ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है one line status on life in hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको one line status on life in hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो one line status on life in hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
one line status on life in hindi | best one line status for life in hindi
जिंदगी आपकी है ,
आप जीते ऐसे है
जैसे किसी और की है
आज आंगन में धूप है कल
छाव होगी ,
आज उजड़ा हुआ शहर है
कल बसा गाव होगी
**
राहगीर कभी राह पे
चलने का ना इंतजार ना करते है ,
वो ऐसे चलते है कि
मंजिले उनका इन्तजार करती है
ना जीने वाले ही
जिंदगी को बदनाम करते है ,
जीने वाले तो जिंदगी
को हर हाल मे सलाम करते है
best one line life quotes in hindi |single life is best life quotes in hindi
जब हौसला सिम्ट जाता है ,
तभी जीवन बिखर जाता है
जो ठोकर को ठोकर मार
देता है ,
ठोकर उसकी राह की ठोकर
ना बनता है
**
आप जितना अश्क फिज़ूल
में बहाओगे ,
उतना अपनी कीमती
जिंदगी की कीमत चुकाओगे
जहा जीने की चाहत होती
है ,
वहा मुश्किलो में भी
राहत होती है
1 लाइन का सुविचार | whatsapp about lines in hindi | whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
मन जब तक पहाड़ नहीं होगा ,
फिर दर्द तेरा कंकड़ कैसे होगा
जब मुसीबते सवाल होती
है ,
तब हिम्मते ही एक जवाब
होती है
**
जिन्हें खुद पर यकीन
है ,
बस उनके ही आसमान के
पास जमीन है
लड़ना मुसीबतों से होता
हैं,
इन्सान अपनी जिंदगी से
लड़कर
अपनी मुसीबत बढा लेता
है
one line status on life in hindi |best one line status for life in hindi
यारी जब
तक शाम से रहेगी ,
आपको सुबह की किरण भारी पड़ेगी
**
जो कांच होता है वो
ठोकर से ही टूट जाता है ,
जो पत्थर होता है
वो बड़े तूफ़ान से भी
टकरा जाता है
फर्क जब तक मन में
रहेगा ,
जीवन फिर एक जैसा कैसे
लगेगा
अँधेरे जब तक पीछे ना
आते है,
आपको उजालो की ओर भी
ना ले जाते है
best one line life quotes in hindi | single life is best life quotes in hindi
आसमान में कोई ठिकाना ना होता है ,
परिंदों को भी उड़कर जमीन पे ही आना होता है
दिल जब तक भगवान में
ना लगेगा ,
ज़ाहिर है जमाने से चोट
खाता ही रहेगा
**
जहा जीने की कसक होती
है ,
वहा जीने में कोई कसर
ना होती है
कष्ट वो दवा होते है
जो इन्सान की हिम्मत
बढाते है ,
ठोकरे वो दुआ होती है
जो इन्सान की रफ्तार
बढाती है
1 लाइन का सुविचार | whatsapp about lines in hindi | whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
जो कैदी खुद के ख्यालो का हो जाता है ,
अच्छा खासा उसका जीवन पिंजरा हो जाता है
वो जिंदगी ही क्या जो
गम ना दे,
वो वक़्त ही क्या जो
सितम ना दे
**
मन पे जब भक्ति का
दरबान बैठता है ,
फिर कोई आपकी खुशिया
चोरी ना कर सकता है
जहा मन में बहारे आ
जाती है ,
काटेदार जिंदगी भी
खिली हुई हो जाती है
one line status on life in hindi |best one line status for life in hindi
जो हो रहा है उसे आप रोक नहीं सकते है ,
मगर जो पाना है उसकी ओर चल जरूर सकते है
**
मन जब तक खरा नहीं
होगा ,
जीवन भी हरा नहीं होगा
नजदीक जिनके रब नहीं
है ,
उनके पास सब होते हुए
भी
कुछ नहीं है
best one line life quotes in hindi | single life is best life quotes in hindi
मत देखो
कि सुबह है या शाम है ,
बस जहा मेहनत है वहा अंजाम है
रब ने सबको एक जैसा ही
बनाया है ,
फर्क हम इन्सानो की
नीयत में ही आया है
**
जो दर्द ना दे वो
जिंदगी कैसी ,
जो हिम्मते ना दे वो
दर्द कैसा
भाग रही है जिंदगी पकड़
लीजिये ,
मुश्किलें हाथ से
छोड़कर
खुशिया जकड़ लीजिये
1 लाइन का सुविचार | whatsapp about lines in hindi | whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
आज की धूप कल छाव होगी ,
उजडती जिंदगी बसा बसाया गाव होगी
जिंदगी जो दे उसके
शुक्रगुज़ार रहो ,
जब ना दे उससे शिकवे
हजार ना करो
**
चलो तो जिंदगी हो जाती
है
रुको तो मौत हो जाती
है
सांसे तो चलके अपना
काम कर ही रही है ,
आप ही रुक्के सांसो की
कीमत ना अदा कर पा रहे है
one line status on life in hindi | best one line status for life in hindi
मन जितना सुन्दर होता है ,
जीवन उतना कीमती हो जाता है
कभी खुशिया आती है
कभी गम आता है ,
कभी जीवन ज्यादा देता
है
तो कभी कम लाता है
**
हमारी हिम्मतो में
इतनी ताकत हो
कि जब मुसीबतों से टकराए तो चोट मुसीबतों को आये
जीवन तो रंग बिरंगा ही
रहता है ,
काला हमारा ही मन पड़
जाया करता है
best one line life quotes in hindi | single life is best life quotes in hindi
धूप का
सफर जब तक तय ना होगा ,
तू पक्का मुसाफिर कैसे बनेगा
माना की जिंदगी
मुश्किल होती है ,
मगर मुस्कुराने वाले
के लिए मुमकिन होती है
**
जहा हौसलों की चढाई ना
होती है ,
वही जिंदगी पहाड़ लगा
करती है
ये मन के घोड़े तब तक
दौड़ते रहते है ,
1 लाइन का सुविचार | whatsapp about lines in hindi | whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
जब पलको पे नमी होती है ,
जिंदगी के दीये में भी कमी होती है
सहारे जो भगवान के हो
जाता है ,
किनारे उसका हर ज़ख्म
लग जाता है
**
मन में जब ताजगी रहती
है ,
पुरानी पड़ी जिंदगी भी
नई हो जाती है
जहा चलने का हौसला आ
जाता है ,
वहा मंजिलो से फासला
ना रह जाता है
one line status on life in hindi | best one line status for life in hindi | best one line life quotes in hindi |
ना सुबह देखता है
ना शाम देखता है ,
मुसाफिर कहा अपने कदमो की थकान देखता है
जिंदगी जो दे उसे ले
लीजिये ,
जो ले उसे दे दीजियें
**
मन जिसका नायांब है ,
वो हार के भी कामयाब
है
मुश्किल रास्ते नहीं
होते है ,
हमारे ही अंदर चलने के
ज़ज्बे ना होते है
whatsapp about lines in hindi |whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
जिंदगी तो अभी भी दौड़ लगाना चाहती है ,
ये मन की लाचारी है
जो उसके राह का काटा बना करती है
यहाँ आप लिखना बंद कर
देंगे ,
वहा खुशियों की किताब
छपना बंद हो जाएगी
**
कमिया भी हममे है
खूबिया भी हममे है,
हम जिसपे ध्यान देंगे
बस वो बढ़ जाता है
जिंदगी जीने के लिए
मिलती है ,
इन्सान आंसू पीने में
गुज़ार देता है
one line status on life in hindi | best one line status for life in hindi | best one line life quotes in hindi |
अदालत जब रब की होती है ,
फिर ज़माने की वकालत ना चला करती है
आपको मुस्कुराके परिस्थिति को बदल देना है ,
ना की परिस्थितियों ने
आपकी मुस्कान को बदल देना है
***
चाह जहा जीने की होती
है ,
वहा मुश्किलों में भी
राह हुआ करती है
ये जो हमारे मन की
कडवाहट होती है
यही हमारे खरे जीवन की
मिलवाट होती है
whatsapp about lines in hindi | whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
दर्द देना जिंदगी का काम है ,
उन दर्दो में मुस्कुराना आपका काम है
जो अपने मन को जीत
लेता है ,
वो जिंदगी का ताज अपने
सिर कर लेता है
**
आज काटे है कल फूल
बिछेंगे ,
आज अँधेरे है देखना कल
उजाले दिखेंगे
नजर आपकी है ,
ज़ाहिर है नजरिया किसी
और का धोखा ही देगा
best one line life quotes in hindi | single life is best life quotes in hindi
अँधेरे जब तक हाथ ना लगते है ,
उजाले भी कहा सामने दिखा करते है
जीने के लम्हे छोटे ना
होते है ,
इंसान ही उनपे
ख्वाहिशो की कैची चला दिया करता है
**
हम जितना अश्क बहाते
है ,
उतना खामखा अपनी
जिंदगी का वजन बढाते है
हर दम में जो जीता है
,
वो बड़ा दमदार जीवन
जीता है
1 लाइन का सुविचार | whatsapp about lines in hindi | whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
जिंदगी
ज़रा सी करवटे क्या ले लेती है ,
इन्सान की रातो की नींद उड़ा देती है
कदम जो दमदार होते है
,
वो राह के काटे उखाड़
देते है
**
आप जितना कम ज्यादा के
चक्कर में रहेंगे ,
उतना अपनी जिंदगी को
कम जी पाएँगे
मुश्किलें जब बढने लग
जाये,
आपकी हिम्मते ना घटने
लग जाये
best one line life quotes in hindi | single life is best life quotes in hindi
जो जितना नाज़ुक होता है ,
उसे जिंदगी का काटा उतना चुभा करता है
ये जो ख़ुशी गम का जोड़ा
होता है ,
इनसे ही हमारा जीवन
पूरा होता है
**
जीवन आसान है ,
उसके लिये जिसका मन
नादान है
इन्सान हसने से परहेज़
कर लेता है ,
तभी अनजाने में अपने
जीवन को बीमार कर लेता है
1 लाइन का सुविचार |whatsapp about lines in hindi | whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
मन जब भक्ति से मथा
जाता है ,
उसमे से सारा कीचड़
बाहर निकल आता है
हम जिंदगी के दिए को
नापते ही रहेंगे ,
फिर जिंदगी को बेहिसाब
कब जियेंगे
**
जो कल के इंतजार में
है ,
उसका आज तकरार में है
जो अपने ही साए से डर
जाते है ,
best one line life quotes in hindi |single life is best life quotes in hindi
जिंदगी में सांसे तो आराम से मिल जाती है ,
मगर जिंदगी में जिंदगी मिलने में बड़ी देर लग जाती है
जहा निगाहें अम्बर पे
होती है ,
वहा हाथ में समदर आ
जाया करते है
**
जो अपनी धुन में चल
रहा है ,
उसे क्या फर्क कि
ज़माना उसके पीछे क्या
कह रहा है
कोशिशो की कलम जब तक
चलती नहीं है ,
तेरी तकदीर में
कामयाबी भी लिखती नहीं है
लाइन का सुविचार | whatsapp about lines in hindi | whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
दिल तो
धडकके अपना काम कर रहा है ,
तू ही ना जीके अपने काम से पीछे हट रहा है
जहा चलने के ज़ज्बे आ
जाते है ,
वहा रास्ते पे लगे
पहरे भी हट जाते है
**
ये मत देखो कि आसमान
का कद कितना है ,
ये देखो की तुम्हारे
उड़ने का हौसला कितना है
गली खुशीयो की छोटी
नहीं होती है ,
one line status on life in hindi | best one line status for life in hindi best one line life quotes in hindi
नजरिया जब सोना हो जाता है ,
जीवन फिर हीरा हो जाता है
जब जीना आज में आ
जाएगा ,
तो हर वक़्त से शिकवा
मिट जाएगा
**
वक़्त के हतोड़े जब तक
पड़ते नहीं है ,
हमे पत्थर भी करते
नहीं हैं
आंधिया तो राहो की
पहचान होती है ,
बिना रोये कहा होठो पे
मुस्कान होती है
whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
जिंदगी
तो हर दिन पुकारती है ,
हम ही गमो के शोर में सुन ना पाते है
ज्सिने फ़िक्र करनी बंद
कर दी है ,
उसने फ़क्र से जीना
शुरु कर दिया है
**
जिंदगी एक बगीचे की
तरह होती है ,
जिसमे कभी खुशियों के
फूल
तो कभी गमो के काटे
होते है
बड़ी हमारी मुश्किलें
ना होती है ,
छोटी हमारी हिम्मते ही
होती है
best one line life quotes in hindi | single life is best life quotes in hindi
जब दरार मन में आ जाती है ,
तभी जिंदगी बेदखल हो जाती है
आप जीने से इमानदार हो
जाएँगे,
तो मुश्किल वक़्त से
कभी धोखा ना खाएंगे
**
4 लोग क्या कहेंगे ,
ये सोचकर इंसान
अपनी जिंदगी को खुलकर
नहीं जी पाता
मन में जब हरियाली हो
जाती है ,
तब जिंदगी के हर दिन
में दिवाली हो जाती है
1 लाइन का सुविचार | whatsapp about lines in hindi |whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
जहा चलने का ज़ज्बा होता है ,
वहा कहा रास्तो से शिकवा होता है
जब तक साँसे आपका साथ
ना छोड़े ,
तब तक आपको रिश्ता
जिंदगी से बनाये रखना है
**
जहा हौसले टूटते नहीं है
,
वहा जिंदगी बिखरती
नहीं है
चलने वाले को मुकाम
मिल जाते है ,
रुकने वाले के हाथ
पछतावे लग जाते है
best one line life quotes in hindi | single life is best life quotes in hindi
सफर जो तय करना जानता है ,
वो धूप छाव सब पीछे छोड़ देता है
जिंदगी जब तक कमजोर ना
करती है ,
हमे मजबूत भी ना करती
है
**
ये जिंदगी हमे उकेरके
हिम्मते निकाल रही है ,
हमे लगता है कि ज़ख्म
दे रही है
ये जीवन जब तक
थ्कायेगा नहीं फिर चलाएगा कैसे ,
जब तक रुलाएगा नहीं
फिर हसाएगा कैसे
1 लाइन का सुविचार | whatsapp about lines in hindi |whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
खुशियों के रंग जब बिखरा करते है ,
तभी हमारी जिंदगी को सुन्दर किया करते है
Read Golden Thoughts of Life
भीड़ जब मन में होती है
,
तभी इन्सान को जीवन
में अकेला कर दिया करती है
**
आसमान की हद वही देखता
है ,
जहा जीने का हौसला ना
बेहद होता है
मन जब मुरझा जाता है ,
अच्छा खासा जीवन बसंत
से पतझड़ बन जाता है
best one line life quotes in hindi | single life is best life quotes in hindi
जो जीने के लिए एक से दो बार सोचते है ,
उनकी ही जिंदगी छोटी पड़ जाया करती है
Read Golden Thoughts of Life
जो अपने हिसाब से
जीएगा ,
वो ज्यादा हिसाब किताब
में ना उलझेगा
**
जिंदगी तो मैदान ही
होती है ,
बस आपके ही खिलाडी
बनने में देर होती है
छोटी सी जिंदगी में
ख्वाहिशे हजार है ,
जो हस्ता नहीं है उसकी
ही जिंदगी बीमार है
1 लाइन का सुविचार | whatsapp about lines in hindi | whatsapp status truth one line thoughts on life in hindi
जीवन तो करवट लेता ही रहता है ,
तेरे चैन से सोने में क्यू खलल पड़ा करता है
जिद जब आग हो जाती है
,
फूक सारी हार को दिया
करती है
**
होठो पे जब हसी रहा
करती है ,
आँखों की नमी कही
दिखाई ना दिया करती है
Read Golden Thoughts of Life
खुशिया तो सुलझी ही
रहती है ,
गाठे इन्सान के मन की
ही पड़ जाती है