नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Good Thoughts in Hindi का एक बहुत ही उम्दा और बेहतरीन कलेक्शन जिसे पढ़कर आप ज़िंदगी जीने की एक अलग ही प्रेरणा पाएंगे और ज़िंदगी को हल्की महसूस करेंगे। ज़िंदगी एक ऐसी पहेली है जो हमारे और आपकी मुस्कुराहट से सुलझ जाया करती है - बस ज़रूरत होती है दुखी ना रहने की और हमेशा ख़ुशी ख़ुशी ज़िंदगी बिताने की। अगर मुश्किलें आ भी जाती है तो दुखी होना क्यों है-ये इम्तिहान वक़्त के तो चलते रहते है , परिणामो से इनके परेशां होना क्यू है। बस यही बाते Good Thoughts in Hindi का ये पोस्ट समझाता है। अगर आपको Good Thoughts in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद
ये भी ज़रूर पढ़े :
Awesome two line shayari in hindi
Good morning thoughts in hindi
Good Thoughts in Hindi
जिंदगी ऐसी जीयो कि
,
वक़्त की स्थितिया
तंग ना करे
हिम्मत खुद के अंदर
ऐसी रखो कि
कि चुनोतिया जीवन को
बेरंग ना करे
महकती है जिंदगी ,
जब हम फूलो सा
मुस्कुराया करते है
इरादे जिनके कठोर है
,
उनपर जोर ना बुरा
हालातो के चल पाया करते है
किस्मत जैसी कोई चीज़
ना होती है ,
और जो मेहनत को अज़ीज़
समझे –
हंसती वो कहा दिखाई
देती है
खुद को इतना बुलंद
कर ,
कि मुश्किलें कमजोर
हो जाये
कोशिश को मुट्ठी में
रख ,
कुचल हार को देना है
बस एक जीने की इच्छा
रख ,
मिटा हर दरकार को
देना है
मन है अगर भगवान में
,
तो आसान जीवन की
राहे होंगी
तुम खुशिया मुट्ठी
में रखते नहीं ,
कैसे फिर खुशमिजाज़ हमारी
आपकी हंसती रहेगी
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Good Thoughts in hindi for Students
किसी को डर है कि इश्वर देख रहा
है ,
और किसी को ख़ुशी है
कि –
चलो इश्वर देख रहा
है
सफलता का सच बस इतना
सा है ,
कि पर्दा हमे आपको –
मेहनत से उठा देना
है
रास्ते अगर सख्त है
,
तो हुनर चलने का
पुरजोर करना है
अँधेरा अगर सता रहा
है ,
तो अपने अंदर का
उजाला चारो ओर करना है
जो कम में भी खुश
रहा करते है ,
उन्हें ज्यादा ना भी
मिले –
उन्हें कुछ फर्क ना
पड़ता है
**
हसीन है जिंदगी ,
खामखा ही तुझे शिकवा
करना होता है
मुसीबते वहा खत्म हो
जाती है ,
बस और कुछ नहीं –
हिम्मतो का दबदबा
करना होता है
ये भी पढ़े : Hindi mein thought
Good Thoughts in hindi Motivational
मुश्किलें अगर उलझन है ,
तो गांठे खुशियों की
लगा दो
ये जो बुरे वक़्त के
पडाव होते है ,
इनसे ही अंदर हमारे –
हौसले बना करते है
कभी रुलाता है जीवन
, तो कभी हंसा दिया करता है
कभी सताता है जीवन ,
तो कभी मुश्किलें सुलझा दिया करता है
Good Thoughts in hindi about Life
सुलह खुद से करते जाओगे ,
देखना जिंदगी की
गांठो को –
अपने आप खोलते जाओगे
*
ख्वाहिशो का अपना रवैय्या
होता है ,
जो जीना जानते है
जिंदगी –
उनका बस रब ही
खवैय्या होता है
**
वक़्त की किताब एक
ऐसी किताब है ,
जिसमे हमारे – आपके
अच्छे बुरे कर्मो का
बुरा हिसाब है
**
जूनून के पंख फैला ,
मुश्किल वक़्त का
परिंदा हो जाना है
तकलीफे चाहे कितना
ही उजाड़े ,
फिर भी अपनी जिंदगी
का पसंदीदा हो जाना है
Good Thoughts in hindi about Life Short
कौन कहता है कि लम्हे जिंदगी के
मुश्किल होते है
बस इतना है कि –
हमे ही जिंदगी जीनी
ना आया करती है
गुमराह है अगर
मंजिले ,
तो राहगीर हो जाइये
इरादों में ताकत लिए
,
दुःख में भी कदम आगे
बढ़ाइए
जो दवाब वक़्त के
सहना जानते है ,
उन्हें जिंदगी में रहना
बड़े आराम से आ जाता है
ये भी पढ़े : Good morning Shayari Zindagi
Positive Thoughts in hindi about Life
जहा इच्छाओ की चला करती है ,
वहा परिस्थिति खुशियों
वाली भी –
तकलीफे लाया करती है
ये जो तूफ़ान वक़्त के
हुआ करते है ,
हमे उजाड़कर बसाने का
काम –
बखूबी किया करते है
तय करोगे आज को ,
तभी तो कल में
खुशिया नजर आएंगी
जितना मगन खुद में
रहोगे ,
उतनी ही हुकुमत
किस्मत पे होती जाएगी
Good Thoughts in Hindi for School Assembly
बेबुनियाद नहीं होते
,
फैसले किस्मत के
जो मंजूर करना सीख
जाते है
उन्हें कहा फिर
मजबूर रहना पड़ता है
साथ उपरवाले का ,
जीवन बना दिया करता
है
वो शख्स कुछ ऐसा हो
जाता है ,
कि चोट खाकर भी
मुस्कुरा दिया करता है
मोड़ तो राह में आते
ही रहते है ,
जो चार कदम चलकर
रुकते है –
वही इन मोड़ो से
घबराते रहते है
ये भी पढ़े : Today's thought in Hindi
Good Thoughts in Hindi for Students Life
इतना हंसो कि पलको पे नमी ठहर ना
पाए ,
ऐसे संतुष्ट रहो कि –
कमी ना कोई जिंदगी
में नजर आये
जो आँखे बस रोना
जानती है ,
वहा जिंदगी कुछ भी
दे दे –
कुछ ना फर्क पड़ता है
अंत इच्छाओ का कर ,
दोस्ती जीवन के दीये
से कर लेनी है
मकसद चलने का रखना
है ,
फिर फ़िक्र किस बात
की कर लेनी है
Good Thoughts in Hindi for Life
संघर्ष को इतना पकड़ ,
कि खुशिया दूर जाने
ना पाए
जीवन को ऐसे जी ,
कि कदम नाकामी में
भी लड़खड़ाने ना पाए
जो रूककर चला करते
है ,
ज़ाहिर है उनके ही
फासले –
खामखा मंजिल से बना
करते है
बुरा हमारी किस्मत
का व्यवहार नहीं है ,
अंदर हमारे ही जीने
का ज़ज्बा नहीं है
ये भी पढ़े : True life Quotes in Hindi
Good Thoughts in Hindi Status
तू जितना मांझी होता जाएगा ,
मंझदार में खुद को
डूबने से बचा पाएगा
ठोकरे खाकर भी जो चल
रहा है ,
उसके कदमो को –
काँटों में भी
रास्ता मिल रहा है
उन कदमो को जिद पे
उतरना ही होता है ,
जिन्हें गमो का
रास्ता ख़ुशी से –
तय करना होता है
कल क्या हुआ- क्यू
सोचते हो
और कल क्या होगा – इसका
भी क्यू ख्याल करते हो
Good Thoughts in Hindi Short
चुनोतिया जब तक जिंदगी का हिस्सा
ना होती है ,
कहा हिम्मते इन्सान
के अंदर से बाहर निकला करती है
जहा जीने के लिए 2
बार सोचा जाता है ,
वहा ना जीवन में –
खुशियों का समा नजर
आता है
काँटों पे चलकर ही ,
खिला फूल करते है
जो हौसले हाथ में
रखा करते है ,
वही जीने के उसूल
बना करते है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
Good Thoughts of Life in Hindi
बूँद सी है जिंदगी ,
तू गुरूर समन्दर सा
लिए रहता है
जिंदगी इतनी भी
लम्बी नहीं ,
जितना जीने के लिए
तू पीछे हटा करता है
हौसलों से आँख मिला
,
नज़रंदाज़ मुश्किलें
हो जाएंगी
तू हिम्मत कुछ इस
तरह से कर ,
कि बरसने रब की
रहमते जाएंगी
मुसीबतो का आना वहा
चलता रहता है ,
ढलते जीवन में क्यू ना
तेरी –
उमीदो का सूरज निकला
करता है
Good Thoughts Quotes in Hindi
रख कदम आगे , धोखा ना हार से
मिलेगा
बना खुद को ज़ख्मो का
मरहम , कोई सितम कुछ ना बिगाड़ सकेगा
मेहनत करना कोई बड़ी
बात नहीं है ,
बड़ी बात है कि –
नाकाम होने के बाद
भी बेअसर मेहनत ना हो जाये
अगर जिद है खुदसे
जीतने की ,
तो कहा कोई हरा सकता
है
जब आदी हिम्मतो के
हो जाओगे ,
Good Thoughts Images in Hindi
ना कम देती है
किस्मत ,
ना ज्यादा दिया करती
है
जो खिलाडी हो जाता
है ,
उससे ना कुदरत
खिलवाड़ किया करती है
उदासिया वही दिखा
करती है ,
जहा कमी मुस्कुराहटो
की रहा करती है
तू कल की सोच घबरा
रहा है ,
तभी आज में कदम
बढाने से कतरा रहा है
Good Morning Positive thoughts in Hindi
किस्मत भी उन्ही का
साथ देती है ,
जो मेहनत करने से
पीछे ना रहते है
हमसफर भी तू है ,
हमराही भी तू है
इस जिंदगी के खेल का
, जीतने वाला भी तू है
और हारने वाला भी तू
है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Good Positive Thoughts in Hindi
जो खुद को बदलने में लगे रहते है
,
उन्हें ही बदलाव
जमाने में दिखाई देते है
जो परेशान खुद से
रहा करते है ,
उन्हें ही स्तिथिया
जिंदगी की –
और तंग किया करती है
Good Morning Motivational Thoughts in Hindi
कांटे उन्हें ही चुभा करते है,
फूल सा जो ना खिला
करते है
हिम्मते है अगर
मुट्ठी में,
तो मुश्किलें तंग ना
किया करती है
ये जिंदगी जीने के
लिए मिलती है ,
हमारी ही इच्छा बेरंग
हो जाया करती है
खुद पर यकीन कर ,
खुद पर ऐतबार करना है
जीना इस पल में है ,
ना कल का इंतजार करना है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Good Morning Images thoughts in Hindi
ख़ुशी वो नहीं , जो कुछ पाकर हासिल
हो
बल्कि वो है , जहा सब
छूटने पर भी –
जिंदगी में हंसी
शामिल हो
बुलंदी हौसलों की , जीत
दिलाया करती है
ये लड़ने की आदत ही ,
हमारी जिंदगी की तकलीफों को हराया करती है
ये जो हमारी अंदर की
हिम्मते हुआ करती है ,
मुसीबतों से टकराकर
ही –
अंदर से बाहर निकला
करती है
Good Thoughts in Hindi
मौसम जहा मन का अच्छा हो जाता है
,
वहा खुद-ब-खुद
पतझड़ भी बसंत हो
जाता है
जो देखो ना हंसते जा
रहे है ,
कदम उनके ठोकरों से –
अपने आप सम्भलते जा
रहे है
उमंग है अगर जीने की
,
तो उदासिया अपने आप
गिरवी रख दी जाती है
हंसी है अगर होठो पे
,
तो नमी आँखों की
अपने आप झड़ जाती है
ये भी पढ़े : Hindi mein thought
Good Thoughts in hindi for Students
चार दिन की जिंदगी है ,
तू फिर भी जीने के
लिए चार बार सोचता है
राह मेहनत की , पीछा
हार से छुड़ाती है
रौशनी मन के अंदर की
, अँधेरा सारा जलाती है
ये जो किस्मत की
किताब होती है ,
कोशिशो के अल्फाजो
से ही –
भरी रहती है
Good Thoughts in hindi Motivational
जीवन एक चुनोती है ,
जिसे स्वीकार करना
है
रब को अपना मान ,
ना समझौता अपनी
खुशियों से करना है
सिरहाने अगर सपने
रहेंगे ,
ज़ाहिर है खलल नींद
में डालते रहेंगे
हसीन है जिंदगी ,
जीना हमे ही ना आता
है
कामयाबी वही बरकरार
रहा करती है ,
जहा मज़ा कोशिशो को
करने में आता है
ये भी पढ़े : Good morning Shayari Zindagi
Good Thoughts in hindi about Life
जो खुशिया लिखते जा रहे है ,
गम उनके अपने आप
मिटते जा रहे है
**
फ़िक्र से जीने की
जहा आदत हो गयी है ,
वही फक्र से जीना
बड़ा –
मुश्किल लगा करता है
**
समस्याओ का आना तो
लगा ही रहता है ,
तेरा ना जीने का
फैसला क्यू बना रहता है
Good Thoughts in hindi about Life Short
कठिन है अगर जीवन ,
तो कमजोर तू क्यू
होता है
ये परेशानिया तो
यूही चलती रहेंगी ,
अपनी जिंदगी का रोना
क्यू रोता है
भटककर जो जिंदगी की
राहे मिलती है ,
वो ना फिर गुमराह –
खुशियों को होने देती है
चोट देना अगर वक़्त
का काम होता है ,
फिर उसपे मरहम लगाने
वाला भी –
वक़्त ही होता है
ये भी पढ़े : Today's thought in Hindi
Positive Thoughts in hindi about Life
रख हिम्मत , वक़्त ना
इम्तिहान लेगा
तू रह खुद के भरोसे,
जमाना ना खिलाफ रहेगा
मालामाल जो मन की
तिजोरी से हो जाता है ,
ज़ाहिर है उसे अपने
जीवन में –
ना कोई कमी दिखाई
देती है
इन्सान में जितनी
नादानी रहा करती है ,
उतना ही उसका जीवन –
उसके लिए आसान हो
जाता है
Good Thoughts in Hindi for School Assembly
सफर मीलो का –
करने से ही आता है
हुनर जो चलने का
रखते है ,
उसके कदमो को कोई ना
रोक पाता है
लहरे है अगर मन में
,
ज़ाहिर है गोते मुश्किलों
में लगेंगे
नजर हमारी जितनी सही
रहेगी
उतने ही नजारे
जिंदगी में बेहतरीन दिखेंगे
ये भी पढ़े : True life Quotes in Hindi
Good Thoughts in Hindi for Students Life
मिट जाते है अरमान सारे ,
सब जिंदगी को ख़ुशी से
लिख दिया जाता है
फूल जैसे कभी खिलना
ना छोड़ते है ,
वैसे हम और आप क्यू –
समझौता क्यू
मुस्कुराने से कर लिया करते है
Good Thoughts in Hindi for Life
ना पूछो कि सुख कहा है,
बस रब जहा है –
सुखो का बसेरा भी
वहा है
खाली हाथ आये थे ,
खाली हाथ चले जाएँगे
इरादे जिनके साथ
होंगे ,
Good Thoughts in Hindi Status
वक़्त के ये जो पड़ाव होते है ,
यही हमे धूप छाव में
–
रहना सिखाते है
उत्साह के रंग ऐसे
हो ,
कि धुमिल मुश्किल
वक़्त को कर दे
ताकत जूनून में कुछ
ऐसी हो ,
कि किस्मत की गांठो
से सुलह कर ले
Good Thoughts in Hindi Short
उम्र को मात दे , जिंदगी मुट्ठी
में करनी है
अपने हौसलों का साथ
ले , हर मुसीबत हल कर लेनी है
कदमो को बढ़ा , नाकामी
हाथ ना लगेगी
तू संघर्ष करता जा ,
मिसाल कामयाबी की बनती रहेगी
**
वो जमाने की भीड़ में
भी अकेला है ,
जो ऊँगली खुद की
पकड़ने में बेसहारा है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Good Thoughts of Life in Hindi
मंजिले उन्हें ही
मिलती है ,
कदमो में जिनके जान
होती है
ख्वाहिश तो सबकी होती
है मगर फौलादी इच्छाओ वालो की ही ,
आसमा में उड़ान होती
है
जिंदगी के हर पल को
सुकून से जीना है ,
क्यूंकि कल कभी किसी
का आजतक किसी का आया नहीं है
अगर जिद है जीने की
,
तो खत्म मुश्किलें
हो जाती है
अगर ताकत है ज़ज्बो
में ,
कमजोर सारी तकलीफे
हो जाती है
Good Thoughts Quotes in Hindi
हर पल को जीना है ,
बस उम्मीद से ना की
उदासी से
दरिया है अगर ज़माना
,
तो जरिया रब को बना
लेना है
रहना खुद के भरोसे
है ,
धोखा ना औरो से खाना
है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Good Thoughts Images in Hindi
कल क्या होगा , कौन
जान पाया है
वक़्त बस उसका है , जो
हर वक़्त में जीना सीख पाया है
अंदर कुछ करने की आग
रहेगी ,
ज़ाहिर है बुझ सारी
नाकामी जाएंगी
हाथो की लकीरों में
जो ,
सफलता खोजा करते है
वो फिर ना हाथो की
मेहनत को ,
कुछ समझा करते है
Good Morning Positive thoughts in Hindi
ना कोई हमसफर है , ना कोई हमराही
है
ये जीवन बस उसका है
, मुश्किलों पे जिसने जीत पी है
जिंदगी उन्हें
परेशां ना करती है ,
हर पल को जो शिद्दत
से जीते है
उनके कदमो को ना
तूफ़ान बाँध सकते है ,
इरादे जिनके बेफिक्र
चलने के होते है
Good Positive Thoughts in Hindi
तू मन को पत्ता बना लेगा ,
देखना बोझ जीवन का
बर्दाश्त होने लगेगा
किसने कहा कि जीवन
में कष्ट ही होते है ,
बस इतना है कि –
खुशियो पे हमारा बस
ना चलता है
Good Morning Motivational Thoughts in Hindi
जो चमकना जानता है ,
वो अंधेरो को भी –
रोशन बना लिया करता
है
वक़्त ही उलझन ,
वक़्त ही सुलझाता है
फासला उनका गमो से
हो जाता है ,
हौसला जिनका साथ
निभाता है
खुद पे भरोसा रख ,
नाकामी से ना मात
खानी है
तू इतना बेबस क्यू
होता है ,
मुश्किलों में ही तो
जिंदगानी है
ये भी पढ़े : Hindi mein thought
Good Morning Images thoughts in Hindi
जो मन के अंदर से खुश रहता है ,
उसे जीवन चाहकर भी –
दुखी ना कर सकता है
वो इन्सान ही क्या
जो इंसानियत ना दिखाए ,
वो कदम ही क्या जो
दौड़ना ना सीख पाए
खुद को जलाना पड़ता
है ,
तब जाके अँधेरे –
रौशनी में तब्दील
हुआ करते है
Good Thoughts in Hindi
राहे चाहे कितनी ही कठिन हो ,
सख्त अपने कदमो को
कर जाना है
मुसीबते चाहे कितना
ही घाव करे ,
अपने ज़ज्बो से हर
ज़ख्म भर जाना है
आना –जाना तो लगा ही
रहता है ,
अब चाहे गम के
अंधेरो का हो –
या खुशियों की रौशनी
का हो
ज़िंदग़ी तो खिलखिलाने
के लिए तैयार है,
आपही का मन ना खिलने
के लिए तैयार है
ये भी पढ़े : Good morning Shayari Zindagi
Good Thoughts in hindi for Students
जो कांच छू लेते है
उन्हें डर काटो का
कैसा,
जो अंधेरो में ही
पलते है
उन्हें डर रातो का
कैसा
चार दिन की जिंदगी
है साहब .
जितना हसके जी जाएगी
उतना आसान बनती चली
जाएगी
Good Thoughts in hindi Motivational
बिना चले रास्ते ना मिला करते है ,
जो हस्ते नहीं है वही साहब जिंदगी से गिला करते है
ये तो जिंदगी का फलसफा हो गया है ,
कभी खुशिया कभी गम
कौन सा पहली दफा हो
गया है
इम्तिहान अगर मुश्किल हुआ करते है ,
आप तैय्यारी करके
क्यु ना उन्हें आसान किया करते है
ये भी पढ़े : Today's thought in Hindi
Good Thoughts in hindi about Life
हिम्मते साथ हो , तो डरना क्यू है
गम ख़ुशी तो चलते रहते है ,
किसी को भी पकड़ना क्यू है
**
जो जिंदगी का खेल ,खेलना जानते है
वो कभी जिंदगी के हाथ का , खिलोना ना हो पाते है
Good Thoughts in hindi about Life Short
बुरे वक़्त की एक अच्छी
आदत होती है ,
कि वो इन्सान के कष्टों को –
हिम्मतो में बदल देता है
**
जहा उड़ने का हौसला है ,
वहा आसमान से कैसा फासला है
**
तेरे कदमो मे इतनी अंगार है,
कि अंधेरो को भी तेरी दरकार है
**
ज़िन्दगी फूल सी ही होती है,
चुभते तो इनसान को मन के काटे रहते है
Positive Thoughts in hindi about Life
जो मन मे महफ़िले लेकर चलते है,
वही ज़माने में अकेले पड़ जाते है
ज़िंदगी जब जब आपसे मज़ाक करे ,
तो उसके मज़ाक में शामिल होकर आप भी हस ले।
मैंने खुद से प्यार कर लिया है,
बस अब किसी से नफरत भी नहीं होती।
Good Thoughts in Hindi for School Assembly
इंसान हो और इंसानियत
नहीं ,
मानो की पेड़ हो और फल नहीं।
कतरा-कतरा ज़िंदगी बीत रही है ,
लम्हा-लम्हा भगवान को याद करते रहे।
माना की जिंदगी मोड़ो से बनी है ,
तो चलने में कैसी परेशानी है
हालात उससे ना खेला करते है
जहा सीरत में नादानी है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
Good Thoughts in Hindi for Students Life
कल से रिश्ता उन्हें ही
महंगा पड़ता है ,
जो कीमत आज की ना समझा करते है .
ये जिंदगी उन्हें ही भारी पडती है
जो शुक्र करने की बजाय शिकवा किया करते है
थोडा जिद्दी बनना पड़ता है ,
तब जाके नाकामियों की कोई जिद ना चला करती है
कुछ फैसले वक़्त पर छोड़ देने चाहिए ,
ताकि वक़्त आराम से वक़्त बदल सके
Good Thoughts in Hindi for Life
उम्र
है कि जिंदगी को लगे जा रही है ,
फिर भी जीने की चाह इन्सान की थकी जा रही है
सफल होने के लिए , एक काम करना है
चलना है हर हाल में ,
ना फर्क धूप छाव में करना है
हार को क़ुबूल क्यू करना है ,
जब मंजर है आगे –
फिर रास्ता क्यू ना तय करना है
Good Thoughts in Hindi Status
बेहिसाब
अगर उलझने है ,
तो सुलझना सीख लीजिये
जीवन अगर दुखो का गीत है ,
तो गुनगुनाना खुशियों को सीख लीजिये
मुट्ठी में उनके जिंदगी आ जाती है ,
जो पकडकर जीने की चाह रखा करते है
और नजरो से उनकी खुशिया ओझल हो जाती है ,
जो नजरिये में अपने जिंदगी की कमिया रखा करते है
ये भी पढ़े : Hard work Quotes in Hindi
Good Thoughts in Hindi Short
जरा
ठहरो , अगर कदम थके हुए है
मगर इतना भी मत ठहरो , क्यूंकि रास्ते बने ही हुए है
राहे जिंदगी की इतनी सख्त भी ना होती है ,
जितना तुझे अपने कदमो में-
कमजोरी दिखाई
दिया करती है
कल की आंधी अगर हावी होने लग जाये ,
तो खामखा ना चिराग आज के बुझने ना दिए जाये
खिलोने से हो जाओगे , तो हर कोई खेलेगा
मगर खिलाडी हो जाओगे , कोई ना मात दे सकेगा
Good Thoughts of Life in Hindi
मुश्किलों के बीच में कुछ ऐसे
रहना है ,
कि चार दिन की जिंदगी से –
कोई शिकवा ना किया करना है
बेहिसाब जीने का इरादा करना है ,
जो कुछ भी देदे किस्मत –
ना उसमे कम ज्यादा करना है
वो अँधेरे भी सवेरे हो जाते है ,
जहा उम्मीद की किरण –हमेशा जगमगाती रहती है
वहा ना आँखों में नमी रहती है ,
जहा होठो की हंसी हमेशा खिलखिलाती रहती है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Good Thoughts Quotes in Hindi
आदत
वक़्त की बदलने वाली होती है ,
फिर भी इन्सान की फितरत-
एक ही वक़्त के रंग में रंग जाती है
थोडा समझदार , थोडा नासमझ होना होता है
तब जाके कही , जीवन आसानी से जीना होता है
किस्मत की लहरे हिचकोले खाती रहती है ,
मगर जो नाव मेहनत की चलाना जानते है –
वो बड़ी आराम से मंजिल के किनारे पहुच जाते है
Good Thoughts Images in Hindi
ना
कम देती है कुदरत , ना ज्यादा दिया करती है
जिंदगी वही नजर आती है ,
हंसती जो हर हाल में शुक्रिया किया करती है
उधार पे खुशिया वही लिया करते है ,
जो खुद से ज्यादा – अपनी जिंदगी का हकदार
औरो को बना दिया करते है
जो हर दिन उगना जानते है ,
उनके कहा कभी अँधेरे हुआ करते है
चमकना जो अपनी चमक से जानते है ,
वो ना किसी की पहचान के आदी हुआ करते है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Good Morning Positive thoughts in Hindi
लगातार चलने से , जैसे मुकाम मिल जाता है
वैसे ही लगातार भक्ति करने से –
मन पर काबू होने लग जाता है
कल में मुड़ने से , ज़ाहिर है इस पल की अडंगी लगेगी
नजर जब तक कल में रहेगी , चाहकर भी ना जिंदगी दिखेगी
कदम से कदम मिलाकर ही , मुकाम तेरा होता है
आँखों में जो बिजलिया रखा करते है –
उनकी राहो में ना अन्धेरा होता है
चार दिन की जिंदगी को ,
हम फिर भी ना जीया करते है
जो नहीं मिला दुःख उसका है ,
जो मिला है उसका ना शुक्रिया किया करते है
**
किस्मत के खेल के जो माहिर हो जाते है ,
उन्हें ना फिर हार और ना जीत –
तंग कर पाती है
ये भी पढ़े : Hindi mein thought
Good Positive Thoughts in Hindi
मन
एक ऐसी दौलत हुआ करती है ,
जो मुसीबतों में –खुशिया खरीदने का काम
बखूबी किया करती है
हुकूमत आंधियो की उनपर हुआ करती है ,
जहा हौसला इन्सान का पत्ता सा हो जाता है
ज़ख्म उनपर ही ज्यादा हावी हुआ करते है ,
जहा मरहम इरादों का लापता सा हो जाता है
चिराग जैसे जलने की उमंग रख लीजिये ,
बेरंग अगर जिंदगी के लम्हे हो जाते है –
तो तस्वीर खुशियों की बनाने के रंग रख लीजिये
Good Morning Motivational Thoughts in Hindi
किसी और के जैसा बनना क्यू है,
जब जीवन आज में है –
फिर कल पे नजरे रखना क्यू है ?
दिल धड्क्के अगर अपना काम कर रहा है ,
फिर ना जीके हम और आप क्यू –
लम्हे जीवन के बर्बाद कर रहे है
बेहिसाब इरादे मुट्ठी में रख लीजिये ,
चाहे किस्मत हरा ही क्यू ना रही हो-
मज़ा फिर भी जीत का चख लीजिये
ये भी पढ़े : Good morning Shayari Zindagi
Good Morning Images thoughts in Hindi
तुफानो
से लड़ने के , वही काबिल हुआ करते है
कदम जिनके बढने के , ज्यादा सोचा ना करते है
जो जितना उमंगो से जीया करते है ,
उतना रंग जिंदगी के –
बेहतरीन निकलके आया करते है
चार दिन की जिंदगी से गिला क्यू करना है ,
जब हंसी है होठो पर –
फिर शिकवा क्यू करना है
Good Thoughts in Hindi
हालात
चाहे जैसे भी हो ,
परहेज़ ना हसने से करना है
रास्ता चाहे कितना ही दूर हो ,
थकना ना अपने कदमो को देना है
बादशाह किस्मत के वही कहलाया करते है ,
जो हुकूमत अपनी मेहनत पे कर जाया करते है
बुलंदी हौसलों की , मुट्ठी में जीत ला देती है
ये आदत कोशिश करने की ही , वास्ता हार से छुड़ा देती
है
उमीदो को जिंदा रख ,
जिंदगी धड़का करती है
जहा जूनून चलने वाला होता है ,
वही रफ्तार जिंदगी को मिला करती है
ये भी पढ़े : Today's thought in Hindi
Good Thoughts in hindi for Students
मुस्कुराने
की आदत डाल लेने से ,
गम जिंदगी में से निकल जाते है
ठोकरे चाहे कितनी ही परेशान करे ,
मगर चलने वाले कदम हमेशा सम्भल जाते है
जो अपनी कमजोरियों से लड़ा करते है ,
फितरत से वो मजबूत हो ही जाया करते है
जिंदगी के सफर में, रिश्ता खुद से रखिये
जमाना चाहे कुछ भी बोले –
कान अपने बस अपनी तरफ करिए
आज के बाद जो कल आता है ,
वो बस उमीदे लाये –
ना की आज में जीने को मुश्किल कर जाये
Good Thoughts in hindi Motivational
कमी
जब कदमो की काबिलियत में रहा करती है ,
तभी पास रहती मंजिले भी –
दूर हो जाया करती है
रख हौसला वो मंजर भी आएगा ,
प्यासे के पास चलके समन्दर भी आएगा
उड़ने के लिए सारा आसमा हिस्से में आता है ,
तू ही पंख फैलाने में – खुद को मजबूर पाता है
ये भी पढ़े : True life Quotes in Hindi
Good Thoughts in hindi about Life
जिंदगी बस तब तक उंगली करेगी,
जब तक आप उससे हाथ
नही मिला लेंगे
**
जो अकेले चलने के
ज़ज़्बे रखते है,
उनके पीछे ही एक दिन
काफिले चला करते है
**
मेहनत की बुआई करोगे,
तभी तो कामयाबी की
कटाई करोगे
**
ज़िंदग़ी छोटी नही
होती,
इंसान जीना ही देर
से शूरु करता है
**
खुद से ताल्लुक इतना
कर लीजिये ,
कि ज़माने की यारी
भारी ना पडने लगे
**
ज़ोर जब खुद पे चलने
लग जाता है ,
परिस्थितिया हमे
कमज़ोर करना बंद कर देती है
Good Thoughts in hindi about Life Short
दिन खत्म हो रहा है
खत्म राते हो रही है
,
फिर भी देखो ना
आपकी खुद से ना
मुलाकाते हो रही है
**
कुछ फैसले वक़्त पर छोड़ देने चाहिए ,
ताकि वक़्त आराम से वक़्त बदल सके
उम्र है कि जिंदगी को लगे जा रही है ,
फिर भी जीने की चाह इन्सान की थकी जा रही है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
सफल होने के लिए , एक काम करना है
चलना है हर हाल में , ना फर्क धूप छाव में करना है
उम्मीद करते है कि आपको Good Thoughts in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Good Thoughts in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Good Thoughts in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
Awesome two line shayari in hindi
Good morning thoughts in hindi