.|
ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Ghalib Shayari on Life का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Ghalib Shayari on Life ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Ghalib Shayari on Life के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
-ghalib shayari on life |ghalib shayari on life in hindi
कदम जब दलदल में भी
रहे,
आपका मन फिर भी हलचल
में ना रहे
**
ज़िन्दगी की पढ़ाई पढ़ते
जाओगे,
ज़िन्दगि जीने में
होशियार होते जाओगे
**
बस मन की बेबसी रहती
है,
बाकी ज़िन्दगि तो हमेशा
हस्ती रहती है
**
जिनका मन ताज़ा रहता है,
उनका जीवन कभी बासा ना
पड़ता है
**
कोई ज़िन्दगी से शिकवे
हज़ार लिए बैठा है,
तो कोई ज़िन्दगि का
शुक्रगुज़ार हुए बैठा है
**
बस जीने का जुनून होना
चाहिए,
फिर जिंदगी की तकलीफे
क्या मुसीबते क्या
*
जहा भगवान आधार रहते
है,
वहा ज़िन्दग़ी हमेशा बसर
रहती है
**
वक़्त है कि ठहरने का
नाम नही ले रहा,
और इंसान है कि चलने
का नाम नही ले रहा
**
मेहनत की जितनी भूख
बढ़ती है,
पेट उतना मंज़िलो का
भरता है
mirza ghalib shayari on life in hindi | mirza ghalib shayari on life in hindi
ज़िंदगी तो आस पास ही
है,
लापता तो तुम्हारी
नज़रे है
*
जिनका हौसला संग रहता
है,
वो कहा अपने जीवन से
तंग रहता है
**
मेहनत जिनकी मुठ्ठी
में आ गयी है,
मंज़िले उनके कदमो में
आ गई है
**
मन जितना विचारो से
खुला रहेगा,
जीवन उतना आज़ाद रहेगा
**
रास्तो पे लगातार चलना
सीखो,
ना कि रास्तो को बार
बार नापना सीखो
**
ज़िन्दगी की किताब इतनी
लम्बी होती है,
कि अगर कुछ पन्ने खराब
भी हो जाये
तो बहुत पन्ने साबुत
भी होते है
**
ज़िंदगी मुसिबत में
रुकने का नाम नही,
मुसिबतो में चलने का
नाम होता है
**
मुश्किले आधा सच है,
हिम्मते पूरा सच है
**
उम्मीद की आंधिया इस
तरह से चल जाये,
कि गमो को उड़ाकर ले
जाये
**
जो खिलने की ज़िद रखते
है,
वो बार बार मुरझाने से
ना डरते है
**
मन जितना खाली रहेगा,
जीवन उतना खुशियो से
भरा रहेगा
**
बस मन का फर्क है साहब,
बाकी क्या खुशि क्या
गम है
mirza ghalib shayari on life in hindi | mirza ghalib shayari on life in hindi
बीते कल में मन रहेगा,
ज़ाहिर है आज को जीना
मुश्किल रहेगा
आसमान में जितने तारे
है,
बस उतने ही हौसले
तुम्हारे है
जिंदगी कही खोती नही
है,
बस ज़रा सी पीछे छूट
जाती है
वक़्त चाहे कितना ही
गर्द उड़ाए,
बस आपके मन पे ना जम
जाए
दिल दरिया रहेगा,
उसमे खुशि गम सब डूब
जाएग
अपनी कोशिशो पे ही
ताला लगा दोगे,
बन्द कामयाबी का
दरवाज़ा हो जाएगा
कदम जब चलना सीख जाते
है,
फिर वो गिरने सा ना
डरते है
जो हीरे सा चमकता है,
उसकी चमक धूप में भी
फीकी नही पड़ती
जीवन के अंधेरे मिट
जाते है,
जब दीये मन मे जल जाते
है
जिनके हौसले छोटे पड़
जाते है,
उन्हें ही जिंदगी के
रास्ते बड़े लगते है
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी motivational | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी 2 लाइन
मन से जब हल्के हो
जाओगे,
बोझ ज़िंदगी की
मुश्किलो का ना रहेगा
**
बस हौसले अस्त पड़ जाते
है,
बाकी खुशयो का सवेरा
तो हर दिन निकलता है
**
आंधिया तो चलती रहेंगी,
तुम्हे ही अपनी खुशयो
की लौ को
अपनी हिम्मतों से
बचाना है
**
नज़रो में ये खूबी रहे,
कि वो नज़रअंदाज़
खामियां कर दे
**
इस तरह से उगो कि
अस्त ना हो पाओ,
इस तरह से चलो कि
रुक ना पाओ
**
मन की दीवार जितनी
पक्की रहती है,
खुशियो का महल उतना
नही ढहता
**
जिनकी आंखे खुशयो से
चमकती है,
वो धूमिल गमो से ना
होती है
**
आंखो में बस रब रहेंगे,
ना खुशि ना गम रहेंगे
**
कल से मिलने की आड़ में,
आज को अनदेखा कर रहा
है
जो आंखे खुशयो से भरनी
चाहिए
उन्हें अश्को से भर
रहा है
**
मन जितना पत्थर हो
जाएगा,
जीवन उतना हल्का हो
जाएगा
**
अपने हाथ इतने लंबे
रखो
कि आसमान छू ले,
अपने पैर इतने छोटे मत
रखो कि
ज़मीन को ही ना छू पाए
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी में motivation | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी २ लाइन्स
ये ज़िंदगी का बाग
तुम्हारा है,
इसमें फूलो सा
मुस्कुराने में ही गुज़ारा है
*
ज़िन्दगि वो उलझी पहेली
है,
जो मन के सुलझने पर
सुलझ जाती है
**
आप ये ना कहे कि ईश्वर
ने क्या दिया है,
बल्कि ये कहे कि जो
दिया है अच्छा दिया है
**
ज़माने से जितने किनारे
हो जाओगे,
उतना ज़माने के दरिये
में डूबने से बचे रहोगे
**
जो अपने हौसलो से
खिलते है,
वो कहा मुश्किलो से
मुरझाते है
**
गुलाब अगर ज़िंदगी को
बनाना है,
तो मुस्कुराके काटो के
बीच में रहना है
**
खवहाइशे इतनी ज्यादा
ना हो,
कि जीने के लिए
ज़िन्दगी ही छोटी पड़ जाए
**
कभी खुशियो के दीये
जलाती है,
कभी गमो के अंधेरे
लाती है
महज़ आपकी ज़िंदग़ी नही
हर किसी की जिंदगी
वक़्त वक़्त पर यूँही सताती है
**
जिनका हौसला तूफान है,
मुश्किले उनके लिए एक
झौका है
**
जो वक़्त वक़्त पर
रास्ते नापते है,
वो बेबाक मील का सफर
कैसे तय करेंगे
ghalib quotes in hindi |ग़ालिब की शायरी हिंदी में 2 line
ज़िंदग़ी जब मुश्किलो के
सन्नाटे दे,
आप हँसी के शोर से
सन्नाटा दूर कर दे
*8
तुम समंदर से हो जाओगे,
हलकी फुल्की लहरो को
आराम से झेल जाओगे
**
आपकी हिम्मतो में इतनी
ताकत हो,
कि मुसीबते टकराके चूर
हो जाये
**
जहाँ आपको लगता है
कि जिंदगी खत्म होती है
असल मे वो वहां से
शुरू होती है
**
कदमो में आपके इतनी
जान हो जाये,
कि पत्थर की ठोकर भी
फूल हो जाये
**
जो अपना रास्ता खुद
बनाना जानते है,
वो औरो के निशानों पे
चलना भूल जाते है
*
आप मुनाफा हिम्मतो में
कर लीजिये,
घाटा मुश्किलो में हो
जाएगा
**
जिनके लिए चलना आसान
है,
उन्हें कहा रुकावटो से
थकान है
**
कोशशो की धुन हमेशा
बजती रहेगी,
तभी तो शहनाई कामयाबी
की सुनाई देगी
मिर्जा गालिब की गजलें | motivation mirza ghalib shayari on life | mirza ghalib shayari on life
मुश्किलो की गलियों से
नही गुजरोगे,
फिर खुशियो के चौराहे
तक कैसे पहुँचोगे
**
ज़िंदग़ी की रौनक चली
जाती है,
जब हमारी मुस्कुराहटें
ना जगमगाती है
**
तुम खिलने की ज़िद करलो,
जीवन तुम्हे मुरझाना
की ज़िद छोड़ देगा
*8
जिनके इम्तिहान बड़े
होते है,
वो उतना अपने पैरों पे
खड़े होते है
**
कोई पाकर भी रोता है,
कोई खोकर भी
मुस्कुराता है
खिलाड़ी वही है
जो खुशि गम का हर खेल
खेलना जानता है
**
मुश्किलो की धूप हो
चाहे
खुशियो की बरसात हो,
रब नाम का छाता
हमेशा आपके साथ हो
**
ज़िंदग़ी पहाड़ नही होती,
हौसले तुम्हारे ही
कंकड़ हो जाते है
*
खोने के लिए कुछ रखोगे
नही,
तो खोने का डर भी कही
खो जाएगा
**
ये दुनिया आपकी है ये वहम
है,
दुनियाबनाने वाला आपका
है ये सच है
मुश्किलो की गलियों से
नही गुजरोगे,
फिर खुशियो के चौराहे
तक कैसे पहुँचोगे
ज़िंदग़ी की रौनक चली
जाती है,
जब हमारी मुस्कुराहटें
ना जगमगाती है
तुम खिलने की ज़िद करलो,
जीवन तुम्हे मुरझाना
की ज़िद छोड़ देगा
जिनके इम्तिहान बड़े
होते है,
वो उतना अपने पैरों पे
खड़े होते है
कोई पाकर भी रोता है,
कोई खोकर भी
मुस्कुराता है
खिलाड़ी वही है
जो खुशि गम का हर खेल
खेलना जानता है
मुश्किलो की धूप हो
चाहे
खुशियो की बरसात हो,
रब नाम का छाता
हमेशा आपके साथ हो
ज़िंदग़ी पहाड़ नही होती,
हौसले तुम्हारे ही
कंकड़ हो जाते है
mirza ghalib shayari on life | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी
जो तंग खुद से है,
ज़ाहिर है वो दुखी
ज़माने से है
**
तुम्हारे कदमो में
इतनी जान आ जाये,
कि रास्तो की सख्ती भी नरम पड़ जाए
**
जब आशाएं खत्म हो जाती
है,
बस तभी शुरुआत निराशा
की हो जाती है
**
जब हौसला आसमान तक
जाएगा,
आसमान के तारों को
ज़मीन पे ले आएगा
**
जिंदगी तो खुली किताब
की तरह है,
पढ़ने से परहेज़ हम ही
कर बैठे है
**
ज़रा से गम है उनके लिए
रोता है,
ढेरो खुशिया है उन्हें
देख ना खुश होता है
**
जब सम्भलना सीख जाओगे,
तो डर गिरने का निकल
जाएगा
**
अगर समस्या है तो
समाधान भी है,
जिंदगी मुश्किल है तो
आसान भी है
**
मुट्ठी में जो हिम्मते
रखते है,
कदमो में वो मुश्किले
रखते है
***
ज़िन्दगी सब देने को
तैयार रहती है
हम ही हाथ पीछे कर
लेते है
**
किसी के नसीब को देखकर
तू क्यू दुखी होता है,
हर कोई इंसान अपना
नसीब लेके पैदा होता है
**
जो अपने साथ खुद खड़ा
रहता है,
उसे क्या फर्क कि कौन
उसपे उंगली करता है
**
जितना मन ज़माने से
बंधा रहेगा,
उतना जीवन का उड़ना
मुश्किल हो जाएगा
**
जिनके हौसलो का सूरज
क़भी अस्त नही होता,
उनकी जिन्दगी में
मुश्किलो के अंधेरे
आके भी नही आते
*
रब के रंग में रंग
जाना सही है,
ज़माने के रंग का क्या
है
गिरगिट से बदलते रहते
है
**
तुम ओढ़ के हिम्मते
चलोगे,
गर्द मुसिबतो की
परेशान नही करेगी
**
जो
मुस्कुराके चलता है,
वो उदासिया पीछे छोड़
देता है
**
ज़माने की परवाह करते
रहोगे,
फिर लापरवाह होकर कैसे
जीयोगे
*
ज़िंदग़ी तो वफादार ही
है,
धोखा तो पीठ पीछे मन देता
है
**
शोर जब तक अंदर रहता है
,
ज़ाहिर है जिंदगी खामोश
ही लगा करती है
**
मुश्किलें जब तक मिला ना
करती है ,
जिंदगी है कि गिला ही करती
है
**
जो कमल हो जाएगा ,
वक़्त का दलदल उसका कुछ
ना बिगाड़ पाएगा
life inspiring mirza ghalib quotes |mirza ghalib quotes on life in hindi
रौशनी जब मन में रहा करती
है ,
जिंदगी फिर कहा अँधेरे
में रहा करती है
**
बुझ कर जो जल जाया करता
है ,
उसे ही अँधेरे में चिराग
नजर आया करता है
*
जिनका खुदपर यकीन नहीं
है ,
उनके ही आसमा के पास जमीन
नहीं है
**
लापता जब इरादे हो जाते
है ,
कामयाबी भी गुमराह हो जाया
करती है
*
जो मुश्किलों में भी
मुस्कुराएगा ,
वो बिना हथियार के बुरे
वक़्त को हराएगा
**
वक़्त बदलने में देर ना
लगा करती है ,
मगर इन्सान ये समझने में
देर कर दिया करता है
**
जब भीडभाड मन में रहा करती
है ,
तभी जिंदगी तन्हा रहा करती
है
*
गंदगी जब मन से निकल जाती
है ,
जिंदगी है कि साफ सुथरी
हो जाती है
**
आंखो में जब नमी रहा करती
है ,
तभी जिंदगी में कमी लगा
करती है
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी motivational | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी 2 लाइन | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी 2023
तू खुद से मोहब्बत ना करता
है ,
तभी जमाने को यार बना लिया
करता है
**
भक्ति का चश्मा जो पहन
लेता है ,
उसे है कि खुशिया साफ नजर
आने लग जाती है
Read best motivational quotes in hindi
**
जहा हसना जारी रहा करता
है ,
वहा मुश्किलें है कि भारी
ना पड़ा करती है
**
उमंग जब मन में बस जाती
है ,
उदासिया है कि उजड़ जाती
है
**
बुरा वक़्त मेहमान हुआ करता
है ,
जानते हुए भी इन्सान अनजान
हुआ करता है
**
अँधेरे कब उजाले हो जाते
है ,
जूनून वालो को पता ही ना
लगता है
**
ये जो वक़्त के बदलाव हुआ
करते है ,
ये साहब आम हुआ करते है
**
कठोर जब तक मुश्किलें ना
हुआ करती है ,
जिंदगी भी कहा नरम पड़ा
करती है
**
जो कांटो को ठोकर मार दिया
करते है ,
रास्ते उनके हमसफर हो जाया
करते है
*
ये जो मन के जुड़ाव हुआ
करते है ,
यही हमे खुशियों से जुड़ने
ना दिया करते है
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी २ लाइन्स | ghalib quotes on life in hindi
वक़्त की हवा तो चलती रहती
है ,
बस क्यू ना तेरी खुशिया
पाया करती है
**
जो प्यार खुद से ना कर
जाएगा ,
वही जमाने के प्यार के
लिए तरसता रह जाएगा
Read best motivational quotes in hindi
**
ये जो मन की लकीर हुआ करती
है ,
यही सुख दुःख का फर्क महसूस
किया करती है
**
नजर तू जितनी कल पे लगाता
है ,
उतना ही आज को नज़रंदाज़
कर जाता है
**
रौशनी जब भक्ति की पड़ा
करती है ,
अँधेरे भी उजाले हो जाया
करते है
**
जो हिम्मतो को पकड़ लेता
है ,
वो आराम से मुश्किलों के
बीच में रह लेता है
**
उम्मीद जब दुगुनी हो जाती
है ,
उदासिया है कि आधी रह जाती
है
**
सपने तू नींद में देखता
है ,
तभी नींद से जागने में
देरी कर देता है
**
जो वक़्त की दौड़ में रहता
है ,
वो कहा किसी वक़्त पीछे
रहता है
ग़ालिब की शायरी हिंदी में 2 line | मिर्जा गालिब की गजलें
जो उमीदो का गहना पहन लेता है ,
जिंदगी की वहा रौनके बढ़
जाती है
**
जहा इरादे हार जाते है
,
वहा नाकामी जीत जाती है
*
जो हिम्मते संग रख लेता है ,
वो मुश्किलों के बीच
में रह लेता है
**
दीये जब मन के जल जाते
है ,
अँधेरे है कि बाहर के मिट
जाते है
**
ये जो वक़्त की चाल हुआ
करती है ,
यही हमे असल में चलना सिखाया
करती है
Read best motivational quotes in hindi
**
तरक्की जब हिम्मतो में
हो जाती है ,
घाटा हैं की मुश्किलों
में हो जाता है
**
जो चलने में ही देरी कर
देते है ,
उन्हें ही परिणाम मिलने
में वक़्त लगता है
**
जो नजर के पक्के हुआ करते
है ,
उन्हें कहा दुःख दर्द नजर
आया करते है
*
कोशिशे जब तक हाथ में ना
आती है ,
कामयाबी है कि कदमो में
ना आती है
**
आपको इतना मुस्कुराना है
,
कि मुश्किलों को नज़रंदाज़
कर जाना है
motivation mirza ghalib shayari on life | mirza ghalib shayari on life
ख्वाहिशे जब खत्म हो जाती
है
खुशियों की है कि शुरुआत
हो जाती है
*
कमी हमारे ही अंदर हुआ
करती है ,
दिखाई जिंदगी में दिया
करती है
**
सोच जब मैली हो जाती है
,
जिंदगी भी कहा पहली जैसी
रह जाती है
**
वक़्त भागे जा रहा है ,
और इन्सान है कि अभी सोच
ही रहा है
Read best motivational quotes in hindi
**
ज़िंदग़ी जादुई होती है,
कब वक़्त को बदल दे
कौन जानता है
**
जिनके लिए राते भी दिन
है,
उनकी जीत हर हाल में
मुमकिन है
**
जो कोशिश करते नही
थकते है,
वो कामयाबी मुठ्ठी में
कर लिया करते है
**
जहां मेहनत ज़िद्दी हो
जाती है,
वहा हार की एक ना चला
करती है
*
ज़रा सी खुशिया मिलती
है
इंसान झूम उठता है,
ज़रा से गम क्या मिलते
है
इंसान दुखी हो उठता है
mirza ghalib shayari on life | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी
वह हार का जोर ना चलता
है,
जहा मेहनत ज़ोरदार हो
जाती है
**
अप*नी धुन मे चलने वाले
को
ना ज़माने की बाते
ध्यान रहती है
ना ज़िन्दगि के गमो की
तरफ ध्यान जाता है
**
जब धूप का सामना नही
होगा,
फिर इंसान खरा है या
खोटा है।
ये कैसे पता चलेगा
Read best motivational quotes in hindi
**
मन की ज़मीन जितनी पककी
रहती है,
ज़िंदगी का घर उतना
आराम से बसा रहता है
**
मन की शांति जब बढ़
जाती है,
ज़िन्दगि की मुसीबते
आँधी रह जाती है
**
दिल बस धड़कने के लिए
नही होता है,
बेधड़क जीने के लिए भी
होता है
life inspiring mirza ghalib quotes | mirza ghalib quotes on life in hindi
जिनका मन बहक जाता है,
उनके ही कदम डगमगाते
रहते है
*
जो अपनी शर्तों पे जीता
है,
वो ज़िंदगी से कहा कोई
शिकायत करता है
**
आप कयू किसी को आंक
रहे हो,
अंतर में बैठा भगवान
हर किसी को तांक रहा
है
**
ये ज़िन्दगि अमृत भी है
ये ज़िन्दगी जहर भी है
ये ज़िनदग़ी गमो का
अंधेरा
और खुशयो का सहर भी है
**
आप हंसना सीख जाइये,
गम आपको रुलाना भूल
जांएगे
Read best motivational quotes in hindi
**
वक़्त एक छोटे बच्चे की
तरह होता है,
जब मन मे आये तब
शैतानी करने लगता है
*
आपकी खुशयो का कोइ
कारण बनेगा,
तो आपके दुखो का भी
वही कारण बनेगा
**
जो काटे और फूल के बीच
मे फर्क नही करते है,
वो अपने जीवन को
बेफिक्र जी लिया करते है
**
आप मेहनत के गले लग
जांएगे,
मंज़िलो को आपसे प्यार
हो जाएगा
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी 2023 |ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी
सांसे
आपका साथ छोड़े,
उससे पहले आप
सांसे देने वाले का
हाथ पकड़ ले
**
मन ही रुलाता है मन ही
हँसाता है,
मन ही भटकाता है मन ही
चलाता है
**
खुद की आवाज़ को इतना
ऊंचा रखिये,
कि ज़माने का शोर सुनाई
ही ना दे
Read best motivational quotes in hindi
**
ज़िन्दगी जितना नादानी
से जी जाती है,
उतनी आसानी से जे जाती
है
**
जो हर पल में जीता है,
उसके लिए जीवन छोटा
नही पड़ता है
*
वक़्त तो घुर्राता रहता
है,
तू क्यू उसकी आंखों से
डर जाता है
**
मन की डोर जब कच्ची रह
जाती है,
तभी ज़माने से बंधना
चाहती है
**
जो नींद से उठकर मेहनत
कर रहा है,
वो आंखे अपनी किस्मत
की खोल रहा है
**
ज़िन्दगि जितनी धुंधली
उतनी उजागर होती है,
जितनी मनचली उतनी
काबिल होती है
**
आपकी हिम्मते ही घुटने
टेक देंगी,
ज़ाहिर है ज़िंदगी लाचार
हो जाएगी
**
उम्र से लोग ज़िंदग़ी को
नापते है,
जीने के ज़ज़्बे को ना
कुछ मानते है
**
जहा तमन्नाओ का शहर बस
जाता है,
वहा ज़िंदगी उजड़ ही
जाती है
**
मन जितना कमज़ोर रहेगा
उतना ज़माने के कदमो
में गिरता रहेगा,
जितना मजबूत रहेगा
उतना रब के चरणों मे
रहेगा
**
जो हिम्मतवाला होता है,
उसे कौन कमज़ोर करने
वाला होता है
**
वक़्त की थकान तो वक्त
पे चली जाती है,
इंसान की ही सोचने
वाली आदत ना जाती है
**
हिम्मते इस पार रहेंगी,
मुश्किले उस पार हो
जांएगी
**
हर दिन एक जैसा होता
है,
फर्क तो इंसान के
हौसलो में आ जाता है
*
ज़िन्दगी जितना देते
देते खाली हो जाती है,
इंसान उतना लालच से भर
जाता है
*
मुश्किल वक़्त बस हमे
दबा नही रहा होता,
बल्कि हमारी हिममतो को
उभार भी रहा होता है
**
हर मर्ज का इलाज हो
जाता है,
जब वैध वो खुदा हो
जाता है
Read best motivational quotes in hindi
*
आप जितना खवाहिशो को
सम्भालने में लगे रहेंगे,
जीवन उतना खुशयो को
बिखेर देगा
**
मन से जीना है,
मगर मन लगाके ना जीना
है
**
जिंदगी में खुशयो की
कोई कमी नही है,
इंसान में ही खुश रहने
की खूबी नही है
**
समा चाहे जो भी हो,
उसमे समा जाना ही
समा बना देता है
**
ज़िन्दगि के गड्ढे बस
तब तक तंग करते है,
जब तक हम लगातार चलना
ना सीख लेते है
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी में motivation | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी २ लाइन्स |ghalib quotes on life in hindi
जो नज़र सूरज से मिला
लेते है,
वो अपने नजारो को उजला
बना लेते है
**
दिल का काम महज़ धड़कना
नही है,
बल्कि बेधड़क होकर जीना
भी है
**
जीवन को कुछ ऐसे जीया
जाए,
कि हाथ ज़माने के लिए
काम करते रहे
और मन भगवान में रमता
चला जाये
**
हंसने वाले के लिए
ज़िन्दगी हसीन है,
वो पा लेता है मंज़िलो
को
जिसे खुद पर यकीन है
*
वक़्त की जब कुर्बानी
लगती है,
तब जाके वक़्त की
मेहरबानी मिलती है
Read best motivational quotes in hindi
**
किसी काम के लिए ज़हा
मन होता है,
तन उसके पीछे पीछे चला
करता है
मिर्जा गालिब की गजलें | motivation mirza ghalib shayari on life
जिन्हें काम करने में
मज़ा आता है,
उन्हें परिणाम भी
नाराज़ नही किया करते
*
सांसे तो हर किसी के
पास है,
मगर हर कोई कहा सांस
भरके जी पा रहा है
**
जो खुदा के सहारे रहता
है,
उसे कहा ज़माना लाचार
किया करता है
**
जो मुश्किल वक़्त को
निगल जाएगा,
वही तो मुस्कुराहटों
को उगल पाएगा
**
खुशिया कही नही खोती
बस हमारा जीने का
ज़ज़्बा ही कही खो जाता है
**
जीवन जितना देर से
जीना शुरु करोगे,
उतना जीवन को अनजाने
में छोटा कर दोगे
**
जब मेहनत के धागे में
विश्वास की सिलाई पड़ती है,
तब जाके सफलता का कपड़ा
तैयार होता है
*
आज मुश्किल वक़्त बरस
रहा है,
कल खुदा की रहमत
बरसेगी
जब मुश्किले पैदा हो
जाये,
आपके अंदर जीने का
जुनून पैदा हो जाये
**
वक्त का ज़रा सा थप्पड़
क्या पड़ता है,
इंसान फूट फूट के रोने
बैठ जाता है
Read best motivational quotes in hindi
**
जिसका मांझी भगवान हो
गया है,
उसे डुबाने वाला खुद
ही डूब गया है
**
उपरवाले ने बस तुझे
रचा है,
तेरी किस्मत को रचने
वाला तू ही है
**
ज़िंदगी मे दिन नही
होते,
हर दिन में ज़िंदगी
होती है
*
जो सोच सोचकर नही जीता
है,
वही तो बेइंतहा जीता
है
**
मुश्किलो की जब धूप
पड़ती है,
तभी इंसान की हिम्मते
निखरती है
**
वहाँ गम हार जाता है,
जहा इंसान अपनी खुशियो
का मालिक हो जाता है
**
जिनकी मुट्ठी में अपना
मन आ जाता है,
उनके कदमो में सारा
जहान आ जाता है
life inspiring mirza ghalib quotes | mirza ghalib quotes on life in hindi
जो हाथो में मेहनत लेकर चलते है,
वो कदमो में अपनी
किस्मत ले आते है
**
ज़िन्दगि हर मिटाने का काम
कर रही है,
तो आप लिखने का काम
जारी रखिये
Read best motivational quotes in hindi
**
मुसीबते कंकड़ सी होती
है,
इंसान सोच सोचकर पहाड़
बना देता है
*
ज़िंदगी को जब चलने के
लिए रास्ते नही मिलेंगे,
ज़ाहिर है वो इधर उधर
भटकती रहेगी
*
जिंदगी जितना हमे
चलाती है,
उतना हमारे कदमो को
सख्त बनाती है
**
आप अपने मन को खाली
करते जाइये,
जीवन खुशयो से भरता
जाएगा
**
खुशिया वहां खिलखिलाती
रहती है,
जहा इंसान मुश्किलो से
मुरझाता नही है
**
आसमान को पाना अच्छा
है,
मगर ज़मीन छोडना सरासर
गलत है
**
जब आप हसंते रहते है,
अपनी ज़िन्दगि को आसान
करते रहते है
**
खुशिया तो चारो ओर है,
इंसान की नज़र ही एक ओर
है
**
जीवन मे अंधेरा भी होता है
सवेरा भी होता है,
जब तक आधा नही होता
जीवन
तब तक पूरा कहा होता
है
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी 2 लाइन | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी 2023
हिममते जब 4 कदम आगे
चलती है,
तब जाके मुश्किले 2
कदम पीछे हटती है
**
इंसान को कल का इंतज़ार
है,
ना आज में जीने का
उसके पास कोई इंतज़ाम है
Read best motivational quotes in hindi
**
मुस्कुराहटों पे जो
निसार हो रहा है,
वो कहा मुश्किलो से
बीमार हो रहा है
**
कदम जब आगे बढ़ते रहते
है,
ज़माने की बाते और हार
दोनों पीछे हटती रहती है
*
जैसा हमारा मन है,
बस वैसा ही हमारा जीवन
है
**
ज़िन्दगि ही नरक है
ज़िन्दगि ही स्वर्ग है,
ये तो बस हमारे मन का
फर्क है
*
किसी की काबिलियत को
आंकना बेकार है,
कभी कभी खोटा सिक्का
भी चलने को तैयार है
**
आप खुद पर हंसेगे,
ज़माने को हँसने का
मौका ना देंगे
*
ज़िन्दगि रूप बदल रही
है,
कभी धूप से छाव
और कभी छाव से धूप हो
रही है
**
जो गहराई से जीया करते
है,
उन्हें जीवन लम्बा ना
लगता है
**
सांसो की तैयारी कुछ
ऐसी हो जाये
कि जब तक सांसे ना
छिने
सांस सांस करके जी
लिया जाए
**
जो अपने मन का खिलाड़ी
हो जाता है,
वो ज़िन्दगि का खेल हार
के भी जीत जाता है
**
ज़िंदगी शौक़ से जीने का
नाम है,
शोक तो किसी के मरने
पे हो ही जाता है
**
जो खुदा को भूलता नही
है,
वो हर दिन जीवन जीना
सीखता जाता है
*
लक्ष्य के पीछे भागिए,
मगर इतना नही कि
खुशिया पीछे छूट जाए
**
हार की परवाह करते
रहोगे,
तो रास्तो पे बेपरवाह
कैसे चलोगे
**
इंसान जितना मूल्यवान
है,
उतना ही उसकी कीमत कुछ
नही है
**
इतना सोचो कि काम हो
जाए,
इतना मत सोचो कि काम
और बढ़ जाये
**
सूरज पहले भी उगता था
सूरज अब भी उगेगा,
ते*रे होने या ना होने
से
इस धरती पे ज़्यादा कुछ
फर्क नही रहेगा
*
ज़िन्दग़ी आपकी है,
इंसान जीता ऐसे है
जैसे उधार की है
**
रास्ते तो सख्त ही
होते है,
कदम आपके ही कमज़ोर पड़
जाते है
Read best motivational quotes in hindi
**
ज़िन्दगी उन्ही के आगे
झुका करती है,
जो नतमस्तक कोशिशो के
सामने रहते है
**
इंसान ज़िन्दगि को जीने
की आड़ में
ज़िन्दगि को पीछे छोड़
रहा है,
कल को देखने के चक्कर
मे
आज से मुह मोड़ रहा है
*
इनसान ज़ितनी खबर ज़माने
की रखता है,
उतना ही बेख़बर खुदसे
रहता है
**
जो हार का जश्न मनाते
है,
असल में वही जीतते है
**
ज़िन्दगी का काम अगर
तंग करना है,
तो आपका काम हिम्मते
संग रखना है
**
जो भरोसे आज के रहता
है,
उसका कल कहा खफा होता
है
**
ज़िन्दगि देते देते थक
जाती है,
मगर इंसान लेते लेते
नही थकता
*
मु*श्किले बुझने का नाम
नही ले रही है,
और इंसान की हिम्मते
है कि जलने का नाम नही ले रही है
*
जितनी कोशिश करेगा
उतना कामयाब बनेगा,
जितना तरशेगा उतना
नायाब बनेगा
**
मंज़िले उन्हें देर से
मिला करती है,
जो चलने में जल्दबाजी
नही दिखाते है
**
ज़िन्दगि जितनी इच्छाओ
से बंधी रहेगी,
उतना जीने के लिए खुली
ना महसूस करेगी
**
जो जीत से दिल लगाते
है,
वो हार को भी दिल मे
बड़ी जल्दी बिठा लेते है
**
ज़िन्दगि तो चटपटी ही
रहती है,
नमकीन मिज़ाज़ हमारा ही
नही हो पाता
**
वक़्त एक ऐसा मौका होता
है,
आप जितना इसका फायदा
उठाते है
उतना कामयाब हो जाते
है
**
जो रास्तो पे चलना
जानते है,
वो हार जीत किसी के
मोहताज़ नही होते
**
मन ही मुश्किल मन ही आसान
है,
मन ही चलाकिया मन ही
नादान है
**
जो हवाओ में चलना
जानता है,
वही रुख हवाओ का मोड़ना
जानता है
*
मुश्किल् वक़्त में जो
हौसला नही खोते है,
उनकी ज़िन्दगि कभी पीछे
नही छूटती
Read best motivational quotes in hindi
**
खुशियो के धागे जितने
पक्के रहेंगे,
मुश्किलो की कैची उनपे
बेअसर रहेगी
*
जो रास्ता मंज़िलोंका
चुना करते है,
वो कहा काटो से डरा
करते है
*
मन से जितना सुलझे
रहोगे,
जीवन के सुख दुख उलझा
नही पाएंगे
**
मन ही दरिया मन ही नाव
है,
मन ही मरहम मन ही घाव
है
**
जख्म देना अगर ज़िन्दगि
के हाथ में है,
तो उसपे मरहम लगाना
आपको आना चाहिए
**
अपनी कोशिशो की जान
लगा दोगे,
तब जाके कामयाबी कही
जाएंगी नही
**
जब सांसो का कोई इतवार
नही होता,
फिर छुट्टी आप क्यू
अपने जीने से लेते है
**
खुशियां उनकी मुरझा
जाती है,
जिनका मन हरा भरा नही
रहता है
**
जो काश्मे जीते है
वो कहा हकीकत में जीते
है
**
वक़्त के पाव नही होते
मगर दौड़ता ऐसे है कि कोई
पकड़ नही सकता,
**
मन के हाथ नही होते
मगर ज़माने को पकड़ता
ऐसे है कि कोइ छुड़ा नही सकता
**
जीने का जुनून बढ़ा
लोगे,
ज़िन्दगि की मुश्किले
अपने आप घट जाएंगी
**
जिनके हौसले ठंडे पड़
जाते है,
उनके ही जीने में
गर्मजोशी नही रहती
**
रास्तो की सारी थकान
निकल जाती है,
जब होठो को हमारे
मुस्कान मिल जाती है
**
जिंदगी देते देते थक
जाती है,
इंसान ही है कि लेते
लेते नही थकता
**
जीवन जितना घटे जा रहा
है,
इंसान का ज़ज़्बा ना बढ़ पा रहा है