगा..!!!
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
कमियाबी सुबह के जैसी
होती है,
मांगने पर नही, जागने पर मिलती है..!!!
तराजू सिर्फ वजन बताती है, Quality नहीं..!
जरूरी नहीं
की सब लोग आपको समझ पाएं,
हम अपने चारो ओर लकीर
खीच देते है ,
तभी जिंदगी खुलकर जीने को मुश्किल बना लेते है
मन के आईने जितने साफ़ रहा करते है ,
उतना उसमे खुशिया साफ़ दिखाई देती है
रब की रहमत बरसने में देर ना लगती है ,
हम ही भीगे ख्वाहिशो से रहते है
ये भी पढ़े : Hindi Thoughts
Inspirational shero shayari in Hindi
जिंदगी मिलीजुली होती
है ,
कभी मुरझाई हुई तो कभी खिली होती है
जो होता है अच्छे के लिए होता है ,
जो चिंता कल की ना करता है –
वो बेफिक्र आज में सोता है
जिंदगी तो रंगीन ही होती है ,
चश्मा हमारी ही आँखों पे –
भद्दे नजरिये का लगा हुआ है
Inspirational shayari on life in Hindi
पिंजरा चाहे लोहे का हो या
सोने का,
कैद तो कैद होती है मेरे दोस्त..!!!
मैं कर सकता
हूं इस उम्मीद के साथ
किसी भी कार्य को करने से
सफलता का मिलना तय है..!!
जिंदगी के दरिये का मांझी हो जाना है ,
मुश्किल है अगर रास्ते , तो राही हो जाना है
ये भी पढ़े : Best Whatsapp about lines
Best Inspirational shayari on life in Hindi
अरमान जब तक धूल ना हो
जाते है ,
धब्बे मुश्किलों के कहा धुल पाते है
खुशियों का खजाना हर तरफ बिखरा हुआ है ,
इन्सान की नजर ही एक तरफ टिकी हुई है
हसरते जहा हजार हुआ करती है ,
वहा ज़ाहिर है तकलीफे लाख हुआ करती है
Hindi Shayari Inspirational
जरा सी मुश्किलों की
ध्जकिया क्या लग जाती है ,
इन्सान की खुशियों की गाडी आगे ही ना बढ़ पाती है
सूरज उगने का इंतजार वही किया करते है ,
जो किसी एक दिन से नहीं , हर दिन से प्यार किया करते है
मन में हमारी महफिले बढ़ जाती है ,
तभी जिंदगी हमे अकेली कर जाती है
ये भी पढ़े : Enjoying life status
Inspirational शायरी in hindi
रगों में जिनके जूनून
दौड़ा करता है ,
उनके कदम ठोकरों पे भी रुका ना करते है
जो साथ अपने हौसले रखा करता है ,
वो कहा राहगीर बनने से थका करते है
जब तबियत मन की अच्छी हो जाती है ,
जिंदगी अपने आप खुशनुमा हो जाती है
ये भी पढ़े : Happy mood quotes
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
कुछ कर गुजरने का नाम ही
हौसला होता है ,
जब मेहनत है जेब में , फिर कहा मंजिलो से फासला होता है
तुम जिस दिन खुद के पीछे चलना सीख जाओगे ,
उस दिन जमाने से आगे हो जाओगे
ये भी पढ़े : Happy thursday quotes
Inspirational shero shayari in Hindi
ये जो जिंदगी के मोड़
होते है ,
यही चलने के साथ साथ दौड़ना सिखाया करते है
वक़्त के पडाव कुछ इस तरह के हुआ करते है ,
कभी खुशियों के दीये जले हुए तो कभी बुझा करते है
ये भी पढ़े : Hindi Thoughts
Inspirational shayari on life in Hindi
ये जो मन का फर्क हुआ
करता है ,
यही हर वक़्त को एक जैसा ना लगने दिया करता है
जहा उम्र के तजुर्बे हो जाते है ,
वहा मुश्किलो भी जिंदगी हो जाती है
ये भी पढ़े : Hindi Thoughts
Best Inspirational shayari on life in Hindi
ये जो मन की सादगी हुआ
करती है ,
इससे ही जिंदगी में ताजगी लगा करती है
जिंदगी कभी खिलाफ तो कभी साथ हुआ करती है ,
कभी आँख मिलाती है तो कभी नाराज़ हुआ करती है
Best Inspirational shayaris on life in Hindi
इम्तिहानो के पुल पर
मेहनत के कदम रख देने से ,
उस पुल को तय करना आसान हो जाता है
जो अपने इरादों पे यकीन करके चलते है ,
उनके कदमो को मुकाम बड़ी जल्दी मिला करते है
ये जो हंसने की आदत हुआ करती है ,
यही इन्सान की जिंदगी के बोझ को हटाया करती है
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari Inspirational का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari Inspirational पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari Inspirational पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
Hindi Thoughts
Happy thursday quotes
Happy mood quotes