नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग
पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके
आये है Motivational hindi thoughts का एक बहुत ही उम्दा
कलेक्शन , जिसे पढ़कर आप ज़िंदगी की गहरी बातो से रूबरू हो
जाएंगे और गम भूलकर दोबारा चलना शुरू कर देंगे। ज़िंदगी
एक वो बगीचा है जिसकी खुशबू से हम सब महका करते है , दिक्कत
तब आती है जब ज़िंदगी को ही कोसना शुरू कर देते है और हार मान बैठते है। बस इन्ही
बातो से Motivational hindi thoughts का ये
कलेक्शन आपको रूबरू कराएगा। आप पूरी पोस्ट पढ़े और अगर Motivational
hindi thoughts पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों
के साथ सांझा करना ना भूले।
हम
हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि
हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
Motivational hindi thoughts
जिंदगी को कुछ इस तरह से पकडके रखना है ,
कि अगर छोडनी भी पड़े तो दुःख ना हो
सांसे जब रोज़ चल रही
है ,
फिर अडंगी क्यु हमारी
जीने की चाह में लग रही है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational hindi thoughts for Students
इधर उधर वही देखा करते है ,
रास्ता जिन्हें सामने ना नजर आया करता है
**
जहा मुस्कुराने का इंतजाम नहीं होता
है ,
वहा मुश्किलें बेहद
परेशां किया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Hindi thoughts for Success
जब साथ उपरवाला दिया
करता है ,
फिर दुनिया साथ हो या
खिलाफ हो कोई फर्क नहीं पड़ता
**
हर कोई उड़ने के लिए
बना है ,
बस किसी को उड़ना आता
नहीं है
तो कोई उड़ना चाहता
नहीं है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Motivational hindi thoughts for School Assembly
ध्यान जितना रब में बढाते
जाओगे ,
उतना घाटा ना जिंदगी
की खुशियों में आएगा
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Motivational Hindi thoughts on Life
रिश्ता जिन्हें
फूलो से रखना होता है ,
उन्हें काँटों की चुभन सताना छोड़ देती है
जहा सोच अच्छी होती है ,
वहा जिंदगी के बदलाव
का फर्क ना महसूस होता है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Best Motivational Hindi thoughts
खुशियों की कभी कमी ना हुआ करती
है ,
हमारी आँखों की नमी ही बेवजह सब ओझल कर देती है
**
सफर जीवन का माना की मुश्किल है ,
मगर उन्हें क्या फर्क जिन्हें काबिलियत कदमो की हासिल है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivational Hindi thoughts Short
जहा तैय्यारी हर दिन
उगने की हुआ करती है ,
वो एक दिन सूरज सा
चमका करते है
**
वक़्त के पाँव नहीं
होते , मगर कितनी रफ्तार से दौड़ा करता है
और मन के हाथ नहीं
होते , फिर भी जमाने को कितनी कसके पकड़ा करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Motivational thoughts hindi mein
इतने झुको कि किसी का सम्मान कर सको ,
मगर इतने नहीं कि खुद का अपमान ही हो जाये
**
भटककर जो जिंदगी मिला
करती है ,
वो ना फिर खुशियों को
गुमराह होने दिया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Hindi Motivational thoughts for Success
निखार मन में आना
चाहिए ,
बाकी सूरत की सुन्दरता
का क्या करना है
ये इच्छाए कहा कभी
खत्म होती है
अपनी संतुष्टि से ही इनके
गड्ढो को भरना है
**
आदत जहा मुस्कुराने की
हो जाती है ,
वहा मुश्किल वक़्त भी मुस्कुराया
करता है
जहा मेहनत में रफ्तार
हो
वहा सफलता का नजारा
जल्द ही नजर आया करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Best motivational thoughts in Hindi
इनाम में जिंदगी मिलती है ,
इन्सान है कि इलज़ाम समझ लेता है
**
जो आज के मालिक हो जाते है ,
वो ना कल को उधार पे
लिया करते है
जिनके साथ इरादे हुआ
करते है
वो हार में भी जीत का मज़ा लिया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Motivational hindi thoughts
हंसी वो धूप की किरण होती है ,
जो आँखों में से नमी सुखाने का काम किया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Motivational hindi thoughts for Students
ये जो जिंदगी की मुसीबते हुआ करती
है ,
यही एक दिन हिम्मते बना करती है
मन एक ऐसी दौलत है ,
जो इन्सान को फकीर से
अमीर बना दिया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational Hindi thoughts for Success
जिंदगी हक से जीने के
लिए होती है ,
ना की रिश्ता बस सांसो
से जोड़ने के लिए होती है
हाथ रब से मिला लेने
पर ,
Motivational hindi thoughts for School Assembly
हर कोई अपनी जिंदगी का मालिक है ,
ना जाने फिर भी किश्तों में जीना क्यु हर किसीकी आदत है
सितम जिंदगी जब तक किया ना करती
है ,
हमारे अंदर की हिम्मते
कहा बाहर निकला करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Motivational Hindi thoughts on Life
जहा दीये हौसलों के जलते है ,
वहा अँधेरा ना मुश्किलों का नजर आया करता है
जो खुद को जलाया करते है , जिंदगी
वो अपनी रोशन कर लेते है
जो औरो से जला करते है
, खामखा उन्हें अँधेरा घेर लिया करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Best Motivational Hindi thoughts
हम खुद अपनी जिंदगी के
लेखक होते है ,
चाहे तो अपने नसीब में
कुछ बेहतरीन लिख सकते है
Motivational Hindi thoughts Short
अच्छे वक़्त का इंतजार उन्हें ही
सताएगा ,
बुरे वक़्त में जिन्हें जीना ना आएगा
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivational thoughts hindi mein
वो पत्थर से हीरे हो गये , जो
दवाब मुश्किलों के सह गये
वो हीरे से पत्थर हो
गये , जो मुश्किलों के बीच में दबकर रह गये
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Hindi Motivational thoughts for Success
Best motivational thoughts in Hindi
जो ख़ुशी से मेहनत पकड़ लिया करते
है ,
उनके हाथो से हार जीत दोनों छूट जाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Motivational hindi thoughts
Motivational hindi thoughts for Students
जो संतुष्ट रहा करते है ,
उनके जीवन में ना कोई कमी रहती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Motivational Hindi thoughts for Success
ये जो मेहनत के कदम हुआ करते है ,
यही रास्ता नाकामी के मोड़ो में बनाया करते है
Motivational hindi thoughts for School Assembly
मुश्किलों का सफर तय
करके ही , रास्ते खुशियों के मिला करते है
वो फूल कुछ अलग ही
महका करते है , काँटों के बीच में जो खिला करते है
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Hindi thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Hindi thoughts पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Motivational Hindi thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :