नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Shayari on Life in Hindi का एक बहुत ही उम्दा और बेहतरीन कलेक्शन जिसे पढ़कर आप ज़िंदगी जीने की एक अलग ही प्रेरणा पाएंगे और ज़िंदगी को हल्की महसूस करेंगे। जीवन में सुख दुःख तो चलते रहते है , इसका मतलब ये नहीं कि हम मुस्कुराना ही छोड़ दे , दुःख के बदल तो आते ही रहते है इसका मतलब तो ये नहीं कि हम खुशियों में भीगना ही छोड़ दे। बस स्थिति चाहे कैसी भी हो -हमे हर हाल में ख़ुशी से रहने की कोशिश करने की चाहिए, बस यही बाते Shayari on Life in Hindi का ये पोस्ट समझाता है। अगर आपको Shayari on Life in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद
ये भी ज़रूर पढ़े :
Short shayari in hindi
Awesome two line shayari in hindi
Good morning thoughts in hindi
Shayari on Life in Hindi
मन को जो जितना शीतल
रखा करता है ,
उतना उसे ना वक़्त की
गर्माहट लगा करती है
जहा इरादे पक्के हुआ
करते है ,
वहा जीत से दूरी हो
ही ना पाती है
कदमो की थकान निकल
जाया करती है ,
जब पहचान आपको –
अपनी मिल जाया करती
है
ये भी पढ़े : Khushi Shayari
Shayari on Life in Hindi Gulzar
टूटे जो खुदसे ,
चुभता वक़्त रहेगा
ये ज़ख्म जिंदगी का
ही ,
एक दिन मरहम बन
सकेगा
जिंदगी के सफर में ,
धक्के मुश्किलों के
लगते है
हम वक़्त के दवाब से
ही ,
पक्के होकर निकला
करते है
काबिल इतने हो जाओ ,
कि गम आँख दिखाना
बंद कर दे
सफर मीलो का तय करते
जाओ ,
ताकि वक़्त के बदलाव
से कोई फर्क ही ना पड़े
Shayari on Life in Hindi two Lines
जो आज में कल को देखा करते है ,
उन्हें ही आज में ना
आज –
नजर आया करता है
जीवन हर पल में खुश
रहने का नाम होता है ,
ना की आज से कल करने
का काम होता है
जब मेहनत है हाथ में
,
तो पीछे ना हार आया
करती है
जब उजाले है साथ में
,
Shayari on Life Struggle in Hindi
खुला सारा आसमान है,
मुश्किल ही तेरे मन
की उड़ान है
**
ख़ुशी है अगर जिंदगी
में ,
ना शोर गमो का हो
पाएगा
आड़े जिसके हिम्मते
रहा करती है ,
वहा ना जोर
मुश्किलों का हो पाएगा
**
सफर कोशिशो का जो
करता जाता है ,
उसके बीच में ना –
समा हार –जीत का आता
है
Shayari on Happy Life in Hindi
जूनून है अगर जिंदगी में ,
तो रहना सुकून से आ
जाएगा
नाता जिसका खुदा से
बना रहता है ,
रिश्ता उसका ही
खुशियों से जुड़ पाएगा
**
जितना सहते है हम ,
उतना मजबूत बना करते
है
ये नजरिये ही खुद के
,
नजारा बेहतरीन किया
करते है
**
तपती है जिंदगी ,
तभी उसमे से हिम्मते
निकला करती है
खेलती है जिंदगी ,
तभी माहिर जीने में
किया करती है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
जो तलाशिया खुद की लेते रहते है ,
उन्हें ना नादानिया वक़्त
की तंग किया करती है
ये जो नजरिये के
धब्बे होते है ,
यही धुंधले नजारों
को कर दिया करते है
आंसू है अगर आँख में
,
तो ज़ाहिर है खुशिया
ओझल ही रहेंगी
4 Line Shayari on Life in Hindi
तूफ़ान जिंदगी के चलते रहते है ,
हम ही हमारी हिम्मतो
से –
हल्के रहा करते है
ये जो वक़्त की ठोकरे
हुआ करती है ,
यही रफ्तार जिंदगी
की बढ़ाया करती है
जो रोज़ रोज़ चला करते
है ,
उनका एक रोज़ बन ही
जाता है
जो चल अंधेरो में
लिया करते है ,
वक़्त उनका सवेरा ले
ही आया करता है
ये भी पढ़े : Best thought of the day in Hindi
2 Line Shayari on Life in Hindi
रख हिम्मत , वक़्त ना नाराज़ करेगा
संग रह खुद के , जमाना
तो यूही परेशान करेगा
भरोसे में इतनी ताकत
होती है ,
कि मजबूर को –
मजबूत कर ही दिया
करती है
जीवन बस चार दिन का
है ,
फिर भी इन्सान जीने
के लिए –
इतना सोचा करता है
Deep Shayari on Life in Hindi
इस तरह से उडो कि नजर आसमान आने
लगे ,
इस तरह से चलो कि वक़्त
मुकाम लाने लगे
तकलीफे अगर देती है
किस्मत ,
तो ताकत भी दिया
करती है
हंसती वही खुश रहती
है ,
जो हर हाल का शुक्रिया
किया करती है
जो गिरने से डरा
करते है ,
उनके इरादों को ना
आसमान मिला करते है
ये भी पढ़े : Thought of the day in Hindi for Students
Famous Shayari on life in Hindi
वक़्त के बर्ताव चाहे
कैसे भी हुआ करे ,
खुद को आप धूप छाव
में चलने के लिए –
पक्का किया करे
चार कदम चलकर ही तू
थक जाता है ,
जो मजबूत होते है –
उनपर कहा हालातो का
दवाब पड़ पाता है
Heart touching shayari on Life in Hindi
जो समन्दर की तरह
बहना सीख जाता है ,
उसपर ना जोर किस्मत
की लहरों का चल पाता है
गुमराह जिंदगी की
गलियों से होना नही है ,
चार दिन के सफर में –
हिम्मतो को खोना नही
है
उठो ऐसे कि –
बुलंदिया फक्र करे
और सो ऐसे जाओ कि –
कोई फिर फ़िक्र ही ना
रह सके
ये भी पढ़े : Life Positive Thoughts in Hindi
Shayari on Life in Hindi
ये जिंदगी बस उन्हें ही गुमराह
किया करती है ,
संग जिनके –हिम्मते
ना हुआ करती है
जुनून है अगर कुछ कर
दिखाने का ,
तो सुकून अपने आप
मिल ही जाएगा
बस मेहनत से खटखटाने
की देर है ,
दरवाज़ा किस्मत का
खुल ही जाएगा
सफल होने की उम्मीद
करना अच्छा होता है ,
मगर उदास हार पे हो
जाना –
ये मिजाज़ लाना अच्छा
ना होता है
Shayari on Life in Hindi Gulzar
वक़्त कभी सताया ना करता है ,
बस इतना है कि हमारी आपकी हिम्मते –
आजमाया करता है
रास्ते है अगर
जिद्दी ,
तो हुनर कदमो का काम
आता है
जहा कोशिशे हुआ करती
है ,
वहा इंतजाम कामयाबी का
हो जाता है
चमक अगर जुगनू सी है
,
तो अंधेरो में भी
सवेरा दिखाई देगा
किस्मत अगर बदलनी है
,
तो रास्ता मेहनत का
ही जगमगाया करेगा
ये भी पढ़े : Heart Touching Lines in Hindi
Shayari on Life in Hindi two Lines
जहा जीने की उमंगे हुआ करती है ,
वहा उदासिया जिंदगी
में कमी दिखा ही ना करती है
दुःख भी तेरे अंदर
है ,
सुख भी तेरे अंदर है
जो जितना मन से गहरा
है ,
उतना ही उसके पास
खुशियो का समन्दर है
कमी नसीब में ना
होती है ,
हमारी आपकी जीने की
तरकीब में होती है
Shayari on Life Struggle in Hindi
ना जाने कब वो सहर आएगी ,
जब शामे उदासियो की
ढल पाएंगी
*
जब तक मन में दुनिया
रहा करती है ,
दुनिया में मन लगना-
बड़ा मुश्किल रहा
करता है
**
कांटे है अगर जिंदगी
में ,
तो फूल तुम्हे हो
जाना है
बेचैनिया है अगर मन
में ,
तो सुकून तुम्हे हो
जाना है
ये भी पढ़े : Khushi Shayari
Shayari on Happy Life in Hindi
जिंदगी जीने के उसूल होने चाहिए ,
स्थितिया कैसी भी हो
–
मंजर वक़्त के क़ुबूल
होने चाहिए
*
मासूम है जिंदगी ,
चालकिया हमारी ही
होती है
उमंग हममे ही जीने
की ना होती है ,
तभी जिंदगी तुम्हारी
ना होती है
**
भीड़ में खड़ा होना ,
ये कोई उपाय ना होता
है
खुद अपने बलबूते
चलने वाला ही ,
समझदार होता है
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
जहा डर कुछ खोने का रहा करता है ,
वही डर खुशियो के ना
होने का हुआ करता है
जिंदगी हमे बहुत कुछ
देती है ,
हम ही है जो –
उसके लिए पे शक करते
रहते है
जिंदगी जो हौसलों के
बलबूते चला करती है ,
वो कभी ना मजबूर
किया करती है
4 Line Shayari on Life in Hindi
खिली सी है जिंदगी ,
बस कमी मुस्कुराने
की है
चोट इतना वक़्त ना
देता है ,
जितना थकावट मन से
हार जाने की है
राहे जिंदगी की कभी
खत्म ना होती है ,
कदमो में हमारे ही
कमी –
हिम्मतो की होती है
2 Line Shayari on Life in Hindi
खुद को इतना पढ़ लिया करो ,
कि खुशिया आराम से
लिखी चली जाये
पहिया वक़्त का चलता
रहता है ,
कभी खुशियों की ठंडक
से –
तो कभी मुश्किलों की
धूप से निकला करता है
रख हिम्मत , मुसीबते
जिंदगी से चली जाएंगी
बढ़ा आगे कदम , सफलता
मिलती चली जाएगी
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Deep Shayari on Life in Hindi
जब टूटने लग जाये हौसला ,
तो बिखरने जिंदगी लग
जाती है
ये जिंदगी के सफर
में ,
कदमो की रफ्तार बड़ी
काम आती है
कष्ट बस तब तक कष्ट
लगते है ,
जब तक हमे कठोर ना
कर दिया करते है
जिंदगी जो हंसकर
निकला करती है ,
उसमे कहा किसी चीज़
की कमी दिखा करती है
Famous Shayari on life in Hindi
ये जीवन कोई कर्ज़ नहीं ,
जिसकी हम उधारी चुका
रहे है
इसे तो हमारा जीने
का फर्ज़ है ,
ना जाने क्यू जीने
का मौका गवा रहे है
हारकर भी जिनका
ज़ज्बा जीता करता है ,
उनका मुश्किलों के
ऊपर –
हिम्मत का दबदबा बना
करता है
जीवन आपका है ,
फिर जोर किसी और का
क्यू चलता है
ये जो मन का दीया है
क्यू जरा सी तकलीफों
से बुझता है
ये भी पढ़े : Best thought of the day in Hindi
Heart touching shayari on Life in Hindi
अश्क है अगर आँखों में ,
तो धुंधले ज़ाहिर है खुशियों
के मौसम हो जाएँगे
हौसला ही अगर हार
जाएगा ,
ज़ाहिर है कदमो को ना
मुकाम मिल पाएगा
किश्तों में जिंदगी
उनकी ही निकला करती है ,
जो फर्ज़ अपना जीने
का पूरा ना कर पाते है
Shayari on Life in Hindi
मुसीबते एक चुनोती है ,
जिसे स्वीकार करना
है
खुद को मजबूत कर -
हर इम्तिहान में खुद
को तैयार करना है
जो परवाह कल की किया
करते है,
उनके कदम आज में
चलते चलते -
गुमराह हो जाया करते
है
बरकरार जब तक होठो
की हंसी ना रहेगी ,
ज़ाहिर है कमी अपनी
किस्मत में दिखती ही रहेगी
ये भी पढ़े : Thought of the day in Hindi for Students
Shayari on Life in Hindi Gulzar
किस्मत भी उनका साथ देती है ,
मेहनत जिनकी ना
नाराज़ होती है
आज धूप है ,
कल छाव का सहारा
मिलेगा
आज राहे कांटो की है
,
कल समा फूलो वाला
मिलेगा
जिंदगी वो नहीं ,
जिसमे सब मिल जाता
है
बल्कि वो है –
जहा कमी में भी
संतोष नजर आता है
Shayari on Life in Hindi two Lines
राहे चलने से ही बनती है ,
बिना उलझे काँटों
में –
कहा किस्मत खुशबूदार
बनती है
अंदर जिनके ताकत हुआ
करती है ,
उनकी जिंदगी के अंदर
ना फिर कोई –
मुश्किल हुआ करती है
ये वक़्त की दौड़ बड़े
काम आती है ,
कमजोर कदमो को –
काबिल बनाया करती है
ये भी पढ़े : Life Positive Thoughts in Hindi
Shayari on Life Struggle in Hindi
धूप भी आनी तय है ,
छाव भी आनी तय है
वहा खुशिया कभी खत्म
ना होती है ,
जहा भक्ति की
निगरानी तय है
**
हासिल उन्हें ही खुशिया
हुआ करती है ,
करीब जिनके रब का
साथ रहता है
अडंगी ना उनके कदमो
में लगा करती है ,
अपने चलने के हुनर
पे जिसे विश्वास रहता है
**
जो होगा अच्छा होगा
,
ये कहने वाला हमेशा –
अपनी जिंदगी से खुश
होगा
**
जितना वक़्त कल आजकल
में निकले जा रहा है ,
उतना ही ज़ज्बा हमारा
–आपका
खत्म हुए जा रहा है
Shayari on Happy Life in Hindi
हर स्थिति में जीने की आदत बनानी
है ,
जूनून को मुट्ठी में
लिए –
ना थकान कदमो में
लानी है
**
जो चमक जुगनू जैसी
रखा करते है ,
वो अंधेरो में भी –
रोशन ही रहा करते है
**
इतनी खूबसूरत है
जिंदगी ,
कि इसके वजूद को
कैसे तोला जाये
हर पन्ने पे खुशिया
लिखी है ,
ज़रा मुस्कुराके वक़्त
की किताब को खोला जाये
ये भी पढ़े : Heart Touching Lines in Hindi
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
कांच हो जाओगे ,
ज़ाहिर है टूटना ही
पड़ेगा
और अगर पत्थर हो
जाओगे
ज़ाहिर है तूफान भी
फिर कुछ ना कर सकेगा
*
मत समझो कि चल बाहर
क्या रहा है ,
ख्याल ये करो कि –
हम अंदर से कितने
खाली है
**
आँखों में बिजली , होठो
पे चिंगारी रखो
ये वक़्त की ठोकरे
कितनी ही आये –
हर हाल में चलने की
बीमारी रखो
4 Line Shayari on Life in Hindi
हंसी की कोई कीमत ना होती है ,
फिर भी हम – आप है
कि
इसे भारी समझा करते
है
कौन कहता है कि-
अच्छा वक़्त कम होता
है
वो अलग बात है कि –
जूनून जीने का हमारे
ही अंदर ना होता है
जायका सफलता का वही
चखा करता है ,
जिन्हें स्वाद हार का
भी मजेदार लगा करता है
ये भी पढ़े : Khushi Shayari
2 Line Shayari on Life in Hindi
जो जमाने की उमीदो से घायल रहते
है ,
पर उनकी खुशियों
वाले हमेशा कटे ही रहते है
उतरती है वही
कश्तिया समन्दर में ,
जो झेल तूफान सकती
है
उड़ान उसके लिए कहा
मुश्किल है ,
हस्ती जो अपने पंखो
की पहचान कर सकती है
जो बुरे वक़्त को
हंसकर निकाला करते है,
वो कहा फिर अच्छे
वक़्त के लिए तरसा करते है
Deep Shayari on Life in Hindi
ये जो हमारे अंदर की
हिम्मते होती है ,
इन्हें ही कुरेद कर –
मुश्किलें निकाला
करती है
सुख आज में है ,
कल में तो परेशानिया
ही है
वहा ना हालातो की
चलाकिया महसूस होती है,
मन में जिसके
नादानिया ही है
टूटे जो ज़ज्बे ,
चुभती परिस्थितिया
रहेंगी
ये तकदीर तब तक
परेशान करेगी ,
जब तक मेहनत लकीरों
में ना रहेगी
Famous Shayari on life in Hindi
वक़्त की किताब पे बहुत कुछ लिखा
हुआ है ,
बस फर्क इतना है कि
-
कुछो को पढना आता
नहीं है
और कुछ पढना चाहते
नहीं है
दर्द में इतनी ताकत
होती है ,
कि कंकड़ को पत्थर
बनाने की-
काबिलियत होती है
कभी रफ्तार में आती है
जिंदगी ,
तो कभी ठोकरे खाती
है
कभी हंसकर बुलाती है
जिंदगी,
तो कभी आँखों को नमी
से भर जाती है
Heart touching shayari on Life in Hindi
जीनी है जिंदगी तो ,
तो नजरे आज से
मिलानी है
जहा तय हिम्मते हो
जाती है ,
वहा ना मात
मुश्किलों से खानी है
रंगकर खुद के रंग
में ,
बेरंग मुश्किल हालात
कर देने है
जब जोर तकलीफों का
चलने लग जाये ,
तो हिम्मतो से
सवालात कर लेने है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
जहा उमंगे है , वहा
ना उदासिया है
जहा हसरते है जीने
की ,वहा कहा कोई परेशानिया है
Shayari on Life in Hindi
साथी भी तू ही है ,
और हमराही भी तू ही
है
इस जिंदगी के खेल का
–
मोहरा भी तू ही है
और राजा भी तू ही है
दुःख के बाद जो सुख
आता है ,
साहब वो सोने का
पानी नहीं –
सोने सा कीमती हुआ
करता है
अंदर से जो कमजोर
हुआ करते है ,
उन्हें ही वक़्त के
दवाब –
मजबूर किया करते है
Shayari on Life in Hindi Gulzar
जिंदगी चार दिन की है ,
फिर जीने से सोचना
क्यू है
जब उमीदे है हाथ में
,
फिर उदासियो को
खरोचना क्यू है
कडवी है जिंदगी , तो
मिठास ज़ज्बो में ले आइये
ये हालात वक़्त के
बदलते रहते है –
इनसे जितना हो सके
ना घबराइए
जिंदगी के सफर को ,
जितना नापते रहोगे
उतना ही मुश्किल हो
जाएगा
उसे तय करना
ये भी पढ़े : Best thought of the day in Hindi
Shayari on Life in Hindi two Lines
उम्र कोई गिनती ना होती है ,
जो ये बता सके कि –
जिंदगी में जिंदगी
कितनी है
हारने का मतलब रुकना
ना होता है ,
बल्कि जीत की तरफ आगे
बढना होता है
मुसीबते है अगर
सामने ,
तो साथ हिम्मतो का
काम आएगा
बारिश है अगर तकलीफों
की ,
तो छाता रब की रहमतो
का काम आएगा
Shayari on Life Struggle in Hindi
संघर्ष में तपकर ही
इन्सान ,
पीतल से सोना होता
है
जिंदगी खेलती उनके
साथ है ,
जो ना खिलौना होता
है
**
धागे जो मन के मजबूत
कर लेता है ,
वो ना कभी खुशियों
के समा से –
मजबूर रहा करता है
ये भी पढ़े : Thought of the day in Hindi for Students
**
कोशिशो की जब दाद
मिला करती है ,
हार में से जीत
निकला ही करती है
Shayari on Happy Life in Hindi
थकान बस मन में से निकलने की देर
होती है ,
फिर ना कदमो को मंजिलो
तक पहुचने में देर लगा करती है
**
वक़्त जितना किसी का
इस्तेमाल होता है ,
उतना ही उसका वक़्त
बदला करता है
**
खुद के अंदर वो
बदलाव लाना है ,
जो तुम जमाने में
देख सको
हिम्मतो को ऐसा पक्का
बनाना है ,
कि कमजोर है कि मुश्किलों
को कर सको
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
हंसना –रोना तो चलता रहता है ,
तू क्यू वक़्त के
खिलवाड़ से-
परेशां हुआ करता है
जो खुद से खुश रहना
सीख जाते है ,
वो कहा जमाने की बातो
से -
उदास नजर आते है
ये भी पढ़े : Life Positive Thoughts in Hindi
ताकत इरादों की ,
हमे कमजोर ना होने
देती है
ये अंदर की हिम्मत
हमारी
मुश्किलों में हमे
मजबूर ना होने देती है
4 Line Shayari on Life in Hindi
जब हार से बड़े हौसले हो जाते है ,
ज़ाहिर है तभी नजर
जीत के काफिले आते है
हिसाब किताब में
क्या रखा है ,
जब जीवन आज में है –
तो कल में क्या रखा
है
चलते चलते थकना
क्यू है ,
जब जीवन उजालो में
है –
तो अंधेरो पे रुकना
क्यू है
2 Line Shayari on Life in Hindi
जो मुसीबतों पे ठहर जाते है,
उनके कदम कभी –
खुशियों के रास्ते
ना चल पाते है
इतना हंसो कि –
जीवन से संतोष हो
जाये
इतना मगन रहो कि –
समा गमो का खुशनुमा
हो जाये
ये भी पढ़े : Heart Touching Lines in Hindi
अंधेरे कब सवेरे हो
जाएँगे ,
ये फासले वक़्त के –
वक़्त के साथ मिटते
चले जाएँगे
Deep Shayari on Life in Hindi
ना हारना जरूरी है ,
ना जीतना जरूरी है
जिंदगी एक खेल है –
बस जीतना जरूरी है
रख हौसला , तंग
जिंदगी ना करेगी
कर उदासियो को
किनारे , जिंदगी है कि उमंग से भरेगी
खुद पर भरोसा , खुद
पर ऐतबार करना है
जीना इस पल के भरोसे
है –
ना कल का इंतजार
करना है
Famous Shayari on life in Hindi
चार दिन की जिंदगी से ,
शिकवे क्यू करना है
इन बदलते हालातो से
,
मजबूर क्यू हुआ करना
है
तलाशिया जिंदगी की
लेनी आनी चाहिए ,
ताकि खुशिया है कि
कभी गुमराह ना हो सके
ये भी पढ़े : Khushi Shayari
चोट जितनी लगती है ,
उतना हमे पक्का
बनाती है
आंधिया वक़्त की
जितनी चलती है ,
उतना हमे हिम्मतो से
वजनदार बनाती है
Heart touching shayari on Life in Hindi
मंजिले भी वही नजर आती है ,
जहा ओझल ना मेहनत
हुआ करती है
जो उमंग से जीना
जानता है ,
उसकी जिंदगी में कही
–
उदासियो का शोर ना
सुनाई देता है
इसमें ही इन्सान की
हिम्मते खिला करती है
शुरुआत सफर की कुछ
ऐसी होनी चाहिए ,
कि मंजिले मिले ना
मिले –
मगर माहिर चलने में
हो जाना चाहिए
Shayari on Life in Hindi
उमंग में इतनी ताकत होती है ,
कि कमजोर मुश्किलों
को करने का –
काम कर देती है
सख्ती जो मन की
बरकरार किये रहता है ,
वो कहा अपने जीवन
में अंधकार लिए रहता है
संघर्ष के रास्ते
चलकर ही ,
जिंदगी आसान बनती है
कलम जो इरादों की ना
पकड़ते है ,
उनकी कहा सफलता की
गलियों में पहचान बनती है
Shayari on Life in Hindi Gulzar
शान्ति जब तक मन में ना आएगी ,
मुश्किलें जिंदगी
में तूफ़ान ही लाएंगी
हमसफर खुद का बनना आना चाहिए ,
जब जीवन तुम्हारा है फिर क्यू –
जमाने का सिरहाना चाहिए
बेमतलब किस्मत से जंग क्यू करनी है ,
जब शुक्र कर सकते हो फिर –
शिकायते क्यू करनी है
Shayari on Life in Hindi two Lines
सफाई मन की लगा करती है ,
तब जाके कचरा
मुश्किलों का हटा करता है
मुस्कुराने का कोई
नुक्सान ना हुआ करता है ,
और रोने से कोई
फायदा ना मिला करता है
ये किताब जिंदगी की
कुछ ऐसी ही है ,
पन्नो पे इसके ख़ुशी
गम दोनों का फलसफा लिखा रहता है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Shayari on Life Struggle in Hindi
जहा तैय्यारी इम्तिहानो की रहा
करती है ,
वहा चाहे कुछ भी
परिणाम हो –
कोई फर्क ना पड़ा
करता है
**
मुश्किल वक़्त का सफर
ही ,
खुशनुमा चौराहे तक
ले जाया करता है
जो जेब में इरादे
लिए चलता है,
उसका अंजाम बड़ी
जल्दी आ जाया करता है
**
जिंदगी के कई रंग
होते है ,
वो दुखी होते है
जो एक रंग में रंगे
होते है
*
बड़े ही बेबस वो इरादे होते है ,
जो मुश्किलों में –
खुशियों को ना देख
पाते है
ये भी पढ़े : Best thought of the day in Hindi
Shayari on Happy Life in Hindi
उदासियो से मन हटा ,
भर जीवन को उमंगो से
देना है
रंग मुश्किलों के
छुड़ा ,
भर खुशियों के रंगो
से देना है
*
जीवन तो हरा भरा ही
होता है ,
कांटा हमे हमारे ही
मन का चुभता रहता है
नजरिया जहा बेहतरीन
हुआ करता है ,
वहा नजारा भी हसीन
लगता रहता है
**
सुकून की तलाश में
दौडके ,
किसको चैन मिल पाया
है
काँटों में जो जीवन
ना रहता है ,
वहा कहा फूल खुशियों
का खिल पाया है
**
ये जो वक़्त के धक्के
होते है ,
हमे खुशियों के
रास्ते दौड़ाने का काम –
बखूबी किया करते है
*
खुद से जीत ,
शुक्र जिंदगी का
किया करो
ये समय तो बदलता ही
रहता है ,
ना फ़िक्र किसी चीज़
की किया करो
**
हालातो की दस्तक ,
जहा हुआ करती है
वहा खेती हिम्मतो की
, लहलहाया करती है
ये भी पढ़े : Thought of the day in Hindi for Students
**
मुश्किलें उन्हें
कहा महसूस होती है ,
हिम्मते जिनकी मजबूत
होती है
**
मजबूत हौसले ,
कमजोर मुश्किलों को
कर देते है
ये काँटों के बगीचे
,
जीवन को खुशियों के
फूलो से भर देते है
**
चलो फिर खिलखिलाकर मुस्कुराते है ,
अपने हिम्मतो के वजन
से –
बुरे वक़्त की आंधियो
को हराते है
**
थोडा समझदार , थोडा नासमझ होना होता है
तब जाके कही , जीवन आसानी से जीना होता है
**
किस्मत की लहरे हिचकोले खाती रहती
है ,
मगर जो नाव मेहनत की चलाना जानते है –
वो बड़ी आराम से मंजिल के किनारे पहुच जाते है
**
ना कम देती है कुदरत , ना ज्यादा दिया करती है
जिंदगी वही नजर आती है ,
हंसती जो हर हाल में शुक्रिया किया करती है
**
उधार पे खुशिया वही लिया करते है ,
जो खुद से ज्यादा – अपनी जिंदगी का हकदार
औरो को बना दिया करते है
**
जो हर दिन उगना जानते है ,
उनके कहा कभी अँधेरे हुआ करते है
चमकना जो अपनी चमक से जानते है ,
वो ना किसी की पहचान के आदी हुआ करते है
**
लगातार चलने
से , जैसे मुकाम मिल जाता है
वैसे ही लगातार भक्ति करने से –
मन पर काबू होने लग जाता है
**
कल में मुड़ने से , ज़ाहिर है इस पल की अडंगी लगेगी
नजर जब तक कल में रहेगी , चाहकर भी ना जिंदगी दिखेगी
*
जो खुद को पढना सीख रहा है ,
वहा खुशिया नसीब में लिखती जा रही है
जहा कलम मेहनत की चलानी मंजूर है ,
वहा नाकामी किस्मत से मिटती जा रही है
*
जिंदगी की राहे तो सीधी ही हुआ करती है ,
ये मन की विचारो की आंधी ही –
हमे गुमराह किया करती है
**
मन ही जिंदगी , मन ही बंधन है
मन से ही खुशिया , मन से ही गहरे ज़ख्म है
**
सही गलत कुछ ना हुआ करता है ,
नजर जैसी हो –
बस नजरिया वैसा ही हुआ करता है
ये भी पढ़े : Thought of the day in Hindi for Students
*
जहा नीयत अच्छी हो ,
वहा नीयति अच्छी हो जाती है
जहा खूबी मेहनत करने की हो ,
वहा खुद ब खुद किस्मत बन जाती है
*
पत्थर जैसा खुद को बनाइए ,
ताकि मुसीबते है कि कंकड़ जैसी नजर आये
**
हम मालिक अपनी जिंदगी के ना हो पाते है ,
तभी दूसरो की हुकूमत हमपर हावी हो जाती है
**
कदम जो आगे बढ़ते जाते है ,
उनपर ना ठोकरों के सितम चल पाते है
जहा थकान कदमो में रहा करती है ,
वही जख्म मंजिलो के नजर आते है
*
रब की मर्ज़ी , रब की रज़ा है
जो रब ने दी , वो क़ुबूल हर सज़ा है
**
दर्दो का पैगाम हर पते पे आता है ,
कुछ है कि ख़ुशी से दरवाज़ा खोलते है –
तो कुछो के कदम जीने से ही पीछे हट जाते है
Awesome two line shayari in hindi
Good morning thoughts in hindi