नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in। हम आज आपके लिए लेके आये है Great Hindi Shayari पर एक बहुत ही जानदार कलेक्शन, जो ज़िंदगी गहरी बातो के बारे में बताता है कि ज़िंदगी में मुसीबते तो चलती ही रहती है - हमारी ही हिम्मते कमज़ोर पड़ जाती है। ज़रूरत है बस ज़िंदगी को समझकर जीने की , क्यूंकि समझकर जो ज़िंदगी जी जाती है - वो फिर आसान होती जाती है। इसलिए लाइफ में जो भी दिक्कते आये उन दिक्कतों का ख़ुशी से सामना करना है। बस इन्ही बातो को Great Hindi Shayari का ये कलेक्शन आपको बखूबी समझाता है। अगर आपको Great Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Great Hindi Shayari
आप इसलिए ना चले कि
ख़ुशी मिल जाएगी ,
बल्कि ख़ुशी से चलोगे
–
तो जिंदगी कभी उदास
ना कर पाएगी
अगर मगर में जिंदगी
ना जी जाती है,
मेहनत जहा हुआ करती
है -
वही किस्मत रंग लाती
है
हौसला जहा कम पड़
जाएगा ,
वहा जीवन बोझ बनता
चला जाएगा
ये भी पढ़े : Shayari on Life in Hindi
Great hindi shayari on Life
ये जो जिंदगी की आंधिया होती है ,
तिनके से पत्थर यही
बनाती है
यकीन जिन्हें अपने
काबिलियत पे होता है ,
उनकी हस्ती ही सफलता
पाती है
सोच के आईने जितने
मैले हुआ करते है ,
उतना खुशिया नजर आना
बंद हो जाती है
जिंदगी हमारे हौसलों
के आगे है ,
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Two line Great hindi shayari
सफर जीवन का करने से ही आएगा ,
हर दिन की मेहनत से
ही –
जीवन एक दिन मुकाम
ले आएगा
ऐतबार खुद पे करना
पड़ता है ,
तभी जीवन हल्का हो
पाता है
अँधेरे में जब तक
जीवन ना रहा करता है ,
कहा खुशियों से रोशन
हो पाता है
धक्के ठोकरों के
लगते है ,
तभी पाँव मुसाफिर के
सख्त बना करते है
ये भी पढ़े : Zindagi ka safar Shayari
Great Hindi Shayari
जो मिला है उसका
धन्यवाद कीजिये ,
और जो रास नहीं आया –
उसे ना ज्यादा याद
कीजिये
मन को पकड़कर ही ,
मुट्ठी में खुशिया आती है
रंगकर रब के रंग में
ही , बेरंग ना जिंदगी हो पाती है
मुश्किलो में जो
जीने का इंतजाम कर लिया करते है ,
वो उम्रभर अपनी
जिंदगी में खुश रहा करते है
ये भी पढ़े : Shayari on Life in Hindi
Great hindi shayari on Life
हम और आप जीना छोड़ देते है ,
तभी जिंदगी में वक़्त
गुज़ारना भारी लगने लगता है
तलाशिया जितना खुद
की ली जाती है ,
उतना हमारी जिंदगी
कही खोया ना करती है
जो हार का भी मज़ा
लिया करते है ,
उन्हें बार बार
कोशिशे तकलीफ ना दिया करती है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Two line Great hindi shayari
दर्दो में जिन्हें हसना आ गया है
,
उन्हें वक़्त से परे
चलना आ गया है
बीते कल को ,क्या
याद करना है
जब जीवन इस पल में
है –
तो फिर क्या कोई और
दरकार करना है
मुट्ठी में जिनके
जिंदगी रहा करती है ,
उनकी उंगलियों पे
मुश्किलें नाचा करती है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Great Hindi Shayari
बस जीने का ज़ज्बा होना चाहिए ,
बाकी जिंदगी की मुसीबते
क्या , तकलीफे क्या ?
ना कम दिया करता है
, ना जीवन ज्यादा लिया करता है
तुझे तेरे कर्मो का
ही मिलता है , तू है कि फ़िज़ूल में गिला किया करता है
मुश्किलों की नदी
चाहे कितनी ही लम्बी हो ,
उसे पार करने के लिए
हौसलों की पतवार ना छोटी हो
ये भी पढ़े : Shayari on Life in Hindi
Great hindi shayari on Life
जिन्हें ज़ख्मो को पीना आता है ,
वो हमेशा उमीदे ही
उगला करते है
ख़ुशी गम बराबर वजन
के ही होते है ,
हमारी ही इच्छाओ का
तराजू –
उन्हें फ़िज़ूल में
तोलता रहता है
मुस्कुराने के इतने
बहाने होते है ,
फिर भी तुम्हे रोना
मंजूर है
अंतर जिनका विचारो
से भरा हुआ है ,
जिंदगी होते हुए भी
वही जीने से मजबूर है
ये भी पढ़े : Waqt shayari
Two line Great hindi shayari
सुख का साथ उन्हें ही नसीब हुआ है
,
जिन्हें खुद से
ज्यादा –
खुदा पर यकीन हुआ है
रास्ते भी उनके यार
हो जाते है ,
जिनका मुसाफिर बनना
पसंदीदा हो जाता है
जब तक सांसो से
रिश्ता बना हुआ है ,
जीना छोड़ देना बिलकुल
नादानी है
जीना तुम्हे ही
सीखना पड़ेगा ,
मुश्किलें देना
जिंदगी की आदत पुरानी है
ये भी पढ़े : success shayari
Great Hindi Shayari
उलझनों से वो बड़े आराम से निकल
आते है ,
जिनके मन के धागे
बड़े पक्के रहा करते है
जीवन में ख़ुशी आ
जाये , ये सब चाहते है
मगर ख़ुशी ही जीवन हो
जाये , ये सबको चाहना चाहिए
कुछ मिलने पर सब खुश
हो जाते है ,
जो कुछ खोने पर मुस्कुराये
–
वो कुछ लोग ही नजर
आते है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Great hindi shayari on Life
जिंदगी के हाथ नहीं होते है ,
मगर जब थप्पड़ मारती
है –
तो सारी उम्र याद
रहता है
वो जो कल कल किया
करते है ,
उन्हें ना हरपल में
जिंदगी दिखा करती है
मेहनत जिनकी मुट्ठी
में हो जाती है ,
उनकी ही नजरे किस्मत
से मिला करती है
जिंदगी चलते रहने का
नाम है ,
रुकाने के लिए तो
मौत ही बहुत बदनाम है
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Two line Great hindi shayari
खुश रहने के बहाने ढूंढने पड़ते है
,
तभी दीये सुख के जला
करते है
कदम जिनके हिम्मतो
से भरे हुए है
वही लड़खड़ाने के बाद
सम्भला करते है
जिंदगी जितना हाथ से
निकले जा रही है ,
उतना हमारी इच्छाओ
की कली फ़िज़ूल में खिले जा रही है
खुद को इतना हंसाते
रहिएगा ,
कि गम करीब आने ना
पाए
इस तरह से नाम अपना
रोशन करिए ,
कि वक़्त की आंधी भी
उन्हें बुझाने ना पाए
ये भी पढ़े : Zindagi ka safar Shayari
Great Hindi Shayari
तकदीर हर किसी की हुआ करती है ,
कुछ शुक्रिया किया
करते है –
तो कुछो को शिकवा
करने से फुर्सत नहीं
सुकून भी उसके साथ
ही रहेगा ,
जो कल से नाता तोड़ –
आज से रिश्ता जोड़
लेगा
तकदीर में क्या लिखा
है , ये कौन शख्स जानता है
मगर जो लिखे हुए को
पढ़ लेता है , वही समझदार कहलाता है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
Great hindi shayari on Life
जीवन में कोई साथी हो ना हो ,
मगर हमेशा खुद के
यार बने रहना है
जो जीते है उमीदो के
भरोसे ,
उनका ना कुछ उदासियो
से लेना देना है
रब हमे जिंदगी देकर
अपना फर्ज़ निभाता है ,
और हम है कि जिंदगी
फिर भी एहसान से जीते है
बस वही जिंदगी को
तलाशा करते है ,
जो खुद में ना खुद
को खोजा करते है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Two line Great hindi shayari
हार जाएगी हिम्मते , तो फिर
जीयोगे कैसे
पलके अगर इच्छाओ से
भरी रहेंगी , फिर खुश रहोगे कैसे
हीरे सी चमक सबके
पास है ,
बस अँधेरा आने की
देरी है
वजूद तेरा अपने आप
ही निकल आएगा ,
बस 2 कदम लगातार
बढ़ाना जरूरी है
रब के दीये में जो
कमी निकाला करते है ,
वही अपनी जिंदगी को
बेफिक्र ना जीया करते है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Great Hindi Shayari
कदम जो चलना सीख गये है ,
उन्हें अब काँटों पे
दौड़ने पर डर ना लगा करता है
जो जीता खुद के दम
पर है ,
उसका ही बंधन जिंदगी
से बना करता है
कभी छाव दिखाई देती
है , कभी धूप तकलीफ बढ़ा देती है
कभी आँखों में आंसू
लाती है किस्मत , कभी बेवजह हंसा देती है
गम उन्हें नहीं
जिनके पास कम है ,
बल्कि उन्हें है जहा
उमीदो का मरहम नहीं
ये भी पढ़े : Gulzar shayari on life
Great hindi shayari on Life
मुट्ठी में जिनके
कोशिशे आ जाती है ,
उनके कदम नाकामी को –
बड़ी आराम से कुचल जाते है
हर कोई इन्सान
जिंदगी के लिए बराबर ही होता है ,
मगर इन्सान सोचता है
कि जिंदगी फर्क किया करती है
जिंदगी जब आपकी है ,
फिर हक़दार जमाना
क्यू हो रहा है
होठो पे हंसी रखनी
होती है,
लफ्जों से आपके
शिकवा क्यू हो रहा है
ये भी पढ़े : Waqt shayari
Two line Great hindi shayari
जो जमाना उपरवाले से परेशान है ,
वो आपसे खुश हो
जाएँगे –
इतना थोड़ी ना आसान
है
हुनर फूलो जैसा तुम्हे
जब आ जाएगा ,
तो काँटों के बीच
में भी बड़े आराम से रहना आ जाएगा
ये जो मन की दुनिया
होती है ,
यही हमे ख़ुशी से
दुनिया में रहने ना दिया करती है
ये भी पढ़े : success shayari
Great Hindi Shayari
मन जितना रब के नाम में व्यस्त
रहा करता है ,
उतना जीवन
अस्त-व्यस्त ना हुआ करता है
मन के गड्ढे जब तक
भरेंगे नहीं ,
हम और आप चलने से
डरते ही रहेंगे
चंद तकलीफे क्या आ
जाती है ,
हम है कि अपनी
जिंदगी से परेशान हो जाते है
कदमो में जहा जूनून
ना हुआ करता है ,
रास्ते उनके ही
बेजान हो जाते है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Great hindi shayari on Life
धूप में खड़े होकर ही , अंदर की
सख्ती का पता चलता है
जो कम में भी सुकून
से रहता है , वो ना कभी गिला किया करता है
नासमझ इतने बने रहना
है ,
कि दुःख दिखाई ही ना
दे
और समझदार इतने हो
जाना है ,
कि दुःख में जीना आ
जाए
अहमियत अहम ना देकर
,
रब को देनी चाहिए
क्यूंकि गुरूर से
बढ़कर ,
कोई दुश्मन ना होता
है
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Two line Great hindi shayari
मुश्किलों से डरकर जो भागा करते
है ,
वो अपनी जिंदगी को
भी कही पीछे छोड़ दिया करते है
शोर दुखो का जब बढने
लग जाये ,
तो चुपचाप रहने में
ही भलाई है
खुद को मजबूत बनाने
का वक़्त है ,
क्यूंकि किस्मत ने
तुम्हारी हिम्मत आजमानी चाही है
मंजिले चाहे
बुलन्दियो पर क्यू ना हो ,
मगर रास्ते हमेशा
जमीन पे ही नजर आते है
सपनो का महल उनका ही
बना करता है,
जो कोशिशो से ही
अपनी किस्मत को सजाते है
Great Hindi Shayari
चार दिन की जिंदगी को , चार बार क्यू सोचना है
तसल्ली कुछ जमीन से
क्यू करनी है
पूरे का पूरा आसमान
ओढना है
किसी की कट जाती है
जिंदगी , किसी की गुजरती है
बहुत कम ही होते है
वो लोग , जिंदगी जिनकी जीते हुए निकलती है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
Great hindi shayari on Life
जीवन तो सबको सब देता है ,
हमारी ही संतुष्टि
ही कहा सब्र करने देती है
हौसलों के जिनके
चिराग जला करते है ,
उन्हें कहा
मुश्किलों के अँधेरे डूबा पाया करते है
सफलता पाने की चाह
जिनके अंदर है ,
वो कहा किसी हार से
हार जाया करते है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Two line Great hindi shayari
जीवन आजकल में ना होता है ,
मानो ना मानो हर पल
में होता है
सिर्फ अच्छी बाते
करने से कहा कुछ होता है ,
जीवन अच्छा बनाने के
लिए –
अच्छा बनना भी होता
है
Great Hindi Shayari
धूप की गलियों से गुमराह क्यू
होना है ,
जीवन हर पल में है –
फिर लापरवाह क्यू
होना है
**
खुद को इतना पत्थर
बना लीजिये ,
कि जिंदगी के गम
बेअसर हो जाये
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Great hindi shayari on Life
दर्द इतना जिंदगी ना दिया करती है
,
जितना उदास आप हो
जाते है
इतना धूप मुश्किलों
की तपाया भी ना करती है
जितना इरादे आपके
पिघल जाते है
सब कुछ मिल जाये ,
मगर रब ना मिले
तो समझो कुछ ना मिला
है
और कुछ ना मिले और
रब मिल जाये ,
तो फिर समझो कुछ ना
रहा है
Two line Great hindi shayari
अंदर की ताकते हमारी बाहर लाती है
,
मुसीबते देकर मजबूर
नहीं करती, जिंदगी !
बल्कि और मजबूत
बनाती है
हर हाल में
मुस्कुराने का खुद से वादा करना है ,
जो मिला जितना मिला
उसमे ना कम ज्यादा करना है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Great Hindi Shayari
अगर मगर में रहने वालो का ,
वक़्त युही निकल जाता
है
कामयाबी की कहानी
उनकी ही लिखी जाती है ,
जो कोशिश करता जाता
है
ये जो वक़्त के दवाब
होते है ,
यही किस्मत को
सुनहरा किया करते है
कुछ आये ना आये , जिंदगी जीना आना चाहिए
मुश्किलों की लहरों में , खुशियों का गोता लगाना आना चाहिए
वक़्त का सिक्का जब
उछला करता है ,
बुरी जिंदगी को
अच्छी जिंदगी कर दिया करता है
मन में जब तक बाते
रहा करती है ,
चाहे जिंदगी कितनी
ही रोशन क्यू ना हो
फिर भी अँधेरी राते
हुआ करती है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
सांसो का खजाने से
हर कोई मालामाल है ,
ये जो जीने का ज़ज्बा
है –
इससे इन्सान बेहाल
है