ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है motivation hindi status का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको motivation hindi status ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो motivation hindi status के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
motivation hindi status | motivational status hindi
जो काँटों के बीच में
भी चल लेगा ,
वो पक्का होकर ही
निकलेगा
जो जितना भक्ति में
डूब जाता है ,
उतना वो जमाने से उबर
जाता है
जिन्हें खुद पर यकीन
ना होता है ,
उनके ही आसमान के पास
जमीन ना होती है
ये जो ख्वाहिशो की
दलदल हुआ करती है ,
यही हमे चलने ना दिया
करती है
Read Positive Shayari in Hindi
जो अपनी मस्ती में
मस्त रहता है ,
उसे कहा जिंदगी परेशान
किया करती है
motivational quotes hindi status | motivational thoughts in hindi status
आँखों में जब तक नमी
रहती है ,
होठो पे हसी ना दिखती
है
*
जो खुद की तलाश में
रहता है ,
जिंदगी उसकी गुमराह ना
हुआ करती है
**
हजम जब जमाने की बाते
हो जाती है ,
गम भी आराम से पच जाते
है
**
दोस्ती जब अपने कदमो
से हो जाती है ,
रास्ते भी कहा अजनबी
रह जाते है
*
ये जो मन की उलझन हुआ
करती है ,
यही गांठे खुशियों पे
लगाया करती है
**
ये जमाने के रंग तो
बदलते रहेंगे ,
आप खुद के रंग में
रंगना कब सीखेंगे
**
जो खुद का आइना हो
जाता है ,
उसे अक्स जिंदगी का
नजर आ जाता है
मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी २ लाइन }motivation in hindi
उनसे कहो की वो मन ही क्यु ना सोना कर लेते है
**
हसने पे को टैक्स ना
होता है ,
फिर भी तुझे क्यु भारी
पड़ा करता है
**
जो वक़्त के साथ चलता
है ,
जीत उसे पीछे ना छोड़ा
करती है
**
जो मुसाफिर हो जाता है,
उसे गमो के बीच में भी
रास्ता मिल जाता है
**
थकान जब मन से निकल
जाती है ,
जिंदगी है कि रफ्तार
पकड़ जाती है
**
मन जिसका पत्ता सा
हल्का हो जाएगा ,
वो कहा मुश्किलों के
बोझ से दबा रह जाएगा
*
हंसकर जो गमो को भुला
रहा है ,
वो मुश्किलों के बीच
में भी खुदको
मुस्कुराह्टे दिला रहा
है
*
बेरूखे जो जीने से हो
जाते है ,
उनकी ही जिन्दगीं
खट्टी हो जाती है
**
पत्थर जब मन हो जाता
है ,
जीवन है कि फूल हो
जाता है
success motivation status motivational quotes hindi | success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स | motivational quotes in hindi for success
उसको ही जमाने ने मुट्ठी में कर लिया है
*
साथ जब तक हिम्मते ना
रहती है ,
मुश्किलें है कि पीछा
ही करती रहती है ‘
**
तू कल को अपना बना रहा
है ,
और आज है कि तुझे अपना
बनाना चाह रहा है
**
मंजिल जिनकी आसमान
होती है ,
वो जमीन पे दौड़ा करते
है
*
वक़्त सबके पास एक जैसा
ही होता है ,
फर्क करने की नीयत में
होता है
**
तू हँसने में जितनी
कमी करता है ,
उतना आँखों को नमी से
भरता है
**
तुझे शाम का इंतजार है
,
और सुबह है कि तुझसे
मिलने बेकरार है
**
कदम जो रास्ता पकड़
लेते है ,
उनके हाथो से मंजिले
छूटा ना करती है
*
उमीदे खुद से जब की
जाती है ,
उदासिया है कि खुदा की
हो जाती है
**
हर किसी के अंदर भगवान
है ,
फिर भी बाहर ढूंढ़कर तू
परेशान है
**
मन से जो कठोर हो जाता
है ,
उसे कहा जिंदगी कष्ट
दिया करती है
*
अरमान जितने ज्यादा हो
जाएँगे ,
उतना ही खुशिया कम हो
जाएंगी
ife motivational status in hindi | motivational hindi status 2 line
वो कहा ज्यादा के लिए दुखी रहता है
**
जो चलकर के रास्ता
बनाएगा ,
वो कहा मंजिलो को दूर
पाएगा
**
जो बेहतर से बेहतरीन
हुए जा रहे है ,
वो जिंदगी को अपनी
बनाती जा रहे है
**
जब बाते मन से निकल
जाती है ,
खुशिया है कि जिंदगी
में शामिल हो जाती है
*
बुरा वक़्त मेहमान है,
तू जानकर् भी अनजान है
*
मन की नीव जितनी पक्की
हो जाती है ,
उतना आराम से खुशियों
की इमारत खड़ी हो जाती है
*
जो रब का हो गया है ,
वो कहा सबका रह गया है
*
जो चलकर के रास्ता
बनाता है ,
वो माहिर चलने में हो
जाता है
**
ये जो वक़्त के अँधेरे
होते है ,
ये वक़्त पे उजाले हो
जाते है
**
खोट जितना मन के अंदर
होता है ,
उतनी ही कमी जिंदगी
में नजर आती है
*
बुझ जब इरादे जाते है,
दीया कहा जीत का जला
करता है
*
वास्ता जिनका रब से हो
जाता है ,
वास्तव में वही जीया
करते है
**
जो खुदा का हो जाता है
,
वो कहा मुश्किलों का
रह जाता है
*
ये जो वक़्त के रंग
होते है ,
वक़्त वक़्त पर बदलते
रहते है
Read Positive Shayari in Hindi
motivational status hindi me | motivational status hindi 2 line
वो कहा मुश्किलों से मजबूर रह जाते है
*
तू कल में चलता जाएगा,
ज़ाहिर है आज आड़े ही
आएगा
**
वक़्त कहा एक जैसा रहा
करता है,
देखो ना वक़्त वक़्त पर
बदलता रहा करता है
**
जो रब के हो जाते है,
वो हकीकत में खुद के
हो जाते है
*
गर्द जब मन पे पड़ा
करती है,
ज़िन्दगी और मैली हो
जाया करती है
*
सामना जब तक चुनोतियो
से ना होता है,
हिम्मत भी कहा हमे चुन
पाया करती है
motivational status hindi | मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी २ लाइन
कामयाबी ने भी उसको चुन लिया है
**
ज़िन्दगि एक कोरे कागज़
की तरह होती है,
हम क्या लिखना चाहते
है
ये बिल्कुल हमारे हाथ
मे होता है
**
सहारे जो रब के हो गया
है,
किनारे वो हर ज़ख्म से
हो गया है
**
मन जितना अंतर में ठहर
जाता है,
खुशिया भी बाहर स्थिर
हो जाती है
**
Read Positive Shayari in Hindi
वक़्त जैसा भी होता है,
अच्छा हो या बुरा बस
वक़्त होता है
*
ये जो मन की जागीर हुआ
करती है,
यही हमे मालामाल किया
करती है
**
जो दलदल के बीच मे भी
चल लेता है,
वो कांटे हो या फूल
दोनों से सम्भल लेता है
**
रवैय्ये ये जो वक़्त के
हुआ करते है,
वक़्त वक़्त पे बदलते
रहा करते है
**
कल को भूल आज में जीते
जाना है,
जो मिले जितना मिले हर
हाल में मुस्कुराना है
**
जो रोज़ चला करते है,
वो मीलों का सफर मिनटो
में तय कर लिया करते है
motivational thoughts in hindi status } motivational shayari in hindi status
वैसे ही मुश्किले मुस्किराहटो में बदल जाती है
**
कल को छोड़ आज में चलते
जाना है,
गमो से नाता तोड़
खुशियो का बनते जाना
है
**
जो खुद का हमराही हो
जाता है,
उसके लिए कहा कोई सफर
मुश्किल रह जाता है
**
रफ्तार जब क़दमो की बढ़
जाती है,
हार है कि पीछे छूट
जाती है
**
तू पीछे मुड़कर कल को
देखता रहेगा,
ज़ाहिर है सामना आज से
कैसे होगा
**
मन के धागे जितने
पक्के हो जाते है,
उतना उसपे मुश्क़िलो की
कैची ना चला करती है
best motivation hindi status | inspiration motivation hindi status
मंज़िल उसके कदमो में आ जाती है
**
जो हर इम्तिहान के लिए
तैयार रहता है,
उसपे कहा हालातो का
असर पड़ता है
**
वक़्त सबका बदला करता
है,
कुछ मजबूर हो जाते है
तो कुछ मजबूत हो जाते
है
**
ये जो वक़्त के दवाब
हुआ करते है,
यही हमे कोयले से सोना
किया करते है
*
मन जब कड़वा हो जाता है,
ज़िन्दगि भी खट्टी हो
जाती है
*
गंदगी जब मन की निकल
जाती है,
ज़िन्दगि है कि ज़िन्दगि
हो जाती है
inspiration life hindi motivation status | inspiration life hindi motivation status
वो हालातो में फंसा ना करता है
**
ये जो मन के जुड़ाव
होते है,
यही हमे खुशियो से ना
जुड़ने दिया करते है
**
जो नजर के पक्के हुआ
करते है ,
वो नजारे बेहतरीन कर
लिया करते है
**
जिद जो जीने की करता
जाता है ,
वो मुश्किल वक़्त को भी
अपना बनाता जाता है
**
ये जो वक़्त के उतार
चढ़ाव होते है ,
यही हमे हिम्मतवाला
किया करते है
motivation स्टेटस हिंदी | मोटिवेशनल हिंदी स्टेटस
तभी आज को ना बेहिसाब जी रहा है
*
जंग जब इरादों पे लग
जाती है ,
बंद खामखा कामयाबी का
दरवाज़ा हो जाता है
**
जो खुश रहना ना जानते
है ,
उन्हें ही मुश्किलें
रुलाया करती है
**
जो वक़्त का सताया होगा
,
उसे ही वक़्त ने सख्त
बनाया होगा
**
हौसले जो मजबूत कर
लिया करता है ,
उसे कहा मंजिलो से
फासला मजबूर किया करता है
**
जो कुछ खोने से डरा
करते है ,
वही अपनी जिंदगी को
कमियों से भर लिया करते है
*
तू जितना अंतर में
झाँक जाएगा ,
उतनी नजर खुशिया आने
लग जाएंगी
motivation line in hindi status | motivational shayari in hindi status
जो फैसला चलने का कर लिया करता है ,
वो फासला मंजिलो से कम कर लिया करता है
**
डूब जब अरमान जाया
करते है ,
उभर है कि जिंदगी जाया
करती है
**
ये जो मुश्किलों की
बरसात हुआ करती है ,
यही हमे खुशियों से
भिगाया करती है
**
गम कभी बिका ना करता
है ,
खुशिया कभी खरीदी ना
जा सकती है
ये जिंदगी जैसी है
उसे वैसे ही जीया जा
सकता है
*
सफर जिंदगी का सुहाना
हुआ करता है ,
ये तो हमारा और आपका
ना चलने का बहाना हुआ करता है
*
नीव जब मन की पक्की हो
जाती है ,
ईमारत जिंदगी की आराम
से खड़ी हो जाती है
**
हक में जब तक मुसीबते
ना आती है ,
हमे कहा हकदार हिम्मतो
का बनाती है
**
जूनून जिसका गुमराह हो
जाएगा ,
उसे कहा राह कामयाबी
की मिल पाएगी
*
ये जो वक़्त के सुलूक
होते है ,
यही हमे जीने का सलीका
सिखाते है
success motivation status motivational quotes hindi |success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
कहा बोझ जीवन रह जाता है
*
कम ज्यादा तो चलता
रहता है ,
तू क्यू फर्क अपने
जीने में लाया करता है
**
जो रात दिन एक कर लेता
है ,
वो नसीब को अपने कोयले
से सोना कर लेता है
*
ये जो ख्वाहिशो के
गड्ढे होते है ,
यही हमारी खुशियों की
रुकावट होते है
**
गंदगी जब मन की निकल
जाती है ,
जिंदगी में है कि
जिंदगी दिख जाती है
motivational shayari |life motivational status in hindi
वो कहा धोखा कल से खाया करता है
*
हसरते जब कम हो जाती
है ,
खुशिया अपने आप है कि
बढ़ जाती है
**
खजाना जब हिम्मतो का
खाली हो जाता है ,
जीवन है की खुशियों से
फकीर हो जाता है
**
जो खुद के आईने हो
जाते है ,
वो कहा अपनी पहचान
जमाने से कराते है
*
पैमाना कभी खुशियों का
छोटा ना पड़ा करता है ,
तेरी ही ख्वाहिशे बड़ी
हो जाया करती है
**
मन जो रब में रम जाता
है ,
वो खुशियों पे थम जाता
है
*8
जो वक़्त के पीछे चल
रहा है ,
वक़्त उसके साथ चल रहा
है
*
उलझन जब मन की सुलझ
जाती है ,
कहा गांठे खुशियों पे
रह जाती है
**
जो दिल से जी रहा है ,
वही दिल जिंदगी का रख
रहा है
otivational hindi status 2 line | motivational status hindi me
खरोंच जब मुश्किलों की लगा करती है ,
उखड़ है कि हिम्मते आया करती है
*
पर्दा जब मोह का हट
जाता है ,
तभी नजर जीवन आ जाता
है
Read best motivational quotes in hindi
**
जो अरमानो से खाली हो
जाते है ,
उनकी ही जिंदगी
खुशियों से ना भरा करती है
*
जहा जीने का सलीका
होता है ,
वही जीने का तरीका
होता है
**
ये जो मेहनत की कड़ी
हुआ करती है ,
यही हमे मंजिलो से
जोड़ा करती है
**
कांटे भी तेरे है फूल
भी तेरे है ,
ये जिंदगी के उजाले भी
तेरे है
और अँधेरे भी तेरे है
**
तबियत जब मन की बिगड़
जाती है ,
जिंदगी कहा पहले जैसी
रह जाती है
*
जो शुन्य बनकर जी रहा
है ,
वो जीवन अपना अनमोल कर
रहा है
**
जो मुश्किलो में रहना
सीख जाता है ,
वो हर वक़्त को बड़े
आराम से सहना सीख जाता है
*
जितने आसमान में तारे
हुआ करते है ,
उतने ही हौसले आपके और
हमारे हुआ करते है
motivational status in hindi 2023 | motivational status hindi
जीवन उसका आसान हो गया है
**
जो क़ुबूल रब के फैसले
कर लेता है ,
उसका कहा फासला
खुशियों से रहा करता है
*
Read best motivational quotes in hindi
जीवन जब तक करवट ना
लेता है,
हमे और आपको कहा चैन
से सोने देता है
**
जब शान्ति मन की बढ़
जाती है ,
जिंदगी है कि शोर करना
बंद कर देती है
*
तू जितना ज्यादा
मुस्कुराएगा ,
उतना कम खुशियों को कर
जाएगा
**
जो हसने के आदी हो
जाते है ,
मुश्किलें उनकी आधी रह
जाती है
*
जो दलदल में भी रास्ता बना लेता है ,
वो मुश्किलों के बीच
में खुशियों से वास्ता बना लेता है
motivational line hindi status |motivational thoughts in hindi status
दलदल है की जिंदगी में रहती है
*8
तू जितना वक़्त का
हिसाब रखेगा ,
उतना बेहिसाब ना जी
पाएगा
**
जो साथ खुद के ना रहता
है ,
वही जमाने के साथ के
लिए तरसता है
**
कटाई जब हौसलों की हो
जाती है ,
कहा जिंदगी हरी भरी
रहा करती है
**
जो कोशिशो से सुलझा
रहता है ,
उसे कहा नाकामिया
उलझाया करती है
Read best motivational quotes in hindi
**
जो खुद की सुन लिया
करते है ,
उन्हें जमाने की सुनाई
देनी बंद हो जाती है
**
वक़्त अच्छा भी होता है
वक़्त बुरा भी होता है ,
तू खुद से मुक्कमल है
फिर क्यू जमाने से
अधूरा होता है
*
जो खुद से मुकाबला कर
लेतें है ,
वही जमाने की भीड़ से
आगे निकल लेते है
motivational shayari in hindi status | life motivation hindi status
good morning motivation hindi status |best motivation hindi status
यही हमे जीवन की सीख दिया करते है
**
ये जो मन की जागीर हुआ
करती है ,
यही हमे खुशियों से
मालामाल किया करती है
**
वक़्त हाथ से निकले जा
रहा है ,
फिर भी तू वक़्त जीने
के लिए ना निकाल रहा है
**
तैय्यारी जो इम्तिहाँ
की कर लेते है ,
उन्हें कहा मुश्किलों
की आंधिया तंग किया करती है
Read best motivational quotes in hindi
**
जो रोकर भी मुस्कुराता
है ,
वो जीवन को बड़े आराम
से जी लेता है
**
मन जब बूढा हो जाता है
,
कहा वो जीया करता है
*
बोझ जब ख्यालो के बढ़
जाते है ,
जिंदगी है कि डूब जाती
है
inspiration positive motivation status hindi |inspiration life hindi motivation status
![]() |
* |
वो जीवन को हीरा कर लिया करता है
**
कसक जहा जीने की हुआ
करती है ,
वहा कहा कसर जीने में
रहा करती है
*
ये जो वक़्त की पढाई
होती है ,
यही हमे नासमझ से लायक
कियां करती है
Read best motivational quotes in hindi
**
हौसले जब डूब जाते है ,
खुशियों में कहा
खुशिया रह जाती है
**
तुझमें तू ना रहता है ,
तभी जिंदगी किसी और की
हो जाती है
**
जिंदगी जब तक भटका ना
करती है ,
कहा रास्ता सही दिखाया
कर्स्ती है
motivation स्टेटस हिंदी |मोटिवेशनल हिंदी स्टेटस
उसपे ही वक़्त जीने का कम पड़ रहा है
*
लम्हे जीने के कम ना
हुआ करते है ,
हमारे पास ही ज़ज्बे
जीने के ना हुआ करते है
*
बातचीत जो खुद से किया
करता है ,
उसे कहा रास जमाने की
यारी आया करती है
**
जो मुश्किलों में हंस
लेता है ,
वो बीच कांटो के भी चल
लेता है
Read best motivational quotes in hindi
*
ये जो मन के बंधन होते
है ,
यही हमारा रिश्ता
खुशियों से तोड़ दिया करते है
**
हौसला जहा चूर हो
जाएगा ,
ज़ाहिर है वहा मुकाम
दूर हो जाएगा
**
ये जो वक़्त के सिलसिले
होते है ,
आधे मुरझाये आधे खिले
होते है
motivation line in hindi status | motivational shayari in hindi status
चुनोतिया जब तक सामने ना आती है ,
कहा फिर सामना हिम्मतो से कराती है
*
जो आज में चलता जा रहा
है ,
उसका कल ना आड़े आ रहा है
*
ये जो वक़्त की तकलीफे
हुआ करती है ,
वक़्त पर ही मिटा करती
है
Read best motivational quotes in hindi
**
जो कम ज्यादा देखा
करते है ,
वो नज़रंदाज़ जीवन को कर
दिया करते है
**
ये जो मन की भीड़ हुआ
करती है ,
यही हमे अकेला किया
करती है
**
तूफ़ान तो जिंदगी में
आते रहते है ,
आप बसते बसते क्यू उजड़
जाते है
**
जो मुश्किलों के बीच
में रह लेता है ,
उसकी खुशिया कही
किनारे ना लगा करती है
**
ये जो वक़्त की पहेली
होती है ,
एक वक़्त पे सुलझ जाती
है
*
जो भक्ति का बन जाता
है ,
जीवन उसका बन जाता है
*
जहा कोशिशे लगातार
रहती है ,
वहा नाकामिया बीच में
ना आया करती है
**
जो नहीं हुआ उसे सोचे
जा रहे हो ,
और जो हुआ है उसे
नज़रंदाज़ ना कर पा रहे हो
*
मन जो भारी हो जाता है
,
वहा चलना जारी ना रह
जाता है
success motivation status motivational quotes hindi | success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
मन के बाहर तो बेचैनिया ही होती है
**
जहा जीने के तरीके हुआ
करते है ,
वहा जिंदगी बड़े आराम
से जी ली जाती है
**
तू जितना वक़्त का
हिसाब रखेगा ,
उतना बेहिसाब जीने से
डरता रहेगा
Read best motivational quotes in hindi
*
ये जो वक़्त की आंधिया
होती है,
यही हमे उजड़ने के बाद
बसाया करती है
**
कठोर जो अंतर से हो
गया है ,
जीवन उसका नर्म बाहर
से हो गया है
**
इरादे जब मुरझा जाते
है ,
कहा हमारी जिंदगी को
खिलने दिया करते है
**
काँटा जब मन का निकल
जाएगा ,
जीवन है कि फूल बन
जाएगा
**
अँधेरे कब सवेरे हो
जाएँगे ,
वक़्त गुजरते तुझे पता
ही ना चलेगा
**
तू कमी कोशिशो में कर
देता है ,
तभी कामयाबी कम हो
जाती है
**
ये जो मुसीबतों का
तराजू हुआ करता है ,
यही हमारी हिम्मतो का
वजन बढाया करता है
**
जीवन कोई बोझ ना होता
है ,
तू ही खुश रोज़ ना होता
है
*
जो रास्तो को अपना बना
लेता है ,
वो कांटो को भी फूल
बना लेता है
*
थम जब मन के विचार
जाएँगे ,
खुशिया भी फिर थमी ही
रहेंगी
motivational shayari | life motivational status in hindi
वो आज को बड़े शौक से जी जाता है
**
पकड़ जो हौसलों का लेता
है ,
छूट उसकी नाकामिया
जाया करती है
**
Read best motivational quotes in hindi
इरादों के हो पक्के
हुआ करते है ,
उनकी जीत भी बेजोड़ हुआ
करती है
**
संग उसके आसमान संग
जमीन है ,
जिसे औरो से ज्यादा खुद पर यकीन है
*
जब तक बूँद पसीने की
ना टपकती है ,
हार भी कहा बहा करती
है
**
वो जो हौसलों को खोते
जा रहे है ,
मुश्किलों से है कि
मिलते चले जा रहे है
*
जो मन के सच्चे हुआ
करते है ,
वो जमाने के नकलीपन
में ना फंसा करते है
*
रंग जिंदगी के बिखरे
पड़े है ,
हम ही नजर चारो तरफ ना
घूमा रहे है
**
जो खुद से मुलाक़ात हुआ
करती है ,
ये सबसे खूबसूरत हुआ
करती है
**
मुमकिन जब मेहनत हो
जाती है ,
नाकामी है कि कही खो
जाती है
*
ये जो हिम्मतो की
थपथपी हुआ करती है ,
यही हमारे कन्धो को
सख्त किया करती है
हसरते जितनी कम होती
जाएंगी ,
जीने के लिए उतने पल
ना बचेंगे
motivational hindi status 2 line |motivational status hindi me
जो खुद से जीने का वादा कर लेता है ,
उसकी खुशिया कही जाया ना करती है
**
तकलीफे जब खुद की हुआ
करती है ,
तसल्लिया कहा जमाने की
काम किया करती है
**
Read best motivational quotes in hindi
ये जो वक़्त की पढाई
हुआ करती है ,
यही हमे जीने के लायक
किया करती है
**
हौसला जहा पहाड़ हो
जाता है ,
मुश्किलें वहा कंकड़ रह
जाती है
**
जो राजा खुद का हो
जाता है ,
वो ना औरो पे हुकुमत
करता है
और ना औरो को करने
देता है
**
जेब में जब तक अरमान
रहेंगे ,
ज़ाहिर है सफर ख़ुशी से
तय ना करने देंगे
**
जंग हमारे हौसलों को
लग जाती है ,
तभी फासला जिंदगी से
हो जाता है
**
जो तम्मान्नाए ज्यादा
कर लेते है ,
उनके पास ही जीने के
लम्हे ना हुआ करते है
*
जो औरो के सहारे जी
रहा है ,
असल में वो लाचारी में
जी रहा है
**
तुम आगे बढा ना करते
हो ,
तभी हार रास्ता रोकती
रहती है
*
तू कल का होता जा रहा
है
तभी अपने आज को खोता
जा रहा है
motivational status in hindi 2023 | motivational status hindi
वो कहा शिकवे जिंदगी से करा करते है
*
ये जो मन के विचार हुआ
करते है ,
यही हमारा संसार बनाया
करते है
**
आँखों में जो ख्वाहिशे
लेके चलते है ,
आँखों से उनकी अश्क बह
जाया करते है
**
जीवन फूल सा ही हुआ
करता है ,
काँटा हमारे मन का हमे
ही चुभा करता है
Read best motivational quotes in hindi
**
रब का छाता जिसके साथ
हो गया है ,
उसपे कहा मुश्किलों की
बारिश पड़ा करती है
*
ये जो वक़्त की दलदल
हुआ करती है ,
यही एक वक़्त पे रास्ता
बनाया करती है
**
मन में जिनके राम बस
जाता है ,
खुशिया भी फिर जाया ना
करती है
**
ये जो मन के भेद हुआ
करते है ,
यही वक़्त में फर्क
कराया करते है
*
तू कल के पीछे भाग रहा
है ,
और आज है कि तेरा होना
चाहता है
मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी २ लाइन | self motivation status in hindi
motivational line hindi status | motivational thoughts in hindi status
इसे ही हम इ कसके पकड़ना होता है
*
सहारे जितने अच्छे हुआ
करते है ,
उतना हमे लाचार कर
दिया करते है
*
वक़्त तो बदलता रहता है
,
तू क्यू चेहरा उसका
देखा करता है
Read best motivational quotes in hindi
*
ये जो मन की तकलीफे
हुआ करती है ,
यही जिंदगी की तकलीफ
से बड़ा हुआ करती है
*
हौसला जितना पक्का हो
जाएगा ,
उतना असर मुश्किलों का
ना हो पाएगा
**
किनारे जब इरादे हो
जाते है ,
जिंदगी गमो के बोझ ही
डूब जाती है
**
संगर्ष जितना महान हुआ
करता है ,
जीवन उतना ही आसान हुआ
करता है
**
मन जितना खाली हो जाता
है ,
उतना जिंदगी खुशियों
से भर जाती है
**
ये जो वक़्त की चाल हुआ
करती है ,
वक़्त वक़्त पर बदलती
रहा करती है
*
जो मुश्किलों में
मुस्कुराहटे देख लेता है ,
वो कहा फर्क नजर में
किया करता है
good morning motivation hindi status | best motivation hindi status
दीया जब भक्ति का जला करता है ,
अँधेरा मुश्किलों का दूर कर दिया करता है
*
कदम जो रास्ते बनाते
जाते है ,
वो कहा मंजिलो से दूर
रह जाते है
**
ओढ़ जिसने सारा आसमान
लिया है ,
उसने तूफ़ान को भी अपना
कर लिया है
Read best motivational quotes in hindi
**
ये जो वक़्त के फैसले
हुआ करते है ,
ये मंजूर करने ही होते
है
**
जो जितना आजकल में
रहता है ,
वो उतना ही मुश्किल में
रहता है
*8
यारी जो खुदसे रखा करता
हैं,
उसे कहा जमाने का संग
भारी लगा करता है
inspiration positive motivation status hindi | inspiration life hindi motivation status
ये कभी ना पूरे होते है
**
आइना जो खुद का हो जाता
है ,
वो जमाने को अपना अक्स
ना बनाता है
*
जो खुद से मेल जोल रखता
है.
वो मुश्किलों में मुस्कुराहटो
चखता है
**
जो खुश रहना सीख जाता
है
वो आंसू बहाना भूल
जाता है
**
उड़ने के लिए सारा
आसमान है ,
फिर भी तू पंख ना फैलाने
से परेशान है
**
जंग जब इरादों में लग
जाती है
दरवाज़ा कामयाबी का बंद
हो जाता है
**
जो दुःख में सुख ढूंढ
लेता है ,
जिंदगी उसकी कहा गुरमाह हुआ करती है
*
जीने के लिए ज़ज्बो की
जरूरत होती है ,
बाकी मुश्किलें कहा कम
होती है
Read best motivational quotes in hindi
motivation स्टेटस हिंदी | मोटिवेशनल हिंदी स्टेटस
जो अपनी मुस्कान का हो गया है ,
रास्ता खुशियों का उसका कही खो गया है
**
बाते जब मन से निक्ल
जाती है ,
जिंदगी को है कि
जिंदगी मिल जाती है
**
जो हिम्मतो की औंट हुआ
करती है ,
यही हमे मुश्किलों में
सहारा दिया करती है
*
रंग जब मन के पक्के हो
जाते है ,
कहा फिर जिंदगी बेरंग
हो जाती है
**
जो रास्ता आज का देख
लेता है ,
वो वास्ता कल से छुड़ा
लेता है
**
आँखे जो गमो से भरी रहती
है ,
वो जिंदगी का दिया ना
देख पाती है
*
जो सुबह का इंतजार करते
है ,
उनकी शामे भी बेचैन रहा
करती है
**
वक़्त उन्हें ही आजमाता
है ,
जिन्हें वो पक्का करना
चाहता है
*
दिल सबके पास होता है
,
कोई दिल करके जीता है
तो कोई दिल रखने के
लियें जीता है
Read best motivational quotes in hindi
motivation line in hindi status | motivational shayari in hindi status
तू है कि उधार समझ लेता है
**
जो जबरदस्त जीना जानते
है ,
वो कहा जबरदस्ती जीया
करते है
**
संग जिनके हिम्मते रहा
करती है ,
मुसीबते उनके कहा पीछे
आया करती है
**
कैदी जो खुद का हो
जाता है ,
उसका ही जीवन जेल हो
जाता है
**
मन जितना शोर मचाता है
,
उतना उसे आवाज़ खुशियों
की ना आया करती है
**
हंसती है जिंदगी जब हम
हंसते है ,
आँखे उसकी भी नम होती
हैं
जब हम रोया करते है
Read best motivational quotes in hindi
**
कदम जो चलने में माहिर
हो जाते है ,
उनपे कांटे हो या फूल
का कहा फर्क पड़ता है
*
ये जो जिंदगी का
बर्ताव होता है ,
कभी बुरा तो कभी अच्छा
होता है
**
मैल जब मन के धुल जाते
है ,
दरवाजे है कि खुशियों
के खुल जाते है
**
जो होना होता है होकर
रहता है ,
तू कल के चक्कर में आज
को क्यु खोता है
*
ये जो जिंदगी की थकान
होती है ,
यही हमे आगे बढना
सिखाया करती है
*
धक्का जब तक मुश्किलों
का ना लगेगा ,
कैसे तुझे मजबूर से
मजबूत करेगा
**
रब जो करता है अच्छा
करता है ,
तू ही उसके फैसलों को
बुरा करार देता है
**
ज़ख्म एक दिन मरहम हो जाएँगे
,
वक़्त के हल वक़्त पे
निकल आएँगे
**
जो नजर में खुदा के आ
जाता है ,
उसे ज़माने की नजरंदाजी
का क्या फर्क पड़ पाता है
**
खुशिया कम ज्यादा होती
रहती है ,
ज़ज्बो में कमी तेरे
क्यु होती रहती है
*
सफर करना जो सीख जाएगा
,
उसे रास्ते और मुसाफिर
करते जाएँगे
*
पर्दे जब सोच के हट जाते
है ,
साफ् नजर में खुशिया आ जाती है