ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Self happiness quotes in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Self happiness quotes in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Self happiness quotes in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
self happiness quotes in hindi | happiness self-love quotes in hindi
आपकी खुशिया क्यु अनुपस्थित हो जाती है
जब सवाल नाकामी का हो
,
तो जवाब मेहनत ही होता
है
मन जो एक जैसा होता है
,
वो कहा जीवन के हालात में फर्क करता है
सहारे कितने ही अच्छे
हो
एक दिन बेसहारा कर
जाएँगे ,
आपको अपना बना
एक दिन आपसे किनारा कर
जाएँगे
जिंदगी में मुसीबते
होती है ,
वैसे ही मुसीबतों में
जिंदगी होती है
पतझड़ भी बसंत हो जाएगा
,
जब तेरे जीने के जूनून
से मिल जाएगा
Feeling Happy Quotes in Hindi |self happiness hansi quotes in hindi
हाथ में
जब तक मेहनत नहीं आएगी ,
देखना हार ऊँगली ही करती जाएगी
**
जो जितना अंतर में रहता
है ,
उतना बाहर से बेचैन ना
हुआ करता है
जो हीरा होता है ,
वो कड़ी धूप में भी
चमका करता है
**
जिंदगी जहा ले जाए ,
वहा जाना ही जिंदगी
होती है
कमी हम जितना जिंदगी
में देखते है ,
उतना अपनी आँखों को
नमी से भर लेते है
Happy Life quotes in Hindi 2 line | Life Quotes in Hindi
ध्यान जब
भगवान में लग जाता है ,
दुःख , दर्द , तकलीफ सब से हट जाता है
**
कोशिशे जब ईमानदारी से
होती है ,
फिर नाकामी का धोखा भी
दर्द नहीं देता
जिसके मन में शान्ति
रहती है ,
बस उसीकी ही जिंदगी
में जिंदगी रहती है
**
गिराए जो जिंदगी
सम्भलना सीखो ,
रुकाये जो जिंदगी
हिम्मत से चलना सीखो
वक़्त भागे जा रहा है ,
इन्सान अभी चलने की
तैय्यारी कर रहा है
Feeling Happy Quotes in Hindi | self happiness hansi quotes in hindi
जब मन की दुनिया अच्छी हो जाती है ,
तब बाहरी दुनिया में सब सही हो जाता है
**
रिश्ता जो खुदा से
रखता है ,
उसे ज़माने का याराना
भारी ना पड़ा करता है
कदमो में जब तक जान
नही आएगी ,
वो ज़रा सी ठोकर पे ही
अटक जाएँगे
**
एक वक़्त की क़ुरबानी
लगती है ,
तब जाके वक़्त की
मेहरबानी मिलती है
जिंदगी पास में होती
है ,
नज़र हमारी ही कोसो दूर
होती है
Happy Life quotes in Hindi 2 line | Life Quotes in Hindi
उसका कहा कोई कष्ट कुछ बिगाड़ पाता है
**
रास्ते गुमनाम नहीं
होते है ,
हमारी ही खिलखिलाहट की
आवाज़ आना बंद हो जाती है
जो जीने का शौक़ीन हो
जाता है ,
उसका जीवन बेहतर से
बेहतरीन हो जाता है
*
चलने वाले मुसाफिर हो
जाते है ,
हसने वालो की जिंदगी
से
गम बेदखल हो जाते है
जिंदगी जितनी मुश्किल
से मिला करती है ,
उतना इन्सान उसे आसानी
से गवा दिया करता है
Feeling Happy Quotes in Hindi | self happiness hansi quotes in hindi
जब राम नाम की दवा मिल जाती है
**
जो टूट खुद से ही गया
है ,
वही जमाने का हाथ का
खिलौना बन गया है
मन जब तक भरा रहता है
,
जीवन खुशियों से खाली
हो जाता है
**
जिन्हें सुख में
ज्यादा सुख नहीं होता है ,
वो दुःख में भी ज्यादा
दुखी ना होते है
ये तो हर किसी की
जिंदगी की दास्तान होती है ,
कभी जिंदगी मुश्किल तो
कभी आसान होती है
Happy Life quotes in Hindi 2 line |Life Quotes in Hindi
नजारों को खूबसूरत कर देता है
**
कतरा कतरा जो भगवान का
नाम लेता जाएगा ,
वो अपने पल पल को
सुन्दर करता जाएगा
जब हाथ में कुछ ना
रहे,
तो हाथ उपरवाले के
सामने खड़ा कर दे
**
जो खुद पे भरोसा ना
करते है ,
वही धोखा जमाने से खा
जाते है
समा चाहे जैसा भी हो ,
उसमे समां जाना ही
जिंदगी होता है
Feeling Happy Quotes in Hindi | self happiness hansi quotes in hindi
वो खामखा हल्की फुलकी जिंदगी का
वजन बढ़ा दिया करते है
क़ुबूल जब रब के फैसले
ना होते है ,
खुशियों से हमारे
फासले ही रहते है
जिसे भटककर रास्ता
मिला करता है ,
वो फिर कहा कभी भटका
करता है
मन की दीवारे जब पक्की
हो जाती है ,
उसमे जिंदगी की दी
तकलीफ ना घुस पाती है
वक़्त चाहे कितना ही
कमजोर करे ,
आप हर वक़्त में हसने
के लिए खुदको पुरजोर करे
Happy Life quotes in Hindi 2 line | Life Quotes in Hindi
उन्हें कहा सुबह से दोस्ती सुहाती है
**
जिंदगी के दिए सबक
इतने महंगे होते है ,
कि सस्ते लोगो की पहुच
से बाहर होते है
जब अंतर में बहार रहती
है ,
फिर क्या फर्क कि बाहर
पतझड़ रहता है
**
जीने के लम्हे कभी कम
ना होते है ,
हम ही अपनी ख्वाहिशो
की कैची चला दिया करते है
सांसे तो लगातार चलके
अपना काम कर रही है ,
हम ही ना जीके अपनी
ज़िम्मेदारी से मुह फेर लेते है
Feeling Happy Quotes in Hindi | self happiness hansi quotes in hindi
वो जिंदगी की तरफ रहता है
**
जीने की चाह जब पीछे
रह जाती है ,
जिंदगी आगे बढ़कर भी ना
आगे बढ़ पाती है
जीने वाले के लिए जीवन
उपहार हो जाता है ,
ना जीने वाले के लिए
उधार हो जाता है
**
खुद से इतनी ही
मुलाक़ात रखिये ,
कि जमाना नज़रंदाज़ ना
हो पाए
और जमाने से इतना मेल
जोल रखिये
कि कही आपका ही आपसे
मिलना ना हो पाए
जिंदगी तो भर भर देती
है ,
इन्सान आँखे भरके
देखता है
इसलिए कुछ नजर ना आता
है
Happy Life quotes in Hindi 2 line | Life Quotes in Hindi
हिम्मते वो पैनी तलवार होती है ,
जहा मुसीबते धारधार होती है
कोशिशे जब बेहिसाब होती है ,
जीत कहा गिनीचुनी
मिलती है
**
मुसीबते खत्म हो जाती
है ,
जब पैदा हिम्मते हो
जाती है
जिंदगी जब आधी निकल चुकी होती है ,
तब जाके इन्सान उसे
पूरा जीना शुरू करता है
जो हर दिन जीया करते है ,
वो हर वक़्त का
शुक्रिया किया करते है
self happiness quotes in hindi
happiness self-love quotes in hindi
Happy Life quotes in Hindi 2 line
Life Quotes in Hindi