नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in। हम आज आपके लिए लेके आये है Great Hindi Shayari पर एक बहुत ही जानदार कलेक्शन, जो ज़िंदगी गहरी बातो के बारे में बताता है कि ज़िंदगी में मुसीबते तो चलती ही रहती है - हमारी ही हिम्मते कमज़ोर पड़ जाती है। ज़रूरत है बस ज़िंदगी को समझकर जीने की , क्यूंकि समझकर जो ज़िंदगी जी जाती है - वो फिर आसान होती जाती है। इसलिए लाइफ में जो भी दिक्कते आये उन दिक्कतों का ख़ुशी से सामना करना है। बस इन्ही बातो को Great Hindi Shayari का ये कलेक्शन आपको बखूबी समझाता है। अगर आपको Great Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Life motivational quotes in hindi
Good morning motivational quotes in Hindi
Great Hindi Shayari
मन से बड़ी कोई दौलत ना हुआ करती है ,
और इन्सान है कि
फकीर इसी से ही होता है
जिंदा तो हर कोई है
,
मगर जो जिंदगी जी
रहा है –
वो कोई कोई है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Two line Great hindi shayari
आंधिया वक़्त की जब चला करती है ,
हमारी आपकी हिम्मतो
का वजन बढा दिया करती है
**
अपने कदमो पे
काबिलियत रख ,
आगे बढ़ते जाना है
इरादों को मजबूत कर
,
नाकामियों से पार
पाना है
ये भी पढ़े : Motivational Quotes in Hindi
Great hindi shayari on Life
जिन्हें रब सब देता है ,
उन्हें भी शिकवे रहा
करते है
जिंदगी चाहे कितनी
ही रोशन क्यू ना हो ,
हमारे इच्छाओ के
दीये कहा बुझा करते है
थोडा गमो की फुहार ,
थोडा खुशियों की बारिश लाती है
मौसम जिंदगी का चाहे
जो हो –
छतरी रब के नाम की
हमेशा काम आती है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Great Hindi Shayari
सांसे अगर लगातार चल रही है ,
फिर कदम आपके क्यू
रुक जाते है
मुश्किलें इतनी भी
थकाया ना करती है,
जो चार दिन में ही
कदम थक जाते है
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in Hindi
Two line Great hindi shayari
जिसके पास सब होता है ,
उसकी भी ख्वाहिशे
हजारो में है
मगर जो संतुष्ट रहा
करते है ,
उसकी ही किस्मत
सितारों में है
जिंदगी के इशारो पे
नाचने वाले ,
अपने हक से ना जी
पाया करते है
जो औरो के हाथ के
खिलोने हो जाते है ,
वो कहा किस्मत के
खेल- खेल पाया करते है
ये भी पढ़े : Shayari on Life in Hindi
Great hindi shayari on Life
देना है तो किसी को हंसी दे दो ,
और लेना है तो किसी
के गम लेलो .
देखना फिर जिंदगी
कभी आपको देने में पीछे ना रहेगी
और लेने में आगे ना
आया करेगी
जो दिल करके जीया
करते है ,
वो मुश्किलों में भी
किस्मत का शुक्रिया किया करते है
ये भी पढ़े : Good morning motivational quotes in Hindi
Great Hindi Shayari
कोई इसलिए जी रहा है , क्यूंकि
पास में सांसे है
और कोई इसलिए जीता
है , क्यूंकि पास में जिंदगी है
काटा लगने पर ही पता
चलता है ,
कि आप महकने वाले
बनेंगे
या मुरझाने वाले
बनेंगे
ये भी पढ़े : Hindi Thoughts
Two line Great hindi shayari
हाथ जो रब का छोड़ दिया करते है ,
उनकी ही मुट्ठी से
खुशिया निकल जाती है
**
जहा जीने के बहाने
हुआ करते है ,
वहा मुश्किलों के भी
–
नजराने हुआ करते है
ये भी पढ़े : Zindagi status in Hindi
Great hindi shayari on Life
जो विचारो से आज़ाद रहा करते है ,
उनकी जिंदगी खुशियों
के आसमान में उड़ा करती है
**
इंतजार में कल के
वही खड़े रहा करते है ,
जो इस पल में जीने
को ना आगे बढा करते है
ये भी पढ़े : Shayari on Life in Hindi
Great Hindi Shayari
ये हौसलों के कदम ही , मुसीबतों
में चलाया करते है
ये उमीदो के मरहम ही
, घाव गमो के भर जाया करते है
अंतर में जब नूर बढ़
जाता है ,
जीवन है कि बाहर से जगमगाता
है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Two line Great hindi shayari
ये वक़्त के बदलाव तो चलते रहते है
,
जो खुद में रौशनी
संजोये रखते है –
वो हर सहर सूरज सा
निकला करते है
**
जिंदगी आसान होती
नहीं है ,
इसे आसान बनाना पड़ता
है
चलाकिया तो मन में
बसी ही रहती है ,
इन्हें तो नादान
बनाना पड़ता है
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in Hindi
Great hindi shayari on Life
हम सोचते है कि इच्छाओ में सुकून
है ,
मगर असल में जहा
सुकून है –
वहा इच्छाए दिखाई ही
नहीं देती
**
जिंदगी बस चार घड़ी
है ,
क्या फर्क है कि धूप
कड़ी है
ये भी पढ़े : Life motivational quotes in hindi
Great Hindi Shayari
मन जितना खाली हो जाएगी ,
उतना ही जीवन
खुशियों से भर जाएगा
खुद से मुलाक़ात करने
का जहा हुनर रहा करता है ,
वहा जीना एकदम
बेफिक्र रहा करता है
ये भी पढ़े : Good morning motivational quotes in Hindi
Two line Great hindi shayari
मन के आईने जितने साफ़ रहा करते है
,
उतना जिंदगी में
जिंदगी दिखाई देने लग जाती है
रास्ते अगर कठिन है
, तो कठोर खुद को बनाना है
वहा नींद कभी
मुकम्मल ना होगी –
जहा इच्छाओ का
सिरहाना है
ये भी पढ़े : Hindi Thoughts
Great hindi shayari on Life
सितारो जैसी चमक जो अपने अंदर ले
आते है ,
अँधेरे भी फिर उनके
रौशनी से भर जाते है
जिंदगी तो सामने ही
हुआ करती है ,
हमारी ही नजर बीते
वक़्त पे हुआ करती है
ये भी पढ़े : Zindagi status in Hindi
Great Hindi Shayari
मेहनत की चढाई कर , बुलंदी तक
पहुच जाना है
जो अपने पीछे चला
करते है , जिंदगी उनकी खुशियों का अफसाना है
हिम्मतो से बंधकर ,
मुश्किलों की गांठे खुलती है
जहा जीने की चाह है
, बस वही जिंदगी मिलती है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Two line Great hindi shayari
सफर अगर धूप का करना है ,
तो छाव हौसलों की
काम आएगी
जहा दरिया मुश्किलों
का है ,
वही हिम्मतो की नाव
काम आएगी
**
जहा मन में गहराई बढ़
जाती है ,
वहा दुखो का डूबना तय हो जाता है
ये भी पढ़े : Motivational Quotes in Hindi
Great hindi shayari on Life
जीवन अगर मुश्किल है तो आसान भी
है ,
अगर समस्या है तो
उसका समाधान भी है
जिन्हें मुस्कुराना
आया करता है ,
वो अपनी जिंदगी पर
गुलामी नहीं –
हुकूमत किया करता है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Great Hindi Shayari
जिंदगी है कि कभी बूढी ना होती है
,
उम्र हमारी ही जीने
की चाह को लग जाती है
रिश्ता निभाना अच्छा
है ,
मगर खुद से रिश्ता
बनाना और भी अच्छा है
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in Hindi
Two line Great hindi shayari
जो खुद को पढने में देरी किया
करते है ,
उनकी ही कामयाबी की
कहानी लिखने में देरी हुआ करती है
पाँव के लड़खड़ाने में
, हर कोई नजर कर लेता है
मगर जब कामयाबी
जिंदगी का हिस्सा हो ,
तो किसी को ये बड़ी
बात ना लगती है
Great hindi shayari on Life
ये मन की रंगत ऐसी होती है ,
कि उमंगो के रंग
जिंदगी में भर देती है
बाहर भी सुख उन्हें
ही मिला करता है ,
जो खुशनुमा अंदर से
रहा करता है
उन्हें क्या जिंदगी
गले लगाएगी ,
जो होठो पे हंसी की
बजाय आँखों में नमी रखता है
ये भी पढ़े : Life motivational quotes in hindi
Great Hindi Shayari
खुद से मोहब्बत ही ,
जमाने का यार बनाती है
जहा बस जीने की चाह
होती है , वो हर दरकार मिटाती है
जिंदगी के कई रंग
होते है ,
वो दुखी होते है –
जो रंगे एक ही रंग
में होते है
ये भी पढ़े : Good morning motivational quotes in Hindi
Two line Great hindi shayari
रिश्तो के बोझ से , जिंदगी भारी
हो जाती है
रास्ते कभी खत्म
नहीं होते –
हमारे ही कदमो को
लाचारी हो जाती है
**
सफलता के अपने कोई
पैर नहीं होते ,
वो तो मेहनत के
सहारे ही हमारे पास चलके आती है
ये भी पढ़े : Hindi Thoughts
Great hindi shayari on Life
नसीब के पत्थर भी फूल बन जाते है
,
जहा कदम ठोकर खाकर
भी चलते जाते है
कदम जो गमो पे चल पड़ते है ,
वही अपने नसीब में
खुशिया ले आते है
ये भी पढ़े : Zindagi status in Hindi
Great Hindi Shayari
चार दिन की जिंदगी में , ख्वाहिशे
फ़िज़ूल है
वो काटो पे भी दौड़
पड़ते है , जहा चलने का उसूल है
शक्ल क्या है , हर
किसी की अच्छी मिल जाएगी
सीरत अच्छी कर लो ,
पहचान इसी से ही रब के यहाँ हो पाएगी
करने वाला जब भगवान
बैठा है ,
फिर तू किस बात से
परेशान रहता है
ये भी पढ़े : Zindagi status in Hindi
Two line Great hindi shayari
जिंदगी जो मोड़ो से होकर गुज़रा
करती है ,
यही इन्सान को
राहगीर बना दिया करती है
ये जो कोशिशो की
गलिया होती है ,
यही परिणाम के
चौराहे पे ले जाती है
Great hindi shayari on Life
मन के धागे जिनके पक्के हो जाते
है ,
वहा मुश्किलों की
कैची बेअसर हो जाती है
ये भी पढ़े : Zindagi status in Hindi
Life motivational quotes in hindi
Good morning motivational quotes in Hindi