ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Gulzar ki Shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Gulzar ki Shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Gulzar ki Shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
gulzar ki shayari | gulzar ki shayari in hindi
![]() |
जब जिंदगी जीना ही
सवाल लगे
तब जिंदगी जीना ही
जवाब होता है
*
खुद को खोद लोगे,
देखना खुदा निकल आएगा
*
गम जाने का नाम तब तक
नही लेंगे,
जब तक आप मुस्कुराने
का नाम नही लेंगे
**
ज़िंदगी चुभेगी तभी तो
नरम बनेगी,
जब तक घायल नही करेगी
फिर आपको ज़िंदा कैसे
करेगी
**
इंसान जितना ऊपर बढ़ता
जा रहा है,
उसके सोचने का तरीका
उतना गिरता जा रहा है
**
ज़िन्दग़ी तब तक उंगली
करेगी
जब तक आप उससे हाथ नही
मिला लेंगे
gulzar ki shayari on life in hindi | gulzar sahab ki shayari'
रास्ते पीछे पीछे
दौड़ते है,
जब इंसान का हौसला
रफ्तार पकड़ लेता है
**
ज़माने के साधन खुशि दे
ना दे,
मगर भगवान की साधना
शांति ज़रूर देती है
**
आप जैसे है वैसे बने
रहे,
क्यूंकि ज़माना जब
भगवान से दुखी है
तो आपसे तो कयू ही खुश
होगा
**
कल का इंतज़ार वही करते
है,
जिनकी तकरार आज से बनी
रहती है
*
ज़िदग़ी जीते जी मर
जाती है,
जब सांसे होते हुए भी
इंसान की जीने की
इच्छा मर जाती है
*
जिसे पता भगवान का मिल
जाता है,
ज़िंदगी उसे लाख भटकाये
वो फिर भी सही रास्ते
आ जाता है
**
टुकड़ा टुकड़ा करके
इंसान ज़िंदगी चख रहा है,
आज को नज़रअंदाज़ कर
कल को जीने के लिए रख
रहा है
**
जहा भक्ति की बरसात
होती है,
वहा मन का सूखा मिट जाता
है
**
कोशिशो इतनी जबरदस्त
हो,
कि आपको कामयाबी की
नही
कामयाबी को आपकी हिचकी
आये
gulzar ki best shayari in hindi |gulzar ji ki shayari
आप जितना अश्को को पी
लेंगे,
उतना अपनी होठो की
हँसी को सलामत रख लेंगे
*
जीवन आधा पौना नही,
पूरा जीना होता है
जब मुश्किले जीवन को
उधेड़ दे
तब उसे ख़ुशियो से सीना
होता है
**
जो चलना जानते है,
वो चल अंगारों पे भी
लेते है
**
इंसान खुद में ही कैद
है,
फिर कहता है कि ज़िंदग़ी
जेल है
*
रास्तो की धजकिया
उन्हें परेशान नही करती,
जिनकी जिंदगी की गाड़ी
खुद भगवान चलाता है
**
मंज़िलो की तरफ इतनी
रफ्तार से बढ़ो,
कि सुस्ती हार की छूट
जाए
**
जिन्दगी जो आज है वो
कल नही होगी,
आज ठहरी है कल हलचल
होगी
gulzar ki shayari motivation | gulzar ki best shayari in hindi
म-न जब हरा भरा हो जाता है,
तब खुशबूदार जीवन हो
जाता है
**
किताब-ऐ ज़िंदग़ी जब तक
पढ़ी नही जाएगी,
फिर समझ मे कैसे आएगी
**
किताब जैसे पढ़ने से
समझ मे आती है,
वैसे ज़िन्दग़ी को जितना
जीया जाता है
वो उतनी समझ मे आती है
**
खवहिशो की बारिश जब तक
नही थमेगी,
खुशिया तुम्हारी बहती
रहेंगी
**
बुरा वक्त मेहमान की
तरह होता है,
आता जाता रहता है
**
ज़िंदगी खत्म हुए जा
रही है,
इंसान फिर भी जीना ना
शुरू कर रहा है
**
तलवो की सारी थकान
निकल जाएगी,
जब तुम्हारे लबो को
मुस्कान मिल जाएगी
*
ज़िंदगी इंतज़ार करते
करते थक जाती है,
और इंसान है कि उसकी
तरफ आगे नही बढ़ पा रहा
**
तुम आगे का सोचोगे,
तो आज में आगे बढ़ना
ज़ाहिर है मुश्किल लगेगा
gulzar shayari in hindi | gulzar shayari in hindi motivational
जो कुछ है वो आज में
है,
कल में कभी कुछ था ही
नही
**
ख्वाहिशे तब तक मुकममल
नही होंगी,
जब तक खत्म उन्हें आप
नही कर देंगे
**
जीत का बस इतना पता
होता है,
कि हार पे रुके बिना
चलते जाना होता है
**
किस्मत में चाहे जो भी
आये,
आपके होठो से
मुस्कुराहट
और मन के हौसले कही ना
जाये
**
ज़िंदगी बेहिसाब देती
है,
नापने की इंसान की आदत
ही ना जाती है
**
जीवन चाहे कितना तोड़े
फिर भी जुड़ जाना है,
आज में आगे बढ़ते हुए
कल से मुड़ जाना है
**
बस हिम्मतों का पँजा
मारने की देर है,
बाकी मुश्किले तो वही
की वही ढेर है
**
जिनके हौसले आसमान
वाले होते है,
उनके कदमो के नीचे
सितारे होते है
**
ज़िंदग़ी तुमहें इसलिए
उबाल रही है,
ताकि तुममे से हिम्मते
निकाल सके
gulzar shayari status in hindi | गुलज़ार साहब की शायरी इन हिंदी
वक़्त ही काटेदार वक़्त
ही खुशबूदार है,
वक़्त ही डुबाता वक़्त
ही मंझदार है
जब पसीना मेहनत का
बहता है,
तब किस्मत में से हार
को धो देता है
जुनून तुम्हारा इतना
बढ़ जाये,
कि जिंदगी चले नही
दौड़ने लग जाये
जब हौसला चूर हो जाएगा,
ज़ाहिर है जीवन बिखर
जाएगा
रास्ते जीवन के कटीले
भी है पथरिले भी है,
अब देखना ये है कि
तुझमे चलने के हौसले कितने है
जो हिम्मतो का हाथ
घुमाएगा,
वो मुश्किलो का पंजा
आराम से मोड़ देगा
कोशिश करना जिसकी नीयत
बन जाती है,
कामयाबी उसकी नीयति बन
जाती है
छुप कर जीने वाला कैसे
खुल कर जी पाएगा,
जो होठो से
मुस्कुराएगा नही
वो आंखों की नमी कैसे
पी पाएगा
गुलज़ार शायरी इन हिंदी | गुलजार शायरी स्टेटस | gulzar sahab ki shayari whatsapp status
जो खुद को बेहतर
पहचानता है,
वो ज़माने से अनजान
बनना ही बेहतरीन समझता है
जो रास्तो के पीछे
पीछे भाग रहा है,
जीत उसके पीछे पीछे
दौड़ रही है
जीवन देते देते थक
जाएगा,
मगर इंसान को संतुष्ट
फिर भी ना कर पाएगा
जो ठोकरों को लात मार
देंगे,
ठोकरे उनके जीवन की
रुकावट नही बनेंगी
जीवन तो खट्टा मीठा ही
रहता है,
चटपटा इंसान का ही
मिज़ाज़ ना रहता है
चाहे पैरो के नीचे से
ज़मीन निकले,
या सिर के ऊपर आसमान
गिरे
आपके जीने का जुनून
फिर भी सलामत रहे
इंसान जीने में ही
देरी करता है,
बाकी जीवन की उम्र
इतनी भी छोटी नही हुआ करती
इंसान को आज से कल का
पता नही है,
और योजना वो परसो की
बना रहा है
इनसान इतना चलता नही
है
जितना थक जाता है,
इनसान इतना मुस्कुराता
नही है
जितना तडप जाता है
gulzar sahab shayari on life |gulzar 2 line shayari on life
जो जान हथेली पर रखकर
मेहनत करते है,
वो अपनी कामयाबी को
जोखिम में नही डालते
**
जीवन कुछ ऐसे जिया जाए,
कि जी भी लो और पता भी
ना चल पाए
**
बसी बसाई ज़िंदग़ी उजड़
जाती है,
जब आंधी बुरे वक़्त की
चल जाती है
**
होठो से हसना जितना
आसान होता है,
मन से मुस्कुराना उतना
ही मुश्किल काम होता है
**
हौसलो को जब ठेस लगती
है,
तभी टूट जिन्दगी जाती
है
**
ज़िंदग़ी हमे तब तक
तराशेगी,
जब तक कांच से हीरा
नही बना डालेगी
*
जीत और पक्की हो जाती
है,
जब मेहनत पे विश्वास
का सीमेंट लग जाता है
**
जो हाथ मेहनत करने से
पीछे नही हटते है,
वो किस्मत का पंजा
आराम से मोड़ देते है
gulzar ji ki shayari in hindi |gulzar shayari in hindi 2 lines
ज़िंदगी आर पार की लड़ाई है,
इस पार मेहनत होगी तो
उस पार मन्ज़िले होंगी
**
आप बस रास्ता तय कीजिए,
चलना यो अपने आप आ ही
जाएगा
**
जब हिम्मत वाले हाथ
आगे बहते है,
तब ज़िंदगी के जख्म
मरहम हो जाते है
**
आप मुश्किल वक़्त में
हौसला खो देंगे,
खो कही अच्छा वक़्त
जाएगा
*
कदमो को इस तरह से
उठाना है,
कि आसमान को ज़मीन पे
ले आना है
**
आपका जहाँ चाहे जो भी
हो,
मगर आप जहां रहते है
वही आपका जहाँ हो जाता
है
**
महज़ वक़्त वक़्त की बात
है,
कभी खुशियो का सवेरा
तो कभी
मुश्किलो की रात है
**
जो जिंदगी पर जान लुटा
देते है,
वो मरके भी जीते है
**
जो रब के फैसले कुबूल
कर लेता है,
वो असल मे रब की इबादत
कर लेता है
**
जो चैन की नींद सोते
है,
वो तकलीफो की गोद में
भी आराम से सो जाते है
gulzar shayari on life in hindi text |gulzar shayari on life in hindi font
जो अपने मन का बादशाह
हो जाता है,
वो हुकुमत अपने जीवन
पर बड़े शौक से करता है
मुसीबतो से डरकर नही,
मुसीबतो को डराकर जीना
जीना होता है
मन है जो कि भटकाता है,
बाकी रास्ता जीवन का
तो सीधा ही जाता है
जीवन के अंधड़ कितने ही
चलते जाए,
तुमहारे जोश का दीया
फिर भी ना बुझ पाए
जब साथ देने वाला
भगवान होता है,
तब चोट देने वाला खुद
ही परेशान होता है
ना आंधी हो ना तूफान
हो,
ज़िंदग़ी ज़िंदा नही जैसे
कि बेजान हो
वक़्त का जब चमत्कार
होता है,
रोता हुआ इंसान हंस
रहा होता है
परेशानिया सबकी ज़िंदगी
मे है,
मगर दिखती हमे बस औरो
की जिंदगी में है
उसके जीवन पे आंच नही
आएगी,
जिसके मन मे भगवान की
मूरत बस जाएगी
संसार बनाने वाले ने
संसार बना दिया,
और संसार है कि संसार
बनानेवाले पे
एक विश्वास नही बना पा
रहा
जब बीता कल कंकाल हो
जाएगा,
जन्म आज के वक़्त को
मिल जाएगा
ज़िंदगी सोना बनाना चाह
रही है,
इंसान है कि सन्तुष्टि
कोयले से कर बैठा है
Read best motivational quotes in hindi
जहा जीने का ज़ज़्बा
ज़िंदा रहता है
वो जी आखिरी सांस में
भी लेता है
वक़्त के समंदर पे
मुश्किलो की लहरे क्या आती है,
इंसान की ज़िंदग़ी की
कश्ती
बीच मंझदार में डूब
जाती है
वक़्त की धूल जितनी उड़ती
है,
इंसान की आंखे वक़्त पे
खोल दिया करती है
राह में रोड़े है,
तू क्यू अपने चलने से
हाथ जोड़े है
अरमानों का खंज़र जब
चलता है,
काट जिंदग़ी में से
खुशयो को देता है
ख्वाहिशे डाकू की तरह
होती है,
कब तुमहारी ज़िंदगी
चुराले कौन जानता है
जिनके मन मे शांति
रहती है,
उनका जीवन शानदार चला
करता है
धरती को ओढ़ और आसमान
पहन लेना है,
मुश्किलो को ऐसे
सुलझाना है
कि उसमे ना उलझना है
भागते भागते ही रास्ते
मिलेंगे,
तभी तो मंज़िलो से
फासले मिटेंगे
वक़्त की आंधी वक़त पर
ही थमेगी,
जिंदगी चलते चलते ही
तो आसान बनेगी
गु*लजार की शायरी स्टेटस |गुलजार की शायरी इन हिंदी
ज़िंदगी एक रेलगाड़ी की
तरह होती है,
जिस जिसका स्टेशन आ
जाता है
उसे उतार देती है
जीवन है कि आगे बढ़े जा
रहा है,
और इंसान है कि आगे ना
चल पा रहा है
ज़िंदग़ी हिम्मत पे
हिम्मत दे रही होती है,
मगर इंसान को लगता है
कि मुश्किल पे मुश्किल दे रही है
चालाकी मन कर जाता है,
दोष जीवन पे लगा जाता
है
हिम्मते कुछ इस तरह से
जल जाए,
कि खाक सारी मुसीबते
हो जाये
आप ज़िंदग़ी को जितना
तलाशोगे,
उतना वो और भटकती
जाएगी
Read best motivational quotes in hindi
ज़िंदगी हाथ से निकले
जा रही है,
और इंसान है कि ज़माने
को और कसके पकड़े जा रहा है
मन जितना सींचा जाएगा,
जीवन उतना खुशियो का
पौधा खिलाएगा
मन ही बन्धन है मन ही
मुक्ति है,
मन ही हलचल है मन ही
शांति है
बुरे वक़्त में चलते
रहना है,
अच्छे वक़्त से सम्भलते
रहना है
निगाहे आसमान पे रखना
अच्छा है,
मगर कदमो के नीचे से
ज़मीन हटाना गलत है
बीता कल हो या आने
वाला कल हो,
कल हमेशा आज पर भारी
ही पड़ता है
इंसान खुद जलता है,
तभी तो उजाला अपनी
ज़िन्दग़ी में करता है
ज़िंदगी एक ऐसी किताब
है,
जिसका सारा लेखा जोखा
भगवान के पास है
Read best motivational quotes in hindi
जब सब करने वाला भगवान
बैठा है,
तो उंगली उठाने वाले
हम कौन होते है
हमारा हर दिन मरने की
तरफ बढ़ रहा है,
और हम है कि फिर भी
जीना ना शुरू कर रहे है
रास्तो का तो काम
भटकाना है,
आपके जज़्बो का काम
चलते जाना है
आपकी हिम्मतो के फीते
इतने कसके बंधे हो,
कि ना तो काटे कुछ
बिगाड़ सके
और ना रोड़े आपको अटका
सके
क्या लिया ज़िन्दग़ी ने आप इसकी गिनती करते है,
और क्या दिया इसको
गिनना भूल जाते है
ज़िंदगी तो बात बात पे
बिगड़ती है,
आप कब तक अपनी खुशयो
को नही संभालेंगे
मन है कि कीचड़ हुए जा
रहा है,
इनसान चमकाने में जीवन
को लग रहा है
जब ना आगे का ना पीछे
का हिसाब होगा,
तभी तो जीना हमारे लिए
बेहिसाब होगा
जो जोखिम उठाने की
हिम्मत रखते है,
उनके ही ज़ख्म भरा करते
है
बस 4 कदम चलके जिंदगी तय हो जाएगी,
अगर बस सोचते रहोगे
उतनी दूर हो जाएगी
कोई पल पल खिल रहा है,
तो कोई फंस आजकल की
दलदल में रहा है
घाव भी गुनगुनाते है,
जब हम उन्हें हँसी की
आवाज़ सुनाते है
संभलकर चलना एक अच्छे
इंसान की पहचान है,
मगर गिरके संभलना एक
सच्चे इंसान की निशानी है
अगर आप अंदर से काले
है,
तो बाहर की सफेदी आप
पर बहुत भारी पड़ेगी
100 बार रुलाना अगर जीवन जानता है,
तो हज़ार बार हंसना आप
भी तो जानते है
अंधेरा जीवन का हट
जाता है,
जब चिराग मन मे जल
जाता है
कदम जितने ज़माने की
बातों से उलझेंगे,
उतना सफर तय करना भारी
समझेंगे
Read best motivational quotes in hindi
ज़िंदग़ी तो हर दिन
दस्तक देती है,
इंसान ही उसका हर दिन
स्वागत नही कर पाता
सोच जितना पैरों के
नीचे रहेगी,
उतना रास्ते का काटा
बनेगी
जीवन को खुशियो की
दवाई देनी होती है,
ना कि खुशियो से परहेज़
करना होता है
आप मन से जैसे है बाहर
से वैसे हो जाइए,
अगर कोयला है फितरत ,तो कोयला होने से ना शर्माइये
जो हीरा होते है,
वो धूप में भी हीरा ही
रहते है
उम्मीद से अगर दुगुना
चाहते हो,
।तो उम्मीद से चार
गुना मेहनत करनी पड़ेगी
हमारे शरीर मे क्या चल
रहा है,
इसका क्या फर्क पड़ता
है,
हमारे मन मे क्या चल
रहा है
ख्याल इसका करना है
जो खुद से जीत जाता है,
उसे ज़माने से हारने का
कोई फर्क ना पड़ता है
जहा ज़ज़्बा जाग रहा
होता है,
वहां ख्वाब कभी सोते
नही
खुश रहने के हज़ार
बहाने इनसान को दिखाई नही देते,
मगर दुखी रहने का एक
कारण इंसान को हज़ार बार दिखाई देता है
अगर आप आज नही जी रहे
है,
भूल जाना कि कल कभी
जीने का वक़्त आएगा
खुद से दोस्ती पहले
रखना जनाब,
ज़माने की यारी भारी
नही पड़ेगी
थोड़ा तकलीफो का नमक
पड़ता है,
तभी तो फीका सा जीवन
ज़ायकेदार बनता है
जहा कुछ करने की नीयत
होती है,
बस वही सफलता नियति हो
जाती है
ज़र्रे ज़र्रे में भगवान
बसा हुआ है,
इंसान इधर उधर देखके
भटक रहा है
तुम्हारा जितना पसीना
सोचने में लगता है,
उससे कम ही पसीना
ज़िन्दगि जीने में लगता है
ज़िंदगी जब आपकी है,
आप चलने कयू उसपे तमाम
ज़माने की देते है
तू मुस्कुरा मुश्किलो
का इलाज हो जाएगा,
नही तो जीवन खामखा
नाराज़ हो जाएगा
बस देखने का ही तो
तरीका होता है,
क्योंकि किसी के लिए
सिर्फ बहता पानी
और किसी के लिए गंगा
जल होता है
मन जितना शून्य हो
जाएगा,
जीवन उतना कीमती हो
जाएगा
कल से आप जितना बंधे
रहेंगे,
दम उतना आज का घुटेगा
बुरी किस्मत जब सामने
आये,
आप उसकी मुलाकात अपनी
मेहनत से कराए
Read best motivational quotes in hindi
जब चिंतन भगवान का
होता है,
तब चिंता ज़माने की
निकल जाती है
इंसान कभी भी अकेला
नही होता,
उसके अंतर में बैठा
भगवान हमेशा उसके साथ होता है
कभी धूप धूप चलेगी
कभी छांव छाव दौड़ाएगी,
ये ज़िन्दगी जब तक
तुम्हे माहिर नही कर देगी
तब तक खेल खिलाएगी
जिन्दगी ना कल में थी,
ना कल में है
ज़िन्दग़ी आज अभी इसी पल
में है
कोशिशे जब लगातार हो
जाएंगी,
देखना हार की हार हो
जाएगी
मन इतना ख़ुला रहे,
कि ज़िंदगी पैर पसार ले
मन इतना बंधा ना रहे
कि ज़िन्दगी का दम
घुटने लगे
जब उम्मीदों की धूप पड़
जाती है,
उदासियों की नमी खुद ब
खुद सूख जाती है
आज नही तो कल वक़्त
मेहरबान हो जाएगा,
तू पहचान खुशियो की
करेगा
और गमो से अनजान हो
जाएगा
ज़िन्दगी को कुछ इस तरह
से जिया जाए
कि जी भी लो और पता भी
ना चल पाए
ज़िंदगी कभी काटा होगी
कभी फूल होगी,
कभी साफ होगी
तो कभी धूल होगी
ज़िंदग़ी अगर गिराने में
लगी है,
तो आप सम्भलने में
क्यू नही लग जाते
ज़िंदग़ी रात है तो दिन
भी है,
मुश्किल है तो मुमकिन
भी है
जो हिम्मते ओढ़ के चलते
है,
उन्हें मुसिबतो की
गर्द सताती नही है
Read best motivational quotes in hindi
वक़्त इतना धारधार होता
है,
कि मुश्किल से मुश्किल
वक़्त को काट देता है
ज़िन्दगी मुश्किल है तो
आसान भी है,
अगर समस्या है तो उसका
निदान भी है
रहना आपको ज़माने में
ही है,
बस सन्यास मन के
विचारों से ले लेना है
जो हौसलो से चलते है,
उनके कदम सुस्त नही
पड़ा करते है
संघर्ष 4 दिनों का होता है,
बना हमारी सारी ज़िंदग़ी
देता है
मेहनत की कड़ी से कड़ी
बनती जाएगी,
कामयाबी खड़ी होती
जाएगी
चंद दिनों की जिन्दगी
मेहमान होती है,
फिर भी हमसे इसकी
खातिरदारी कहा होती है
जिंदगी पहाड़ नही होती,
हमारे हौसले ही छोटे
पड़ जाते है
मन की नींव इतनी पक्की
हो जाये,
कि ज़िंदग़ी की इमारत
आराम से खड़ी हो जाये
खुदा का शुक्र करने
वाले
कभी ज़िंदग़ी की फिक्र
नही करते,
ज़िन्दग़ी की फिक्र करने
वाले कभी
खुदा का शुक्र नही
करते
मन ही कमज़ोरी है मन ही
हथियार है,
मन ही रौनक है मन ही
बीमार है
खुशियो को बाट देना
होता है,
गम को खुद में समेट
लेना होता है
ज़िंदगी जिस रास्ते
चलाये,
उस रास्ते चलना ही
जिन्दगी होता है
पल पल जीवन बीते जा
रहा है,
इनसान है कि फिर भी
जीने में देर लगा रहा है
जब कोशिशे शिद्दत से
की जाती है,
तब कामयाबी दिलाने मे
पूरी कायनात लग जाती है
चाहे अंधेरे दे चाहे
उजाले दे,
अपने सामने से जिंदगी
को ओझल ना हो जाने दे
Read best motivational quotes in hindi
जो हाथ भगवान का कसके
पकड़ लेगा,
उसका हाथ कभी जीवन से
नही छूटेगा
मन की बेचैनियां है जो
परेशान कर रहती है,
बाकी ज़िन्दगी कभी
सुकून से खाली कहा होती है
खुश रहने के तरीके नही
निकालोगे,
तो उम्र भर रोना पड़ेगा
जो मिला है उसमें खुश
रहो,
जो नही मिला उसके लिए
खुशि से काम करते रहो
जैसे ज़रा सा नमक खाने
का स्वाद बढाता है,
वैसे ही ज़रा सा संघर्ष
ज़िन्दग़ी को महान बनाता है
कभी खिली धूप तो कभी
ठंडी छाव है,
कभी उजड़ा शहर तो कभी
बसा गाँव है
ज़िंदग़ी से शिकवे ही
करते रहोगे,
तो शुक्रियादा करना
भूल जाओगे
आज में जीना सीख लो,
क्या पता आज जैसा वक़्त
कल ना मिले
सफर चाहे मील का होता
है,
मगर तय तो वो लगातार
कदमो के चलने से होता है
जिसके पास उम्मीद और
विश्वास होते है,
वो नाकामी में चलकर
खुद को
कामयाब बना लेते है
जो जीना जानते है,
उन्हें सांसे कभी बोझ
नही लगती
ये इंसान का पेट कभी
नही भरता है,
जब जीवन हज़ार देता है
तो उसे लाख चाहिए होता
है
वो जो मुश्किलो में
पलता जा रहा है,
वो अपना जीवन आसान
करता जा रहा है
जहा नज़रिया धुँधला हो
जाता है,
वही ज़िन्दगी की खुशिया
दिखाई नही देती है
कल क्या होगा ये सोचने
से बेहतर है,
कि आज को ही बेहतरीन
तरीके से जी लिया जाए
ज़िंदगी हल्की हो जाती
है,
जब गुज़ारी हसके जाती
है
तुम धूप में चलोगे ही
नही
तो पता छाव का कैसे
चलेगा,
तुम हार से मिलोगे ही
नही
तो मंज़र जीत का कैसे
मिलेगा
कल का भरोसा करोगे
ज़ाहिर है बेवफा आज हो
जाएगा,
Read best motivational quotes in hindi
नज़रे जितनी कमियों से
मिला करती है,
नज़रंदाज़ उतनी खूबियां
हो जाया करती है
खटास जीवन मे नही है,
मिठास हमारे मन मे ही
नही है
ज़िंदगी जब हकीकत में
नही जी जाएगी,
ज़ाहिर है उसको जीने के
ख्याल ही आते रहेंगे
ज़िंदग़ी रंग बिरंगी
रहती है,
जब मन मे जीने की उमंग
भरी रहती है
ज़िंदग़ी तो 1 बार ही मिलती है,
इंसान फिर भी जीने के
लिए बार बार सोचता है
जिन्हें दूर तक जाना
है,
उन्हें गड्ढो से होते
हुए
अपना रास्ता खुद बनाना
है
गम तो मन के बाहर आते
है,
मन के अंदर तो हम ले
जाते है
तुम्हारे हौसलो का कद
इतना बढ़ जाये,
कि मुश्किलो का कद
छोटा पड़ जाए
इंसान को अँधेरे
ज़िंदग़ी के कम,
मन के ज़्यादा सताते है
बाहर से मुस्कुराने
वाले तो बहुत हो गए है,
मगर मन से मुस्कुराने
वाले गिने चुने रह गए है
ज़िनदग़ी तुम्हे तब तक
दौड़ाएगी,
जब तक तुम्हे चलना ना
सिखाएगी
जीवन रुलाते रुलाते थक
जाएगा,
बस तुम हस्ते हस्ते मत
थकना
वक़्त तो अड़ंगिया लगाता
रहेगा,
चलने वाला फिर भी चलता
जाता रहेगा
ज़िन्दगि में दिन नही
होते,
बल्कि हर दिन में
ज़िन्दगि होती है
जो खुद के तराजू में
खुद को तोलते है,
वो अपनी कीमत और बढ़ा
लेते है
जो जीवन जीना जानता है,
वो हालातो और
परिस्थितियों को ना कोसता है
Read best motivational quotes in hindi
जिनके किरदार से खुशबू
आती है,
उनकी ज़िंदग़ी ही बगीचा
बन जाती है
ज़िंदग़ी चाहे कड़वी होगी
चाहे मीठी होगी,
जैसी भी होगी
आपको चखनी होगी
जो हिम्मते ओढ़ लेते है,
वो कहा तंग मुश्किलो
की बारिश से होते है
मन्ज़िले चाहे छोटी ही
क्यू ना हो,
मगर इंतिहान फिर भी
बड़े ही लेती है
जहाँ मन का अंतर मिट
जाएगा,
वहा जीवन का बदलाव नज़र
नही आएगा
ज़िन्दगि सामने खड़ी है,
इंसांन मुड़ मुड़ के ना
जाने
कौन सी ज़िन्दगि को देख
रहा है
ज़िन्दगि सिर्फ आपसे
खेलने के लिए ही नही खेलती,
आपको खिलाड़ी बनाने के
लिए भी खेलती है
तुम्हारे नज़रिये का
चश्मा जैसा होगा,
तुम्हे जीवन नज़र वैसा
ही आएगा
बेमकसद जिन्दगी कुछ
ऐसे रहती है,
जैसे बिना पानी के
मछली तड़पती है
मन जहाँ सोना हो जाता
है,
जीवन वहां हीरा हो
जाता है
सोच की खिड़की जितनी
खुली रहेगी,
ज़िन्दगी उतनी पैर पसार
लेगी
जीवन कभी बेरंग नही
होगा,
जब मन का रंग तुम्हारा
काला नही पड़ेगा
ज़िंदगी जब मुरझा भी
रही हो,
तब भी तुम्हारा मन
खिलखिलाता रहे
जो खुश खुदसे रहता है,
वो कहा तंग ज़िन्दगि और
ज़माने से रहता है
सुख दुख तो बस मेहमान
होते है,
ज़िन्दगी में आते जाते
रहते है
जिंदगी बस तब तक उंगली
करेगी,
जब तक आप उससे हाथ नही
मिला लेंगे
जो अकेले चलने के
ज़ज़्बे रखते है,
उनके पीछे ही एक दिन
काफिले चला करते है
मेहनत की बुआई करोगे,
तभी तो कामयाबी की
कटाई करोगे
ज़िंदग़ी छोटी नही होती,
इंसान जीना ही देर से
शूरु करता है
कल कल कहने वाले,
ना कल में जी पाते है
और ना ही आज में जी
पाते है
कुछ नेकिया ऐसी कर ली
जाए,
कि जिसकी गवाही ज़माना
नही खुदा दे
Read best motivational quotes in hindi
जो मेहनत का बादशाह हो
जाता है,
वो अपने मुकद्दर का
सिकन्दर हो जाता है
कतरा कतरा ज़िनदगी बीत
रही है,
पल पल भगवान का नाम
लेते रहे
वक़्त के तूफान वक़्त पर
ही थमेंगे,
अभी रास्ते धूल में है
देखना कल साफ दिखेंगे
ज़िंदग़ी आपके भरोसे
रहती है
और आप है कि ज़िन्दगि
के इंतज़ार में खड़े रहते है
ज़ह मन गहरा हो जाता है,
वहां ख़ुशि गम ऊपर ऊपर
तैरते है
जो विचारो से फकीर हो
जाते है,
वो दौलतमंद ज़िंदगी से
हो जाते है
जीवन बस उतना ही खूबसूरत
है,
जितना कि तुम्हारा मन
सुंदर है