ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है 4 Line Shayari on Life in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको 4 Line Shayari on Life in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो 4 Line Shayari on Life in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
4 line shayari on life in hindi | 4 line shayari on life in hindi motivational
माना की दर्द देना ज़िंदगी के हाथ में है ,
मगर लेना ना लेना हमारे ही हाथ में है
मेहनत का इस तरह से घूँट मार लेना है ,
कि पेट पूरी तरह से मंज़िलो का भर देना है
**
ज़िद जहा मुश्किलों में जीने की होती है ,
वहा मुस्कुराहटो पे आंच ना आया करती है
ज़िंदगी जितनी बेमकसद रहती है ,
उतनी जीने के लिए सोचनी पड़ती है
zindagi shayari 4 line shayari on life in hindi | motivational shayari 4 line shayari on life in hindi
ना दुःख हो ना दर्द हो ,
मानो
ज़िंदगी , ज़िंदगी नहीं मौत हो
सांसो का पल पल नुक्सान हुए जा रहा है ,
फिर भी इंसान अपने हंसने में ना मुनाफा कर पा
रहा है
**
पर्दा जितना आप जीने से किया करते है ,
उतना अपनी खुशियों को ढक लिया करते है
ख़ुशी गम के खिलाड़ी हो जाओगे ,
तो ख़ुशी गम के हाथ के खिलोने ना रह जाओगे
zindagi shayari 4 line shayari on life in hindi | motivational shayari 4 line shayari on life in hindi
इंसान चलना ही शुरू ना करता है ,
फिर
ख्वाब मीलो के सफर का रखता है
जिनकी रास्तो से यारी है ,
उनका सफर कहा भारी है
**
जो जितना ज़िंदगी से मिले हिसाब किताब में रहता
है ,
उसे उतना बेहिसाब जीना अखरता है
ज़िंदा तो यहाँ हर कोई होता है ,
मगर जो असल में जीए
वो शख्स दिखाई ना देता है
4 line shayari on life in hindi text |2 line shayari on life in hindi
बुरे वक़्त की हिचकिया तो आती
रहती है ,
आप
हिम्मतो का घूँट लगाने से क्यू परहेज़ करते है
परिस्थितिया बस तब तक कमज़ोर करती है ,
जब तक मनस्थितिया ताकत ना बनती है
**
खून का संचार होना आम बात है ,
मगर उत्साह का रगो में दौड़ना ज़रा ख़ास बात है
जब दाखिल मुश्किले हो जाती है ,
4 line quotes in hindi |4 line shayari in hindi
जिनके हाथ में हौसलों की तलवार
है ,
वो
हर हालात को चीरने को तैयार है
सामने जब तक चुनौतियां नहीं आएंगी ,
तेरा सामना हिम्मतों से कैसे कराएंगी
**
जो मुड़ मुड़ के कल को देखते है ,
वही अपने आज से मुँह फेरते है
अपनी ज़िंदगी अपने हाथ में नहीं रखोगे ,
ज़ाहिर है औरो के कदमो में जाके गिर जाएगी
4 line shayari on life in hindi |4 line shayari on life in hindi motivational
रुलाने
के बहाने वक़्त अपने आप ढूंढ लेगा
आप चलते जाइये ,
धुंध छटती जाएगी
मंज़िले दिखती जाएगी
**
जहा हार ना मानने का ज़ज़्बा बरकरार है ,
ज़िंदगी भी उसे जिताने को तैयार है
जब आप मुकुराहटों पे अड़ जाओगे ,
परेशानी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी
zindagi shayari 4 line shayari on life in hindi |motivational shayari 4 line shayari on life in hindi
बुरे वक़्त का पहाड़ नहीं टूटेगा
,
फिर
आपके कंधो को पहाड़ कैसे करेगा
ज़िंदगी सबके पास होती है ,
किसी की हौसलों से खिल रही होती है ,
किसी की तक़लीफो से मुरझा रही होती है
**
अँधेरे जब मन में आ जाते है ,
तभी इंसान भटक अपने जीवन में जाता है
मुकम्मल इंसान अपने आप से होता है ,
ये ख्वाहिशो का सिलसिला है जो उसे अधूरा कर देता
है
4 line shayari on life in hindi text |2 line shayari on life in hindi
जो हर वक़्त से साथ निभाता है
,
वक़्त
भी उससे दगा ना करता है
उलझने मन में आ जाती है ,
गिर इंसान के कदम जाते है
**
आप आगे नहीं बढ़ेंगे ,
ज़ाहिर है पीठ पीछे क्या चल रहा है सोचते रहेंगे
जब सब अपने अपने रास्ते चलते है ,
किसी की अड़ंगी लगने का डर ना रहता है
4 line quotes in hindi | 4 line shayari in hindi
आप जितना दर्दो का हिसाब रखते
है ,
उतना
अपनी खुशियों को गिनाचुना महसूस करते है
ज़िंदगी बहुत कुछ देती है ,
मगर इंसान को याद वही रहता है
जो चीज़ नहीं मिली होती है
***
जो खुशियों से दिल ना लगाते है ,
वही अपना दिल गमो से ना भरा करते है
जिनके जीने की चाह ज़बरदस्त है ,
वो हर राह में चलते हुए मस्त है
4 line shayari on life in hindi | 4 line shayari on life in hindi motivational
हम जितना फूलो से प्यार करते
है ,
उतना
ही हमे काटे चुभा करते है
जो हर वक़्त से परे जीता है ,
उसके ज़िंदगी कभी छोटी ना पड़ा करती है
मन जिनका नादान नहीं है ,
जीवन उनका आसान नहीं है
वक़्त की पहेली वक़्त पे सुलझ जाती है ,
इंसान की हंसती ही खामखा उलझ जाती है
zindagi shayari 4 line shayari on life in hindi | motivational shayari 4 line shayari on life in hindi
हार
है कि कमज़ोर ही करती रहती है
जो मन के सच्चे होते है ,
असल में वही अच्छे होते है
ज़िंदगी इतना सख्त नहीं होती
जितना इंसान इलज़ाम लगा देता है ,
ज़िंदगी इतना कुछ देती है
फिर भी इंसान अश्क़ बहा देता है
जो मरने से पहले ही मर जाते है ,
उन्हें फिर मरने पे जीना याद आता है
4 line shayari on life in hindi text | 2 line shayari on life in hindi
आपके
ही ज़ज़्बे का रंग ना निखरा करता है
जो इस पल में है ,
बस वही ख़ुशी में है
ज़िंदगी दर्द देते देते थक जाती है ,
जब इंसान हँसते हँसते मजबूर नहीं होता है
रास्ते के काटे भी वहा फूल बन जाते है,
जहा चलने के उसूल बन जाते है
4 line quotes in hindi | 4 line shayari in hindi
जो अपने बारे में गलत सुनकर भी मुस्कुराता है ,
असल
में वही खरा कहलाता है
जिनका मन ज़माने में है ,
उनकी ही कंजूसी मुस्कुराने में है
**
जो उपरवाले के भरोसे रहते है ,
वो ज़मींवालो से धोखा ना खाते है
जीवन तो हमेशा मीठा ही रहता है ,
4 line quotes in hindi | 4 line shayari in 0hindi
उनका हर लम्हा मुस्कुराता है ,
जो
पल पल आगे बढ़ता जाता है
जहा संतुष्टि की कमी होती है ,
बस वही आँखों में नमी होती है
**
खुश रहने वाले सब कुछ खोकर भी खुश रह लेते है,
और ना रहने वाले सब पाकर भी दुखी ही रहते है
संभलकर चलना अच्छा है ,
मगर लगातार चलना और भी अच्छा है
4 line shayari on life in hindi | 4 line shayari on life in hindi motivational
ज़माना बस तब तक ऊँगली करता
है ,
जब
तक तू ज़माना बनाने वाले की ऊँगली ना पकड़ लेता है
तोहफा ज़िंदगी का जितना कीमती होता है ,
इंसान उतना उसकी कदर ना करता है
**
ज़िंदगी कभी लाइलाज ना होती है,
आपके पास ही जूनून का मरहम ना होता है
कदम जब तक लड़खड़ाते रहेंगे ,
मन्ज़िल तक पहुंचने में वक़्त लगाते रहेंगे
zindagi shayari 4 line shayari on life in hindi |motivational shayari 4 line shayari on life in hindi
ज़िंदगी जितनी पूरी हुए जा रही
है ,
इंसान
की ख्वाहिशे और अधूरी हुए जा रही है
ज़रा सी गमो की वकालत क्या चलती है ,
इंसान अदालत खुदा पे करने लगता है
**
जो बुरे वक़्त से सबक नहीं सीखते है ,
वही अच्छे वक़्त से धोखा खा जाते है
जिनके कदमो में रफ्तार नहीं है ,
मंज़िले उनकी बनने को तैयार नहीं है
4 line shayari on life in hindi text | 2 line shayari on life in hindi
खुशिया भी हमारे अंदर है गम
भी हमारे अंदर है,
हम
जिसपे ध्यान लगाएंगे वही बढ़ जाएंगे
जब पसंद की ज़िंदगी ना मिल पाए ,
तो उसे पसंद करके ही क्यू ना जी लिया जाये
**
निराशा तब तक दबाती है ,
जब तक आशऐ ना उभरती है
कोई साथ दे ना दे आप बस चलते जाइये ,
खुद का हाथ पकड़ , गिरते और सम्भलते जाइये
4 line quotes in hindi |4 line shayari in hindi
ज़िंदगी से जब तक प्यार नहीं
करोगे ,
ज़ाहिर
है उससे तकरार चलती ही रहेगी
माना की अँधेरे घोर है ,
मगर उजाले भी तो तेरे चारो ओर है
**
ज़िंदगी बस तब तक तक ऊँगली करती है ,
जब तक हमसे हाथ नहीं मिला लेती है
हार में जो जीत को देख लेता है ,
वो अपनी कोशिशों को किसी की नज़र ना लगने देता
है
4 line shayari on life in hindi |4 line shayari on life in hindi motivational
साँसे जब थमती नहीं है ,
तेरी
कदमो की रफ्तार क्यू रुक जाती है
जब मन महका करता है ,
अपनी खुशबू को दूर तक बिखेर दिया करता है
**
दुःख जब तक आएँगे नहीं ,
तुझे मजबूत भी बनाएंगे नहीं
मन जब तक ज़माने से बंधा रहता है ,
तेरे उड़ने में खलल करता रहता है
zindagi shayari 4 line shayari on life in hindi | motivational shayari 4 line shayari on life in hindi
जिनके बल भगवान है ,
वो
निर्बल भी बलवान है
जिनकी कोशिशों का अता पता नहीं होता है ,
उनकी ही कामयाबी भटक जाया करती है
***
सब हो मगर रब नहीं तो कुछ नहीं है ,
रब हो मगर कुछ नहीं तो सब है
जिनका हौसला गूंजा करता है ,
उन्हें मुश्किलों की आवाज़ ना आया करती है
4 line shayari on life in hindi text | 2 line shayari on life in hindi
जो अपने मन का राजा हो जाता
है ,
वो
अपने जीवन पे बड़ी आराम से हुकूमत करता है
ये वक़्त की नाराज़गिया तो चलती रहेंगी ,
तेरी मुस्कुराहटें कब तक उदास रहेंगी
**
जिन आँखों में ख्वाब बस जाते है ,
वहा से अश्क़ निकल जाते है
मेहनत जिनके संग है ,
वो कहा हार की पटखनी से तंग है
4 line quotes in hindi | 4 line shayari in hindi
जब आपपर आपकी चलनी बंद हो जाएगी ,
ज़ाहिर
है ज़माना हुकूमत करना शुरू कर देगा
आप ज़रा से चले नहीं है कि
काँप रहे है
ज़िंदगी में खूबिया ही खूबिया है
खामखा ही आप कमिया छाट रहे है
**
जो भगवान के सहारे होते है ,
वो हर ज़ख्म से किनारे होते है
तक़लीफ़े आपकी माइनस हो जाती है ,
जब ताकते प्लस हो जाती है
4 line shayari on life in hindi |4 line shayari on life in hindi motivational
अँधेरा इतना जीवन में नहीं
होता है ,
जितना
इंसान के मन में होता है
हौसलों जैसी कोई आग नहीं है ,
मन की शान्ति जैसी कोई ठंडक नहीं है
**
जो रुक रुक्के के चला करते है ,
वही मुकाम तक देर से पहुंचा करते है
जो खुद से जीत जाता है ,
वो ज़िंदगी और ज़माने किसी से ना हारा करता है
4 line shayari on life in hindi text | 2 line shayari on life in hindi
जिनके कदमो को राह मिल जाती
है ,
उन्हें
कोहरे में भी दिशा दिख जाती है
आप चलते जाएंगे ,
मन के बंधन और पैरो की बेड़िया
दोनों खुलती जाएंगी
**
जो अपना हकीम खुद नहीं होता है ,
वही अपने ज़ख्मो का इलाज़ ज़माने से कराता है
कमी हमारी संतुष्टि में होती है ,
हम आदत से मजबूर ज़िंदगी में निकालते है
4 line quotes in hindi | 4 line shayari in hindi
रास्ते जब तक दलदल नहीं देंगे ,
तेरी
हंसती को कमल कैसे करेंगे
वक़्त का ज़रा सा झौंका क्या चलता है ,
इंसान का जीने का हौसला बिखर जाता है
**
जिन्हे खुद की मेहनत पे विश्वास नहीं होता है
,
वही ज़माने की बातो से धोखा खा जाया करता है
वक़्त ज़रा सा अँधेरा क्या लाता है ,
इंसान के जूनून का सवेरा ही ना हो पाता है
4 line shayari on life in hindi |4 line shayari on life in hindi motivational
ज़िंदगी कभी एक जैसी ना रहती
है ,
बनती
बिगड़ती रहा करती है
जो अपनी हाथो से मेहनत लिख देते है ,
वो अपनी किस्मत से हार मिटा देते है
**
ना सुबह देखो ना शाम देखो ,
बस चलने के लिए अपनी हिम्मतों का इंतज़ाम देखो
जो होना होता है वो होकर रहता है ,
हमारे तुम्हारे सोचने से कुछ ना होता है
zindagi shayari 4 line shayari on life in hindi | motivational shayari 4 line shayari on life in hindi
जब इरादे ही बेजान हो जाएंगे ,
कामयाबी
को ज़िंदा ना कर पाएंगे
**
मुश्किलों की गली चलकर ही मुस्कुराहटो का मोड़
आएगा ,
जितना तू उदास रहेगा उतना तेरी खुशियों पे जोड़
आएगा
ज़िंदगी सबके पास है ,
किसी की मुस्कुरा रही है तो किसी की उदास है
***
जो मुस्कुराने की तारीखे रखा करते है ,
उनके जीने की तारीखे कम ही पड़ जाया करती है
हौसलों की पतवार चलाते रहोगे ,
मुश्किलों के दरिये से पार पाते रहोगे
उम्मीद करते है कि आपको 4 Line Shayari on Life in Hindi का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया 4 Line Shayari on Life in Hindi पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो 4 Line Shayari on Life in Hindi की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। 4 Line Shayari on Life in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Golden Thoughts of Life, Read Best Thought in Hindi, Read Deep Thoughts