ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Best Motivational Lines in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Best Motivational Lines in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Best Motivational Lines in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
best motivational lines in hindi | best shayari in hindi 2 lines motivational
आप गमो की जितना वकालत करते
जाएंगे ,
खुशियों
को उतना कटघरे में लाएंगे
**
धड़कने
तो सबकी चल रही है ,
मगर बेधड़क जीने वाली हस्ती नज़र नहीं आ रही है
आप ज़माने को जितना पकडके रखेंगे ,
उतना छोड़ने में खुद को मजबूर पाएंगे
best motivational 2 lines in hindi |best status lines motivational in hindi
बस
ज़रा सी पीछे छूट जाती है
ज़िंदगी ज़रा सी तकलीफ क्या देने लग जाती है ,
इंसान की उदासिया ही बढ़ जाती है
आपमें ही कमज़ोरी आपमें ही ताकत है ,
आपमें ही बेचैनी आपमें ही राहत है
best shayari in hindi 2 lines motivational | world best motivational lines in hindi
नाकामी पे रुकना नहीं है
बल्कि
उसके आगे बढ़ जाना है ,
हार
के ढेर से दबना नहीं है
उसपे
जीत के कदमो से चढ़ जाना है
***
ज़िंदगी सामने खड़ी होती है ,
आपकी मूंदे आँखे ही नज़रअंदाज़ कर देती है
कुछ कर दिखाने के जो इरादे रखते है ,
वो हार के रास्तो पे भी बेफिक्र चला करते है
best shayari in hindi 2 lines motivational |best motivational thoughts in hindi for students
वक़्त तो अडंगिया लगाता रहेगा
,
तू
कब तक चलने से मात खाता रहेगा
**
चल पड़ना हमारा काम है ,
पहुंचा देना वक़्त का काम है
जो ज़िंदगी कभी मुस्कुराती नहीं है ,
वो महज़ साँस ले रही होती है
short motivational quotes in hindi for students | best shayari in hindi 2 lines motivational
जहा खुदा हमसफ़र हो जाता है ,
वहा
मीलो का रास्ता आराम से तय हो जाता है
**
रास्ते जहा ले जा रहे है ,
वही मुकाम बनते जा रहे है
जो कोशिशों में गोता लगाते है ,
उनके कामयाबी के समंदर बन जाते है
best motivational lines in hindi shayari | best shayari in hindi 2 lines motivational
जीना इतना मुश्किल ना होता
है ,
जितना
इंसान के ख्याल कर दिया करते है
**
आप काटे वाले रास्तो पे नहीं चलेंगे ,
फिर फूल बनकर कैसे निकलेंगे
जहा उमंगे ही भिड़ जाती है ,
वही उदासिया खुश हो जाती है
best status lines in hindi motivational |best shayari in hindi 2 line motivational
वक़्त चाहे उल्टा ही क्यू ना
पड़ जाए ,
आप
फिर भी सीधे रास्ते चलते जाए
**
आसमान का कद वही देखता है ,
जो अपने पंखो को ऊंचा ना फैलाता है
मेहनत जब बार बार होती है ,
तभी तो हार धारधार होती है
best motivational 2 lines in hindi | best status lines in hindi motivational
तेरे
जीने में क्यू एक पल की भी देरी आ रही है
**
ज़िंदगी में जैसे तक़लीफ़े होती है,
वैसे ही तक़लीफो में ज़िंदगी होती है
वार जब हिम्मतों का होता है ,
चोट मुश्किल वक़्त खा जाता है
best motivational 2 lines in hindi | best shayari motivational lines in hindi
खुशिया कभी खत्म नहीं होती
है ,
तुम्हारे
जीने में ही कोई कसर रहती है
**
कदम जब चींटी जितने आगे बढ़ेंगे ,
फिर हाथी जैसी मुश्किलों को कैसे पार करेंगे
मन के बाहर चाहे कितना ही शोर हो,
मगर मन के अंदर बेहिसाब शान्ति हो
world best motivational lines in hindi | Motivation line
मुकाम
की तरफ चलते भी नहीं है
**
वक़्त बस तब तक ऊँगली करता है ,
जब तक तू उससे हाथ ना मिला लेता है
आप हसने से परहेज़ करेंगे ,
ज़ाहिर है ज़िंदगी को बीमार कर देंगे
हार्ड मोटिवेशन | success मोटिवेशनल कोट्स |motivational in hindi
वही
कल की मोहलत मांगता है
**
आज आपके हाथ में है
आप लिख नहीं रहे है ,
कल अभी आया नहीं है
उसे गौर से देख रहे है
मुश्किलें जब तक आपको घिसेंगी नहीं ,
आपकी हिम्मते निकलेंगी भी नहीं
मोटिवेशनल कोट्स for life | best motivational lines for success in hindi
जिनका अपने मन पे बस नहीं चलता है ,
वही
अपने जीने से बेबस हो जाया करता है
**
जिनकी आँखों में ख्वाब दिखा करते है ,
उनहे रास्तो के गड्ढे ना दिखा करते है
रंग बिरंगी सी ज़िंदगी होती है ,
काला तो मन की गंदगी कर देती है
best motivational lines in hindi |best shayari in hindi 2 lines motivational
आपकी
मुस्कुराहटें लाखो हो जाए
**
वक़्त जिनका यार नहीं है ,
कामयाबी उनकी रिश्तेदार नहीं है
हमारा नज़रिया कुछ ऐसा हो जाये ,
कि निराशाओ के अँधेरे में
आशाओ के उजालो को देख जाए
best motivational lines in hindi for students | best shayari motivational lines in hindi
काम कोई भी मुश्किल ना रहता है ,
जब
वो करना आ जाता है
**
जब इच्छाशक्ति बढ़ जाती है ,
आपकी इच्छाए अधूरी ना रह जाती है
भुलाने वाली बाते याद रहेंगी ,
ज़ाहिर है ज़िंदगी बर्बाद रहेगी
best motivational 2 lines in hindi | best status lines motivational in hindi
जब
देखने वाला नज़रिया अच्छा हो जाता है
**
कदम सबके पास होते है ,
किसी के चल रहे होते है
तो किसी के चलने की सोच रहे होते है
जिसके कदमो में रफ्तार नहीं है,
उसे मंज़िल मिलने का इंतज़ार नहीं है
best shayari in hindi 2 lines motivational | world best motivational lines in hindi
तभी
सांसो को दफन होना पड़ता है
**
किस्मत देना भगवान के हाथ में है ,
उसे चमकाना आपके हाथ में है
गमो से जब तक पाला नहीं पड़ेगा,
आपको जीने की वजह भी नहीं मिलेगी
best shayari in hindi 2 lines motivational | best motivational thoughts in hindi for students
![]() |
संभलकर चलने वाले का अनुभव
बोलता है ,
मगर
ठोकर खाकर चलने वाले का हौसला बोलता है
**
ज़िंदा तो हर कोई है ,
फर्क इतना है कि
कोई सांसो के भरोसे है
तो कोई जीने के भरोसे है
ज़िंदगी ज़रा सी सख्त क्या हो जाती है ,
इंसान का हौसला ही तोड़ जाती है
short motivational quotes in hindi for students |best shayari in hindi 2 lines motivational
कभी
खुशियों की हिचकिया आती है ,
ये
ज़िंदगी एक ही ज़िंदगी में
कितनी
ज़िंदगिया लाती है
**
मन जितना ज़माने से उलझा रहता है ,
कदमो को चलने से उतना रोका करता है
वक़्त ज़रा सा बदल क्या जाता है ,
इंसान का जीने का ज़ज़्बा ना पहले जैसा रह जाता
है
best motivational lines in hindi shayari | best shayari in hindi 2 lines motivational
वो
अपनी ज़िंदगी से कभी हारा ना करते है
**
आप जितना ज़माने को जानने की कोशिश करते है ,
उतना खुद की पहचान से बेखबर हो जाते है
जीवन
चाहे कितना ही पतझड़ लाता रहे ,
आपका मन फिर भी बसंत सा खिलखिलाता रहे
best status lines in hindi motivational |best shayari in hindi 2 line motivational
वक़्त
उनके रास्ते की रुकावट ना बनता है
**
घड़ी जब बिना सोचे समझे चल रही है ,
फिर आप क्यू चलने के लिए
इतनी घडी क्यु सोच रहे है
जो बस सांसो के भरोसे रहते है ,
वो अपनी ज़िंदगी पे यकीन नहीं कर पाते है
best motivational 2 lines in hindi | best status lines in hindi motivational
तो
तुम्हारी हिम्मते भी तो लाख है
**
हार की चढ़ाई करते नहीं जाओगे ,
फिर बुलंदियों तक कैसे पहुंच पाओगे
कल जो होगा सो होगा ,
तुम्हारे हमारे सोचने से कुछ ना होगा
best motivational 2 lines in hindi | best shayari motivational lines in hindi
जो चट्टानों में जितना पलते जा रहे है ,
वो
उतना सोना बन निकलते जा रहे है
**
इम्तिहान
जब तैयारी से दिए जाएंगे ,
आप परिणामो की चिंता से बच पाएंगे
जो जितना कष्ट में है
वो उतना सख्त हो रहा है ,
जो जितना आराम में हैं
वो उतना लचीला हो रहा है
world best motivational lines in hindi | Motivation line | हार्ड मोटिवेशन
जब तक आप दर्द को दर्द नहीं
मानेंगे ,
वो
आपको घाव नहीं कर पाएंगे
**
ख्वाहिशे करना गलत नहीं है ,
मगर नाकामी से मोह करना सही नहीं है
जो अपने संग नहीं रहते है ,
वही खुद से आगे ज़माने को कर दिया करते है
success मोटिवेशनल कोट्स | motivational in hindi
ज़िंदगी जब तक घायल नहीं करती
है ,
तब
तक ज़िंदा भी नहीं करती है
**
जिनके
हौसले भटकते नहीं है ,
वो कभी मुश्किलों से मिलते नहीं है
हिसाब आज का इतना रख लिया जाये ,
कि कल में क्या था सब भुला दिया जाए
मोटिवेशनल कोट्स for life |best motivational lines for success in hindi
आँखों में जीने का इतना जूनून
रहे ,
कि
हर हाल में बेतहाशा सुकून रहे
**
वक़्त के दौर तो बदलते रहते है ,
आप एक वक़्त से मन लगाकर
अपना मन क्यू खराब करते है
जीवन जो दे उसे लेते जाइये ,
मुस्कुराके हर ज़ख्म को भरते जाइये
best motivational lines in hindi |best shayari in hindi 2 lines motivational
हंसी के पल जितने चुराते जाओगे
,
नमी
के पल उतने चोरी होते जाएंगे
ना सोचने में यू वक़्त बर्बाद कर ,
जीने के लिए अपनी सांसो को आबाद कर
**
कठिनाइया जब तक ज़िंदगी में नहीं आएगी ,
फिर आपको कठोर कैसे कर पाएंगी
आसमान तो खुला पड़ा है ,
तेरे जीने का जब्ज़ा ही बंधा पड़ा है
उम्मीद करते है कि आपको Best Motivational Lines in Hindi का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया Best Motivational Lines in Hindi पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Best Motivational Lines in Hindi की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Best Motivational Lines in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Golden Thoughts of Life, Read Best Thought in Hindi, Read Deep Thoughts