नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Thoughts Motivational का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो की आपको ज़िंदगी की सच्चाई से रूबरू कराएगा , कि ज़िंदगी महज़ जीत का नहीं हार का भी नाम है , महज़ खुशियों का ही नहीं दुखो का भी नाम है, मगर हमे हर हाल में ज़िंदगी को जीते जाना है। सिर्फ सांसो के चलने से कुछ ना होता है , आपको अपने कदम भी दौड़ाने पड़ते है। बस यही नज़रिया Hindi Thoughts Motivational का ये कलेक्शन रखता है। जितना हम कोशिश करते रहते है उतना हमे कामयाबी मिलती रहती है। आप Hindi Thoughts Motivational का पूरा कलेक्शन पढ़े और अगर पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के साथ साँझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Hindi Thoughts Motivational
ये जो मन की ख़ुशी होती
है ना साहब ,
धन से ज्यादा अमीर कर दिया
करती है
असफलता ये नहीं कहती है
कि आप कोशिश करना छोड़ दे ,
बल्कि ये कहती है कि कोशिशे
और शिद्दत से की जाये
अगर मगर में क्या रखा है
,
रास्ता सामने है पीछे कुछ
ना रखा है
ये भी पढ़े : Smile Shayari
Hindi Quotes Motivational
मन पर जिनके बंधन ना रहता है ,
उनके लिए खुलकर जीना आसान
रहता है
भगवान के भरोसे हो जाना
अच्छा है ,
मगर खुदपे भरोसा ना रखना
गलत है
जब हौसलों की किरण पडती
है ,
आँखों की नमी को सूखा देती
है
जहा हिम्मतो का बहाव हुआ
करता है ,
वहा मुश्किलें किनारा कर
ही लेती है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Best Hindi Thoughts
कसक जहा जीने की बरकरार
रहेगी ,
वहा कहा कोई कसर जीने में
रहेगी
कोई काम मुश्किल ना लगता
है ,
अगर वो दिल लगाकर किया
जाता है
जहा जीने का शौक कभी खत्म
ना होगा ,
वहा आने वाला वक़्त बेहतर
नहीं बेहतरीन होगा
लड़ोगे मुश्किल हालात से
तभी तो हिम्मतवाले बनोगे ,
कोशिशो की कलम चलाओगे तभी
तो नसीबवाले बनोगे
ये भी पढ़े : Thought of the day in Hindi for Students
Motivational Quotes in Hindi for Success
खुद पर विश्वास से बड़ी
कोई चीज़ ना होती है ,
और औरो से उम्मीद करना
बस वहम होता है
हर किसी की जिंदगी की अपनी
एक कहानी है ,
और हर कोई अपनी जिंदगी
का हीरो है
वही करे जो सही है ,
ना की वो जो आसान है
पतझड़ जैसे पुराने पत्तो
को बदल देता है ,
वैसे ही मुसीबते इन्सान
की जिंदगी को ताज़ा कर देती है
ये भी पढ़े : Life Positive Thoughts in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जो मेहनत के कदम हर दिन
बढाते है ,
उन्हें मंजिले ना मिलने
पर भी रास्ते थकाते नहीं है
खुद से एक वादा करना है
,
कि गमो में भी जीने का
दावा करना है
सामना जब कठिनाइयों से
होता है ,
तभी पीछा मुश्किलें करना
छोड़ देती है
ये भी पढ़े : Positive Thinking Golden Thoughts of Life in Hindi
Motivation in Hindi
तूफानो से जूझने की जो ताकत रखते है
,
उन्हें वक़्त की आंधिया
भी कमजोर ना कर पाती है
*
कश्ती जिंदगी की उसीकी
डूबा करती है ,
जो बोझ ख्वाहिशो का लिए
बैठे है
**
कुछ करने से पहले सोच लेना
अच्छा है ,
मगर कुछ करने के बाद सोचन
फ़िज़ूल है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Good Thoughts Hindi
जो हम सोचते है वो हम बन
जाते है ,
अब चाहे अच्छा सोचे या
बुरा सोचे
तुलना औरो से खुद की करोगे
,
तो जहा सोना बन सकोगे
वहा कोयला ही रहोगे
अगर खुशी से संसार में
रहना है ,
तो संसार बनाने वाले में
मगन रहना है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
जो औरो के कन्धो का सहारा लेते है
,
उनके अपने कंधे किसी मुश्किल
को ना झेल पाते है
वक़्त बस हमारी उम्र को
बढा रहा है ,
आप क्यू घाटा अपनी जीने
की चाह में कर रहे है
छोटे छोटे कदम से जैसे
मंजिले मिल जाती है ,
वैसे ही थोडा थोडा खुश
रहने से जिंदगी खुशनुमा हो जाती है
ये भी पढ़े : Nice Line in Hindi
Hindi Thoughts Motivational
जो खुद की कीमत आंकते है
,
उन्हें ही जमाना अपने से
कीमती लगता है
जो खुद से खुश रह लिया
करता है ,
वो जिंदगी से ज्यादा खवाहिशे
ना किया करता है
जो खुद के भरोसे रहा करते
है ,
जिंदगी के हालात उनका कुछ
ना बिगाड़ सकते है
ये भी पढ़े : Life Positive thoughts in Hindi
Hindi Quotes Motivational
धूप भी लाती है छाव भी दे जाती है
,
जिंदगी वक़्त वक़्त पर अपनी
हर ज़िम्मेदारी निभाती है
जहा हसने की कोई वजह ना
हुआ करती है ,
वहा दुखो का कोई कारण ना
होता है
पंख फ़ैलाने से ही आसमान
करीब लगता है
कोशिश करते जाने से ही
बिगड़ा नसीब बनता है
ये भी पढ़े : Best thoughts about life in Hindi
Best Hindi Thoughts
वजन जब तक इच्छाओ का ज्यादा
रहेगा ,
ज़ाहिर है तराजू खुशियों
पे टंगा रहेगा
जो बुरे वक़्त की राह
से गुज़रा करते है ,
वो मजबूत होकर निकला करते
है
कल को इतना देखो कि उम्मीद
मिले ,
इतना ना देखो कि आज में
उदासी हाथ लगे
मुश्किलें चार दिन की होती
है ,
इन्सान सोच सोचकर उसकी
उम्र बढा दिया करता है
ये भी पढ़े : Good Morning Images Shayari
Motivational Quotes in Hindi for Success
जिंदगी के व्यवहार तो बदलते
रहेंगे ,
हसने वाले फिर भी हस्ते
रहेंगे
मत देखो कि कल क्या होने
वाला है ,
क्यूंकि जो होगा अच्छा
ही होगा
मन के धागे जितने पक्के
रहते है ,
उतना उनपर जिंदगी के हालातो
की कैची ना चला करती है
ख्याल जब मन के थम जाते
है ,
दौड़ है कि खुशिया लगाया
करती है
ये भी पढ़े : 2 Line Life Status in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
राह की बाधाए तब तक हल
ना होती है ,
जब आपके पैर दौड़ने में
माहिर ना होते है
हार जीत तो चलती रहती है
,
अडंगी आपकी मेहनत में क्यू
लग जाती है
जहा ना जीने का बहाना होता
है ,
वही मुश्किलें और मुश्किलें
बढा दिया करती है
ये भी पढ़े : Smile Shayari
Motivation in Hindi
जहा जीना आ जाता है ,
वहा बुरा वक़्त कुछ ना बिगाड़
पाता है
जो खुद के आइना हो जाते
है ,
वो जमाने से अपनी पहचान
कराने में दिलचस्प ना रहा करते है
आंधियो की क्या औकात है
,
जब तूफ़ान जैसी हिम्मते
तेरे साथ है
जब ख्वाहिशो की दखल हुआ
करती है ,
खुशिया खामखा बेदखल हो
जाया करती है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Good Thoughts Hindi
हर कोई अपनी जिंदगी का कुम्हार है
,
बिगाड़ना या बनाना उसके
लिए वही ज़िम्मेदार है
मुस्कुराने में कोई नुक्सान
ना होता है ,
और रोने का कोई फायदा ना
होता है
फिर भी इन्सान हस्ता कम
और रोता ज्यादा है
हम जितना कल के इंतजार
में रहते है ,
उतना अपने आज से प्यार
ना कर पाते है
महफिले जिंदगी में हो जाये
तो चल जाएगा ,
मगर मन में बढ़ जाये
तो इन्सान अकेला रह जाएगा
ये भी पढ़े : Thought of the day in Hindi for Students
Hindi Inspirational Thoughts
जो होठो पे हसी लिए फिरते है ,
उनकी आँखों में नमी की
जगह ना रहा करती है
इरादा जहा चलने का होगा
,
वहा रास्तो की ठोकरे
रास्ता बन जाती है
जो अच्छा ना बोल पाते है
,
उनके ही लफ्जों से रिश्ते
बाहर निकला करते है
ये भी पढ़े : Life Positive Thoughts in Hindi
Hindi Thoughts Motivational
जहा हौसले बेमिसाल है ,
वहा जिंदगी भी कमाल है
यकीन खुद पर सहारा देगा
,
औरो से उम्मीद खामखा का
बोझ बढ़ा देगी
समय हाथ से निकले जा रहा
है ,
फिर भी इन्सान समय का सदुपयोग
ना कर पाता है
संघर्ष से गुजरकर ही जिंदगी
बना करती है ,
काँटों से भिड़कर ही तो
कली फूल सी खिला करती है
ये भी पढ़े : Positive Thinking Golden Thoughts of Life in Hindi
Hindi Quotes Motivational
दिल सबके पास होता है ,
कोई दिल रखने के लिए
तो कोई दिल करके जी रहा
होता है
चढाई जब हौसलों की होती
है ,
बुलंदिया है कि जमीन पे
होती है
जो कर रहा है रब कर रहा
है ,
ये कहने वाला कभी बदलती
जिंदगी से दुखी ना होता है
मन में से जब विचारो के
मैल निकल जाते है ,
तभी किस्मत में खुशिया
साफ़ नजर आने लगती है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Best Hindi Thoughts
कल से नजरे जितना मिलाओगे
,
उतना आज नज़रंदाज़ हो जाएगा
अहमियत जो खुद की ना जान
पाया है ,
वही औरो की बातो में उलझ
गया है
रास्तो के मोड़ो से कब तक
घबराओगे ,
जब तक गिरोगे नहीं फिर
सम्भलना कैसे सीख पाओगे
जब मुश्किलें जिंदगी में
आती है ,
तभी अंदर की ताकते बाहर
निकल आती है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Success
आप जैसे है वैसे बने रहिये ,
जिन्हें साथ देना होगा
वो आपके बुरे होने पे भी
साथ दे देंगे
होठो पर जहा हंसी बरकरार
रहा करती है ,
वहा मुह जिंदगी से शिकवे
करने के लिए ना खुला करते है
हम ही ख्वाहिश
बेचैनियो की कर लिया करते है ,
तभी सुकून जिंदगी में कही
नजर ना आता है
ये भी पढ़े : Nice Line in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जो हिम्मत खो देते है ,
उन्हें खुशिया भी कही ढूंढ
ना पाती है
चारो ओर उजाला है ,
अगर अंतर रोशन है
कर्म में भी जब परिणाम
आ जाता है ,
तब वो कर्म , कर्म नहीं
अकर्म हो जाता है
चार दिन की जिंदगी है ,
फिर भी हम जीने से पहले
चार लोगो की सोचा करते है
ये भी पढ़े : Life Positive thoughts in Hindi
Motivation in Hindi
कामयाबी उसपे फ़िदा हो जाती
है ,
जहा कोशिश करना अदा हो
जाती है
जब चलना आ जाता है ,
फिर जमाने की बाते
और जिंदगी की ठोकरे रुकाया
ना करती है
वो जो हौसलों के पक्के
हो जाते है ,
वो जीत भी अपनी पक्की कर
जाते है
मुश्किलों से गुजरकर ही
रास्ता खुशियों का मिलता है ,
अंधेरो से लड़कर ही उजाला
साथ हुआ करता है
ये भी पढ़े : Best thoughts about life in Hindi
Good Thoughts Hindi
अगर दुनिया में ख़ुशी से
रहना है ,
तो मन में दुनिया को ना
रहने देना है
फैसले जब तक जिंदगी के
क़ुबूल ना होंगे ,
ज़ाहिर है खुशियो से फासला
बना ही रहेगा
मन में जिंदगी जीने की
उत्साह और उमंग होनी चाहिए ,
ना की जिंदगी से शिकवे
और शिकायते होने चाहिए
ये भी पढ़े : Good Morning Images Shayari
Hindi Inspirational Thoughts
जब अपने दोस्त बन जाओगे
,
जमाने की फिर दुश्मनी ना
यारी
कुछ भी भारी ना पड़ेगा
जीवन तब तक ऊँगली करता
है ,
जब तक हम उससे हाथ से ना
मिला लिया करते है
मुश्किलों की बरसात होनी
तय है ,
आप रब का छाता क्यू ना
बेफिक्र लिया करते है
जहा हर दिन को जीने की
दरकार है ,
वहा कोई एक दिन नहीं हर
दिन ही त्योहार है
ये भी पढ़े : 2 Line Life Status in Hindi
Hindi Thoughts Motivational
खुशियों की कतार इतनी भी
लम्बी ना होती है ,
कि आपकी खुश रहने की बारी
ही ना आये
जहा जीने की चाहत हुआ करती
है ,
वहा तकलीफों में भी जिंदगी
सुकून में रहा करती है
ये भी पढ़े : Smile Shayari
Hindi Quotes Motivational
आज पतझड़ है कल बसंत शुरू
हो जाएगा ,
जीवन कब बदल जाएगा ये हमे
आपको पता भी ना चल पाएगा
बुरे वक़्त में जो हिम्मत
खो दिया करते है ,
उनकी ही खुशिया ढूंढने
से ना मिला करती है
वक़्त जो कर रहा है उसे
करने दो ,
आप जो करना चाहते है
वो आप करते रहो
Best Hindi Thoughts
तूफ़ान भी रास्ता छोड़ देते है ,
जब चलने के इरादे आंधियो
वाले हुआ करते है
गिरकर उठाना जब तक सीखोगे
नहीं ,
जिंदगी की राह में ठोकरे
ही हाथ आएंगी
जब जिंदगी समझ में आ जाती
हैं .
जिंदगी फिर जेब में आ
जाती है
ये भी पढ़े : Smile Shayari
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Thoughts Motivational का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Thoughts Motivational पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Hindi Thoughts Motivational पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :