ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है hindi mein thought का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको hindi mein thought ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो hindi mein thought के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
hindi mein thought | hindi mein thought dikhayen hindi mein
दिल जो बड़ा हो जाता है ,
उसके सामने ख़ुशी गम सब छोटे पड़ जाते है
**
जो चलने के आदि है ,
उनकी मुसीबते आधी है
वक़्त कभी बुरा होता है
कभी भला होता है ,
यही जीवन का कभी ना
खत्म होने वाला
सिलसिला होता है
hindi mein thought bataiye |hindi mein thought dikhao
मन जो मुरझा जाता है ,
वो जिंदगी में हरियाली
देखकर भी ना देख पाता है
जिंदगी तो सामने ही
खड़ी होती है ,
ये हमारे आँखों की नमी
सब ओझल कर देती है
जहा मेहनत होती है
वहा हार टिक नहीं पाती
है ,
जहा हिम्मते खड़ी हो
जाती है
वहा मुसीबते लाचार हो
जाती है
hindi mein thought suvichar |hindi mein thought dijiye
कल से जितनी यारी रहेगी ,
आज को जीना उतना भारी रहेगा
**
जिनके अंतर में रब है
,
उसके पास कुछ हो ना हो
फिर भी सब है
आपकी कोशिशो के हाथ
इतने लम्बे हो जाए ,
कि बुलन्दियो को छीन
लाये
hindi mein thought vichar hindi mein |hindi mein thought vichar ke liye.
जो ठोकर ना दे वो रास्ता कैसा ,
जो हसे ना उस जिंदगी से वास्ता कैसा
**
कुछ ना कुछ तो जिंदगी
में चलता ही रहता है ,
तू कुछ ना कुछ के
चक्कर में
अपनी हसी को क्यू दांव
पे लगाता है
4 लोग क्या कहेंगे ,
ये सोचकर इन्सान
अपनी 4 दिन की जिंदगी
नहीं जी पाता है
Thought of the Day in Hindi | Image of Thought in Hindi for Students
अँधेरा
उजाला हो जाता है ,
रब जिसके पास है
वो किस्मतवाला हो जाता है
**
दर्द को सहना सीख
जाओगे ,
हर हाल में ख़ुशी से
रहना सीख जाओगे
जो अपने आज से शिद्दत
से मिलते है ,
वो आज को बड़ी फुर्सत
से जीया करते है
हिंदी में थॉट |स्कूल थॉट हिंदी
जब मेहनत
का सिक्का उछला करता है ,
तब हार को जीत में पलट दिया करता है
*
जो खुद से खुश रहते है
,
उन्हें जमाने से
तकलीफे मिलना बंद हो जाती है
जिन्हें अपने खुदपे
यकीन होता है ,
उनका नामुमकिन वक़्त भी
मुमकिन होता है
पॉजिटिव थॉट ऑफ़ द डे in hindi | hindi mein thought of the day |student hindi mein thought
कदम जब
तक रफ्तार ना पकड़ते है ,
मंजिलो से फासला कहा तय कर पाते है
**
बुरा वक़्त जब तक सामने
नहीं आता है ,
हमे हिम्मतो से भी कहा
सामना कराता है
जिंदगी मिलिजुली होती
है ,
आधी मुरझाई हुई
आधी खिली होती है
motivation thought hindi mein |good night thought hindi mein | good thought hindi mein
जो हर
वक़्त को जीना जानते है ,
उनके जीने का वक़्त कभी कम ना पड़ता है
**
जो जितना जीवन
नादानियो से जीता है ,
उतना ही बिना
परेशानियों के जीता है
जहा जीने का ज़ज्बा
होता है ,
वहा मुश्किलें भी मुस्कुराहटो
में बदल जाया करती है
hindi mein thought dikhayen hindi mein thought | hindi mein thought chhota sa
![]() |
जो हर
हाल में खुश रहता है ,
उसके हालात हमेशा एक जैसे रहते है
**
धूप भी उसकी है छाया
भी उसकी है ,
फिर हर हाल में जीने
में तुझे फ़िक्र किसकी है
ये जो जिंदगी के आधी
तूफ़ान होते है ,
इनसे ही हमारी बेजान जिंदगी में जान होती है
hindi mein thought bataiye | hindi mein thought dikhao | hindi mein thought dikhayen
स्थिति
चाहे जैसी भी हो जाये ,
आपके मन की स्थिरता कही ना जाये
**
जब हरीयाली मन में
रहती है ,
जिंदगी में हर दिन
दिवाली रहती है
तुम चलो मुकाम मिल
जाएँगे ,
कोशिश करने वालो को
अंजाम मिल जाएँगे
hindi mein thought dijiye |hindi mein thought vichar
उसे बेवजह रोना ना पड़ता है
**
आप आगे बढ़ते जाएँगे ,
मंज़र और रास्ते दोनों
मिलते जाएँगे
जहा खुद पर विश्वास
होता है ,
बस वही खुदा का वास
होता है
hindi mein thought dikhao hindi mein |hindi thought suvichar
जो
बेहिसाब जीने का इरादा रखते है ,
वो नजर ना कम ज्यादा पे रखते है
**
रास्ते हर किसी के
सामने होते है ,
कोई चलने की सोच रहा
होता है
तो कोई चलकर पहुच चुका
होता है
संतुष्ट जो मन नहीं है
,
वहा कभी ख्वाहिशे
मुकम्मल नहीं है
hindi mein thought vichar ke liye. | hindi mein good thought
![]() |
जितना
उम्र जिंदगी को लगे जा रही है ,
इन्सान की जीने की चाह उतनी घटी जा रही है
**
मन में से जब बाते
निकल जाती है ,
बेचैन जिंदगी की
खुशियों से मुलाकाते हो जाती है
खुशियों की राह तो
सीधी ही होती है ,
ये मोड़ तो हमारी कम
संतुष्टि के आ जाते है
Image of Thought in Hindi for Students | Thought in Hindi for Students
जो खुद की दौड़ में रहता है ,
वो हारके भी जीत जाया करता है
**
जिंदगी सबके हक में
आती है ,
मगर असली हकदार वो
होता है
जो इसे हक से जीया
करता है
जो गिरकर सम्भलता है ,
वो फिर कभी गिरता नहीं
है
जो ठोकर खाकर मजबूत
होता है
वो फिर कभी बिखरता
नहीं है
स्कूल थॉट हिंदी | पॉजिटिव थॉट ऑफ़ द डे in hindi
पकड़ जो
भगवान को लेता है ,
उसकी खुशिया भी फिर छूटा ना करती है
**
हम रुक रूककर चला करते
है ,
तभी फासले मंजिलो से
बढ़ा लिया करते है
हिम्मते जब तक हाथ में
आती नहीं है ,
good morning hindi mein thought | suvichar hindi mein thought
जो अपनी खुशियों की कीमत जानते है ,
वो उनका सौदा 2 कौड़ी के गम से ना लगाया करते है
**
जीने वाले के लिए
जिंदगी उपहार हो जाती है ,
ना जीने वाले के लिए
उधार हो जाती है
जो जितना खुद को खोदता
जाएगा ,
उतना उसे खुदा मिलता जाएगा
motivation thought hindi- mein | good night thought hindi mein | good thought hindi mein
जीवन
हमारा साफ ही होता है ,
धब्बा तो ये मन लगा जाता है
**
नमक के बिना जैसे खाने
में स्वाद ना आता है ,
गमो के बिना भी वैसे
जीवन ज़ायकेदार ना हो पाता है
गिराती है जिंदगी आपको
सम्भालने के लिए ,
बुरा वक़्त देती है महज़
आपकी हिम्मते निकालने के लिए
hindi mein thought | hindi mein thought dikhayen hindi mein | hindi mein thought dikhayen hindi mein thought
जो वक़्त का ना होता है ,
वक़्त उसका ना होता है
**
मन जब तक रब में नहीं
लगता है ,
ज़ाहिर है ये सब में
लगने लग जाता है
जिंदगी तो वफादार ही
होती है ,
धोखा इन्सान अपनी
ख्वाहिशो से खा जाया करता है
hindi mein thought dikhayen |hindi mein thought chahie
उमीदो के सूरज जब तक निकलेंगे नहीं ,
आपकी उदासियो की शामे छ्टेंगी भी नहीं
**
जो मुसाफिर होता है ,
उसे मज़ा चलने में आता
है
इरादे जिसके बुलंद
होते है
उसे मज़ा सूरज की तरह
उगने में आता है
जिंदगी इतनी मुद्दतो
के बाद मिलती है ,
फिर भी इन्सान को जीना
मुसीबत लगता है
hindi mein thought vichar |हिंदी थॉट छोटा सा
जिसका हमसफर खुदा हो जाता है ,
उसे क्या फर्क कि
जीवन शामें देता है या सहर देता है
*
जब चलने के हौसले नहीं
रहेंगे,
ज़ाहिर है मंजिलो से
फासले नहीं मिटेंगे
कष्टों से गुजरकर ही
हिम्मते मिला करती है ,
मुस्कुराहटो की गूँज
से ही मुसीबते हिला करती है
hindi thought bataiye | hindi mein thought dikhao hindi mein |hindi thought suvichar
ज़माना
अगर दरिया है ,
तो खुदा उसे पार करने का जरिया है
**
मन पे जब तक झाड़ू चलती
नहीं है ,
हमारी जिंदगी का कचरा
भी निकलता नहीं है
वक़्त सबको डस रहा है ,
फिर भी इन्सान दुनिया
की दलदल में फस रहा है
hindi mein thought dijiye hindi mein | hindi mein thought vichar hindi mein | hindi mein thought vichar ke liye.
जो खुद
के भरोसे रहता है,
उसकी खुशिया कोई चोरी ना कर सकता है
**
जहा जीने का ज़ज्बा
होता है ,
वहा मुश्किल वक़्त कहा
मुश्किल हुआ करता है
चलने के लिए कदम है
देने के लिए हाथ है ,
फिर भी इंसान कहता है
कि
कुछ ना उसके पास है
Thought of the Day in Hindi |Image of Thought in Hindi for Students
हर वक़्त में जो जिया करते है ,
वो मुस्कुराते हुए
हर नमी को पिया करते है
**
हम चलते चलते लौट जाते
है ,
तभी रास्ते लम्बे पड़
जाते है
हम जिंदगी की कमिया
देखते है
इसलिए तंग हो जाते है
,
काश खूबिया देखते
तो जिंदगी के संग हो
जाते
हिंदी में थॉट | स्कूल थॉट हिंदी
अजनबी अगर डगर है ,
तो तू क्यू ना बनता खुद का हमसफर है
**
जो खुद की कैद में
रहता है ,
उसके लिए ही जमाना जेल
हो जाता है
जिंदगी इस तरह से जीयो
,
कि जी भी लो और पता भी
न चले
student hindi mein thought | good morning hindi mein thought
जो उड़ने का शौक रखते है ,
वो आसमान का स्वाद ले लिया करते है
**
हम संगर्ष से जितना
दूर रहते है ,
उतना कोयले से सोना
बनने से भी दूर रहते है
जो अपने आज में जीने
का फर्ज़ अदा करता है ,
वो कल के वक़्त का ना
कर्ज़ लिया करता है
good night thought hindi mein | good thought hindi mein
आप हार
से भटक जाएँगे ,
ज़ाहिर है जीत ना देख पाएँगे
*
वक़्त सबके पास एक जैसा
ही होता है ,
फर्क इतना होता है कि
उसे जीया कैसे जाता है
आज का अँधेरा कल उजाला
होगा ,
जो ना मिलने पर भी खुश
हो
असल में वही
किस्मतवाला होगा
hindi mein thought dikhayen hindi mein thought | hindi mein thought chhota sa
खुशिया भी देती है ,
तकलीफे भी दिया करती है
राहते भी देती है
**
जो नज़र पैनी होती है ,
वो अंधेरो में भी
रौशनी देख लिया करती है
मन में जब तक हलचल
रहेगी,
ज़ाहिर है कदमो के नीचे
दलदल रहेगी
hindi mein thought dikhayen |hindi mein thought chahie
भरोसा जब
खुद पर नहीं होता है ,
ज़ाहिर है जमाने की बातो पे होने लग जाता है
*
जो टूटकर बनते है ,
वो फिर कभी ना टूटा
करते है
सोने सी जिंदगी होती
है ,
इन्सान की सोच उसे
कोयला कर देती है
hindi mein thought vichar |हिंदी थॉट छोटा सा
चल पड़ना
आपके हाथ में है ,
पहुचा देना वक़्त के हाथ में है
जीवन सबके नसीब में
आता है ,
कोई फ़क्र से जीता है
तो कोई फ़िक्र से जीता
है
*
मुलाकाते जब तक खुदसे
होती नहीं है ,
जमाने की जरूरते खलती
ही रहती है
हर किसी के पास जिंदगी
की किताब है ,
कोई लिखता है गिना
चुना
तो कोई लिखता बेहिसाब
है
मेहनत ने क्या दिया है
ये मत देखो ,
आपने मेहनत को क्या
दिया है
ख्याल इसका करो
**
खुलकर जीने में इन्सान
हर्ज़ करता है ,
खामखा अपनी जिंदगी को
मर्ज़ करता है
जब अदालत खुदा की है ,
वो वकालत हमारी कोई
काम नहीं आएगी
वक़्त का पहिया तो यूही
चलता रहता है ,
कभी खुशियों की गलियों
से गुजरता है
कभी गमो के चौराहें पे
ला खड़ा करता है
जिद जहा जीतने की बड़ी
होती है ,
वहा हार छोटी पड़ जाती
है
जज्बा ऐसा हो जो
जिंदगी बना दे ,
हौसला ऐसा हो जो
मुश्किलें मिटा दे
पाव आपके होते है
मगर देखो ना फिर भी
किसी और के भरोसे चलते
है
Read Golden Thoughts of Life
हम खुद से दुखी हो
जाते है ,
इलज़ाम जिंदगी और ज़माने
पे लगा जाते है
नज़र आपकी कुछ ऐसी हो ,
जो तकलीफे नज़रंदाज़ कर
दे
मगर खुशिया नजर में भर
ले
**
इन्सान अपने मन के
पिंजरे में कैद हो जाता है ,
तभी परिंदों वाली उड़ान
ना लगा पाता है
जो कल में रहेगा ,
उसका आज कैसे खुश
रहेगा
**
आप फ़क्र से आगे बढ़ते
रहेंगे ,
तो फ़िक्र है कि पीछे
छूटती रहेगी
मन जिसका मुट्ठी में आ
जाता है ,
उसकी खुशिया किसी के
कदमो में ना जा गिरती है
**
क़ुबूल जहा रब के फैसले
ना होते है ,
वही गम अपनी मर्ज़ी
चलाया करते है
खुश रहने का नाम ही
जिंदगी होता है ,
बाकी सांस लेने वाला
तो महज़ जिंदा ही होता है
जो इस पल में रहता है
,
वो हर पल मुस्कुराता
है
जो हार को दिल में
नहीं बिठाता
वो हार को ऐसे ही हरा
देता है
Read Golden Thoughts of Life
**
रास्ते में काटे भी
होते है
दल्दले भी होती है ,
मगर जो दौड़ना जानता है
उसके कदमो में एक दिन
मंजिले होती है
जीवन में जैसे दिन
होते है ,
वैसे ही हर दिन में
जीवन होता है
**
जो खुद का हो गया है ,
वो कहा ज़माने का
मोहताज़ रह गया है
ये मत सोचो कि
कहा जाना है ,
तुम्हारी बेस्ब्रियो
में ही
तुम्हारी बुलन्दियो का
ठिकाना है
जो उपरवाले के चिन्तन
में रहता है ,
वो कहा जमीनवालो की
चिंता में रहता है
तुम चलो मुकाम से
फासले मिट जाएँगे ,
कोशिशो की कलम चलाने
से
नसीब में कामयाबी लिख
जाएँगे
**
जो वक़्त की दौड़ में
शुमार रहता है ,
उसकी तकदीर कभी पीछे
ना छूटा करती है
हम हर दिन कुछ ना कुछ
समेट रहे है
ये जानते हुए भी कि
एक दिन सब छूट जाना है
*
ठोकर सबके हिस्से में
आती है ,
कुछ टूट जाते है
कुछ टूटकर और मजबूत हो
जाते है
जिंदा जो अपने हौसलो
से रहता है ,
वो बदलते हालातो में
भी खुश रह लेता है
वक़्त गुजरते हमे बेहतर
से बेहतरीन होना है ,
ना की बेहतर से बदतर
होना है
बुलंद जब तक इरादे ना
होते है ,
बुलंदिया भी आपसे
मिलने को बेचैन ना होती है
*
दिल जब रब में लगता है
,
जो सब से हट जाया करता
है
मन जिसका समन्दर सा
बड़ा होता है ,
उसकी खुशिया घड़े सी
छोटी नहीं होती
**
जो टूट जाये वो हौसला
कैसा ,
जो रुक जाए तो फैसला
कैसा
Read Golden Thoughts of Life
जहा मेहनत उठ जाती है
,
वहा सोयी तकदीरो को भी
उठा जाती है
**
ज़रा सी जिंदगी गर्म
क्या हो जाती है ,
इन्सान की जीने की चाह
पिघलने लग जाती है
जितना चलोगे उतना
मुसाफिर हो जाओगे ,
जितना जिंदगी के खेल
खेलोगे
उतना माहिर हो जाओगे
जिनकी आँखों में ही
अँधेरे होते है ,
उन्हें रौशनी भी चुभा
करती है
**
मुश्किल वक़्त जब तक
सामने ना आता है ,
आपको हिम्मतो से भी
कहा रूबरू कराता है
जो मिला है वो कम नहीं
है ,
जो नहीं मिला उसका गम
नहीं है
**
जिंदगी तो हर दिन
दस्तक देती है ,
दरवाज़ा हम ही ना खोला
करते है
इन्सान अपनी आँखे भर
लेता है ,
मगर जिंदगी को बाहों
में भरने से परहेज़ करता है
**
आप मुस्कुराने के
तरीके लगाएंगे ,
जिंदगी आपको रुलाना
भूल जाएगी
ये जिंदगी देते देते
थक जाती है ,
मगर इन्सान है कि
लेते लेते नहीं थकता है
जब हौसलों की छलांग
लगती है ,
तो हार का गड्ढा बड़े
आराम से पार हो जाता है
**
जहा इच्छाओ का अंत हो
जाता है ,
वही खुशियों की शुरुआत
हो जाती है
दिल जैसे लगातार धडक
रहा है ,
आपको रुक रूककर क्यु
जीना अच्छा लग रहा है
Read Golden Thoughts of Life
**
होठ आपके है .
फिर भी हसने के लिए
किसी के मोहताज़ रहते है
जिंदगी आपकी है
फिर भी जीने के लिए
किसी और की तरफ देखती है
जो हर दिन से जूनून से
मिला करते है ,
वो कहा किसी दिन का
गिला किया करते है