ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Thought of the day in Hindi for Students का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Thought of the day in Hindi for Students ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Thought of the day in Hindi for Students के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
thought of the day in hindi for students | thought of the day in hindi for students short for assembly
धूप छाव तो चलती रहती है ,
आप क्यू अपना चलना रोक दिया करते है
**
जीवन उपहार होता है
जिसे ख़ुशी से जीना होता है ,
ना की उधार होता है
जिसका आप क़र्ज़ उतारा करते है
जो खुश बेवजह रहा करते है ,
वो दुखी बेवजह ना रहा करते है
**
जिनके मन पे बंधन ना होता है ,
उसका जीवन खुला खुला रहता है
जिंदगी के हाथ में महज़ ज़ख्म देना नहीं है ,
उसके हाथ में मरहम लगाना भी है
thought of the day in hindi short line | thought of the day in hindi short
जो हसने के बहाने ढूंढा करते है ,
उन्हें जिंदगी रुलाया ना करती है
आप काटो के उखड़ने के इंतजार में है ,
आप कब चलो रास्ते उसके इंतजार में है
**
आपके मन में इतनी सादगी रहे ,
कि बासी जिंदगी में भी ताजगी रहे
मन पे से परदे हट जाते है ,
जिंदगी की सारी खुशिया उघड जाती है
**
मन का मौसम सही हो जाता है ,
जीवन पतझड़ से बसंत हो जाता है
मुश्किलों के बादल जब तक घिरते नहीं है ,
खुशिया भी फिर बरसती नहीं है
thought of the day in hindi very short | short thought of the day for students in hindi
हमारी खुशियों के रंग इतने पक्के हो जाये ,
कि गमो के रंग फीके पड़ जाए
**
सीने में जब तक जीने का अंगार नहीं आएगा ,
जीवन का अंधकार कभी छट ना पाएगा
उन ख्यालो को लात मार देना है ,
जो आपके रास्तो की अडंगी बन रहे हो
**
रास्ते में चाहे कितनी ही दलदल आये ,
आप हर दलदल में कमल की तरह खिलते जाए
उम्मीद जब हाथ में आती है ,
हाथ में से उदासिया हट जाती है
thought in hindi one line for students | best thought of the day for students in hindi
फूल काटो के बिना जैसे जीवन अधूरा होता है ,
ख़ुशी गम के बिना भी कहा जीवन पूरा
होता है
रास्ते के कंकड़ हटते चलते जाते है ,
जब आप कदम बढाते चले जाते है
वक़्त की हवा बहे जा रही है ,
हर वक़्त खुश रहना है
ये कहे जा रही है
हर मौसम से जिसकी यारी रहती है ,
उसका हर मौसम में जीना जारी रहता है
राहो से जब तक कुश्तिया नहीं होगी ,
फिर यारी भी राहो से कैसे होगी
10 Thoughts in Hindi for Students | Hindi short thoughts for students
जिनके मन के धागे सुलझते नहीं है ,
उनकी ही जिंदगी उलझती रहती है
**
टूट जाये वो हीरा कैसा ,
बिखर जाये वो इन्सान कैसे
इम्तिहान ज़रा सा सख्त क्या हो जाता है ,
इन्सान के जीने का हौसला नरम पड़ जाता है
**
आप इतने हल्के रहे कि
जीवन बोझ ना लगे ,
और इतने वजनदार रहे कि
ज़माना भारी ना पड़ सके
दर्द पे उनके ताला लग जाता है ,
जो अपने मन की चाबी अपने पास रखते है
Hindi Thoughts for students Education | school assembly thought of the day in hindi for students
जिसका हौसला बेपनाह होता है ,
वहा अम्बर भी पनाह माँगा करता है
जब मेहनत के सूरज निकल जाते है ,
सोयी तकदीर को भी जगा दिया करते है
**
जो फैसला चलने का कर लेते है ,
वो फासला मंजिलो से खत्म कर लेते है
जो खुद अपना पसंदीदा हो जाता है ,
वो खुद को जमाने की नजर से ना देखता है
**
सितम जिंदगी के भारी ना होते है ,
हमारी हिम्मते ही हल्की हो जाती है
जिंदगी जब तक खुरचती नहीं है
हिम्मते बाहर निकलती भी नहीं है
motivation thought of the day in hindi for students | motivational quotes thought of the day in hindi for students
रहम जब खुदा की बरसा करती है ,
आँखों की नमी मुस्कुराहट में बदल
जाया करती है
**
भीडभाड जब मन के अन्दर रहती है ,
उतना इन्सान जमाने में तन्हा हो जाता है
जीवन कभी ओझल ना होता है ,
धुन्ध इन्सान के नजरिये पे ही पड़ जाती है
**
आप जितना अपनी हद देखते है ,
उतना हार की सरहद देखते है
हार जीत तो चलती रहती है ,
आप रोक क्यु अपनी मेहनत देते है
short thought of the day in hindi for students | hindi suvichar thought of the day in hindi for students
चाहे सारा ज़माना आपके खिलाफ हो जाये ,
आप फिर भी खुद के साथ हो जाये
**
जब कलम कोशिशो की चला करती है,
किस्मत के कोरे कागजों को भर देती है
जो हसंता जाता है ,
वो अपनी जिंदगी को और
हसीन करता जाता है
**
जिंदगी जितना थकाती है ,
उतना चलाती है
जितना भटकाती है
उतना रास्ता दिखाती है
जब उपरवाला तुम्हारे साथ है ,
फिर जमीनवाले तुम्हे तंग कर दे
उनकी क्या औकात है
thought of the day for students motivation in hindi | thought of the day in hindi for students short
जो बात बात पे बिगड़ा करते है ,
उनसे कह दो कि वो चाइना मॉडल है
**
गले हमे आज लगाना चाहता है ,
और हम है कि चिपके कल से बैठे है
आँखों में जितना पानी रहेगा ,
आपकी खुशियों को उतना डुबा देगा
***
मन में जब शांति रहा करती है ,
जीवन की सारी बेचैनी निकल जाया करती है
जब दांव गमो का लगे ,
आप अपनी खुशियो को ना दांव पे लगने दे
thought of the day in hindi for students assembly | thought of the day in hindi for students short for assembly
वक़्त की चाल तो बनती बिगडती रहती है ,
आप अपने कदमो को क्यु रोक दिया
करते है
**
मन जितना अंतर में रहता है ,
बाहर की परिस्थतियो से हट जाता है
जिंदगी चाहे काटा हो जाए या फूल हो जाये ,
आप अपने जीने के उसूल ना भूल जाए
**
जिंदगी जो दे उसे ख़ुशी से ले लेना चाहिए ,
जो ना दे उसे ख़ुशी से छोड़ देना चाहिए
वक़्त ज़रा सा सख्त क्या हो जाता है ,
इन्सान का जीने का हौसला ही टूट जाता है
thought of the day in hindi for school students | thought of the day in hindi for school assembly
जो अपनी हिम्मतो से इलाज़ करता है ,
उसे कहा मुश्किल वक़्त घाव किया
करता है
जिनके कदमो की चाल बरकरार रहती है ,
उनकी कहा रास्तो से तकरार रहती है
जिसका अपने इस पल से प्यार ना होता है ,
उसका कभी याराना ना जीवन से होता है
जो झुक जाये वो हौसला कैसा ,
जो रुक जाये वो चलने का फैसला कैसा
ना यू जिंदगी के आंधी तूफ़ान देखो ,
अपने आँखों की नमी अनदेखा कर
अपने चेहरे की मुस्कान देखो
thought of the day in hindi for students | thought of the day in hindi for students short for assembly
धडकने जब तक जिद्दी ना होती है ,
हौसला भी जीने का कहा बेधडक होता
है
**
रात के बाद जैसे दिन आता है ,
वैसे नामुमकिन वक़्त
मुमकिन भी हो जाता है
वक़्त जब आपके साथ मजाक करने लग जाये ,
आप भी उसके साथ हसने लग जाये
**
वक़्त ही आंधी वक़्त ही तूफान है ,
वक़्त ही मुश्किल वक़्त ही आसान है
जिन्हें चलने की आदत ना होती है ,
वहा ज़रा सी ठोकरे ही रुका दिया करती है
thought of the day in hindi short line | thought of the day in hindi short
आपके पंखो में इतनी जान हो जाये ,
कि आंधियो की कैची भी उसे ना काट पाए
**
मुस्कुरा देने से जिंदगी बन जाती है ,
अश्क बहा देने से जिंदगी की शामत आ जाती है
जहा मन की मासूमियत बरकरार रहती है ,
वहा जिंदगी से मासूमियत निकल जाया करती है
**
जहा फैसला ऊंची उडान का हो गया है ,
वहा छोटा कदम आसमान का हो गया है
जो आज की उधारी ना चुकाते है ,
वही कल के कर्जदार हो जाया करते है
thought of the day in hindi very short | short thought of the day for students in hindi
दर्द को भी दर्द होता है ,
जब हम मुस्कुरा दिया करते है
**
जहा मुस्कुराना अदा हो जाती है ,
वहा गम खुद ब खुद अलविदा हो जाते है
गमो के अँधेरे तब तक नहीं छटते है ,
जब तक तेरी खुशियों के सूरज ना निकला करते है
**
जीवन ज़रा सा कम क्या दे जाता है ,
इन्सान का जीने का हौसला घट जाता है
हसकर जो निकले वही जिंदगी होती है ,
बाकी रोना तो किसी की मौत पे आ ही जाया करता है
thought in hindi one line for students | best thought of the day for students in hindi
एक ज़ख्म भरता नहीं है दूसरा ज़ख्म दे देती है ,
ये जिंदगी एक परीक्षा खत्म नहीं
करती
कि दूसरा इम्तिहान ले लेती है
**
दिल में इतनी ठंडक हो
कि आग जिंदगी की बुझ जाए ,
दिल में इतनी आग हो
कि मुश्किलों को जलाके ख़ाक कर जाए
आप जैसा करते जाएँगे ,
वैसा भरते जाएँगे
**
वक़्त की धूल चाहे कितनी ही पड़े ,
आपके चेहरे की रौनक ना कम दिखाई दे
जीवन कभी अँधेरा ना लाता है ,
इन्सान ही अपनी आँखे मूँद लिया करता है
10 Thoughts in Hindi for Students | Hindi short thoughts for students
गमो के दरिये में
हिम्मत की पतवार ली जाएगी ,
तभी जिंदगी खुशियों तक पहुच पाएगी
**
तिनका कभी डूबा ना करता है ,
जो मन से हल्का होता है
वो कहा जिंदगी से बोझ से दबा करता है
बस मन से पक्का होने की देर हो जाती है ,
जिंदगी पलभर में अँधेरे से सवेरे ले आती है
**
जो अन्दर से मजबूत होते है ,
वो कहा परिस्थितयो से मजबूर होते है
कभी धूप का मौसम
तो कभी छाव का मौसम लाता है ,
ये जीवन हर मौसम से अपना
याराना निभाता है
Hindi Thoughts for students Education | school assembly thought of the day in hindi for students
भटककर जो जिंदगी मिला करती है ,
वो जिंदगी फिर दोबारा ना गुमराह
हुआ करती है
**
ये जिंदगी की कठिनाइया तब तक ना जाती है ,
जब तक हमे कठोर ना कर जाती है
बुरा वक़्त जब तक उकेरता नहीं है ,
हमारी हिम्मतो को भी कुरेदता नहीं है
**
कल की चिंता में जो अपना आज बर्बाद कर देते है ,
वो अपनी कीमती साँसों से , अनजाने में खिलवाड़ कर देते है
जिनकी धूप से यारी रहती है ,
उनका हर हाल में चलना जारी रहता है
motivation thought of the day in hindi for students | motivational quotes thought of the day in hindi for students
मन जितना विचारो से खाली रहता है ,>
उतना खुशियों से भर जाया करता है
**
ज़माने के अन्दर कुछ ऐसे रहना है ,
कि मन के अन्दर ना जमाना रखना है
इन्सान की जिंदगी खत्म हो जाती है ,
मगर शिकायते जिंदगी से फिर भी ना खत्म होती है
**
हम जितना किनारे किनारे चलेंगे ,
जिंदगी के दरिये में उतना डूबने से बचे रहेंगे
मोड़ सबके रास्ते में आते है ,
कुछ आगे बढ़ जाते है
कुछ वही अटक जाते है
short thought of the day in hindi for students | hindi suvichar thought of the day in hindi for students
वक़्त के घाव वक़्त पे भर जाएँगे ,
तेरी उदासियो के अँधेरे आज नहीं तो
कल छट जाएँगे
**
मेहनत का घूँट लगाते रहोगे ,
प्यास मंजिलो की बुझती रहेगी
जीवन इतना दुःख नहीं देता है ,
इन्सान ही तंग अपने मन से हो जाया करता है
**
हम जीने के लिए जितना ज्यादा सोचते है ,
उतना हमारी जिंदगी की उम्र घट जाया करती है
जिन कंधो में ताकत ना हुआ करती है ,
उन्हें ही जिंदगी का बोझ परेशान किया करता है
thought of the day for students motivation in hindi | thought of the day in hindi for students short
हम गमो की इतनी पहचान कर जाते है ,
कि कोने कोने की खुशियों से अनजान
रह जाते है
**
जहा हौसले ही कंकड़ हो जाते है ,
वही मुश्किलों का पहाड़ हावी हो जाता है
धुंध नजरिये पे पड़ जाती है ,
दिखाई जिंदगी में दे जाती है
**
जो मुस्कुराने में कंजूसी ना करता है ,
उसे जीवन मालामाल कर दिया करता है
जीत जाने का जहा जूनून रहता है ,
वहा हर हाल में सुकून रहता है
thought of the day in hindi for students assembly | thought of the day in hindi for students short for assembly
जो अपनी तलाश में निकलता है ,
वो कहा कभी ज़माने से भटका करता है
ना धूप समेटनी है
ना छाव को रखना है ,
जीवन चाहे कितना ही दे
अपने मन की जेब को खाली रखना है
**
लात मार दो ऐसे ख्यालो को ,
जो आपके जीवन को अडंगी मारते रहते है
ये जीवन का उधारखाता तो चलता रहेगा ,
कभी कम मिलता रहेगा
कभी ज्यादा मिलता रहेगा
thought of the day in hindi for school students | thought of the day in hindi for school assembly
हमारी सोच का आइना जितना साफ़ होता है ,
उतना नजर उसमे जीवन आ जाता है
**
आप 4 लोगो के बीच में रहिये ,
मगर जीने के लिए
4 लोगो के बारे में ना सोचिये
स्वभाव जिसका सोना हो जाता है ,
उसे कहा किसी चीज़ का आभाव रह जाता है
**
खुशियों को ऐसे पकड़ लो
कि गम छूट जाये ,
रब के ऐसे बन जाओ
कि सब से नाता टूट जाए
वक़्त अपने वक़्त पे आता है ,
मगर एक वक़्त के इंतजार के बाद आता है
thought of the day in hindi for students | thought of the day in hindi for students short for assembly
कमी कभी खुशियों की ना होती है ,
हमारी संतुष्टि की ही कमी कभी पूरी
ना होती है
**
जो खुद से चमका करता है ,
उसे कहा अँधेरा ,
अँधेरे लगा करता है
आपको मेहनत की जितनी भूख लगेगी ,
उतना पेट मंजिलो का भरता जाएगा
**
जीवन का रास्ता तो सीधा ही जाता है ,
तंग इन्सान को ख्वाहिशो के गड्ढे किया करते है
अपने मन पे लकीर को कुछ इस तरह से खीच दीजिये ,
कि मन के अन्दर भगवान को रख लीजिये
और मन के बाहर जमाने को फेंक दीजिये
thought of the day in hindi short line |thought of the day in hindi short
दर्द जब तक हक में ना आते है ,
हमे हक़दार भी कहा हिम्मतो को बनाते
है
**
खुद से इतना लडे कि
जीवन बन जाये ,
मगर इतना ना लडे कि
बना बनाया जीवन बिगड़ जाए
जो खुद को जीत लेता है ,
वो जिंदगी का हर मैदान फतेह कर लेता है
**
ये जो जमाने की जंजीरे होती है ,
यही हमारे माथे की लकीरे होती है
जो खुद से खुश रहता है ,
उससे खुदा खुश रहता है
thought of the day in hindi very short | short thought of the day for students in hindi
हमारे देखने का नज़रिया जैसा हो जाएगा ,
वैसा ही हमे नज़र जीवन आ जाएगा
**
जो अपनी मुस्कान का मालिक हो जाता है ,
वो फिर परिस्थितयों का गुलाम ना रह जाता है
जीवन एक कीमती उपहार है ,
इसमें कम ज्यादा देखना
बेकार है
***
ये जीवन है इसमें कुछ ना कुछ तो चलता रहता है ,
तू क्यू कुछ ना कुछ के चक्कर में
अपना चलना रोकता है
कभी सितम देती है जिंदगी
तो कभी मरहम देती है ,
कभी जितनी दिलवाली होती है
उतनी ही बेरहम होती है
thought in hindi one line for students | best thought of the day for students in hindi
आप जितना जिंदगी से गिला करते रहेंगे,
उतना अपने अश्को को गीला करते
रहेंगे
**
जिंदगी की सडक तो सीधी जाती है ,
मुडाव तो सारे मन के आ जाते है
भरोसे जो खुद के रहता है ,
उसे कहा ज़माने से दगा मिला करता है
**
जिनके हौसले आसमान तक जाते है ,
उनकी मुट्ठी में चाँद सितारे आ जाते है
मन में जितनी भीड़ रहा करती है ,
इन्सान जीवन में उतना अकेला महसूस करता है
10 Thoughts in Hindi for Students | Hindi short thoughts for students
वक़्त की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है ,
फिर भी इन्सान है कि
सीधा चलना शुरू नहीं कर पा रहा
जो ज़ज्बे समन्दर के रखते है ,
वो मुट्ठी में अम्बर रखते है
**
जो हर वक़्त के ना हुआ करते है ,
वही वक़्त में अपना पराया देखा करते है
काम करने का ज़ज्बा इंसान को कामयाब करता है,
नाचीज़ से देखो कैसे नायब करता है
**
आपकी खुशियों के रंग इतने पक्के हो जाये ,
कि गमो का रंग उनपर चढ़ ही ना पाए
चलने वाले कभी रुका नहीं करते है ,
जो जीते है अपनी जिंदगी
वो ज्यादा सोचा ना करते है
**
आशा के दीये जब तक जलेंगे नहीं ,
निराशा के अँधेरे भी फिर मिटेंगे नहीं
गमो की गलियों से गुजरकर ही
खुशियों का रास्ता मिलता है ,
ठोकरों पे चलकर ही
मंजिलो से वास्ता बनता है
**
जब मेहनत आदत बन जाती है ,
तब कामयाबी किस्मत बन जाती है
हम जितना नमी बहाते है ,
उतना अपनी हसी बहाते है
Hindi Thoughts for students Education | school assembly thought of the day in hindi for students
बेदखल जब बुरे विचार हो जाते है ,
शामिल कहा जिंदगी में अंधकार रह
जाते है
**
दिल जब तक पत्थर का ना होता है ,
फिर पत्थर के रास्तो पे कहा दिल करके चलता है
जब तलवार हिम्मतो की चलती है ,
काट मुश्किलों को दिया करती है
**
जीवन वो खूबसूरत नजराना है ,
जिसके पास कभी ना खत्म होने वाला
खजाना है
दर्द दर्द नहीं देते है ,
जब हम उनपे हंस देते है
कदम जितने कठोर होते है ,
वो ठोकर को भी नरम कर देते है
**
जिंदगी तो फूल ही होती है ,
इन्सान का मन ही उसे काटे की तरह चुभता रहता है
रास्ते तो मंजिलो तक ले ही जाते है ,
हमारे ही कदम रास्तो तक ना जा पाते है
motivation thought of the day in hindi for students | motivational quotes thought of the day in hindi for students
उम्मीद की धूप क्या पडती है ,
उदासियो को सेक लगा करती है
वक़्त की कलम तो चलती रहेगी ,
कभी खुशियों की कहानी
तो कभी गमो का फलसफा लिखेगी
जो भगवान भरोसे चलता है ,
वो जमाने की ठोकर पे भी कहा रुकता है
**
आप कल से जितना नजरे मिलाते है ,
उतना अपने आज से नजरे चुराते है
जुबान सबके पास होती है ,
किसी की शिकवो में निकल जाती है
तो किसी की शुक्रिया करते रह जाती है
**
जो चट्टानों में पलता है ,
वही सोना बन निकलता है
जो खुद से हार जाता है ,
उसे ही जमाना मुठी में कर जाता है
**
हम जितना शुन्य हो जाते है ,
उतना और कीमती हो जाते है
हमारी हिम्मतो का रंग इतना पक्का हो जाये ,
कि मुसीबतों का रंग उनपे चढ़ ना पाए
**
ये जीवन खुशियों का खजाना है .
हमारे पास ही ना लूटने का बहाना है
मेहनत करने वाले कभी हार से दिल ना लगाते है,
और जो हार से दिल लगाते है
वो दिल करके मेहनत ना कर पाते है
short thought of the day in hindi for students | hindi suvichar thought of the day in hindi for students
जिन्हें जलने की परवाह ना होती है ,
वो मुश्किलों की आग में शौक से
झुलसा करते है
जो जीत को दिल में ना बिठाते है
वो हार का भी बड़े दिल से जलसा करते है
आप जिंदगी को जितना दूर तक देखेंगे ,
उतनी धुंधली नज़र आएगी
मन से जितना मैल हटाएंगे
उतनी सुथरी नजर आएगी
कोशिशो के पन्ने पलटते जाओगे ,
कामयाबी का फसाना बनता रहेगा
इन्सान उदास खुद से हो जाता है ,
इलज़ाम जिंदगी पे लगा देता है
जब आपके मन से मासूमियत निकल जाती है ,
तभी हाथ मायूसिया लग जाती है
जो ठोकर खाकर भी चलते है ,
उनके कदम ही ठोकर बनके निकलते है
जिंदा जो बस सांसो से रहता है ,
उसका हौसला कहा जिंदा रहता है
उजाले भी तेरे है
अँधेरे भी तेरे है ,
ये जिंदगी तेरी है
तो इसके हालात भी तेरे है
कोशिशो की जब कलम चलती है ,
तकदीर में कुछ नया लिख देती है
जिंदगी की किताब में इतने पन्ने होते है ,
कि आप हर दिन कुछ नया लिख सकते है
जब साँसों का कोई इतवार ना होता है ,
फिर तू क्यू अपने जीने से छुट्टी ले लिया करता है
जिसके मन में रब बस्ता है ,
उसे अपना पूरा जीवन उत्सव् लगता है
जो जितना तपता है ,
वो उतना सोना बनता है
जो जितना धूप में रहता है
उसका रंग उतना निखरा करता है
जब महक कागज़ के फूलो से आती है ,
तभी असल में मेहनत रंग लाती है
जब तक हिम्मतो के हतोड़े नहीं बरसते है ,
हमारी पीठ को भी कहा मजबूत किया करते है
ये ज़िंदगी इनाम में मिलती है ,
इन्सान है कि इलज़ाम में गवा देता है
जो बुझ कर जल जाता है ,
वही असल चिराग कहलाता है
वक़्त जब तक अँधेरे में नहीं लाएगा ,
फिर आपका सवेरा कैसे लाएगा
अनदेखा जो अपना आज कर देते है ,
वही कल को नज़र में भरते है
नसीब हर किसी का होता है ,
किसी का चमक रहा होता है
किसी का धूल खा रहा होता है
वक़्त अपने वक़्त पे सही हो जाता है ,
सब्र करने में ही इन्सान वक़्त लगा देता है
रोशन जिनके विचार रहते है,
वो कहा जिंदगी के अंधेरो से परेशान रहते है
आप इतने कडवे ना हो जाइये
कि हर कोई आपको थूकदे
और इतने मीठे भी ना हो जाइये
कि हर कोई आपको निगल जाए
आधे रास्ते आप चलिए
आधे रास्ते जिंदगी चलेगी ,
ये जिंदगी की तकलीफे बड़ी
हिम्मतो से हटेंगी
कोशिश जो हर हाल में करता है ,
वो कहा हार से बेहाल हुआ करता है