नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Inspirational Thoughts का एक बहुत ही शानदार और जानदार कलेक्शन जो आपको रोमांच से ना भर देना तो कह देना। ज़िंदगी एक दिलचस्प किताब है जो जितना पढ़ी जाएगी उतना वो सबक देंगी , जो जितना उलझेगी उतना सुलझती जाएगी , बस हमे किसी हाल में डरना ना होता है और जीने का ज़ज़्बा बरकरार रखना होता है क्यूंकि अगर जीने का जूनून ही ना होगा फिर सांसो का भी कोई मतलब ना रह जाएगा। बस यही बाते Hindi Inspirational Thoughts का ये पोस्ट समझाता है। अगर आपको Hindi Inspirational Thoughts पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
जो मिल जाये उसमे खुश रहना
है ,
जो ना मिले उसे ख़ुशी
से छोड़ देना है
*
हौसला जहा ऊंची उड़ान
का होता है ,
वहा कहा कद आसमान का बड़ा
लगा करता है
**
जिद जहा जीतने की हो जाती
है ,
वहा मुश्किलों को हारना
ही पड़ता है
ये भी पढ़े : Life Lines in Hindi
Motivation in Hindi
रुकोगे तो रूकावटे हाथ
लगेगी ,
चलोगे तो जिंदगी हाथ लगेगी
*
रास्ते कामयाबी के अपने
आप खुलते चले जाते है ,
जब कदम मेहनत के आगे बढ़ते
जाते है
**
अच्छा होना अच्छा है ,
मगर अच्छे होने का दिखावा
करना गलत है
ये भी पढ़े Khushi Shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
बदलाव् अगर ज़माने में देखना
है ,
तो शुरुआत बदलने की आपको
खुदसे करनी होगी
जैसे कांटो के बीच में
गुलाब खिला करता है ,
वैसे ही मुश्किलों के बीच
में तुझे खुश रहना है
जिंदगी है कि निखरने का
मौका देती है ,
इन्सान है कि धूप में आते
ही काला पड़ जाता है
ये भी पढ़े Motivational Thoughts Hindi and English
Motivational Shayari in Hindi
जितना मेहनत के पन्ने पलटते
जाओगे ,
उतना दास्ताँ कामयाबी की
लिखती जाएगी
जो अभी का शुक्र कर रहा
है ,
वो ना कल की फ़िक्र कर रहा
है
मन में जब तक शांति रहती
है ,
वक़्त है कि आवाज़ करना बंद कर देता है
ये भी पढ़े 2 Line Motivational Quotes in Hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
समस्याए है तो समाधान भी
है ,
जीवन अगर मुश्किल है तो
आसान भी है
जब तक वास्ता ज़माने की
बातो से रहा करता है ,
रास्ता खुशियों को दिखाई
देने के बाद भी ओझल हो जाता है
हमारी सोच का आइना जितना
खूबसूरत होता है ,
उतना उसमे जिंदगी सुंदर
नजर आ जाया करती है
इरादो की मजबूती लगती है
,
तब जाके नाकामियों के जिद्दी
दाग छूटा करते है
ये भी पढ़े: Life Positive thoughts in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
जहा फर्क पड़ना बंद हो जाता
है ,
वहा बेफिक्र चलना शुरू
हो जाता है
**
जिंदगी कभी बुरी ना होती
है ,
हमारा ही देखने का नजरिया
बदल जाता है
*
हम खुद के आईने ना बना
करते है ,
तभी अक्स जमाने में खुदका
देखना पसंद करते है
*
हर हाल में चलना सीख जाओगे
,
देखना फिर मुश्किलें फिर
कभी रास्ता ना कांटेगी
ये भी पढ़े : Success Lines in Hindi
Motivation in Hindi
कुछ करने का ज़ज्बा जब बुलंद
होता है ,
फिर बुलंदियो का मिलना
ना मुश्किल लगा करता है
जहा हसना बेवजह होता है
,
वहा रोने की फिर कोई वजह
ना मिल पाती है
मुकाबला जब खुद से होगा
,
देखना कामयाबी तेरे हक
में ही होगी
ये भी पढ़े : Best Motivational Shayari in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जो तुलना औरो से करते है
,
वो हीरे से कोयला बन जाते
है
मगर जो खुदसे करते है
वो उल्टा कोयले से हीरा
हो जाते है
जिंदगी उनके इशारो पे नाचा
करती है ,
जो जिंदगी पे ऊँगली उठाने
की बजाय
हाथ मिलाया करते है
मन जितना एक जैसा रहेगा
,
उतना जिंदगी के बदलाव ना
महसूस कर सकेगा
रास्ते तो अपने आप बन जाते
है ,
जब कदम कांटो के बीच में से भी निकलना सीख जाते है
ये भी पढ़े : success shayari
Motivational Shayari in Hindi
मन को थाम लोगे ,
देखना खुशिया भी फिर कही
नहीं जाएगी
जो औरो के भरोसे चलते है
वो लाचार हो जाते है ,
जो खुद पे यकीन करते है
वो चलने में माहिर हो जाते
है
मन के एक बार बादशाह बन
जाओगे ,
देखना जिंदगी पर राजाओ की तरह राज़ होगा
ये भी पढ़े : positive thoughts hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
हौसले जब टूट जाते है ,
खामखा जिंदगी को ज़ख़्मी
कर जाते है
जिंदगी को जब जीना आ जाता
है ,
फिर कहा हालातो का कोई
अस्तित्व रह जाता है
जो इच्छाए ना छोड़ा करते
है ,
जिंदगी है कि उन्हें छोड़
देती है
ये भी पढ़े : motivational hindi thought
Hindi Inspirational Thoughts
सफर जिसे करना आ जाता है
,
उसके कदम ना इंतजार
धूप हटने का किया करते
है
*
जीवन जबरदस्ती जीने के
लिए नहीं मिलता है ,
जो जबरदस्त जीता है
वही जिंदगी का असली हकदार
निकलता है
**
उमीदो की एक किरण ही काफी
होती है ,
उदासियो की नमी सुखाने
के लिए
ये भी पढ़े : success motivational shayari
Motivation in Hindi
जो वक़्त का इस्तेमाल करना
ना सीखते है ,
उनका ही कभी वक़्त ना बदल
पाता है
अंधेरो को जो उजालो से
भर देता है ,
वो अपनी जिंदगी का रोशन
चाँद बनके निकलता है
वक़्त जितना हमे निगले जा
रहा है ,
हमारे इरादे जीने के उतने
सुगले जा रहे है
आँख मिचोली जिंदगी की चलती
रहती है ,
कभी ख़ुशी से आँख मिलाया
करती है
तो कभी गुस्से से आँख दिखाया
करती है
दुनिया का बस इतना सा द्स्तूर
है ,
जिंदगी के दिए पे शुक्रिया
ना करता है
और लिए पे शिकवा सबसे पहले
कर दिया करता है
ये भी पढ़े : Life Lines in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
आदतों में जब अपनी सुधार
हो जाएगा ,
देखना बदलाव सारे जमाने
में नजर आ जाएगा
जो बेहतर से बेहतरीन हो
रहे है ,
उनकी जिंदगी पे पड़े धब्बे
भी रंगीन हो रहे है
ये भी पढ़े Khushi Shayari
Motivational Shayari in Hindi
जिंदगी ना जाने कब खफा
हो जाएगी ,
आज मुस्कुरा रही है ना
जाने कल कब जुदा हो जाएगी
कंकड़ से पहाड़ होना है ,
ना की वक़्त गुजरते हौसलों
को चूर कर देना है
**
हमारे मन का अंतर ही सब
खेल खिलाता है ,
वही कभी खुशिया तो कभी
गम दिखाता है
जो संतुष्टि ना रखा करते
है ,
वही जिंदगी के बेहिसाब
दिए को भी
कम बता दिया करते है
ये भी पढ़े Motivational Thoughts Hindi and English
Best Motivational Thoughts in Hindi
दुनिया की भीड़ में हर कोई
अपना किरदार निभा रहा है ,
जिंदगी को साथ लिए बस चलता
जा रहा है
बुलंद हौसले रास्ते बना
देते है ,
चलते हुए कदम
जीत से फासला मिटा देते
है
जब सांसे लगातार चल रही
है ,
फिर आप क्यू एक दिन छोड़कर
एक दिन जीते है
ये भी पढ़े 2 Line Motivational Quotes in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
मुश्किलों की बारिश जब
हुआ करती है ,
ढल क्यू आपके जीने के इरादे
जाते है
*
तू एक दिशा में चलता जाएगा
,
देखना मुकाम तुझे आके गले
लगाएगा
**
इस जिंदगी की कश्ती में
बस खुदा ही किनारा है ,
जो जमाने के दरिये में
जितना अंदर जाएगा
उतना खुद की खुशियों से
बेसहारा है
ये भी पढ़े: Life Positive thoughts in Hindi
Motivation in Hindi
रास्ते सामने होते है ,
हम इधर उधर देख्कर
वक़्त बर्बाद कर देते है
बहुत कोशिशे लगती है ,
तब जाके नाकामी जीत में
बदलती है
खुद को खोदने वाला बहुत
कुछ पा जाता है ,
कुल्हाड़ी औरो के किरदार
पे चलाने वाला
खुद को ही ज़ख़्मी कर जाता
है
ये भी पढ़े : Success Lines in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जब होठ मुस्कुराते रहते
है,
बिना हथियार के ही वो गमो
को हराते रहते है
*
जो खुद का महत्व जान लेता
है ,
उसका फिर , ज़माने का आंकलन
कुछ ना बिगाड़ पाता है
**
जिंदगी दो दिन की कहानी
है ,
फिर भी इसे पढने के लिए
2 बार सोचा करते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Shayari in Hindi
Motivational Shayari in Hindi
जरूरी 2 बूँद की है ,
इन्सान है कि बारिश से
भी संतुष्ट नहीं है
हमेशा मुस्कुराने का खुदसे
वादा करना है .
राह कैसी भी हो
हर हाल में चलने का इरादा
करना है
कल को भूल आज में जीना
है ,
जिंदगी कैसी भी हो
जीने के ज़ज्बे से मिलते
रहना है
दुनिया तो बस बाते बनाया
करती है ,
आपकी नासमझी उसे सच समझ
जाया करती है
**
जो हिम्मतो का हक़दार होता
है ,
उसकी मुश्किलें कुछ ना
बिगाड़ पाती है
बोझ जिंदगी का हल्का हो
जाता है ,
जब कंधे मजबूत हो जाते
है
Best Motivational Thoughts in Hindi
कुछ मिल जाने के आप खुश
होंगे ,
ये सच नहीं सरासर वहम है
मुश्किलों के घोड़ो पर जब
हिम्मतो की लगाम कसी जाती है ,
तभी खुशिया रफ्तार पकड़ा
करती है
जो कल को भूल जाते है ,
उनका ही आज चैन में रहा
करता है
इरादे ऐसे हो जो कांटो
में भी फूल देख ले ,
ना की ऐसे हो जिन्हें फूल
ही कांटे की तरह चुभता हो
खुशिया कभी खत्म ना होती
है ,
हमारी ही मुस्कुराने की
आदत ना पहले जैसी होती है
जो मिला है जितना मिला
है
पूरा मिला है ,
और कुछ नहीं हर किसी को
अपने अपने कर्मो का हिसाब
मिला है
हर सुबह एक अवसर लाती है
,
फिर भी जिंदगी देखो शाम
में मगन नजर आती है
जो अपने कदमो पे विश्वास
रखते है ,
उनके रास्ते की अडंगी ना
जमाने की बाते बना करती है
**
ख्वाब देखना अच्छा है ,
मगर उनसे खुशिया जोड़ देना
गलत है
सफलता के दरवाजे खुलते
चले जाते है ,
जब मेहनत वाले हाथ खटखटाना
नहीं छोड़ते
ये भी पढ़े : positive thoughts hindi
Hindi Inspirational Thoughts
नजर के जो पारखी हो जाते
है ,
वो फिर परखना जिंदगी को
छोड़ देते है
*
काम में जितना लगे रहोगे
,
उतना ही कामयाब बने रहोगे
*
ढूंढो तो क्या नहीं मिल
जाता है ,
तो ये तो फिर भी मुश्किलों
का हल है
**
मुश्किलें अगर जिंदगी का
हिस्सा है ,
तो हिम्मते भी तो उसीका
ही टुकडा है
*
आसमान का तू कद देखता है
,
ना ऊंचा अपने हौसलों को
किया करता है
**
बुलंद जब हौसले हो जाते
है ,
वहा कहा फासले बुलन्दियो
से रह जाते है
ये भी पढ़े : motivational hindi thought
Motivation in Hindi
नजरिया ऐसा हो कि मुश्किलों
को खुशिया कर दे ,
ना की ऐसा हो अच्छे वक़्त
को ही बुरा कर दे
*
जो खुदा के सहारे हो जाता
है ,
उसका हर ज़ख्म किनारे लग
जाता है
**
जो खुद से खुश ना रहते
है ,
वही उम्मीद जमाने से अनजाने
में लगा बैठते है
ये भी पढ़े : success motivational shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
पंख हर किसी के पास होते
है ,
किसी को उड़ना ना आता है
तो कोई उड़ना ना चाहता है
*
मन पक्का कर लीजिये साहब
,
देखना खुशिया भी फिर स्थिर
हो जाएगी
**
जहा जिंदगी जीने का ज़ज्बा
होता है ,
वहा वक़्त की धूप भी छाव
हो जाती है
*
विश्वास वह शक्ति होती
है ,
जो नाकामियों में भी हमे
जीत दिला देती है
**
इतना बड़ा बनो कि छोटे छोटे
ना दिखाई पड़े ,
इतने छोटे बनो कि आप बडो
के सामने बड़े ना बन जाये
ये भी पढ़े : Life Lines in Hindi
Motivational Shayari in Hindi
अंधेरो के बीच में जैसे
तारे चमका करते है ,
वैसे ही मुश्किलों के बीच
में आपको खुश रहना है
पर्दे जब मन से मोह के
हट जाते है ,
ओझल हुई खुशिया फिर नजर
में आ जाती है
ये जो जिंदगी के मौसम हुआ
करते है ,
कहा हर वक़्त एक जैसे रहा
करते है
जो खुद के भरोसे हो रहे
है ,
वही असल में जिंदगी को
जबरदस्त जी रहे है
जो सब कर रहे है ,
अगर वही हम करेंगे
तो अपने अंदर का हुनर कैसे
पहचान पाएँगे
ये भी पढ़े Khushi Shayari
Best Motivational Thoughts in Hindi
ध्यान अपने इस पल में लगाओगे
,
ज़ाहिर है बीता कल ध्यान
में से ओझल होता जाएगा
कदम जो चलने का उपयोग करते
है ,
वो दूसरो के रास्ते की
अडंगी ना बना करते है
संघर्ष की एक ख़ास बात होती
है ,
हमे मुलायम से कठोर कर
दिया करती है
ये भी पढ़े Motivational Thoughts Hindi and English
Hindi Inspirational Thoughts
जिंदगी की आंधियां तो चलती
रहेंगी ,
आप कब तक हौसलों के चिराग
जलाने से पीछे रहेंगे
**
जो खुदा की निगरानी में
नहीं है ,
वही बेंताह परेशानी में
है
*
जमाना आज तुझपर हंस रहा
है ,
कल यही तुझसे मिलने को
तरसेगा
*
कल का इंतजार करना अच्छा
है ,
मगर प्यार अपने आज से करना
ना गलत है
**
2 चीजों की गिनती करना
छोड़ दीजिये ,
एक अपने दुखो की
और एक दूसरो के सुखो की
देखना जिंदगी कैसे आसान
हो जाएगी
**
हार से गुजरकर ही जीत मिलेगी
,
चलते रहने से ही एक दिन
मंजिले मिलेंगी
*
जिंदगी का दिया कभी कम
ना होता है ,
हमारी ही संतुष्टि का पेट
ना भरा करता है
ये भी पढ़े 2 Line Motivational Quotes in Hindi
Motivation in Hindi
आँखे जब इस पल से मिला
करती है ,
कल है कि अपने आप ओझल हो
जाया करता है
इम्तिहान हर किसी की जिंदगी
में आते है ,
कुछ देने में माहिर हो
जाते है
तो कुछ डर जाते है
रौनके मन की लगती है ,
तब जाके उजाला जिंदगी में
किया करती है
जीवन एक कोरे कागज़ की तरह
होता है ,
उसपे क्या लिखना है ये
पूरा पूरा आपका फैसला होता है
जिंदगी तो सामने ही होती
है ,
हमारी ही नजरे कल में लगी
होती है
मुस्कुराता चेहरा उतना
ही अच्छा लगता है ,
जैसे सूरज भोर में चमका
करता है
खूबसूरत होने के लिए कुछ
करने की जरूरत ना होती है ,
बस मन को बेहतरीन करने
में समझदारी दिखानी होती है
मेहनत का घूँट मारते जाओगे
,
देखना प्यास कामयाबी की
बुझती जाएगी
दिल तो हर किसी के पास
होता है ,
मगर दिलवाला वही होता है
जो दिल करके जी रहा होता
है
**
हजार ख्वाहिशे आप लिए बैठे
हो ,
तभी एक जिंदगी ना हजार
दफा जी पा रहे हो
जहा कुछ करने का जूनून
होता है ,
वहा मुश्किलो की एक ना
चल पाती है
खुशिया संजोके रखने का
नाम नहीं
बाँट देने का नाम है ,
गम बाँट देने का नहीं
खुद में समेट लेने का नाम
है
ये भी पढ़े: Life Positive thoughts in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जो अंदर से मजबूत होता
है ,
उसे कहा कोई हालात मजबूर
कर पाता है
बुरा वक़्त एक ऐसी तिजोरी
है ,
जो हमे आपको हिम्मत से
मालामाल कर देता है
जिंदगी जितना नासमझी
से जी जाएगी ,
उतना ही साहब बखूबी जी
जाएगी
खुद को तलाशने की जरूरत
होती है ,
जमाना है कि जमाने से ही
भटका पड़ा है
जहा हौसले हुआ करते है
,
वहा मुश्किलें ना नजर आया
करती है
कभी रास्ता रोकेगी कभी
रास्ता बनाएगी ,
ये जिंदगी तब तक सिखाएगी
जब तक हमे होशियार ना बनाएगी
अदालत तुम्हारी थी इसलिए
कटघरे में रब आ गया ,
जब खुदा की होगी देखना
गुनेहगार तू ही ठहराया जाएगा
जो चल पड़ते है ,
वो ये नहीं देखा करते
कि उन्हें राहे कैसे मिलेंगी
ये भी पढ़े : Success Lines in Hindi
Motivational Shayari in Hindi
उड़ने का हौसला बुलंद रखोगे
,
देखना बुलन्दियो का आपके
हक में आना फैसला हो जाएगा
मुकाम हासिल करने के लिए
कुछ ना करना पड़ता है ,
बस ज़रा मेहनत और सब्र को
अपना करना पड़ता है
वक़्त बस तब तक ऊँगली किया
करता है ,
जब तक तू उससे हाथ ना मिला
लिया करता है
आज हार है कल सफलता मिल
जाएगी ,
जैसे औरो की रंग लाती है
वैसे ही मेहनत तेरी भी
रंग लाएगी
जो तूफ़ान जैसा ज़ज्बा रखते
है ,
उनका आंधिया कुछ ना बिगाड़
पाती है
मुक्कदर हर किसी का होता
है ,
कोई सोना बना लेता है
तो कोई सोने में निकाल
देता है
उमीदे ही जब ढल जाएंगी
,
ज़ाहिर है उदासिया निकल
आएंगी
मेहनत को जब अपनी आदत बना
लोगे ,
देखना हार जीत दोनों ही
परेशां करना छोड़ दोगे
जेब में जो इरादे रखा करते
है ,
उनकी जिंदगी का सफर बड़े
आराम से तय हो जाया करता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Shayari in Hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
जिंदगी मुश्किल जरूर हुआ
करती है ,
मगर मुस्कुराने से आसान
भी बन जाया करती है
मुश्किलें अगर सवाल कर
रही है ,
तो हिम्मते क्यू ना उनका
जवाब बन रही है
जो कम में भी ज्यादा देख
लेते है ,
वही असल में जिंदगी जीने
के काबिल हुआ करते है
अकेले ही तय करना पड़ता
है जिंदगी का सफर ,
कोई भी रिश्ता यहाँ आखिर
तक साथ ना दिया करता है
जो हिम्मत हार जाते है
,
उसी जिंदगी में मुश्किलें
आया करती है
कदमो की ताल बरकरार रखोगे
,
देखना मंजिलो के लिए बेकरार
ना होना पड़ेगा
जो हसने के लिए हालात देखा
करते है ,
उनकी ही ख़ुशी बहुत कम लम्हों
की हो जाती है
समस्याऐ एक दिन समाधान
हो जाती है ,
बस ज़रा हमे मुस्कुराना
ना छोड़ना होता है
दिल में जब तक दुनिया रहेगी
,
ज़ाहिर है दिल तडपता ही
रहेगा
और दिल में जब तक उपरवाला
रहेगा
ज़ाहिर है खुश रहने में
माहिर हो जाएगा
जो होता है अच्छे के लिए
होता है ,
तू कल के चक्कर में क्यूं
आज को खोता है
मन की दौलत लगती है साहब
,
तब जाके हम खुशियों से
मालामाल बना करते है
जो चलना ही बंद कर देते
है ,
उनके मुकाम के दरवाजों
पे कुण्डी लग जाती है
जहा हम किसी को समझा ना
सकते है ,
वहा चुपचाप समझने में ही
भलाई है
ये भी पढ़े : success shayari
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Inspirational Thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Inspirational Thoughts पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Hindi Inspirational Thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
Best Motivational Lines in Hindi