Inspirational Hindi Shayari
खेल जो किस्मत के खेलना जानते है
,
उन्हें हराने वाला
हालात खुद ही मात खा जाया करते है
जिन्हें मुश्किलें
ठोकरे ना लगा करती है ,
उनकी खुशियों की
राहे बड़ी लम्बी हुआ करती है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Inspirational quotes Hindi shayari
खुदपर विश्वास करने वाले ना धोखा
हार से खाते है ,
जो भरोसा मेहनत पे
कर जाते है ,
वो ना दगा मंजिलो से
खाते है
जिंदगी वो खुली
किताब है ,
जिसपर हौसलों की कलम
से कामयाबी को लिखते जाना है
और वो आइना है –
जिसे अपना अक्स बना
पढ़ते जाना है
ये भी पढ़े : Good morning quotes in Hindi
Inspirational hindi shero shayari
बेपनाह जीने के जहा इरादे हो
जाएँगे ,
वहा हमेशा
मुस्कुराने के खुद से वादे हो जाएँगे
जहा हिम्मतो की फूंक
लगा करती है ,
वहा मुश्किलों के दीये
बुझने ज़ाहिर है तय है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Inspirational
शायरी in hindi
जो हिम्मतो की नाव पे सवार हो
जाता है ,
उसे ना मुश्किलें
डुबाया करती है
जो मेहनत के बन जाते
है ,
उन्हें ना हार अपना
बनाया करती है
ये जो वक़्त के दवाब
होते है ,
यही कमजोर से मजबूत
बनाया करते है
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in Hindi
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
सुकून हमारे अंदर है , ना की बाहर
है
ये मन ही अकेला है ,
और मन ही संसार है
धूप छाव तो चलती
रहती है ,
ये जिंदगी पल पल
यूही बदलती रहती है
ये भी पढ़े : Thought of the day in hindi and English
Inspirational shayari for students in hindi
जो दौड़ना सीख जाते है ,
उनके आगे ना रास्तो
की ठोकर आती है
कली जिनके हौसलों की
मुरझाती है ,
वहा कहा खुशिया
खिलखिलाती है
मौसम जिंदगी के ना
जाने कब बदल जाएँगे ,
कदम जो चलते जाएँगे –
बस वही माहिर बनते जाएँगे
ये भी पढ़े : Whatsapp status in hindi
Inspirational shayari on life in hindi
मुश्किल वक़्त के गुजरने का इंतजार
कर रहे हो ,
क्यू ना धूप छाव
दोनों से प्यार कर रहे हो
आंधियो से टकराकर ही
, वजन ज़ज्बो का बढा करता है
जीवन जब तक भटकाता
नहीं है , कहा फिर रास्ता बना करता है
ये भी पढ़े : Awesome two line shayari in Hindi
Inspirational hindi shayari on life
जमाना गुमराह कर देगा ,
रिश्ता बस रब से बनाइए
वहा मुश्किल जिंदगी आसां हो जाया करती है
हम चलते जाएँगे तो
जिंदगी ना अडंगी लगाएगी
जहा हिम्मते खत्म हो
जाती है ,
वही मुश्किलें शोर
किया करती है
ये भी पढ़े : Success shayari in hindi 2 lines
Inspirational quotes Hindi shayari
चलने का इरादा लिए , मंजिलो तक
पहुच जाना है
इरादों को हाथ में
लिए , ठोकरों में भी कदम बढाना है
जहा कुछ करने की
गुज़ारिश हुआ करती है ,
वहा आसमा मिलने में
देरी ना हुआ करती है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Inspirational hindi shero shayari
कोशिशो को अपना बनाकर ,
हार हाथ से छूट जाती
है
राह मेहनत की चलकर ,
नाकामी की लड़ी टूट
जाती है
बिखर जाए वो इरादे
कैसे ,
मुस्कुराने के वादे
कैसे
कोई किसी से परेशान
है ,
कोई किसी से परेशान
है
वो हमेशा मुस्कुराता
है,
जो मन से नादान है
ये भी पढ़े : Good morning quotes in Hindi
Inspirational शायरी in hindi
जो शुक्र करना जानते है ,
वो फ़िक्र ना किया
करते है
जो हसना जानते है ,
वो ना वक़्त का दवाब
लिया करते है
बुरे वक़्त के ढलने
का जो इंतजार किया करते है ,
उन्हें ना अंधेरो
में जीना आया करता है
जो समा देखकर
मुस्कुराते है ,
उनकी आँखों में ना
जीवन नजर आया करता है
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
जो देर से मिला करता है ,
वो बड़ी देर तक रहा
करता है
मुश्किलें इतनी भी
महंगी ना होती है ,
कि हमारी आपकी
जिंदगी पे भारी पड़ने लग जाये
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in Hindi
Inspirational shayari for students in hindi
आज को पकड़कर ही जीने का मज़ा मिलता
है ,
जो कल में रहा करता
है –
उसे ही जीवन भारी
लगा करता है
इतना मुस्कुराओ कि बुरा
वक़्त अच्छा हो जाये ,
हौसला ऐसा हो कि
फैसला जीने का हो जाये
ये भी पढ़े : Thought of the day in hindi and English
Inspirational shayari on life in hindi
ये जो मुसीबतों के जिद्दी दाग
होते है ,
हौसलों की बारिश से
ही धुला करते है
खुद की तलाश जितना
जारी रखोगे ,
उतना ना खुशिया भटका
करेंगी
थोडा मुश्किल ,थोडा
सफर जीवन का आसान होता है ,
जितना संघर्ष में
तपा करता है , उतना जीवन महान होता है
ये भी पढ़े : Whatsapp status in hindi
Inspirational hindi shayari on life
ये जो सोच के आईने होते है ,
जितना साफ़ रहा करते
है –
उतना जिंदगी उसमे
साफ़ नजर आया करती है
देर लगेगी मगर सही
होगा ,
जो तुझे चाहिए देखना
वही होगा
इम्तिहानो की
तैय्यारी जो करके रखते है ,
वही परिणामो से
जीतकर निकला करते है
ये भी पढ़े : Awesome two line shayari in Hindi
Inspirational Hindi Shayari
जब हिम्मतो का जोर चलने लग जाता
है ,
मुश्किलों का असर
बेअसर होने लग जाता है
उमंग में इतने रंग
हुआ करते है ,
कि जिंदगी को कभी
फीकी ना रहने दिया करते है
मन ही जहा सोना रहा
करता है ,
वहा खुद ब खुद जीवन
हीरा हो जाया करता है
जितना कोशिशे की
जाती है ,
उतना ही कामयाबी हाथ
लगा करती है
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
Inspirational quotes Hindi shayari
जीवन जीने के लिए मिला करता है ,
तू जितना चला करता
है , उतना फासला मुकाम से मिटा करता है
रोज़ गिरकर भी चलने
के इरादे रखने है ,
उदासिया तुम्हारी
दूर हो जाएंगी -
बस धागे है कि मन के
पक्के करने है
जिन आँखों में ख्वाब
रहा करते है ,
उन आँखों में ना नमी
दिखा करती है
कदम जमाने की बातो
के उन्हें ना रोकेंगे ,
हस्ती जो खुदपर यकीन
किया करती है
खुद की तलाश में
चलकर ही , खुशिया मिला करती है
जहा ज़ज्बे जीने का
होता है बस वही जिंदगी दिखा करती है
ये भी पढ़े : Success shayari in hindi 2 lines
Inspirational hindi shero shayari
जहा हिम्मते अंतर में बढ़ जाती है
,
जहा चुनोतिया बाहर
की स्वीकार हो जाती है
किस्मत का क्या है ,
इम्तिहान लेती रहती है
मगर जो तैयारी करके
रखते है , उन्हें ना कोई फ़िक्र होती है
ये भी पढ़े : Inspirational Quotes in Hindi
Inspirational शायरी in hindi
जहा भगवान का शुक्रिया हो रहा है
,
वहा ना वजन जिंदगी
के दिये का हो रहा है
2 बूँद सी जिंदगी है ,
अरमान समन्दर से हुए
जा रहे है
मुश्किलों का दरिया
इतना भी गहरा नहीं ,
जितना हम उसमे डूबे
जा रहे है
ये भी पढ़े : Good morning quotes in Hindi
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
जिंदगी के रंग इतने भी बेरंग ना
होते है ,
जितना इन्सान के मन
पर मैल चढ़ जाता है
जो तुम्हारा है वो
तुम्हारा ही होगा ,
खुद के भरोसे चलने
वाला , ना कभी बेसहारा होगा
ये भी पढ़े : Best quotes in Hindi
उम्मीद वो हथियार है
,
जो गमो को चीर सकता
है
Inspirational shayari for students in hindi
जब रौशनी मन में बढ़ जाती है ,
अँधेरे बाहर के मिट
जाया करते है
जहा चलने का हौसला
हुआ करता है ,
वहा हार के आगे रास्ते
दिख जाया करते है
ये जो मन की थकान
होती है ,
कंधो के बोझ से
ज्यादा खतरनाक हुआ करती है
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in Hindi
Inspirational shayari on life in hindi
मिली है जिंदगी तो जीना सीख
लीजिये ,
होठो पे मुस्कुराहट
रख – हंसना सीख लीजिये
कल आजकल में वक़्त
निकले जा रहा है ,
देखो ना बिना जीए ही
–
जीवन बदले जा रहा है
Inspirational hindi shayari on life
जिस मन में परेशानी रहा करती है ,
वहा जिंदगी होते हुए
भी –
ना जिंदगानी रहा
करती है
राहे अगर कठिन है तो
कदमो को रोकना क्यू है ,
मोड़ो से ही तो सफलता
मिला करती है –
बारे में हार के
ज्यादा सोचना क्यू है
ये भी पढ़े : Whatsapp status in hindi
Inspirational Hindi Shayari
कुछ ना करने से तो
कुछ ना हुआ करता है ,
और जो कुछ करना
जानते है –
बस वही जीवन बदला
करता है
हम जितना कल में रहा
करते है ,
उतना जीना हमारा
मुश्किल में हो जाया करता है
ये भी पढ़े : Awesome two line shayari in Hindi
Inspirational quotes Hindi shayari
जो जितना मुस्कुराया करता है ,
उतना उसका जीवन हंसा
करता है
मन का जो गुलाम ना
होता है ,
वो उतना ही किस्मत
पे हुकूमत किया करता है
कर कुछ ऐसा कि
दुनिया बनना चाहे
तेरे जैसा
ये भी पढ़े : Awesome two line shayari in Hindi
Inspirational hindi shero shayari
खोदकर हिम्मतो को , जीने की उमंग
मिलती है
और जहा ज़ज्बो की कमी
हो , वहा जिंदगी बेरंग मिलती है
खुद को आइना बना , अक्स
उसमे देखा करना है
हौसलों को अपने कद
बढा , जीत से सौदा ना करना है
Inspirational शायरी in hindi
मन ही हलचल , मन ही स्थिर रहता है
वही धोखे मन से खाता
है , जो जितना मन के पीछे रहता है
कदम जिनके जितने लड़खड़ाया
करते है ,
उतना वो सम्भलना
सीखा करते है
और जितना वो चला
करते है ,
उतना ही चलने में
माहिर बना करते है
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
मुलाकात जितना खुद
से बनी रहेगी ,
उतना हाथ गमो से
छूटता रहेगा
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
मन के समन्दर जितने गहरे हो
जाएँगे ,
उतना उसमे गम डूबते
चले जाएँगे
जल जितना हौसलों के
दीये जाएँगे ,
उतना अँधेरे जिंदगी
के मिटते जाएँगे
हौसलों को पकड़कर ही
, नाता जिंदगी से बनता है
इरादों की मजबूती से
ही , खुशियों से जीवन सजता है
वो जो मेहनत पकड़
लेते है ,
उनके हाथो से ना
मंजिले छूटा करती है
वो जो चलने के पक्के
हो जाते है ,
उनकी किस्मत है कि
कभी ना रूठा करती है
ये भी पढ़े : Success shayari in hindi 2 lines
हंसकर जो जिंदगी
निकला करती है ,
वो हर दौलत से कीमती
हुआ करती है
उम्मीद करते है कि आपको Inspirational Hindi Shayari का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Inspirational Hindi Shayari पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Inspirational Hindi Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
Success shayari in hindi 2 lines
Awesome two line shayari in Hindi