नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in। हम आज आपके लिए लेके आये है Inspirational Hindi Shayari पर एक बहुत ही जानदार कलेक्शन,जो हमे मुश्किलों में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा और आपकी ज़िंदगी को एक दिशा देने का काम करेगा और कभी हिम्मत ना हारने के लिए प्रेरित करेगा। य तो सब जानते है कि जीवन में अगर सुख आते है तो दुःख भी आते है , हमे तो बस ख़ुशी से निरंतर चलना होता है। बस इन्ही बातो को Inspirational Hindi Shayari का ये कलेक्शन आपको बखूबी समझाता है। अगर आपको Inspirational Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Awesome two line shayari in hindi
Good morning thoughts in hindi
Inspirational Hindi Shayari
आदत जहा मुस्कुराने की हो जाया
करती है ,
वहा वक़्त की उदासी अपने आप चली जाया करती है
ये जो जिंदगी के इम्तिहान हुआ करते है ,
यही हमे रूबरू हिम्मातो से कराया करते है
जीवन तो खूबसूरत सा ही है ,
नजरिया हमारा ही बेरंग सा है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar .
Inspirational quotes Hindi shayari
जब तक बोझ मन का रहेगा ,
ज़ाहिर है कदमो का वजन बढ़ा ही रहेगा
कुछ देती है जिंदगी ,कुछ लिया करती है
कभी चैन की नींद सुलाती है –
तो कभी करवटे लिया करती है
खुद को इतना कमजोर ना होने देना है ,
कि हालातो का जोर चलने लग जाए
कदमो को इतना सख्त कर लेना है ,
कि चार कदम चलकर हौसला थक ना जाये
ये भी पढ़े : Life Quotes in Hindi English
Inspirational hindi shero shayari
ख्वाहिशो को अपनी इतनी भी ना
बढ़ाइए ,
कि लम्हे खुशियों के -
तकलीफ वाले ना हो जाये
गांठे जब मन की खुल जाती है ,
जिंदगी को है कि पंख लग जाते है
हौसलों को हथियार बना , चीर बुरे वक़्त को जाना है
राहे चाहे कैसी भी क्यू ना हो , हर हाल में चलते जाना है
ये भी पढ़े : Best Hindi Motivational Quotes
Inspirational शायरी in hindi
जब कमी इरादो में हो जाती है,
तभी बीज पौधा बनने में देरी कर देता है
कदम जो चलने का ज़ज्बा रखा करते है ,
वो अंधेरो से ना कोई शिकवा किया करते है
हार जीत तो चलती रहती है ,
अडंगी क्यू आपकी हमारी मेहनत में लगा करती है
ये भी पढ़े : Hindi motivational Shayari
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
सपने वही तकलीफ देते है ,
जहा मेहनत राहत ना देती हो
सफर का इरादा कर , ठोकरे सजा नहीं लगेंगी
खुद को इस तरह से जला , कि हवाए बुझा ना सकेंगी
खुद को खोजने के लिए जो तैयार हो गया है ,
वहा ना खुशियों का इंतजार रह गया है
ये भी पढ़े : Hindi Motivation Thought
Inspirational shayari for students in hindi
ये जिंदगी चार दिनों का मेला है ,
सुख के बाद दुःख और , दुःख के बाद सुख बस यही झमेला है
जहा जीने के बहाने हुआ करते है ,
वहा मुसीबतों में भी सफर सुहाने हुआ करते है
जो नजर में बस उमीदे रखा करते है
वहा हर जगह खुशियो के ठिकाने हुआ करते है
ये भी पढ़े : whatsapp status in hindi
Inspirational shayari on life in hindi
कल जब तक आज ना बन पाएगा ,
क्या तब तक आज में जीया ना जाएगा
मेहनत ऐसी हो , कि सफलता तुमसे मिले रह ना पाए
जीने का ज़ज्बा ऐसा हो , कि मुसीबते तुमसे कुछ कह ना पाए
जो दुःख में सुखी रह लेते है ,
उनपर ना परिस्तिथियों का दवाब पड़ा करता है
जिंदगी बस वही नजर आती है ,
जहा भरोसा खुद पे बना करता है
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in hindi
Inspirational hindi shayari on life
रास्ते चलने से ही बना करते है ,
बिना बीज बोये –
कहा पौधे उगा करते है
हौसलों का कद बढाने में जितना देरी करोगे ,
उतना हार का कद बड़ा होता जाएगा
जिंदगी वो खुली किताब है ,
जिसके पन्ने पर –
हर किसी के अच्छे बुरे कर्मो का हिसाब है
ये भी पढ़े : Awesome two line shayari in hindi
Inspirational Hindi Shayari
ये जो मन की कमजोरी हुआ करती है ,
इससे ही जिंदगी की तकलीफे ज्यादा लगा करती है
काँटों पे चलने का हुनर , कहा हर किसी को आता है
यारी जिनकी बुरे वक़्त से हो जाती है , वही तो गुलाब बन खिल पाता है
ख़ुशी के लिए काम करोगे , तो जरूरी नहीं ख़ुशी मिले
मगर ख़ुशी से काम करोगे , तो फिर कोई जरूरत ही ना रहेगी
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
Inspirational quotes Hindi shayari
जो कदम काबिल हो जाते है ,
वहा मंजिले हासिल हो जाती है
मुकम्मल हम सब खुदसे ही है ,
अधूरे तो बस जमाने से हो जाते है
जीवन तो हर पल में है ,
हमारे ही बुरे वक़्त में ना जीने के बहाने हो जाते है
जो रब के होते जा रहे है ,
जिंदगी भी उनकी होती जा रही है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar
Inspirational hindi shero shayari
सोच जितना आईने सी साफ़ रहेगी ,
उतना खुशिया जिंदगी की उसमे झलका करेंगी
हिम्मतो को ओढ़ , गमो की बारिश में कदम बढाना है
राहे चाहे दलदल वाली क्यू ना हो ,तुम्हे कमल बन खिलकर दिखाना है
वक़्त गुजरते बेहतर से बेहतरीन होना है ,
ना की बेहतर से बदतर हो जाना है
ज़ज्बे जो अपने सख्त कर लिया करते है ,
ये भी पढ़े : Life Quotes in Hindi English
Inspirational शायरी in hindi
हौसलों की सीढ़ी चढ़ , सफलता मिला
करती है
कलम कोशिशो की पकड़ने से ही , हार मिटा करती है
अपनी जिंदगी में वही हारा करते है,
जो मात दुनिया की बातो से खा जाते है
मगर अंदर जिनके भरोसे का दीया जला करता है ,
हार के अंधेरे को वो पल में बुझा जाते है
ये भी पढ़े : Best Hindi Motivational Quotes
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
जिंदगी में दिन नहीं होते है ,
बल्कि हर दिन में जिंदगी होती है
मन की रौशनी जितनी जली रहा करती है ,
उतना सायो में उम्मीद की किरण निकली रहा करती है
ये भी पढ़े : Hindi motivational Shayari
Inspirational shayari for students in hindi
तसल्ली मन की लगा करती है ,
तब जाके तकलीफ जीवन की मिटा करती है
वक़्त का क्या है ये तो बदलता ही रहता है ,
मगर उमंग सूरज सी रखने वाला –
हर सुबह ख़ुशी से उगा करता है
ये भी पढ़े : Hindi Motivation Thought
Inspirational shayari on life in hindi
मन ही दलदल , मन ही रास्ता है
जो हुकूमत कर लेता है इस पर –
बस उसका ही खुशियों से वास्ता है
**
कुछ करने का ज़ज्बा लिए , नाता उदासियो से तोड़ देना है
चलकर ही जीत मिलती है , ज़रा सी हार से ना कदमो को मोड़ लेना है
Inspirational hindi shayari on life
किस्मत बनने में वक़्त ना लगता है
,
बस इतना है कि मेहनत किये बिना
ना वक़्त बना करता है
खुशिया कभी खत्म ना होती है ,
मुस्कुराना हम ही बंद कर देते है
पहुचना जिन्हें अपने मुकाम तक है ,
वो बड़ी आराम से दलदल पे भी चल लेते है
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in hindi
Inspirational Hindi Shayari
कोशिश जितनी लगातार हुआ करती है ,
उतना अडंगी हार जीत की ना लगा करती है
इतना जीना है कि लम्हे जिंदगी के कम पड़ जाए ,
मेहनत कुछ इस तरह से हो कि –
इशारे हार के नज़रंदाज़ हो पाए
ये भी पढ़े : Awesome two line shayari in hindi
Inspirational quotes Hindi shayari
कांटे जब तक चुभा ना करते है ,
फूल भी कहा खिला करते है
संघर्ष जब तक जीवन में ना आता है ,
कहा अंदर के हौसले बाहर निकला करते है
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
Inspirational hindi shero shayari
तुम जीने के लिए 2 बार सोचते हो ,
तभी आज की बजाय कल को देखते हो
हुनर तारो जैसा चमकने का, अपने अंदर ले आइये
तुम अंदर से रोशन रहो , ना बाहर के अँधेरे से घबराइये
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar
Inspirational शायरी in hindi
जब जोर हुनर का चलता है ,
तब कमजोर हार को होना ही पड़ता है
ये जो जिंदगी के सबक होते है ,
जितना अपनाये जाते है –
उतना जिंदगी को खुशनुमा हो जाती है
ये भी पढ़े : Life Quotes in Hindi English
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
कल की तैय्यारी में जितना लगे
रहोगे ,
उतना इस पल में जीना बेचैन ही करेगा
**
परेशानिया चाहे हजार ही क्यू ना आ जाए ,
मगर तादाद आपकी हिम्मतो की कम ना हो जाये
जिंदगी का तो काम ही है तकलीफे लाना ,
आपका काम मुस्कुराने की बजाय रोना ना हो जाये
ये भी पढ़े : Best Hindi Motivational Quotes
Inspirational shayari for students in hindi
जिन्हें जिंदगी के तजुर्बे हुआ
करते है ,
गमो में भी वो हंसते रहा करते है
जो जानते है अपनी किस्मत की आदत को ,
उनके हौसले हमेशा बनते रहा करते है
तुफानो की जिद अगर तुम्हे रुकाना है ,
तो तुम्हे भी ज़ज्बो को जिद्दी कर –रफ्तार को बढाना है
ये भी पढ़े : Hindi motivational Shayari
Inspirational shayari on life in hindi
जीवन वो सफर है ,
जहा रुकने का ना काम है
कदम तुम अपने आगे तो बढाओ ,
ये तो महज़ मन की थकान है
जीयो तो जिंदगी और ना जीयो तो मौत होती है ,
तुम कल में देखा करते हो –
जबकि जिंदगी तो हर रोज़ होती है
Inspirational hindi shayari on life
हारता वही है जो शिकवा करता है ,
जिंदगी उसकी मुट्ठी में आती है , जो शुक्रिया किया करता है
नादानियो से यारी इतनी ही होनी चाहिए ,
कि समझदारी जमाने की समझ में ना आ सके
ये भी पढ़े : whatsapp status in hindi
Inspirational Hindi Shayari
फौलादी है अगर ज़ज्बे , तो फिर
जीवन आसान है
अगर फूल सी हिम्मते है , तो आसान भी मुश्किल हैं
तकदीर सबके पास होती है ,
किसी की चमक रही होती है
तो किसी की धूल खा रही होती है
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in hindi
Inspirational quotes Hindi shayari
रंग जिंदगी के हम ही ना चुन पाते
है ,
तभी जिंदगी को अपनी बेरंग कर जाते है
मुश्किलों की दोपहर सबके सामने आती है ,
कई हिम्मतो की छतरी ले लेते है –
तो बहुतो के हौसले पिघल जाया करते है
ये भी पढ़े : Awesome two line shayari in hindi
Inspirational hindi shero shayari
खेल खेल में जो जिंदगी का खेल ,
खेल लेते है
वो चुनोतियो को भी , जीत में बदल लिया करते है
ख़ूबसूरती जिंदगी की कभी नही जाती है ,
हमारी ही उमीदो की किरण हर दिन निकल नहीं पाती है
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
Inspirational शायरी in hindi
जिसने अपने कदमो पे विश्वास किया
है ,
फासला उसने ही मंजरो का तय किया है
देरी हम ही मुसाफिर बनने में किया करते है ,
क्यूंकि रास्तो ने तो हमेशा इंतजार ही किया है
**
ये जिंदगी की पहेली वहा सुलझती जाती है ,
जहा आँखों की नमी – होठो की हंसी हो जाती है
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
जिस आसमान को छूकर तू इतराता है ,
वो आसमान बड़ी आराम से जमीन से नजर आता है
आँखों में जब तक बिजलिया रहा करती है ,
अँधेरे जिंदगी के भटकाया ना करते है
मन जिनका एक जैसा रहा करता है ,
वहा बदलाव वक़्त के सताया ना करते है
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
उम्मीद करते है कि आपको Inspirational Hindi Shayari का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Inspirational Hindi Shayari पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Inspirational Hindi Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
Awesome two line shayari in hindi
Good morning thoughts in hindi