नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in। हम आज आपके लिए लेके आये है Inspirational Hindi Shayari पर एक बहुत ही जानदार कलेक्शन, जिसे पढ़कर आप खुद को प्रेरित महसूस करेंगे- ज़िंदगी एक खुली किताब है , जिसके किसी पन्ने पर खुशिया और किसी पन्ने पे गम है और जो हंसकर चलने का दम रखता है , उसकी झोली हमेशा खुशियों से भरी रहती है। क्यूंकि कहते है ना जो हर स्थिति में चलने का दम रखता है , उसके कदम मंज़िल तक बड़ी जल्दी पहुंचा करते है। बस इन्ही बातो को Inspirational Hindi Shayari का ये कलेक्शन आपको बखूबी समझाता है। अगर आपको Inspirational Hindi Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Best Hindi Motivational Quotes
Inspirational Hindi Shayari
हर मुश्किल का हल मिल जाएगा ,
आज नहीं तो कल मिल जाएगा
ये जो मुश्किल वक़्त की धूप होती है ,
यही हिम्मतो की छतरी हमारे सिर किया करती है
मुट्ठी में जो इरादे रखा करते है ,
उनकी मुट्ठी में से कभी जीत ना फिसला करती है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar
Inspirational quotes Hindi shayari
जिंदगी जो ख़ुशी से निकला करती है
,
कहा उसके पास कोई कमी रहा करती है
मुस्कुराहटे तो होठो पे हजार है ,
हमारी ही पलको पे नमी रहा करती है
**
ये जो मुसीबतों की आंधिया हुआ करती है ,
हमारी हिम्मतो को बसाने का काम किया करती है
ये भी पढ़े : Life Quotes in Hindi English
Inspirational hindi shero shayari
सिरहाने नींद तब तक ना आती है ,
जब तक ज़माने के ख्याल सिरहाने रहा करते है
गमो को ठोकर मार, राहे खुशियों से सजानी है
जितना पंख फैलाओगे , उतना उड़ान भर जानी है
हवाए तो तकलीफों की चलती रहती है ,
शक्सियत तुम्हारी क्यू पत्ते सी हल्की रहती है
ये भी पढ़े : Best Hindi Motivational Quotes
Inspirational शायरी in hindi
खुशिया
चार दिन के लिए ना आती है ,
हम ही चार बार मुस्कुराने के बारे में सोचा करते है
निगाहे जब तक मंजिल पे रहा करती है ,
कदमो को ठोकर ना लगा करती है
खुशियों के रंग जहा पक्के हुआ करते है ,
वहा मुश्किलों के रंग चढ़ा ना करते है
ये भी पढ़े : Hindi motivational Shayari
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
जिंदगी
जो हंसकर निकला करती है ,
वो किसी भी दौलत से बड़ी हुआ करती है
जिंदगी वो खुली किताब है ,
जितना आप इसे पढ़ते जाते है –
उतना पन्ने खुशियों के खुलते जाते है
स्थितिया जब मन की बेहतर हो जाती है ,
माहोल जीवन का बेहतरीन हो जाता है
ये भी पढ़े : Hindi Motivation Thought
Inspirational shayari for students in hindi
वक़्त
तो बदलता ही रहता है ,
जो हर हाल में चलता है –
उसके इरादों का सूरज हमेशा निकला करता है
**
ये जो हौसलों की कलम हुआ करती है ,
सफलता का इतिहास लिखने में बड़ी काम आया करती है
**
खुद को इतना मजबूत बनाना है ,
कि मजबूर हालातो से ना होकर –
हालातो को मजबूर कर जाना है
ये भी पढ़े : whatsapp status in hindi
Inspirational shayari on life in hindi
जो
मन के कैदी हो जाते है ,
जिंदगी उनकी ही जेल हो जाती है
खिलोने से जो हो जाया करते है ,
बस उनसे ही जिंदगी खेल जाती है
*
बुलंद जब ज़ज्बे हो जाएँगे,
आसमान में अपने आप सपनो के महल बस जाएँगे
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in hindi
Inspirational hindi shayari on life
Inspirational Hindi Shayari
रोज़
चलकर ही , मंजिले करीब हो जाती है
हमेशा मुस्कुराने से ही ,
खुशिया नसीब में हो जाती है
ये भी पढ़े : Awesome two line shayari in hindi
Inspirational quotes Hindi shayari
संघर्ष
में वो ताकत होती है ,
जो कमजोर इन्सान को
चलने के काबिल बना दिया करती है
Inspirational hindi shero shayari
जिंदगी जीना जिसे आया करता है ,
वो मुश्किलों में भी खुशियों की दौड़ लगाया करता है
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
Inspirational शायरी in hindi
कोशिश जब तक लगातार ना होती है ,
हार जीत है कि अडंगी लगाती ही रहती है
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
जब तक आप खुद पर विश्वास ना करते
हो ,
कहा फिर सफलता पे राज़ किया करते हो
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar
Inspirational shayari for students in hindi
तय करते करते ही खूबसूरत बना करता है
Inspirational shayari on life in hindi
जो सब खोकर मुस्कुराया करता है ,
उसे कुछ ना मिलने पर भी सब मिल जाया करता है
ये भी पढ़े : Life Quotes in Hindi English
Inspirational hindi shayari on life
ख़ुशी ही बस वो जरिया हुआ करता है
,
जो मुश्किलों के दरिये को पार करने
में मदद किया करता है
Inspirational Hindi Shayari
Inspirational quotes Hindi shayari
जो मंजिल पाने की चाहत रखा करते
है ,
उन्हें ठोकरों में भी राहत मिला करती है
Inspirational hindi shero shayari
दिल का काम महज़ धडकना ना होता है
,
दिल करके जीना भी होता है
फूल चाहे कितने ही नर्म क्यू ना हो ,
उन्हें कांटो के बीच में फिर भी खिलना ही होता है
ये भी पढ़े : Hindi motivational Shayari
Inspirational शायरी in hindi
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
ये भी पढ़े : Hindi Motivation Thought
Inspirational shayari for students in hindi
उनपर ना बोझ मुश्किलों का पड़ा करता है
ये भी पढ़े : whatsapp status in hindi
Inspirational hindi shayari on life
मन जितना खुला रहा करता है ,
उतना उसे उड़ने के लिए आसमान मिला करता है
उम्मीद करते है कि आपको Inspirational Hindi Shayari का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Inspirational Hindi Shayari पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Inspirational Hindi Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
Best Hindi Motivational Quotes