ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Shayari Life 2 Line का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Shayari Life 2 Line ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Shayari Life 2 Line के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
happy life shayari 2 line in hindi | shayari life 2 line
जितना ढलते शाम से
यारी रहेगी ,
उतना सुबह की खिली धूप
भारी रहेगी
ये जीवन बस उतना हसीन
है ,
जितना कि हमारा नजरिया
हसीन है
जो खुद के दर्दो पे हस
लेता है ,
दर्द उसे फिर रुलाते
कहा है
मुसीबते कुछ पलो की होती है ,
इन्सान सोच सोचके हर
पल की कर देता है
2 line positive status in hindi |खूबसूरत दो लाइन शायरी
जिंदगी एक जंग है ,
जिसमे हिम्मते हथियार है
जो मिला है उसे रख
लीजिए ,
जो छिना है उसे छोड़
दीजिये
**
डूब जो जितना भगवान
में जाएगा ,
तैर वो उतना जमाने से
जाएगा
वक़्त चाहे लाख अडंगी लगाये
,
मोच आपके हौसलों में
ना आये
2 line shayari on life in hindi | 2 line shayari happy life
किस्मत
में जब दर्द आते नहीं है ,
आपको किस्मतवाला बनाते नहीं है
जिंदगी जब तक रुकाती
नहीं है ,
आपको चलना भी सिखाती
नहीं है
जहा हौसला बवंडर होता
है ,
वहा क्या फर्क कि
सामान तूफ़ान से हुआ
करता है
किस्मत के खेल निराले
होते है ,
जिन्हें जिंदगी मिलती
है वो दिलवाले होते है
life heart touching shayari 2 line |life shayari 2 line
जीवन
जितना मुश्किल से मिला करता है ,
इन्सान उतना आसानी से गवा दिया करता है
नजर एक सी है
फर्क नजरिये में होता
है ,
किसी को पत्थर में
भगवान
तो किसी को भगवान ही
पत्थर दिखाई देता है
**
खून में जब तक हिम्मतो
का उबाल नहीं आएगा ,
मुश्किलों का कहा से
पिघलाव आएगा
आप जैसे है वैसे रहिये
,
क्यूंकि जमाना आपको
बदलकर
खुद बदल जाएगा
happy life shayari 2 line | hindi shayari life 2 line
आपके कदमो में इतनी जान आ जाये ,
कि ठोकरे बेजान पड़ जाए
ऊपर आसमान है
नीचे जमीन है ,
कौन कहता है कि
हमारे पास कुछ नहीं है
**
जीवन तो सबके हक में
आता है ,
मगर असली हकदार वही है
जो उसे हक से जीना
चाहता है
आपके अन्दर इतनी आग हो
कि मुश्किलें जल जाए ,
मगर इतनी ठंडक हो
शांति मिल जाये
heart touching 2 line shayari on life in hindi |motivational quotes 2 line shayari on life in hindi
जो बस
भगवान में गया है ,
उसकी ठहर खुशिया गयी है
जब राम नाम की हवा
चलती है ,
वो उड़ा सारे गमो को
देती है
हौसले जहा भरपूर होते
है ,
वहा जीने के लम्हे कम
ना पड़ा करते है
हम कुछ कदम चलके ही थक
जाएँगे ,
ज़ाहिर है मंजिलो से
फासला बढ़ता ही जाएगा
zindagi shayari 2 line life status |heart touching 2 line shayari on life in hindi
जिंदगी
जो मोड़ दे ,
उस रास्ते ख़ुशी से मुड जाना ही
जिंदगी होती है
तू जो चाहे वो बन सकता
है ,
बस इतना है कि
तू चाहना ही शुरू ना
करता है
**
कभी रुकाती है कभी
चलाती है ,
ये जिंदगी
हर वक़्त अपनी
ज़िम्मेदारी निभाती है
हम आंधियो के हटने का
इंतजार करते है ,
खुद को बवंडर करने के
लिए ना तैयार करते है
touching lines 2 line shayari on life in hindi |touching lines 2 line shayari on life in hindi
एक वक़्त की कुर्बानी लगती है ,
तब जाके वक़्त की मेहरबानी मिलती है
जो अपनी खुशियों की
कीमत जानते है ,
वो 2 कौड़ी के गमो से
ना सौदा करते है
जो अभी के वक़्त में ना
जीएगा ,
वो फिर कभी ना जीएगा
चल पड़ना आपका काम है ,
पहुचा देना वक़्त का
काम है
shayari in hindi on life 2 line |best shayari on life 2 line
जो खाली
हौस्लो से हो जाता है ,
वही भर मुश्किलो से जाता है
वक़्त ज़रा सा उल्टा
क्या पड़ जाता है ,
इंसान सीधी राह चलना
भूल जाता है
**
अँधेरे भी बड़े काम के
होते है ,
हमे उजालो से रूबरू
करा देते है
जब आधी जिंदगी निकल
चुकी होती है ,
तब कही जाके इन्सान
पूरा जीना शुरू करता है
touching lines 2 line shayari on life in hindi | zindagi shayari 2 line shayari on life in hindi
जब तक
हिम्मतो का जादू चलता नहीं है ,
बुरा वक़्त अच्छे वक़्त में बदलता नहीं है
मन जब भगवान में रम
जाता है ,
खुद ब खुद खुशियों पे
थम जाता है
**
चोट जब तक लगती नहीं
है ,
हमारी हिम्मते भी बाहर
निकलती नहीं है
मेहनत की जब कड़ी से
कड़ी जुड जाया करती है ,
मंजिले खड़ी हो जाया
करती है
happy life shayari in hindi 2 line |shayari life 2 line hindi
![]() |
किसी के
लिए जीना ही मुश्किल होता है
तो किसी को मुश्किल में भी जीना होता है
जिंदगी के रास्ते तो
सीधे ही जाते है ,
मोड़ तो हमारी ख्वाहिशो
के आ जाते है
**
जिंदगी जितना नसीबो से
मिला करती है ,
उतना इन्सान उसे
बदनसीबी के साथ जीया करता है
जब तक जीने में जूनून
नहीं होगा ,
मुश्किलो में सुकून भी
नहीं होगा
2 line status life |शायरी लाइफ 2 लाइन
कोशिशे जब तक हाथ में आती नहीं है ,
हार भी हाथ से जाती नहीं है
तू ही परबत तू ही
चट्टान है ,
तू अगर हिम्मत बन जाये
तो सब आसान है
**
मर्ज़ी जब रब की चलती
है ,
तो किसी की मर्जी ना
चलती है
जब तेरा हौसला तुझसे
बड़ा होगा ,
तभी तेरा लक्ष्य तेरे
सामने खड़ा होगा
zindagi shayari 2 line life status | life zindagi 2 line shayari
नजरो में
जब तक हार रहेगी ,
तुझे नजर कहा से जीत दिखेगी
जो आज में आगे बढ़ रहा
है ,
वो अपने कल से पीछे हट
रहा है
**
आप अपने पीछे चलते
जाएँगे,
कभी अकेले ना पड़
पाएँगे
कठोर जब तक मन नहीं
होता है ,
आसान भी कहा जीवन होता
है
happy life shayari 2 line |school life shayari 2 line
जिंदगी
आज में होती है ,
इन्सान कल में ढूंढ भटक जाता है
आज से कल की वही बात करते
है ,
जो अपनी जीवन की कीमत
ना समझा करते है
**
तुम चलो रास्ते बन
जाएँगे ,
तुम उड़ो तुम्हारे पंख
लग जाएँगे
कल के सूरज को उतना ही
याद करो ,
कि शामे आज की बर्बाद
ना हो पाए
touching lines 2 line shayari on life in hindi | zindagi shayari 2 line shayari on life in hindi
जो अपनी मुस्कान
का मालिक हो जाता है ,
उदासिया उसकी गुलाम हो जाती है
ना सुबह देखता है ,
ना शाम देखता है
जो खुद से खुश रहता है
वो कहा
खुश रहने के लिए जमाने
को देखता है
तकरार मंजिलो से तब तक
चलेगी ,
जब तक प्यार मेहनत से
नहीं बढ़ेगा
कदम जिनके कठोर होते है
,
वो ठोकरो से कहा रुकते
है
heart touching 2 line shayari on life in hindi |motivational quotes 2 line shayari on life in hindi | life happy shayari in hindi 2 line
जिनकी
तूफानो से यारी होती है ,
उड़ान से उनकी वफादारी होती है
**
जिंदगी आगे बढ़ने के
लिए होती है ,
इन्सान मुड मुड के
जिंदगी की ,
जिंदगी छीन लेता है
जमाने से इतना प्यार
ना हो ,
की खुद से तकरार हो
जाये
और खुद से इतना प्यार
ना हो
की जमाने से तकरार हो
जाए
heart touching 2 line shayari on life in hindi |instagram 2 line shayari on life
ये जो मन
का पिंजरा होता है ,
यही इन्सान को परिंदा बनने से रोकता है
राह में जब तक उलझने
आती नहीं है ,
हमारे चलने की गुत्थी भी
सुलझ पाती नहीं है
उड़ने के लिए सारा
आसमान होता है ,
हमारे ही पंखो का
हौसला बेजान होता है
नजरिया बदलो नजारे बदल
जाएँगे ,
मेहनत करो तुम्हारी
किस्मत के सितारे बदल जाएँगे
touching lines 2 line shayari on life in hindi \ 2 line emotional shayari in hindi on life
मन जितना
नादान रहता है ,
जीवन जीना उतना आसान रहता है
धूल जब तक वक़्त उड़ाता
नहीं है ,
आपके किरदार को भी चमकाता
नहीं है
**
जो नजर खूबसूरत होती
है ,
वो बुरे वक़्त में भी
अच्छा वक़्त देख लिया करती है
जब जिंदगी की गाडी
भगवान चलाएंगे ,
हर रास्ते को सख्त से नरम
बनाएंगे
Best shayari on life 2 line | instagram 2 line shayari on life
तैय्यारी जहा जीत की होती है ,
वहा हार को हारना ही पड़ता है
जिंदगी सिर्फ दर्द
नहीं देती है ,
दर्द को सहने की
हिम्मत भी देती है
**
मन पे जिनके दाग नहीं
पड़ते है ,
उनकी जिंदगी बड़ी साफ़
सुथरी रहा करती है
हर जगह भगवान है ,
फिर भी इन्सान ढूंढ़कर
परेशान है
zindagi shayari life quotes in hindi 2 line | touching lines 2 line shayari on life in hindi | zindagi shayari 2 line shayari on life in hindi
मुकाम के
रास्ते लम्बे ना होते है ,
इन्सान मेहनत वाले कदम ही छोटे छोटे बढाता है
राह की मुश्किलें आसान
हो जाएंगी ,
जब मन की चालाकिया
नादान हो जाएंगी
**
आप खुद को जीतने की
तैय्यारी में रहेंगे ,
फिर किसी से हारना
नहीं पड़ेगा
जब हवा राम ना की चला
करती है ,
उड़ा के सारी तकलीफों को
रख देती है
happy life shayari in hindi 2 line |shayari life 2 line hindi
जिसपे आज का कर्ज़ नहीं होता है ,
वो कहा कल की उधारी में जीता है
बंध जब जमाने की बातो
से पैर जाते है
तभी वो राहो की अडंगी
बन जाते है
**
ये वक़्त का सिलसिला
कभी थमता नही है ,
जो चाहो वो हमेशा
मिलता नहीं है
आगे की सोचना अच्छा है
,
मगर आगे की सोचके
अभी को पीछे छोड़ना सही
नहीं है
2 line status life | शायरी लाइफ 2 लाइन
ये जो मन
की ताजगी होती है ,
यही पुरानी जिंदगी को नया कर देती है
सांसो का साथ जब तक छूटे
ना ,
आपका जीने से नाता भी
टूटे ना
**
जो अपने कल की फ़िक्र
ना करते है,
वो अपने आज को बड़े
फ़क्र से जीया करते है
जब हिम्मतो का सूरज
निकल जाता है ,
तब मुसीबतों का सूरज
अस्त हो जाता है
2 line shayari on life in hindi | 2 line shayari happy life |zindagi shayari 2 line life status
आपके
अंदर संतुष्टि होगी ,
तभी आखो की नमी
होठो की हसी होगी
हौसले जितने फूल
रहेंगे ,
जिंदगी के काटे उतने
चुभते रहेंगे
पाँव जो चलना सीख लेते
है ,
ज़ाहिर है उन्हें रुकना
भारी पड़ा करता है
करवटे बदलना तो जिंदगी
का काम है ,
इन्सान ऐसे दुखी होता
है
जैसे वो इससे अनजान है
life shayari 2 line |happy life shayari 2 line
कभी खुशिया मिलती है ,
कभी तकलीफे मिलती है
जब तक जिंदगी खुरचती नहीं है
हीरा भी करती नहीं है
जिंदगी तो फूलो सी
होती है ,
इन्सान की ख्वाहिशे ही
काटे की तरह चुभती है
**
ख़ुशी के लम्हे कम ना
पड़ा करते है ,
इन्सान के ही जीने के
ज़ज्बे बड़े ना हुआ करते है
जिंदगी पल पल में होती
है ,
ना की आज से कल में
होती है
hindi shayari life 2 line | touching lines 2 line shayari on life in hindi
मन जब तक
महकता नहीं है ,
जीवन खुशियों का बगीचा बनता नहीं है
इट इट से लगती है
तब जाके घर बनता है ,
मेहनत पे मेहनत होती
है
तब जाके मुकाम मिलता
है
ये जीवन की सडक तो सीधी
होती है ,
मुडाव तो मन के आ जाते
है
**
तुम ऐसे उठो कि
नयी जिंदगी मिल गयी हो
,
और ऐसे सो जाओ
जैसे अब जिंदगी मिलेगी
नहीं
कल को ऐसे भूल जाओ
जैसे मिला ही नहीं ,
आज को ऐसे जीयो
जैसे कोई गिला ही नहीं
motivational quotes 2 line shayari on life in hindi | life happy shayari in hindi 2 line
मुनाफा
जब तक हिम्मतो में नहीं होगा ,
घाटा तेरी मुसीबतों में भी नहीं होगा
कदम जब आगे बढ़ते जाते
है ,
जीत और शान्ति दोनों
से मिलते जाते है