नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Good thoughts Hindi का एक बहुत ही शानदार और जानदार कलेक्शन जो आपको रोमांच से ना भर देना तो
कह देना। ज़िंदगी एक दिलचस्प किताब है जो जितना पढ़ी जाएगी उतना वो सबक देंगी ,
जो जितना उलझेगी उतना सुलझती जाएगी , बस
यही बाते Good thoughts Hindi का ये पोस्ट
समझाता है। अगर आपको Good thoughts Hindi पोस्ट
पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Good thoughts Hindi
जिंदगी की सख्त राहो का , खुद को मुसाफिर करना है
**
छोटी सी जिंदगी से,
शिकवे हजार कर बैठे हो ,
सब कुछ है पास में ,
फिर भी कुछ मिलने का इंतजार कर बैठे हो
**
कुछ मिलने पर अगर आप
खुश होते हो ,
तो आपको अपनी ख़ुशी खोनी भी पड़ सकती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Good thoughts Hindi Mein
हाथ सबके पास है ,
कुछ देने में लगे रहते है
तो कुछ मांगने से ही ना थका करते है
अगर काँटों की अदा
परेशां करना है
तो फूल भी कभी खिलना
नहीं छोड़ते ,
जिनके इरादों में जान
हुआ करती है
कदम उनके राहो से
मिलना नहीं छोड़ते
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Good thoughts Hindi for Students
कि बुरे वक़्त को अच्छा कर जाना है
मन वो दौलत है , जिसके
पास है
उसके पास खुशियों का
ढेर लगा हुआ है
मुलाकात खुद से करने
से ही , खुशिया पीछे ना छूटा करती है
रास्तो के पीछे चलने
से ही , जीत पाने की उम्मीद ना टूटा करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Good thoughts in Hindi
मन का
आइना जितना साफ़ रहेगा ,
उतना ही खुशिया बड़े आराम से झलकेगी
अगर तय आसमान की उड़ान
करनी है ,
तो जमीन की डोर भी
कसके पकडनी है
खुशिया कभी खत्म ना
होती है ,
ये हमारी फ़िज़ूल की
इच्छाए ही इनपर पर्दा डाल देती है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Good thoughts in Hindi for Sudents
रब जिनका सारथि हो जाता है ,
उनकी जिंदगी की गाड़ी बड़े आराम से दौड़ा करती है
फूल भी तेरे है ,
कांटे भी तेरे है
उजाले भी तेरे है और
ये अँधेरे भी तेरे है
कुछ इस तरह से चलना है
कि
ठोकर गिरा ना पाए
कुछ इस तरह से सम्भलना
है कि
हार हरा ना पाए
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Today Good thoughts Hindi
बिखर जाए
वो हौसला कैसा ,
बेसबब , बेतहाशा ना चलने का फैसला कैसा
मन की गहराई ,सुख दुःख
डुबा दिया करती है
ये इच्छाओ की आहुति ,
जिंदगी बना दिया करती है
मुश्किलों में इतनी
ताकत होती है ,
कि कमजोर को भी
हिम्मतवाला बना दिया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Good Thoughts in hindi Motivational
माना की
जिंदगी तकलीफों का नाम है ,
मगर इतना भी है कि
तकलीफों में ही जिंदगी जीने का असल मज़ा आता है
रोज़ चलना पड़ता है ,
तभी एक रोज़ मंजिले
करीब आती है
सुख दुःख तो आता जाता
रहता है ,
वक़्त अपने वक़्त पर हर
वक़्त लाता रहता है
जो किसी हालात का ना बना
करता है
वो रिश्ता खुशियों से
निभाता रहता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Good thoughts of Life in Hindi
बाहर से तो हर कोई हंस रहा है ,
मन से जो मुस्कुराये
वो यहाँ कौन दिख रहा है
जब शोर मुश्किल वक़्त
किया करता है ,
लहरे क्यु मन में उठ
जाती है
जब धब्बे बुरे हालात
के पड़ रहे हो
तो खुशियों की तस्वीर
क्यु ना बन पाती है
मुट्ठी में समेट इरादे
,ना जाने कब फिसल जाएँगे
आज जो सूरज अस्त पड़े है ,कल वो फिर से जगमगाएंगे
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Good thoughts Quotes in Hindi
जहा कुछ करने का जूनून हुआ करता है ,
वहा हार भी सुकून दिया करती है
कल की याद में , आज
फिसले जा रहा है
वक़्त जीने का जितना कम
हो रहा है ,
उतना नासमझी में वक़्त
निकले जा रहा है
हार जीत तो चलती रहती
है ,
हमारी ही मेहनत के आगे
क्यु अडंगी लग जाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Good thoughts in Hindi Status
इरादों में जब तक ताकत नहीं आएगी ,
नाकामिया भी कामयाबी कैसे बन पाएंगी
जब तक बवंडर आप ना बनते हो
फिर ये आंधिया वक़्त की कैसे बुझ पाएंगी
मुश्किलों के बीच में
ऐसे रहना है ,
जैसे काँटों के बीच
में फूल रहा करते है
जीने का ज़ज्बा जिनके
अंदर ना हुआ करता है
वही जिंदगी को बोझ कहा
करते है
मन में जब तक दुनिया
रहेगी ,
ज़ाहिर है दुनिया में
रहने में मन कैसे लगेगा
Good thoughts Hindi me
ये जो हार जीत का हमारे मन में फर्क हुआ करता है ,
यही हमे मन करके मेहनत ना करने दिया करता है
वक़्त जितना धुँआ हुए
जा रहा है ,
उतना इन्सान की खुशिया
धुंधली हो रही है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Small Good thoughts in Hindi
जिन्हें
अपने दिन रोशन करने होते है ,
वो रात के अंधेरो में भी चलने से ना डरा करते है
वक़्त की अंगड़ाई बड़ी
काम आती है ,
सुस्ती हमारे इरादों
की बड़ी शिद्दत से छुड़ा देती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
जब
हौसलों की चला करती है ,
कांटे भी जिंदगी के रास्ते छोड़ दिया करते है
बुरा वक़्त मेहमान है ,
जानते हुए भी इन्सान
परेशान है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Morning Good thoughts Hindi
घडिया जब
बिना रुके चल रही है ,
फिर आप किस घड़ी का चलने के लिए इंतज़ार कर रहे है
जहा भक्ति का ताला लगा
रहता है ,
वहा खुशियों की चोरी
कोई ना कर सकता है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Good thoughts images in Hindi
आंधियो में चाहे कितनी ही ताकत
होगी ,
हम जितना और मेहनत में
जलेंगे
उतना जीत से जिंदगी
में रौशनी होगी
जो वक़्त से परे जीया
करते है ,
उन्हें वक़्त के बदलाव
का पता तक ना चलता है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Good Morning thoughts Hindi
उमंग में इतने रंग
होते है ,
कि जिंदगी को फीका
रहने ही ना दे
संघर्ष जिनकी ताकत हो
जाती है ,
उन्हें कोयले से हीरा
बनने से कोई ना रोक सकता है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Good Motivational thoughts in Hindi
तुम अकेले चलने के लिए
ही बने हो ,
ये महफिले तो बस तुम्हे
कमजोर कर रही है
जिनके मन पे कोई बंधन
ना होता है ,
उन्हें खुलकर हंसने से
कहा परहेज़ होता है
ये जो जिंदगी की किताब
होती है ,
कभी सुख के पन्नो से
तो कभी दुःख के पन्नो से भरी मिलेगी
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Good thoughts Hindi
काँटों से निकलकर ही, फूल की
खुशबू का अंदाज़ा होता है
मुश्किलों के दरिये से
गुजरकर ही ,मुस्कुराहट का किनारा होता है
नासमझी से जितना जिंदगी
जी जाएगी ,
उतना चैन में सुख
रहेगा
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Good thoughts Hindi Mein
ये जो जिंदगी की उलझने
हुआ करती है ,
ये मन की गांठो से और
बढ़ जाया करती है
खुद को इतना तपाना है
,
कि धूप भी छाव लगने
लगे
अंधेरो में इतना चल
जाना है
कि फितरत तारो सी
चमकने लगे
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Good thoughts Hindi for Students
रास्ते कहा कभी खत्म
होते है ,
हम ही मोड़ देखकर रुक
जाते है
इतना सफर मीलो का नहीं
है
हम ही 2 कदम चल थक
जाते है
बेफिक्र जीने का हौसला,
कहा किसी में होता है
जो हर हाल में चलता है
, वो जिंदगी के हर पल में खुश होता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Good thoughts in Hindi
इम्तिहान तो जिंदगी का
हिस्सा हुआ करते है ,
इनके बिना कहा जिंदगी
पूरी होती है
ये जो गमो की पुकार
होती है ,
यही हमे हिम्मतो की
आवाज़ सुनाया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Good thoughts in Hindi for Sudents
आप जो चाहे वो कर सकते है ,
बस एक चाहना नहीं
छोड़ना
और दूसरी चीज़ मुह,
मेहनत से नहीं मोड़ना
कष्टों में इतनी खूबी
होती है कि
कि हर इन्सान को अंदर
से खूबसूरत कर दिया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Today Good thoughts Hindi
जिसके अंदर दुनिया मिला करती है ,
उसके अंदर खुशिया ना
मिला करती है
मेहनत पर ऐतबार , जीत
दिला देगा
औरो की बातो पर भरोसा
, खामखा हार से मिला देगा
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Good Thoughts in hindi Motivational
आँखों में जिनके नमी नहीं
है ,
वहा किसी बात की कोई
कमी नहीं है ,
अगर मगर में क्या रखा
है ,
जीवन आज में है , तो
कल में क्या रखा है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Good thoughts of Life in Hindi
ये जो हंसी की दवा होती है ,
ये उदासियो का सारा
जहर निगल जाती है
तुफानो में चलने का इरादा
रखना है ,
यू जिंदगी के फैसलों
पे ना तराजू रखना है
किस्मत अपने आप चमक
जाएगी मेरे दोस्त
बस हार में भी भरोसा ,खुद
की मेहनत पे रखना है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Good thoughts Quotes in Hindi
वक़्त तो बदलने के लिए ही होता है
,
तुम क्यु बदलाव अपने
जीने में कर लेते हो
मन के विचार जहा ठहर
जाते है ,
वहा दुखो की हलचल ना
हुआ करती है
जमाने के बीच में रहना
है ,
मगर मन को बीच में से
निकाल के रहना है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Good thoughts in Hindi Status
खुश रहने के लिए किसी चीज़ की
जरूरत ना होती है ,
बस इतना है कि खुश
रहने की ही जरूरत होती है
ये जमाना क्या फ़िज़ूल कहता
है ,
तू इस बेचैनी में क्यु
रहता है
ये जिंदगी बस सांसो की
दौलत नहीं
क्यूंकि रब का
भरोसेमंद बड़ी मौज से रहता है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Good thoughts Hindi me
जो खिलाडी हो जाते है , वो जिंदगी
के साथ खेला करते है
जो खिलोना हो जाते है
, जिंदगी है कि उनके साथ खेला करती है
छोटे छोटे कदम जैसे राहे
बना देते है ,
वैसे थोड़ी थोड़ी मुसकुराहट
जिंदगी को खुशनुमा बना
दिया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Small Good thoughts in Hindi
जो खुद की तलाश में रहा करते है ,
उनकी खुशिया कभी
गुमराह ना हुआ करती है
वक़्त कब बदल जाए कौन
जान पाया है ,
मुट्ठी में जिसने
इरादों को किया है
उसने ही नसीब में सारा जहान पाया है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
उम्मीद करते है कि आपको Good thoughts Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Good thoughts Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Good thoughts Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :