नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in। हम आज आपके लिए लेके आये है Great Shayari in Hindi पर एक बहुत ही जानदार कलेक्शन, जिसको पढ़ने के बाद आप एक नई ऊर्जा से भर जाएंगे। ज़िंदगी में उतार चढाव तो चलते ही रहते है, बस आपको इनसे मन ना लगाकर , बस आगे बढ़ते जाना है। वो कहते है ना कि ज़िंदगी मुश्किलों से होकर बेशक गुज़रती है मगर खुशियों के रास्ते पे दौड़कर ही ज़िंदगी करीब लगती है। बस इन्ही बातो को Great Shayari in Hindi का ये कलेक्शन आपको बखूबी समझाता है। अगर आपको Great Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Great Shayari in Hindi
मुश्किल राहे ना हुआ
करती है ,
कमजोरी हमारे कदमो
की ही हुआ करती है
ये भी पढ़े : Shubh Vichar
Great Shayari in hindi on Life
ये जो वक़्त के धक्के
हुआ करते है ,
यही रफ्तार जिंदगी
की बढाया करते है
Great Two Line shayari in Hindi
हौसला बस जीने का
होना चाहिए ,
बाकि फिर फासला ना खुशियों
से रहा करता है
ये भी पढ़े : 2 line gulzar shayari
Great Shayari in Hindi
ये भी पढ़े : Aaj Ke Vicharये भी पढ़े : Small Shayari
Great Two Line shayari in Hindi
कभी खट्टी होती है
जिंदगी ,तो कभी मीठी हो जाया करती है
कभी रंगीन हुआ करती
है , तो कभी खुद ब खुद बेरंग हो जाया करती है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar in Hindi
Great Shayari in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
कांटे भी उन्हें ही
चुभा करते है ,
जिन्हें जीवन फूल सा
खिलाना चाहता है
नजरिया जिनका बेहतर
रहा करता है
उन्हें ही जीवन बेहतरीन
नजारा दिखाना चाहता है
ये भी पढ़े : Acche Suvichar
Great Two Line shayari in Hindi
उड़ने के लिए तो सारा
आसमान मिला है ,
इन्सान को ही अपने
हौसलों से गिला है
ये भी पढ़े : Shubh Vichar
Great Shayari in Hindi
मुश्किल में जितना
हम मुस्कुराते है ,
उतना सफर जिंदगी का
आराम से तय कर जाते है
Great Shayari in hindi on Life
ज़रा से मुश्किलों के
तूफ़ान क्या आ जाते है ,
ना जाने हमारे आपके
कदम
जिंदगी के रास्ते पे
क्यू ना बढ़ पाते है
ये भी पढ़े : 2 line gulzar shayari
Great Two Line shayari in Hindi
खुशियों का ढेर सब
ओर लगा हुआ है ,
वो अलग बात है कि हमारी इच्छाओ के ढेर के नीचे
दब जाया करता है
ये भी पढ़े : Aaj Ke Vichar
Great Shayari in Hindi
जिंदगी भी सबक
उन्हें ही दिया करती है ,
जो सीखने के लिए
तैयार रहते है
उनकी नैय्या कभी ना
डूब पाएगी,
रब जिनके मंझदार
हरते है
ये भी पढ़े : Small Shayari
Great Shayari in hindi on Life
दिल में जिनके जितने
ज्यादा अरमान रहते है ,
उतना वो अपनी जिंदगी
से परेशान रहते है
Great Two Line shayari in Hindi
जो हमसफर खुद के बन
जाया करते है ,
उन्हें ना रास्ता
धूप का सताया करता है
Great Shayari in Hindi
कन्धो पे जिनके
इच्छाओ का बोझ ना होता है ,
वो कहा बुरे वक़्त
में घबराया करता है
ये भी पढ़े : Acche Suvichar
Great Shayari in hindi on Life
मन की रखवाली करके
ही ,
खुशिया महफूज़ रहा
करती है
जिंदगी उनकी मुट्ठी में रहती है
ये भी पढ़े : Shubh Vichar
Great Two Line shayari in Hindi
Great Shayari in Hindi
खुद को खुश रखने के
बहाने ढूंढा करोगे ,
देखना जिंदगी कभी
रुला ना पाएगी
ये भी पढ़े : 2 line gulzar shayari
Great Shayari in hindi on Life
फूलो जैसा अगर खिलना
है ,
तो काँटों की यारी
से परेशां क्यू होना है
जो खिलाडी हो जाया
करते है
उनके लिए जिंदगी के
हालात एक खिलोना है
ये भी पढ़े : Aaj Ke Vichar
Great Two Line shayari in Hindi
किस्मत जैसी कोई चीज़
ना हुआ करती है ,
और इन्सान है कि मेहनत
से धोखा खा बैठा है
**
पल पल करके जिंदगी
निकले जा रही है ,
और इन्सान है कि
कदमो को आगे ना बढा पा रहा है
ये भी पढ़े : Small Shayari
Great Shayari in Hindi
सिर्फ सांसो का नाम
जिंदगी नहीं होता है ,
क्यूंकि हर साँस
लेने वाला ज़िंदा ना होता है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
कल से जितनी यारी
हुआ करती है ,
उतना साथ आज का
छूटता चला जाता है
ये भी पढ़े : Acche Suvichar