Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of best shayari in hindi 2 line . I hope , you will like this best shayari in hindi 2 line post. Send your love ones best shayari in hindi 2 line with Images
best shayari in hindi 2 line | best shayari in hindi 2 line life
हँसने में कंजूसी कर जाओगे,
फिर खुशियो से मालामाल कैसे हो पाओगे
**
खुशिया रेत पे लिखी होंगी
तो मुशकिलो की ज़रा सी लहरो से मिट जाएगी,
मगर पत्थर पे लिखी होंगी
तो मुसिबतो की बारिश भी उन्हें ना धो पाएगी
जितना सकारात्मक रहोगे,
उतना सपने साकार कर पाओगे
**
जो हैरान हो रहे है,
उनसे कह दो कि
मुश्किले तो ज़िन्दगि में आम होती है
रब के फैसले तो कुबूल करने ही है,
खुशि से कर लोगे तो ,ज्यादा बेहतर रहेगा
2 line shayari, hindi |2 लाइन शायरी इन हिंदी motivational
![]() |
जीवन को वो ज्यादा कोसते है
जो कुछ ना मिलने पर बहुत ज़्यादा सोचते है
**
जहा काम करने में मज़ा आता है,
वहा कामयाबी का मज़ा तिगुना हो जाता है
होने दो जो हो रहा है,
क्योंकि जब खुदा कर रहा है
तो सही कर रहा है
**
ना कम मिला है ना ज़्यादा मिला है,
जितना मिला है ज़िन्दगी से पर्याप्त मिला है
भटककर हमेशा साहब
ज़िंदगी खराब नही होती,
नये सिरे से बस्ती भी है
खूबसूरत दो लाइन शायरी | 2 line shayari, life
जो सुबह नींद से नही जगते,
वो अपनी किस्मत कैसे जगाएंगे
**
तू कल के लिए रोता है,
क्यु ना आज को देखकर खुश होता है
मुश्किल वक़्त से प्यार करना सीख लोगे,
तो अच्छे वक़्त का इंतज़ार नही करना पड़ेगा
**
तुम्हारी हिम्मतो का इतना दबदबा हो,
कि मुसीबते उनके नीचे दबके कुचल जाए
इरादों की सुस्तिया निकल जाएगी,
जीवन कि मस्तिया ना निकल पाएगी
best 2 line motivational shayari in hindi | best 2 line shayari in hindi | best 2 line motivational shayari in hindi
कष्टों को जो सहना सीख जाएगा,
वो ज़िन्दगी में मग्न होकर रहना सीख जाएगा
**
हमारी ज़िन्दगी की कश्तिया जब भगवान चलाएंगे,
देखना हमे मुश्किलो के हर बवंडर से बचाएंगे
राहे मुश्किल नही है,
बस उसपे चलना ही मुश्किल है
**
हौसला जिनका थकता नही है,
उनकी जीते जीते सांस नही फूलती
अपना बनके रहो साहब,
best shayari in hindi 2 line motivational | best hindi 2 line shayari on life
जीवन तो खुली उड़ान है,
पंख तेरे ही बेजान है
**
मुह बस उतना ही खुले,
कि उसमे से रिश्ते ना निकले
मुश्किले तो मन के बाहर आती है,
मन के अंदर तो इंसान ले जाता है
**
आप अपने कान पक्के कर लीजिए
ज़माने की बाते सुनाई ही नही देंगी
अपनी ज़िंदगी के फैसले खुद नही करोगे,
तो ज़माने के फैसले पर ज़िन्दगी को चलाना पड़ेगा
1 line shayari in hindi | awesome two line shayari in hindi
अगर समस्या है तो समाधान भी है,
ज़िन्दगी मुश्किल है तो आसान भी है
**
ज़िन्दगी तो खुली उड़ान है,
देख तेरे पंख ही बेजान है
जीवन तो हर वक़्त चलता रहता है,
थम तो बस इंसान जाता है।
**
जीवन कम दे तो उदास ना हो जाये,
जीवन ज़्यादा दे तो उछलने ना लग जाये
खोना मेहनत में होता है,
इंसान है कि कामयाबी में डूब जाता है
best 2 line motivational shayari in hindi | best 2 line shayari in hindi
आपकी कोशशो की रफ्तार इतनी तेज हो जाये,
कि हार कही पीछे छूट जाए
**
जो मिला है उसमें मुस्कुरा लो,
जो नही मिला उसमे खुद को जीना सिखा लो
तुम भगवान में डूब जाओगे,
वो पार ज़माने से लगा देगा
**
उड़ना अच्छा है,
मगर इतना नही की
ज़मीन ही दिखाई ना दे
जो खुद को नींद से नही जगा पाते,
वो अपनी किस्मत कैसे जगा पाएंगे
best shayari in hindi 2 line motivational | best hindi 2 line shayari on life
जीवन जब वो ना दे जो आप चाहते हो,
तो आप उसे चाहले जो जीवन चाहता हो
**
खुशि से ज़िन्दगी के फैसले मंज़ूर नही करोगे,
फिर मजबूर होकर करना बड़ा दुख देगा
मुसिबतो के सामने झुक जाओगे
तो पीठ पे हावी हो जाएंगी,
मुसिबतो के सामने अकड़ जाओगे
तो टकराके चूर हो जाएगी
**
ज़माना चाहे कुछ भी कहता हो,
आप वो सुने जो आपका दिल कहता हो
ज़िन्दगी अगर कुश्ती कर रही है,
तो आप भी उससे लड़कर उसे मात देदो
awesome two line shayari in hindi | खूबसूरत दो लाइन शायरी
हार आये तो जीत से थपथपाना है,
ठोकर आये तो ठोकर मार चलते जाना है
परिस्थितिया अगर ज़िद्दी है,
तो मनस्थितिया और ज़िद्दी हो जाये
**
गिराए जो ज़िन्दगी सम्भलना सीखो,
रुलाये जो ज़िंदगी हसना सीखो
जब सांसे पूरी हो जाये,
उससे पहले आपकी इच्छाए खतम हो जाये
best 2 line shayari in hindi | best 2 line motivational shayari in hindi
किसी के लिए जीना ही मुश्किल है,
तो किसी को मुश्किलो में जीना भी आसान लगता है
**
अपनी ज़िन्दगी का हर कोई हक़दार है,
मगर जीता ऐसे है जैसे कि उधार है
दोस्ती काटो से भी कर लीजिये,
यारी फूलो की भारी नही पड़ेगी
**
जो फूलो सा मसकुराते रहते है,
उनकी ज़िन्दगी कभी मुरझाती नही है
अपनी कोशिशो की जान लगा दो,
मगर कामयाबी को जाने मत दो
best shayari in hindi 2 line motivational | best hindi 2 line shayari on life
ज़िन्दगी है कि बेसब्री से तुम्हारा इंतज़ार कर रही है,
और तुम हो कि फुर्सत से ज़िन्दगी की राह में बैठे हो
जो गुलाब तोड़ना जानते है,
वो काटो से कैसे बचना है ये भी जानते है
**
जो हर हाल में चलना जानते है,
उन्हें हालात रुका नही पाते
जब तक जिंदगी में पतझड़ नही आएगी,
फिर बहारों वाली बसन्त कैसे लाएगी
***
ज़िन्दगी का काम अगर् तोड़ते रहना है,
आपको खुद को समेटते रहना है
4 दिन की ज़िन्दगी है,
इंसान 4 बार सोचता है इसे जीने के लिए
1 line shayari in hindi | awesome two line shayari in hindi
मन की नींव इतनी पक्की हो जाये,
कि ज़िन्दगि की इमारत तुफानो में ना ढह पाए
**
रास्ते लम्बे नही होते,
इंसांन तय ही रुकरुक्के करता है
जहा ख्वाहिशे बढ़ जाती है,
वही ज़िन्दगी जीने के लिए छोटी पड़ जाती है
**
जब मुसीबते जुड़ने लगे,
तब ज़िन्दगि से हिममते ना घटने लगे
ज़िन्दगी कही खोती नही है,
बस ज़रा सी पीछे छूट जाती है
best 2 line motivational shayari in hindi | best 2 line shayari in hindi
खट्टी मीठी सी है ज़िन्दगी,
किसी एक स्वाद से मन लगाना सही नही है
**
जी हीरे से होते है,
मुश्किलो की धूप में भी वो
धूमिल नही पड़ते
खुशयो की तिजोरी इतनी भर जाए,
कि गमो के हाथ खाली करते करते थक जाए
**
जो अपने दिल की सुनते है,
वो कभी गलत रास्ता ना चुनते है
कोशीशो के हज़ार पन्ने लिखे जाते है,
तब जाके कामयाबी का एक पन्ना भरता है
best shayari in hindi 2 line motivational | best hindi 2 line shayari on life
हर किसी के हिस्से में खुशि और गम है,
ना इससे ज़्यादा ना कम है
**
कलम कोशशो की पकड़ लोगे,
दास्तान कामयाबी की लिख लोगे
जिंदगी तो खुलकर जीने का नाम है,
पिंजरे में बंद तो पंछी भी रहता है
***
काटो से फूल तक का सफर ही,
इंसान के कदमो की ताकत बढाता है
हँसकर जो बिताई जाए बस वही ज़िन्दगि होती है,
बाकी रोना तो किसी की मौत पे आ ही जाता है
1 line shayari in hindi | awesome two line shayari in hindi
जो गमो में ही पलते है,
वो गमो में जीने से ना डरते है
**
जो हार को पकड़ लेते है,
वो जीत को पकड़ने की सोचते तक नही है।
जो खुद को जीत लेगा,
वो ज़माने से हारेगा नही
**
ज़िन्दगी हर पल पुकारती है,
इंसान को गमो की धुन में सुनाई नही देता
जो जीवन जीना जनता है,
उसे जीवन को कोसना नही आता
best 2 line motivational shayari in hindi | best 2 line shayari in hindi
ज़िन्दगी अगर मुश्किल है तो आसान भी है,
क्योंकि अगर समस्या है तो उसका समाधान भी है
जो खुद को नही समझ पाते,
उन्हें ज़िन्दगी की किताब भी बड़ी मुश्किल लगती है
**
हार के बहाने बनाना भी हमारे हाथ मे होता है,
और जीत की कहानिया बनाना भी हमारे ही हाथ मे होता है
जो हीरे होते है,
गमो के अंधेरो में भी
वो चमकते रहते है
best 2 line shayari in hindi | best 2 line motivational shayari in hindi
टूटना जितना आसान होता है,
टूटकर जुड़ना उतना मुश्किल काम होता है
**
जिनके मन मे भगवान बस्ते है,
उनके जीवन मे खुशयो की चमक कभी फीकी नही पड़ती
आंधियो का तो काम है आना,
आप उन्हें देख ना थम जाना
**
ज़रूरी नही गरजने वाले बादल बरसे भी,
ज़रूरी नही बड़ी बड़ी बातें करने वाले उनपे चले भी
जीवन तो हर हाल में रास्ता दिखाता है,
ये तो इंसान का मन है जो बेवजह भटकाता है
Hey Guyz, I hope you liked the best shayari in hindi 2 line post. This is a new update of best shayari in hindi 2 line post. Please let me know how you liked the post of best shayari in hindi 2 line by contacting us. I will come up with the best shayari in hindi 2 line Post after some time. Please share best shayari in hindi 2 line post so that your friends also got the latest post of best shayari in hindi 2 line and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of best shayari in hindi 2 line post Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life.