नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Thoughts Hindi का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो की आपको ज़िंदगी की सच्चाई से रूबरू कराएगा , कि ज़िंदगी महज़ जीत का नहीं हार का भी नाम है , महज़ खुशियों का ही नहीं दुखो का भी नाम है, मगर हमे हर हाल में ज़िंदगी को जीते जाना है। सिर्फ सांसो के चलने से कुछ ना होता है , आपको अपने कदम भी दौड़ाने पड़ते है। बस यही नज़रिया Motivational Thoughts Hindi का ये कलेक्शन रखता है। जितना हम कोशिश करते रहते है उतना हमे कामयाबी मिलती रहती है। आप Motivational Thoughts Hindi का पूरा कलेक्शन पढ़े और अगर पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के साथ साँझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Motivational Thoughts Hindi
मन की शांति लगती है ,
तब जाके मुश्किले जिंदगी
में से निकलती है
जहा मुस्कुराने की वजह
हुआ करती है ,
वहा बेवजह रोना आ ही जाया
करता है
इस तरह से जीना है ,
कि मुस्कुराके हर हालात
को बदल देना है
ये भी पढ़े : Hindi Me Shayari
Motivational in Hindi
हम खुद से ही पूरे है ,
अधूरा हमे औरो का सहारा
कर देता है
जिंदगी जो ख़ुशी से निकल
जाती है ,
वही जिंदगी कहलाती है
बाकी तो बस सांसो की
दास्ताँ हुआ करती है
भगवान के भरोसे जो चलता
जा रहा है ,
उसका हर जख्म किनारे लगता
जा रहा है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Motivational Thoughts for Students in Hindi
हौसले जब टूट जाते है ,
तभी जिंदगी कांच की तरह
चुभने लगती है
कुछ अच्छा याद रखो
कुछ बुरा भूल जाना है ,
चलते चलते ही
सफर राह का सुहाना है
मुश्किलों की धूप में भी
जो चमका करता है ,
वही असली हीरा हुआ करता
है
ये भी पढ़े : Hindi Me Shayari
Hindi Inspirational Thoughts
हालातो से जो आगे बढ़ जाते
है ,
ठोकरे उनका पीछा करना छोड़
दिया करती है
खुद से प्यार करना सीख
जाओगे ,
देखना जमाने के व्यवहार
की फिर परवाह ना रहेगी
जीवन जब लेता है
तो दिया भी करता है
तुझे लेना तो याद रहता
है
मगर देने का तू शुक्रिया
ना किया करता है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Hindi Thoughts
चाहते जितनी बढ़ जाया
करती है ,
उतना कमी राहतो में हो
जाती है
इन्सान वो जो हर हाल में
चलना सीख जाये ,
ना की वो जो ज़रा सी ठोकरो
के मिलने पर रास्तो को कोस जाए
हम कितना जीए मायने ये
ना रखता है ,
हम कैसे जीए जानना जरूरी
ये है
जहा जीने की उमंग रहा करती
है ,
वहा उदासिया बेरंग हो जाया
करती है
ये भी पढ़े : Hindi Me Shayari
Good Thoughts Hindi
जहा हौसले खत्म हो जाते है ,
वहा मुश्किले चाहकर भी
शुरू ना हो पाती है
कष्ट जितने कठोर हुआ करते
है,
उतना हमे पक्का कर दिया
करते है
हसकर जो जिंदगी बदल देता
है ,
उसकी परिस्थितिया हो जाती
है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Hindi Thought for the day
ये जो कल का चक्कर होता
है ,
यही हमे आज से यारी ना
करने देता है
कुछ अच्छा याद रखो कुछ
बुरा भूल जाना है ,
चलने वाले का रास्तो की
ठोकरों के आगे सफर सुहाना है
संघर्ष की एक अच्छी बात
होती है ,
कि हमे बुरे दिनों से लड़ना
बखूबी सिखा दिया करती है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Thoughts for life in Hindi
जहा जीने का हौसला बरकरार है ,
वहा कोई एक दिन नहीं हर
दिन त्यौहार है ,
हिम्मते जब हाथ में आ जाती
है ,
मुश्किलें हाथ से छूट जाती
है
हसकर जो जिंदगी निकलती
है,
वो गमो से कहा मजबूर हुआ
करती है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Motivational Thoughts Hindi
रास्ते तो अपने आप खुल
ही जाते है ,
जब कदम जमाने की बातो में
उलझने से बच जाते है
जो गिला खुद से ही किया
करते है ,
उनके ही शिकवे जिंदगी
से बढ़ जाते है
तूफ़ान भी राहे छोड़ देता
है ,
जब किरदार तेरा आंधियो
वाला हो जाता है
खुद से उम्मीद और खुद पे
विश्वास कीजिये ,
ना यु ज़माने का बनकर खुद
को नाराज़ कीजिये
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Motivational in Hindi
ख़ुशी हमारे अंदर है ,
दुनिया के अंदर तो बस वहम
है
जहा कोशिशे बंद हो जाती
है ,
वही जीत मिलनी बंद हो जाती
है
उड़ने के लिए सारा आसमान
होता है ,
तुझे ही अपने हौसलों
के पंखो पर यकीन ना होता है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Motivational Thoughts for Students in Hindi
![]() |
कल की याद में जब आज गुजरेगा
,
ज़ाहिर है जीवन अपने आप
रास्ता काटेगा
सामना जब तक मुसीबतों से
ना होता है ,
पीछे है कि हिम्मते ना
आया करती है
जिंदगी ऊँगली तब तक किया
करती है ,
जब तक आप उससे हाथ ना मिला
लिया करते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
सीखने की जहा इच्छा होती है ,
वो सबक हार से भी सीख लिया
करते है
जब तक हम खुद के दोस्त
ना बनेंगे ,
ज़ाहिर है जिंदगी की यारी
उलझाती रहेंगी
अंदर हमारे सुख है ,
फिर भी हम बाहर भटक रहे
है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Hindi Thoughts
जो सोचना बंद करके करना
शुरू कर देते है ,
उनके पास जीने के लम्हे
कभी कम ना रहा करते है
अपनी जिंदगी हम पसंद ना
किया करते है ,
तभी औरो की जिंदगी से तुलना
कर बैठते है
जिंदगी में जहा मकसद होता
है ,
वहा जीवन जीना भारी ना
पड़ा करता है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Good Thoughts Hindi
हमे हर दिन चलना होता है
,
अब देखो ना सांसो का भी
कहा कोई इतवार होता है
आशा जब खुद से लगती है
,
निराशा जमाने की ना हाथ
लगा करती है
हम आज में हसना सीख जाएँगे
,
देखना कल अपने आप बेहतर
बन जाएगा
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Hindi Thought for the day
राहे जिंदगी की उन्हें
ही थकाती है ,
जो अपने कदमो से ज्यादा
दुनिया की बातो पे भरोसा
किया करते है
आँखे जो सपने देखा करती
है ,
कहा उनकी आंखो में नमी
दिखा करती है
उदास रहना एक बीमारी है
,
जो अगर जिंदगी को लग जाये
तो उसकी उम्र छीन लेती
है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Thoughts for life in Hindi
जो खुद को पसंद किया करते है ,
खुदा को भी वो बहुत पसंद
आया करते है
ये मत सोचो कि आप अकेले
हो ,
ये कहो कि आप अकेले ही
काफी हो
जो खुद की रौशनी से चमका
करता है ,
उसे कहा अकेलेपन के अँधेरे
डराया करते है
Motivational Thoughts Hindi
ध्यान जितना उपरवाले में लगा करता
है ,
उतना जमाने की तकलीफों
से हट जाया करता है
उदासियो की शाम अपने आप
ढल जाएगी ,
जब सूरज उमीदो का निकल
आएगा
जहा ना जीने का बहाना होता
है ,
वहा खुशिया होते हुए भी
नजर ना आया करती है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Motivational in Hindi
हार से आगे बढने वाले ही
जीत को पाते है ,
उनके हाथ कुछ ना आता है
जो नाकामियों से दिल लगाते
है
मतलब सबसे रखना है ,
मगर मतलबी ना बनना है
अच्छा बस नजरिया होना चाहिए
,
फिर तकलीफे क्या बुरे हालात
क्या
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Motivational Thoughts for Students in Hindi
हर किसी को अपने कर्मो
का मिलता है ,
गिला करने से जिंदगी का
फैसला ना बदलता है
बेचैनिया वहा है जहा हसरते
है ,
जिंदगी वहा है जहा हंसी
है
सहारे औरो के उतने ही अच्छे
है ,
जो की आपको लाचार ना करे
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
दूसरो पे इलज़ाम वही लगाते
है ,
जिनका खुद का किरदार
दोष वाला होता है
सांसो से जिंदगी महज़ चलती
है ,
मगर साहस से जिंदगी रफ्तार
पकड़ा करती है
रब जब साथ है ,
फिर डरने की क्या बात है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Hindi Thoughts
मुश्किलों की 2 बूंदे क्या पड़ जाती
है ,
इन्सान की खुशिया ढह जाती
है
सफर जिंदगी का सुहाना बन
जाता है ,
जब जेब में हिम्मते आ
जाती है
और दिल में से हसरते निकल
जाती है
संग तेरे आकाश संग तेरे
जमीन है ,
जब जमाने से ज्यादा
तुझे खुदपर यकीन है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Good Thoughts Hindi
मन से जब विचार चले जाते है ,
फिर खुशिया कही जाया ना
करती है
जब जीवन बदलने में देरी
कर रहा हो ,
तो आप खुद को बदलने में
वक़्त क्यू ले रहे है
**
जब हम इच्छाए करना छोड़
देते है ,
फिर नाता कभी खुशियों से
ना टूटा करता है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Hindi Thought for the day
सफलता हार का दूसरा नाम
है ,
कोशिशो के रास्ते पर तो
नाकामिया इनाम है
सिर पे उसके ही जीत का
ताज आता है ,
जो गुलाम ना हार का हुआ
करता है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Thoughts for life in Hindi
हालातो के आगे भी खुशिया
होती है ,
चैन से कैसे जीया जाये
जब मन में दुनिया होती
है
जब मुलाकात खुद से होने
लग जाती है ,
फिर जमाने की यारी दुश्मनी
से कहा कोई फर्क पड़ा करता है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Motivational Thoughts Hindi
कुछ लोग अकेले होते है ,
तो कुछ मन में महफिल रखकर
अकेले हो जाते है
जिंदगी बहुत कुछ सिखा देती
है ,
कांटो के बीच में
फूलो की तरह खिलना सिखा
देती है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Motivational in Hindi
जो अंधेरो में भी भटकते नहीं है ,
वो रौशनी के लिए फिर तरसते
भी नहीं है
समय की चाल तो बदलती रहती
है ,
फर्क आपकी खुशियों में
क्यू आ जाता है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Motivational Thoughts for Students in Hindi
जिंदगी आसान है ,
जिसके होठो पे शिकायतों
की बजाय
बड़ी सी मुस्कान है
मैदान में उतरने वाले खिलाडी
हो जाते है ,
और महज़ सोचने वाले अनाड़ी
रह जाते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
दर्द को दर्द हुआ करता
है ,
जब हम होठो पे शिकवे की
बजाय
होठो पे हसी रखा करते है
जहा मन के विचार अच्छे
होते है ,
वहा जिंदगी भी अच्छी हो
जाया करती है
सीढ़ी जब कोशिशो की चढ़ी जाती है ,
तभी बुलंदिया करीब हो जाती
है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Thoughts Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Thoughts Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Thoughts Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi