ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है One Line Motivational Quotes in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको One Line Motivational Quotes in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो One Line Motivational Quotes in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
one line motivational quotes in hindi for students | one line motivational quotes in hindi
आप बस अपना काम करते रहिए,
ज़िन्दगि
आपको कामयाब करती रहेगी
जो हारने से नही डरते है,
वही तो जीत जाते है
***
दूसरो से शिकवे करने से अच्छा है,
दूसरो से उम्मीदे ना करना
खुदा के बन जाओगे
तो बेहतर हो जाओगे,
ज़माने के बन जाओगे
तो बदतर हो जाओगे
one line motivational quotes in hindi short line | best one line motivational quotes in hindi
जहा मंज़िले लापता हो जाती है,
वहा
रास्ते ही जानकारी दिया करते है
तू इस तरह से चल कि अम्बर झुक जाए,
तू इस तरह से सम्भल कि ठोकर फिर ना आये
**
ज़िन्दगी एक किताब की तरह है
आप जितना इसे पढ़ते जांएगे
जीने के तरीके सीखते जाएंगे
सँघर्ष ज़िंदग़ी का जितना थकाता है,
उतना ही तो चलना सिखाता है
मोटिवेशनल कोट्स for life | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
आप नज़रिया शानदार कर लीजिये,
नज़ारे
अपने आप खूबसूरत हो जांएगे
जो खुद ही मज़ेदार नही है,
उसके जीवन का मिज़ाज़ कैसे अच्छा होगा
वहा सितारे भी कदमो में आ जाते है,
जिनके हौसले आसमानों तक चले जाते है
आप जितना मेहनत ख़र्चएँगे,
मुकाम भी उतना कीमती पाएंगे
motivational deep one line quotes in hindi | one line motivational quotes in hindi short
जो असल मे पहलवान होगा,
वो
कुश्ती किस्मत से नही मेहनत से करेगा
**
तूफान भी उनके आगे रुक जाया करते है,
जो बवंडर ओढ़ के चल पडते है
भरोसे जो एक भगवान के हो जाते है,
उनके ज़िंदगी से सारे शक हट जाते है
best one line motivational quotes in hindi | motivational deep one line quotes in hindi
one line motivational quotes in hindi short | one liner motivational quotes in hindi
कल के पन्ने को मोड़कर आज के पन्नो पे लिखना है
बाहर से हर कोई खुश होता है
हमे
अंदर से खुश दिखना है
जो एक रास्ता चुनता है,
वो चुन असल मे कामयाबी को लेता है
**
आज का दर्द कल मरहम हो जाएगा,
आज का बेरहम वक़्त कल रहमदिल हो जाऐगा
ना कोई गिनती होती है ना कोई तोल होता है,
जो रब दे देता है वो अनमोल होता है
one line motivational quotes in hindi short | motivational one line quotes in hindi sharechat status
ये ख्वाहिशे है कि मिटती नही
है,
इंसान
की हस्ती है कि ज़िन्दगी को लिखती नही है
वक़्त कमज़ोर नही वक़्त मजबूर कर रहा है,
ज़िन्दगि से दूर नही ज़िन्दगी के करीब कर रहा है
**
जो खाली हौसलो से हो जाते है,
वही भर तकलीफो से जाते है
आप बुरे दिनों से नही लड़ेंगे,
फिर अच्छे दिनों को आपसे प्यार कैसे होगा
1 लाइन का सुविचार |1 line quotes in hindi
जहा तलवार हिम्मतो की चलती
है,
वहाँ
धारधार मुसीबते हो जाती है
खुशि गम तो चलते रहते है,
आप क्यूं इनके चलते
अपने कदमो को रोकते है
**
घड़ी बिना सोचे समझे चल रही है,
इंसान है कि कदम सोच सोचके बढ़ा रहा है
मुश्किले तो आती जाती रहती है,
आप उनके चलते अपनी खुशियो का सौदा क्यूँ कर देते
है
life one line motivational quotes in hindi | best one line motivational quotes in hindi
नींद से तो हम हर दिन जागते
है,
मगर
असल मे होश में तब आते है
जब
हम भगवान को जान जाते है
खुशियो का ढेर लगा पड़ा है,
इंसान फिर भी है उसपे चढ़ाई ना कर रहा है
जो कम ज़्यादा में दिल नही लगाते है,
वो ज़िन्दग़ी को बेहिसाब जीकर जाते है
पैरों में मोच तो लगती रहती है,
मगर सोचने वाली बात तब है
जब मोच सोच पे लग जाये
motivational deep one line quotes in hindi | one line motivational quotes in hindi short | one liner motivational quotes in hindi
जो रास्तो का बादशाह हो जाता है,
वो अपने मुकद्दर का शहंशाह हो जाता है
जो ज़माने के लिए जीता है,
वो उदासियों से भर जाता है,
जो रब के लिए जीता है
वो खुशयो से भर जाता है
**
मन जितना बलवान हो जाएगा,
जीवन उतना आसान हो जाएगा
परिवर्तन संसार का नियम है,
और जो ये नियम याद रखता है
वो अपनी खुशियो मे परिवर्तन आने नही देता
one line motivational quotes in hindi short | motivational one line quotes in hindi sharechat status
जिंदगी तो बस मामूली सी ठोकर देती है,
इनसान
सोच सोचकर उसे चट्टान बना देता है
आप आगे का देखते रहेंगे,
अभी का सब धुँधला होता जाएगा
**
जिसका नज़रिया जैसा होगा,
उसे ज़माना नज़र वैसा ही आएगा
जीने वालो के लिए ज़िंदगी मुट्ठी में आ जाती है,
सोचने वालो की ज़िन्दगि हाथो से फिसल जाती है
1 लाइन का सुविचार |1 line quotes in hindi
जहा खुदा पर ऐतबार होता है,
वहा
मुश्किलो का संघार होता है
आप हंसना मत छोड़िए,
ज़िन्दग़ी परेशान करना छोड़ देगी
**
जो अपनी खुशयो पे ताला नही लगाते है,
खुले उनके हमेशा ज़िन्दगि के दरवाज़े रहते है
मेहनत जितनी कड़ी होती है,
कामयाबी उतनी ही खड़ी होती है
life one line motivational quotes in hindi | best one line motivational quotes in hindi
ज़िन्दग़ी का तोहफा रखने के लिए
नही,
उपयोग
में लाने के लिए होता है
जो आगे चलने का ज़ज़्बा रखता है,
ज़माना उसके पीछे पीछे चला करता है
**
अच्छा दिखना ज़रूरी नही है,
ज़रूरत अच्छा बनने की है
खुद को जीतने की जंग में रहोगे,
तो जमाने से हारके भी बाजीगर रहोगे
motivational deep one line quotes in hindi | one line motivational quotes in hindi short | one liner motivational quotes in hindi
मूल्य इसका नही कि आप कितना
चले,
कीमत
इसकी है कि आप कैसे चले
कही रास्ता तय नही है,
कही चलना तय नही है
बस इसी आड़ में मन्ज़िले पीछे छूट रही है
***
आप खुद को चट्टान बनाने में काम करेंगे,
तब जाके कही पत्थर बन सकेंगे
ज़िन्दग़ी धोखेबाज़ नही है,
इंसान को ही जीने का अंदाज़ नही है
one line motivational quotes in hindi short |motivational one line quotes in hindi sharechat status
कुछ न कुछ तो ज़िन्दगी में चलता
ही रहेगा,
आप
कुछ ना कुछ के चक्कर मे
अपना
जीना कयू छोड़ देते है
जहा मन अमीर हो जाता है,
वहा जीवन भी कहा फकीर रहता है
**
जो अपना मन सींचते रहते है,
वहा खुशियो की खेती खिलखिलाती रहती है
दिल जब पत्थर का हो जाता है,
तब और सुकून से धड़का करता है
1 लाइन का सुविचार | 1 line quotes in hindi
आप मन को जितना मनाना सींख
जाओगे,
ज़िंदग़ी
उतना नाराज़ होना बंद हो जाएगी
हुनर जितना तराशा जाएगा,
कामयाबी को और कीमती कर जाएगा
**
जो मेहनत को कसके पकड़ लेते है,
मन्ज़िले उनके कदमो में गिर जाती है
ज़िन्दग़ी तब तक खरोंचे मारेगी,
जब तक आपको कोयले से हीरा ना बनाएगी
life one line motivational quotes in hindi | best one line motivational quotes in hindi
मुड़ मुड़ के जितना देखोगे,
आज
से जुड़ पाना उतना मुशक़ील लगेगा
बस जीने का जुनून कम ज़्यादा हो जाता है,
बाकि जीवन जैसे बीते कल में था
वैसे ही आने वाले कल में रहता है
**
वक़्त जब करवटे बदले,
ध्यान रखना कि आपकी चैन की नींद ना उड़े
तस्वीरों में तो हर कोई मुस्कुराता है,
जो तक़दीर में मुस्कुराए
वो अपनी तकदीर का बादशाह बन जाता है
motivational deep one line quotes in hindi | one line motivational quotes in hindi short | one liner motivational quotes in hindi
मजबूत होने का मज़ा बढ़ जाता
है,
जब
वक़्त कमज़ोर करना चाहता है
ज़िन्दग़ी जितना मार रही होती है,
हकीकत मे आपकी ज़िंदगी को ज़िंदा कर रही होती है
**
आप जितना औरो को देखेंगे,
उतना नज़रअंदाज़ खुद को कर देंगे
कभी हार मिलेगी कभी जीत मिलेगी,
मगर जो कोशिश् करता रहेगा
उसे खुशि मिलेगी
one line motivational quotes in hindi short |motivational one line quotes in hindi sharechat status
ज़िन्दग़ी अगर अक्सर आग रहती
है,
तो
आप अक्सर पानी कयू ना हो जाते है
जो अपनी मुट्ठी में ज़िन्दगी कैद रखते है,
वो कहा कैदी हालातो के हुआ करते है
**
मन से जब ज़माना निकल जाएगा,
जीवन से सारी तकलीफे खुद ब खुद निकल जांएगी
आप यहां खुद को पढते जाएंगे,
वहा जीवन को समझते जाएंगे
1 लाइन का सुविचार | 1 line quotes in hindi
ज़हां ज़ोर अपनेमन पे चल जाता
है,
वहां
इनसान जीवन से मजबूर नही होता है
पंख काटने वाले तो आते ही रहते है,
मगर जो फिर भी उड़ते है
वो आसमान के बादशाह हो जाते है
**
जो मुसाफिर होते है,
वो रास्तो की ऊंच नीच से ज़खमी ना होते है
आप समंदर हो जाएंगे,
डर छोटी मोटी लहरो का निकल जाएगा
life one line motivational quotes in hindi | best one line motivational quotes in hindi
जब अंदर की ताकत बढ़ जाएगी,
लाचारी
बाहर से हट जाएगी
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान नही होना है,
बल्कि अंदर से खामोश और बाहर से जोशीला जीना
है
***
जो खुद से मोहब्बत करते है,
वो कहा ज़माने से तकरार करते है
ज़िंदग़ी मरम्मत मांग रही है,
इनसान है कि ठोकरे मार रहा है
motivational deep one line quotes in hindi | one line motivational quotes in hindi short | one liner motivational quotes in hindi
वो
खुदा का भी नही है
कौन है जिसे कमी नहीं है,
आसमान के पास भी जमीन नहीं है !
**
फूलो से कुछ सीखना चाहिए,
काटो के पास रहकर भी
मुस्कुराना चाहिए
जो खुद महकता है,
उसकी खुशबू उज़के जीवन तक जाती है
one line motivational quotes in hindi short | motivational one line quotes in hindi sharechat status
जो अपने कदमो पे जीते है,
उन्हें
रास्ते के गड्ढे ना लाचार करते है
मन ही खोटा है दाहब,
तभी तो शोर जीवन कर रहा है
**
जो अपने ख्यालो से स्वंत्रत रहता है,
उसकी जिंदगी किसी से बंधती नही है
जीते जी इंसान इंसान कि कदर नही करता है,
मरने के बाद उज़की इन्सानियत जाग जाती है
1 लाइन का सुविचार |1 line quotes in hindi
उन ख्यालो को खाक कर देना चाहिए,
जो
आपके जीवन को सुलगाते रहते है
ज़िंदग़ी को जब कड़ी धूप लगेगी,
तभी तो खुद के पसीने से चमकेगी
**
जब दौलत हाथ मे आ जाये,
तब हाथो को खोल
अंहकार उसमे से जाने दिया जाए
जो अपने मन का बाज़ीगर हो जाता है,
वो अपनी ज़िन्दगी का सौदा नही लगाता है
life one line motivational quotes in hindi | best one line motivational quotes in hindi
ज़िन्दग़ी चाहे 100 दर्द कयू
ना दे जाए,
आपकी
हज़ार हिम्मते कही ना चली जाए
मन्ज़िले अपने आप मिल जाएंगी,
शर्त ये है कि कोशिशे ना छूट पाए
**
जो खुशि गम से ऊपर उठ गया है,
वो आनंद में आ गया है
घड़ी को हाथ मे रखना बेकार है,
घड़ी को दिमाग मे रखने की दरकार है
motivational deep one line quotes in hindi | one line motivational quotes in hindi short | one liner motivational quotes in hindi
शिकवा करने के लिए हर कोई आगे आ रहा है,
शुक्र
करने के लिए सब पीछे हट रहे है
***
एक वक्त की कुर्बानी लगती है,
तब जाके कही वक़्त की मेहरबानी मिलती है
ऊपर ऊपर से सब हंस रहे है
मगर अंदर से सब तंग है,
बस वो अपनी ज़िन्दगि में मग्न रहते है
जिनके रब संग है
one line motivational quotes in hindi short |motivational one line quotes in hindi sharechat status
ज़िन्दगि अगर सबक नही सिखाएगी,
फिर
आपको जीना कैसे सिखाएगी
राम में ही आराम है,
आराम में ही राम है
**
इंसान कामयाबी में दोष निकालता है,
मगर नज़र अपनी कोशशो पे ना रखता है
जो सोना जेब मे रखते है,
मिट्टी
में एक दिन वो भी मिल जाते है
1 लाइन का सुविचार |1 line quotes in hindi
हार में से जीत को चुन लेना
है,
मुसीबतो
में से हिम्मतो को चुन लेना है
जिनके ख्वाब महंगे होते है
उनकी कोशिशे भी कीमती होती है
**
जहां मेहनत के धागे सुलझ जाते है,
वहाँ किस्मत इलझ के गिरती नही है
जो भगवान के लिए जी रहा है
वो पल पल भगवान का हो रहा है
life one line motivational quotes in hindi | best one line motivational quotes in hindi
मुसिबतो के पीछे मुस्कुराहटें
हो,
मगर
मुस्कुराहटो के पीछे मुसीबते ना हो
जो सफर का इरादा कर लेते है,
मन्ज़िले भी उनका बनने का इरादा कर लेती है
**
जो दिल से चलते है,
वो हार जीत में ना दिल लगाते है
मन पर झाड़ू चलती रहेगी,
सफाई ज़िन्दग़ी की होती रहेगी
motivational deep one line quotes in hindi | one line motivational quotes in hindi short | one liner motivational quotes in hindi
ज़िन्दगी उनकी यार हो जाती है,
जो
दोस्त खुदके हो जाते है
**
हर वक़्त का इलाज हो जाता है,
जब हर वक़्त में इंसान मुस्कुरा जाता है
जो ही रहा है अच्छा हो रहा है,
ये कहने वाला अपना जीवन नही कोसता
**
औरो को बदलने में हर कोई लगा रहता है,
खुद को बदलने में सब पीछे हट जाते है
वक़्त के मौसम तो बदलते रहेंगे,
आप कब तक वक़्त देख देखकर जीते रहेंगे
उम्मीद करते है कि आपको One Line Motivational Quotes in Hindi का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया One Line Motivational Quotes in Hindi पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो One Line Motivational Quotes in Hindi की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। One Line Motivational Quotes in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Golden Thoughts of Life, Read Best Thought in Hindi, Read Deep Thoughts