Great Hindi Shayari
किसी के लिए दर्द
भरी हो सकती है ,
किसी के लिए प्यारी
होती है
कभी ना जीने की चाह
होती है ,
तो कभी जीने की
ज़िम्मेदारी होती है
ये भी पढ़े : 4 Line Shayari on Life in Hindi
Two line Great hindi shayari
जो चाँद की तमन्ना
किया करते है ,
वो मेहनत आसमान वाली
किया करते है
ये भी पढ़े : One Line Motivational Quotes in Hindi
Great hindi shayari on Life
ये जो कोशिशो के कदम
हुआ करते है ,
जितना हार जीत के
मोड़ो से होकर गुज़रा करते है
उतना ही सख्त बन
जाया करते है
मन जितना हरा भरा
रहा करता है ,
उतना जिंदगी के पतझड़
से दूर रहा करता है
ये भी पढ़े : Hindi Life Shayari
Great Hindi Shayari
रंग में मेहनत के रंगकर ही ,
जीत का रंग चढ़ता है
उमीदे हाथ में पकड़कर
ही ,
बुरा वक़्त हाथ से
छूटता है
नजर अगर पाँव के लड़खड़ाने
की करोगे ,
ज़ाहिर है नज़रंदाज़ मंजिले
नजर से दूर ही रहेंगी
ये भी पढ़े : Best shayari in hindi 2 Line
Two line Great hindi shayari
जो सफर करना जानते है ,
वहा कदम ठहरते नहीं
है
ये जो मन के धागे
होते है ,
जितना पक्के रहा
करते है
उतना मुसीबतों की
कैची उनपर ना चल पाती है
ये भी पढ़े : Sachi Bate
Great hindi shayari on Life
जिंदगी अगर सख्त है तो नर्म भी है
,
अगर मुश्किलें है तो
उसका मरहम भी हैं
जो अपनी मुस्कान के
मालिक हो जाते है ,
वो ना कभी हालातो के
गुलाम रहा करते है
ये भी पढ़े : Good Morning Message in Hindi
Great Hindi Shayari
अंदर जिनके खुदकी रौशनी रहा करती
है ,
उन्हें अँधेरा
तडपाया ना करता है
जो अपने वजूद से बने
हुए है,
उन्हें कहा रास्ता थकाया करता है
ये भी पढ़े : Motivation Shayari in Hindi
Two line Great hindi shayari
जो जिंदगी के दीये में खुश रहना
सीख जाते है ,
उम्हे फिर कुछ मिले
ना मिले गम ना रहा करता है
ना जरूरत सितारों की
है ,
ना ख्वाहिश आसमान की
है
बस खुश रहना ही आदत
हो जाये
जो जरूरत पूरे जहान
की है
ये भी पढ़े : Shayari dp
Great hindi shayari on Life
हर शाम डूबकर , हर सहर निकलना है
लम्हे जीवन के चाहे कितना
ही परेशां करे
मगर खुश रहने का हमेशा
खुद से वादा करना है
अँधेरी रातो से
गुजरकर ही , खिली धूप निकला करती है
शोर जमाने की महफ़िल
में है ,
रब के नाम में शांति
ही मिला करती है
ये भी पढ़े : Whatsapp Good Morning Shayari
Great Hindi Shayari
जो हसने की वजह ढूंढते रहते है ,
उनकी ही जिंदगी
गुमराह होती रहती है
ये भी पढ़े : 4 Line Shayari on Life in Hindi
Two line Great hindi shayari
जो रब को साथी मान लेते है ,
कैसे रास्ते जीवन के
तय होंगे -
वो ये राज़ जान लेते
है
Great hindi shayari on Life
हम खामखा ही दिल का वजन बढा बैठे
है ,
जिंदगी तो पत्तो सी
हल्की है ,
हम ही उसे मुश्किल
बना बैठे है
सुख कभी खत्म ना
होता है ,
इन्सान ही चलते चलते
थम जाया करता है
ये भी पढ़े : One Line Motivational Quotes in Hindi
Great Hindi Shayari
जितना हम वक़्त की मोहलत लेते
रहेंगे ,
उतना ही लम्हे
जिंदगी के हाथ से बिखरते रहेंगे
वक़्त की गाडी पे हर
को सवार है ,
बस कोई उस गाडी के
आगे बैठा हुआ है
तो कोई पीछे बैठके
मजे ले रहा है
Two line Great hindi shayari
जिंदगी जब खत्म होने वाली होती है
,
ना जाने तभी इन्सान
को जीने की क्यू याद आ जाती है
ये भी पढ़े : Hindi Life Shayari
Great hindi shayari on Life
सुकून की तलाश में वही निकला करते
है ,
अंदर ही जिनके
खुशियों की रौनक ना हुआ करती है
Great Hindi Shayari
किस्मत अगर खफा हो जाती है ,
तो उसे मनाना आना
चाहिए
वक़्त की लहरे चाहे
जिस दिशा में जाये ,
उनके पीछे पीछे बहना
सीखना चाहिए
ये भी पढ़े : Best shayari in hindi 2 Line
Two line Great hindi shayari
ये वक़्त की करवटे भी साहब जरूरी
होती है ,
तभी इन्सान को चैन
से सोना आया करता है
Great hindi shayari on Life
खाली हाथ आये थे खाली हाथ चले
जाना है ,
जो नहीं मिला उसका
गम नहीं ,
जो मिला है उसका
शुक्रिया करते जाना है
ये भी पढ़े : Sachi Bate
Great Hindi Shayari
आप जब खुद के आईने हो जाएँगे ,
देखना हंसते हुए
चेहरे आपके साफ़ नजर आएँगे
Two line Great hindi shayari
टूटकर बनने का नाम ,जिंदगी होता
है ,
काटा लगने के बाद ,
आगे बढने का नाम जिंदगी होता है
ये बदलाव वक़्त के
जारी ही रहेंगे
हर हाल में चलने का
नाम जिंदगी होता है
ये भी पढ़े : Good Morning Message in Hindi
Great hindi shayari on Life
हम कल को उधार बस इसलिए ले लेते
है ,
क्यूंकि हमे अपने आज
का कर्जा उतारना नहीं आता
Great Hindi Shayari
रिश्तो के पीछे चलना अच्छा है ,
मगर खुद की ख़ुशी को
पीछे छोड़ देना गलत है
ये भी पढ़े : Motivation Shayari in Hindi
Two line Great hindi shayari
ये वक़्त के दवाब ही , कमजोर से
पक्के बनाएँगे
ये मुसीबतों के
तूफ़ान ही , दीये हिम्मतो के जलाएँगे
ये भी पढ़े : Shayari dp
Great hindi shayari on Life
जहा हिम्मतो की चला करती है ,
मुसीबते वहा कदम
रुकाया ना करती है
Great Hindi Shayari
Two line Great hindi shayari
बिछड़े जो जिंदगी से , जिंदगी ना
मिल पाएगी
रोके जो मेहनत के
कदम , सफलता नसीब में ना आएगी
ये भी पढ़े : Whatsapp Good Morning Shayari
Great hindi shayari on Life
जिंदगी हसीन भी होती है ,
भद्दी भी होती है ,
वो हमेशा जीया करते
है ,
हस्ती जिनकी जिद्दी
होती है
Great Hindi Shayari
थकावट विचारो की ही अडंगी लगाया
करती है ,
बाकी वक़्त की ठोकरे
तो आगे ही बढाया करती है
ये जो होठो की
मुस्कान हुआ करती है ,
हमारी जिंदगी के लिए
ऑक्सीजन का काम किया करती है
ये भी पढ़े : Whatsapp Good Morning Shayari
Two line Great hindi shayari
रंग जिंदगी के फीके नहीं होने
देने है ,
जिंदगी को रुलाने के
मौके नहीं देने है
कुसूर बस ना जीने के
ज़ज्बे का है ,
लम्हों को ना जीकर
उन्हें धोखे नहीं देने है
तू जितना फ़िक्र में
होगा , उतना फासला खुशियों से होगा
और जितना बेफिक्र
होगा , उतना जीवन मुट्ठी में होगा
रगों में जब मेहनत
दौड़ा करती है ,
तब हार का पसीना जीत
की धूप से सूख जाता है
ये भी पढ़े : 4 Line Shayari on Life in Hindi
जितना अंदाज़ पुराना
होगा ,
उतना जीने का मज़ा
सुहाना होगा
जिंदगी के दीये में
जब ख़ुशी का तेल मिला करता है ,
तभी मुश्किलों की
आंधिया ना उसे बुझा पाया करती है
इरादा जो चलने का
किया करते है ,
उनके रास्ते अपने आप
ही बन जाया करते है
उम्मीद करते है कि आपको Great Hindi Shayari का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Great Hindi Shayari पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Great Hindi Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
4 Line Shayari on Life in Hindi