नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in
। हम आज आपके लिए लेके आये है Great Shayari in Hindi पर एक बहुत ही जानदार कलेक्शन, जिसको पढ़ने के बाद आप
एक नई ऊर्जा से भर जाएंगे। ज़िंदगी के खेल तो चलते ही रहते है , हमे बुरा तब लगता है जब उन खेलो को खेलने के लिए हम खिलाड़ी ना बन पाते है
और ज़िंदगी से उदास हो जाते है। Great Shayari in Hindi का ये
कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Great
Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के
साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Great Shayari in Hindi
ये भी पढ़े : Great Thoughts in hindi
Great Two Line shayari in Hindi
वक़्त का इस्तेमाल
करना जो सीख जाता है ,
जिंदगी उसकी अपने आप
कोयले से हीरा बन जाती है
मन के धागे जितने
कमजोर रहा करते है ,
उतना बुरे वक़्त की
कैची उनपर चला करती है
Great Shayari in hindi on Life
जिंदगी एक ऐसी किताब
है ,
जिसके हर पन्ने पे
कुछ ना कुछ लिखा हुआ है
साथ जिन्हें रब का
मिल गया है ,
Great Shayari in Hindi
जहा मेहनत बो दी जाती है ,
वहा खेती कामयाबी की
ही उगा करती है
दर्द तो हर किसी को
मिला करता है ,
मगर जो दर्द में भी
हंसता जाए
वो ना दूर तक दिखा
करता है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in Hindi
Great Two Line shayari in Hindi
हालातो से आगे बढ़ , जीत
को अपना बनाना है
तू बाहर ढूंढा करता
है , अंदर ही तेरे खुशियों का खजाना है
Great Shayari in hindi on Life
ये जो मुश्किलों की
पुकार हुआ करती है ,
यही हमारी अंदर की
हिम्मतो को आवाज़ दिया करती है
ये भी पढ़े : Great quotes
Great Shayari in Hindi
आसमान में जो उड़ने का शौक रखा
करते है ,
वो रास्तो की ठोकरों
से बेपरवाह होकर चला करते है
Great Shayari in hindi on Life
मन ही बंधन और मन ही उड़ान है
बस गांठे मन की है ,
बाकी जीवन बेहद आसान है
ये भी पढ़े : Great quotes in Hindi
Great Two Line shayari in Hindi
मन जो इस पल में
रहता है ,
वो कहा किसी मुश्किल
में रहता है
ये भी पढ़े : Great Thoughts in hindi
Great Shayari in Hindi
साँस तो हर किसी के
हिस्से में आ जाती है ,
इन्सान दूर तो अपनी
जिंदगी से हो रहा है
ये भी पढ़े : Great quotes in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
मुसीबतों की बरसात
उन्हें ही महसूस हुआ करती है ,
रब की छतरी जिनके
सिर ना आया करती है
ये भी पढ़े : Best quotes about life
Great Two Line shayari in Hindi
नींद भी साहब उन आँखों में आया
करती है ,
जिनकी पलकों पे कोई
इच्छा ना रहा करती है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in Hindi
Great Shayari in Hindi
हम परेशां खुद से हो जाते है ,
और दोष है कि जिंदगी
पे लगा दिया करते है
ये भी पढ़े : Important quotes in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
बेफिक्र चलने के जो
इरादे रखा करते है ,
वो हार को भी जीत
में बदल दिया करते है
ये भी पढ़े : Great quotes
Great Two Line shayari in Hindi
कुदरत के खेल तो निराले ही होते
है ,
मगर जो दिल से जीया
करते है
बस वही दिलवाले होते
है
ये भी पढ़े : Hindi quotes
Great Shayari in Hindi
जिन्हें आज में जीने में मज़ा ना
आया करता है ,
उन्हें ही इंतजार कल
का सताया करता है
ये भी पढ़े : Great quotes in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
उम्मीद के रंग इतने पक्के होते है
,
कि उदासियो को अपने
आप फीका कर दिया करते है
ये भी पढ़े : Great Thoughts in hindi
Great Two Line shayari in Hindi
आंखे जो गीली रहा करती है ,
बस वही अक्सर जिंदगी
से गिला किया करती है
Great Shayari in Hindi
बिना तकलीफ के, जिंदगी ना हुआ
करती है
वो जिंदगी ही क्या ,
जिसमे बस सांसे हुआ करती है
ये भी पढ़े : Great Thoughts in hindi
Great Shayari in hindi on Life
दीये जब मन के बुझ जाते है ,
तभी अँधेरा जिंदगी
में हो जाता है
Great Two Line shayari in Hindi
वो ना जिंदगी की
ख़ूबसूरती समझा करते है ,
धब्बे जिनकी नजरो
में रहा करते है
ये भी पढ़े : Great quotes in Hindi
Great Shayari in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
उमीदो के रंग भरके ही ,
तस्वीर
जिंदगी की बेहतरीन बनती है
अपने अंतर को खुश करके ही ,
सारी दुनिया हंसती दिखा करती है
ये भी पढ़े : Nice thoughts in Hindi
Great Two Line shayari in Hindi
Great Shayari in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
जो इच्छाओ को मार दिया करते है ,
वही खुद को जीत लिया
करते है
Great Two Line shayari in Hindi
ये जिंदगी के हिसाब तो चलते रहते
है ,
आपके जीने के इरादे
क्यू ना बेहिसाब हुआ करते है
ये भी पढ़े : Great quotes
Great Shayari in Hindi
Great Shayari in hindi on Life
ये जो हौसलों की कमजोरी होती है ,
यही फासले जीत के तय
ना करने दिया करती है
जिंदगी को कुछ ऐसे
जीना है ,
कि हर मुश्किल को
मुस्कराहट कर देना है
ये भी पढ़े : Great quotes in Hindi