नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Thoughts Hindi का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि आपको ऐसी बातो से रूबरू कराएगा , जिन्हे पढ़करके आप एक नयी तरह की ऊर्जा से भर जाएंगे, आपकी ज़िंदगी को एक नयी दिशा मिल जाएगी। जीवन एक उतार चढ़ाव का नाम है ये सब जानते है ,मगर इन मुश्किलों से निकलना कहा हर किसी को आता है। तब ज़रूरत पड़ती है ऐसे विचारो की जो हमे बुरे वक़्त पे सहारा दे सके। Motivational Thoughts Hindi का यही कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Motivational Thoughts Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Motivational Thoughts Hindi
वक़्त की हवा तो चलती रहती
है ,
चाह आपकी क्यू जीने की
उजड़ जाती है
मदद ख़ुशी से करनी है ,
ना की बदले से करनी है
हसके जो सारी चुनोतिया
क़ुबूल कर लेता है ,
वो राह के कांटो की भी
फूल कर लेता है
अपनी तलाश निकल जाओगे ,
देखना फिर जमाने के मोड़
ना आएंगे
जिंदगी जब कठोर पड़ जाती
है ,
तो कमजोर आप क्यू पड़ जाते
है
टूट जाओगे तो जमाने को
कांच की तरह चुभोगे ,
और आगे जुड़े रहोगे तो फिर
कोई तोड़ ना सकेगा
ये भी पढ़े : Hindi Me Shayari
Motivational in Hindi
अपनी पहचान खुद बनानी पडती
है ,
यु जमाने को आइना बनाना
अच्छी बात नहीं
जिंदगी हसने में चली जाएगी
,
अगर आप होठो पे शिकवे रखने
की बजाय
मुस्कुराहटे रखना शुरू
कर दोगे
काम वही करो जो पसंद हो
,
क्यूंकि एक उम्र गुजारनी
है आपको अपने काम के साथ
हिम्मते जब सामने आ जाती
है ,
मुश्किलें फिर पीछा
करना छोड़ दिया करती है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Motivational Thoughts for Students in Hindi
![]() |
जो किनारे ही खड़े रहते
है ,
उन्हें ही मुश्किलों के
दरिये से डर लगा करता है
संघर्ष की एक ख़ास बात होती
है ,
जो इससे गुजरता है उसे
आम ना रहने देती है
कल को भूल आज में जीना
सीख जाओगे ,
जिंदगी जीने के फिर लम्हे
कम ना पड़ेंगे
चार दिन की जिंदगी है,
इन्सान गुरूर ऐसे करता
है
जैसे उसे कभी यहाँ से जाना
ही नहीं
मरहम ज़ख्मो पे लग जाता
है ,
जब दिल में ज़माने की बजाय
ज़माना बनाने वाला बस जाता
है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
हम कल पे इतना भरोसा कर
जाते है ,
कि आज में जिंदगी है ये
हमे हैरान कर देता है
मेहनत जीत लिख देती है
,
और पसीना हार मिटा देता
है
उडने का जो शौक रखते है
,
वो ना गिरने का खौफ रखा
करते है
सब कुछ हमारे अंदर है ,
खुशिया ,खुदा और खुशकिस्मती
जो आसानी से मिला करता
है ,
उसकी हमे कीमत ना पता होती
है
और जो मुश्किल से मिला
करता है
देखो ना उसे हम खोने से
ही डरा करते है
मेहनत की एक उम्र लगती
है ,
तब जाके मंजिले सदिया भर
तक रहती है
ये भी पढ़े : Hindi Me Shayari
Best Hindi Thoughts
ज़रा सा हम हसने में कमी
कर जाते है ,
तभी गम हमे भर भर रुलाया
करते है
जीवन हाथ से फिसला जा रहा
है ,
फिर भी आप खुशियों से फासला
ना तय कर पा रहे है
कोशिश करने से कामयाबी
मिल जाती है ,
ज़रा सा मुस्कुराने से देखो
जिंदगी बदल जाती है
परखती है जिंदगी तभी काबिल
बनाती है ,
दौडाती है जिंदगी तभी मुसाफिर
बनाती है
जो हीरे हुआ करते है ,
वो गमो की धूप में भी चमका
करते है
ये मत देखो कि जिंदगी का
मौसम कैसा है ,
ये सोचो कि हाल तुम्हारे
मन का क्या है
ये भी पढ़े : Hindi Me Shayari
Good Thoughts Hindi
तस्वीर में मुस्कुराना आजकल जितना
आसान है ,
ना जाने हकीकत में हसना
ज़माने के लिए क्यू उतना मुश्किल काम है
जरूरी है जीना ,
ना की जरूरत है दिखावा
करने की
इश्वर खोजने से ना मिला
करते है ,
बल्कि खो जाने से मिलते
है
कदम कदम चलके ही रास्ते
मिलते है ,
थोडा थोडा मुस्कुराने से
ही जिंदगी के हालात बदलते है
एक के बाद एक हम तकलीफे
तो देख लेते है ,
मगर नजर जिंदगी की दी बेहिसाब
खुशिया ना आती है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Hindi Thought for the day
जो अंधेरो में भी चमका
करते है ,
उनकी हर रात चांदनी रात
होती है
शुक्रिया कहना जब सीख जाओगे
,
फिर शिकवा क्या होता है
, भूल जाओगे
पास जिसके भगवान के नाम
का धन है ,
वो कभी खुशियों से फकीर
हो ही ना सकता है
जो नहीं मिला उसे ज्यादा
याद मत करिए ,
जो मिला है उसका धन्यवाद
करिए
हमारे अंदर ही हिम्मते
छुपी होती है ,
मुसीबते तो बस उन्हें बाहर
निकालने का काम करती है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Thoughts for life in Hindi
जितना हस्ते रहोगे ,
उतना जिंदगी हल्की लगती
रहेगी
जहा जीने का हौसला होता
है ,
वहा मुश्किलों में भी मुस्कुराने
का फैसला होता है
संघर्ष से हिम्मत पनपती
है ,
देखो ना दलदल में हस्ती
कमल की खिला करती है
अम्बर में जितने तारे है
,
बस उतने ही हौसले तुम्हारे
है
जो खुदा के होते जा रहे
है ,
उनके सुख दुःख भी सब खुदा के हो जाते है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Motivational Thoughts Hindi
जहा मेहनत हुआ करती है
,
वहा उदासियो की नाकामिया
ना होती है
जिंदगी वहा है जहा जीने
की चाहते है ,
ना की वहा है जहा महज़ साँसों
का खजाना है
भटककर जो जिंदगी मिला करती
है ,
वो ना फिर सख्त मोड़ो
से गुमराह हुआ करती है
हौसलों के चिराग जब जला
करते है ,
मुश्किलों का अँधेरा फिर
कही नजर ना आया करता है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Motivational in Hindi
जिंदगी जब समझ में आ जाती
है ,
मुश्किल से अपने आप आसान
हो जाती है
आप failure से डर रहे हो
,
तभी success पाना इतना
मुश्किल लग रहा है
जो सोचा करते है वो कहा
जीया करते है ,
जो जीया करते है वो ना
दूसरी बार सोचा करते है
लक्ष्य सारे आसान ही होते
है ,
बस मेहनत ही ज़रा मुश्किल
होती है
रास्ते सारे खुल जाते है
,
जब कदम जमाने से उलझा ना
करते है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Motivational Thoughts for Students in Hindi
जिनके इरादों में जान होगी
,
उनकी ही आसमान में ऊंची
उड़ान होगी
माना की मुश्किलें हजार
है ,
तो हमारी हौसले भी तो लाख
है
उत्साह और उमंगे जहा हुआ
करती है ,
वहा कभी खुशिया बेरंग ना
हुआ करती है
जहा जीने का ज़ज्बा होता
है ,
वहा मुश्किलों से मुलाकात
भारी ना पडती है
जिन्हें चमकना है ,
वो कहा धूप की फ़िक्र किया
करते है
जब संतुष्टि में कमी हो
जाती है ,
तभी आँखों की पलके नमी
से भारी हो जाती है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
जो तुफानो में चलता है
वो वजनदार हो जाता है ,
जो फूलो पे चलता है वो
नाज़ुक हो जाता है
खुशिया कभी खरीदी ना जा
सकती है ,
और गम है कि कभी बिका ना
करते है
तकदीर का लिखा मंजूर करना
ही होगा ,
या खुद को कुछ लिखने पे
मजबूर करना होगा
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Hindi Thoughts
रब है तो सब है ,
मगर अगर सब है
तो जरूरी नहीं कि रब है
तूफ़ान आने भी जरूरी होते
है ,
तभी पता लगता है कि
कौन हाथ पकड़ता है
और कौन हाथ छुड़ाता है
जिंदगी बड़े आराम से निकल
जाती है ,
जब मन में जमाने की बजाय
रब की मूरत बस जाती है
जब खुद पर खुद का बस चला
करता है ,
खुशिया है कि बेबस होने
से बच जाती है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Good Thoughts Hindi
जहा जीने का ज़ज्बा होता
है ,
वहा तकलीफे दबाना छोड़ देती
है
जब हम जिंदगी पर वकालत
करने लगते है ,
तभी हमारी खुशिया कटघरे
में खड़ी हो जाती है
मुस्कुराहट एक ऐसा मोती
होता है ,
जो जीवन की चमक को बरकरार
रखता है
लड़ोगे तो जिंदगी खफा होगी,
मुस्कुराओगे तो जिंदगी
से वफ़ा होगी
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Hindi Thought for the day
जो होगा अच्छा होगा ,
ये कहने वाला हमेशा खुश
होगा
जरूरी जीना है ,
ना की दिखावा करना है
खुशिया कही जाती नहीं है
,
मुस्कुराना हम ही बंद कर
दिया करते है
जिंदगी अगर पत्थर हुए जा
रही है ,
तो आप क्यू और नाज़ुक हुए
जा रहे है
मन की शान्ति लगती है ,
तब जाके मुश्किलों का शोर
ना सुनाई देता है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Thoughts for life in Hindi
जो हसके निकले वही जिंदगी
होती है ,
बाकी तो बस सांसो का ढांचा
होती है
जो हासिल है उसे पसंद कर
लोगे ,
तो जो नहीं मिला उसके लिए
दुखी नहीं होना पड़ेगा
जो खुद की तलाश में निकल
जाता है ,
उसकी खुशिया फिर कभी गुमराह
ना होती है
किस्मत हमे बहुत कुछ देती
है ,
मगर हमारी संतुष्टि में
कमी को कुछ दिखाई ना दिया करता है
जीवन आसान बन जाता है ,
जब मन में से जमाने की
बजाय
खुदा बस जाता है
Motivational Thoughts Hindi
जो अपने नजरिये से चलते
है ,
उनपर जमाने की सोच के कोई
मायने ना रहते है
**
कोशिशो का भी एक दिन परिणाम
आएगा ,
नाकामियों के बाद ही जीवन
अंजाम लाएगा
**
संघर्ष में इतनी ताकत हुआ
करती है ,
कि कमजोर मन को मजबूत कर
दिया करती है
*
जिंदगी आसान हो जाती है
,
जब आँखों में नमी की बजाय
होठो पे मुस्कान हो जाती
है
*
जिंदगी में अँधेरा होना
भी जरूरी होता है ,
तभी तो पता लगता है कि
सवेरा कितना सुहाना होगा
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Motivational in Hindi
जब आप कोशिशे करना ही बंद
कर दोगे ,
ज़ाहिर है जीत का दरवाज़ा
अपने आप बंद हो जाएगा
कदम से जब कदम बढ़ते चले
जाते है ,
हार को कुचलकर जीत में
बदल जाते है
सच्चे मन से जब मेहनत होती
है ,
फिर परिणामो में मन ना
लगा करता है
जीवन आनन्द के लिए मिलता
है ,
इन्सान है कि दुखो में
निकाले जा रहा है
जब हाथ में कुछ ना रहे
,
तो हाथ उपरवाले के सामने
खड़ा करना ही समझदारी है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Motivational Thoughts for Students in Hindi
जब हम सीखना छोड़ देते है ,
तभी हमारी तरक्की में बाधा
पैदा होती है
नजर को बदलोगे तो नजारे
बदल जाएँगे ,
तुम्हारी कोशिशो से नसीब
के सितारे बदल जाएँगे
मेहनत वो चाबी होती है
,
जो जंग लगे कामयाबी के
दरवाजे को भी खोल दिया करती है
हौसले जहा कुछ करने वाले
होते है ,
वहा तकलीफे ही ताकत बन
जाती है
खिलोने बन जाओगे तो सब
खेलेंगे ,
मगर खिलाडी बन जाओगे तो
जोर जमाने का ना चल पाएगा
किस्मत में क्या लिखा है
ये जानने से बेहतर है ,
हम ही उसकी किताब पे क्या
लिख सकते है ख्याल इसका किया जाये
Hindi Inspirational Thoughts
इच्छाओ को मारना सीख जाओगे
,
देखना जिंदगी में जिंदगी
नजर आने लगेगी
जो ऊंचाइया छूने का शौक
रखते है ,
उन्हें जमीन पे दौड़ना
कोशिशो का साथ में होना
अच्छा है ,
मगर सब्र को पीछे छोड़ देना
बिलकुल गलत है
रोते रोते जो हसना सीख
जाता है ,
उसपर ना वक़्त की हुकूमत
चला करती है
सोच ऐसी हो जो जिंदगी बना
दे ,
ना की ऐसी हो जो अच्छे
वक़्त को ही बुरा बना दे
सुख भी हमारे अंदर है
दुःख भी हमारे अंदर है
,
आपको क्या चाहिए
ये आपके ऊपर निर्भर है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Hindi Thoughts
जो मेहनत करना ना छोड़ते
है ,
वही हार के मोड़ो से पीछे
ना हटा करते है
जिंदगी मुश्किल जरूर होती
है ,
मगर मुस्कुराने से आसान
हो जाया करती है
जब हौसला टूट जाता है ,
तभी जिंदगी की कांच की
तरह चुभा करती है
जिंदगी तो फूल सी होती
है ,
काँटा हमे ही हमारे मन
का चुभा करता है
जहा तैय्यारी इम्तिहानो
की ना होती है ,
वहा आसान जिंदगी भी
मुश्किल हो जाती है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Good Thoughts Hindi
राह की बाधाए हटती चली
जाती है ,
जब कदम चलने की बजाय दौड़ने
लगते है
ये जो जिंदगी के सितम होते
है ,
यही हमे मजबूर से मजबूत
कर दिया करते है
ये जो मन का बचपना होता
है ,
ये कभी हमारी उम्र ना
बढ़ने दिया करता है
जिंदगी के दीये में जो
खुश रहना सीख जाएगा ,
उसे जिंदगी का लिया परेशानी
ना देगा
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Hindi Thought for the day
जो हौसलों को हथियार बना लेता है ,
वहा मुसीबते धारधार हो
जाती है
जब सब अपने अपने रास्ते
चलेंगे ,
देखना फिर कोई किसी की
राह की अडंगी ना बनेगा
मौसम वक़्त के बदलते रहते
है ,
जो खिलखिलाते है वो किसी
भी मौसम में ना मुरझाते है
जो मेहनत का पसीना बहाने
में आगे रहते है ,
उनकी कामयाबी भी पत्थर
पे लिख दी जाती है
ख्वाहिश कोशिशो की हो तो
ज्यादा अच्छा है ,
इच्छा जीत की तो कोशिश
ही ना करने देगी
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Thoughts for life in Hindi
हम खुशियों में इतने कैद
हो जाते है ,
कि बुरा वक़्त फिर हमे जेल
लगने लगता है
चार दिन की जिंदगी है ,
हम चार लोगो की बातो में
आकर
इसे खराब कर देते है
खुशिया जमाने में ना हुआ
करती है ,
ये तो हमारी आपकी मन में
नादानी हुआ करती है
जितना हम मुश्किलों को
झेलना सीख जाते है ,
उतना कन्धो पे हमे बुरे
वक़्त का बोझा ना लगता है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Motivational Thoughts Hindi
जोश की जड़े जितनी पक्की
होती है ,
उतना पेड़ जिंदगी का हरा
भरा निकलता है
परीक्षा की घड़ी हर किसी
के सामने आती है ,
किसी को ,कुछ फर्क ना पड़ता
है
तो कोई बढ़ते कदमो को रोक
लिया करता है
पंख सबके पास होते है ,
कुछो को उड़ना आता नहीं
है
तो कुछ उड़ना चाहते नहीं
है
चलते रहने से ही मुकाम
मिला करता है ,
आपकी नाकामियों को अंजाम
मिला करता है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Motivational in Hindi
ध्यान में जब तक तकलीफे
रहती है ,
ध्यान कहा फिर जिंदगी जीने
में लगता है
जो आप कर रहे है करते रहिये
,
वक़्त आपके कर्मो का साक्षी
बन
एक दिन आपको कामयाब बना
देगा
जिंदगी जीने के 2 ही तरीके
है –
एक सब भुलाकरके
दूसरा कुछ ना याद रखकरके
हर जगह भगवान है ,
नजरिया तेरा ही ना महान
है
जो चोट खाते है वो सख्त
हो जाते है ,
जो परहेज़ किया करते है
, वो नर्म ही रह जाते है
जरूरी काम करना है ,
ना की ये देखना कि परिणाम
मिल रहा है या नहीं
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Motivational Thoughts for Students in Hindi
आज गम है कल ख़ुशी होगी
,
ये जिंदगी कहा हर वक़्त
एक जैसी होगी
गम निगलकर ही खुशिया उगली
जाती है ,
दलदल में ही कदम बढाने
से जिंदगी बदली जाती है
जहा हौसलों के चिराग जलते
है ,
वहा अँधेरे मुश्किलों के
मिट ही जाते है
धक्के जब तक हिम्मतो के
ना लगा करते है ,
मुश्किलों के गड्ढे में
से कहा जिंदगी निकल पाती है
एक उम्र थी जहा हम जिंदगी
से खेला करते थे ,
एक उम्र अब है कि जिंदगी
हमसे खेला करती है
सोचना छोड़ जीना शुरू कर
दोगे ,
देखना वक़्त जीने का जिंदगी
में कभी कम ना होगा
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
जैसे हमारे मन के विचार
होते है ,
वैसे ही हमारी जिंदगी कर
दिया करते है
वो जो इस पल का शुक्र मनाते
है ,
वो कल की फ़िक्र से अनजान
हो जाते है
हौसला जब बुलन्दियो को
पाने का हो गया है ,
फिर जमीन का सफर कहा मुश्किल
रह गया है
आज साया है कल भोर आएगी
,
आज गमो का शोर है
कल देखना खुशिया खिलखिलाएंगी
जब खुद पर खुद की चलने
लगती है ,
असल में तब हम अपनी जिंदगी
के मालिक होते है
हार वो सबक हुआ करती है
,
जो हमे मेहनत करना सिखा
दिया करती है
जो कुछ करने की हिम्मत
रखते है ,
उन्हें कहा जिंदगी मुश्किल
लगा करती है
रास्ते कभी खत्म ना होते
है ,
हम ही चलते चलते अपने पैरो
को रोक लिया करते है
जिनमे अकेले चलने का हुनर
होता है ,
उनके पीछे ही एक दिन काफिला
होता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Thoughts Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Thoughts Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Thoughts Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi