ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Smile Shayari 2 Line का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Smile Shayari 2 Line ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Smile Shayari 2 Line के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
smile shayari 2 line | smile shayari 2 line hindi
जो शोलो पे चल लेते है ,
वो ज़िंदगी की कड़ी धूप को
बड़े आराम से सेका करते है
**
जिनके मन में भगवान है ,
उनके मन पे ना किसी हालात के निशान है
आप परहेज़ हसने से कर जाएंगे ,
ज़ाहिर है अनजाने में अपनी ज़िंदगी को बीमार कर जाएंगे
***
रह रहकर जब ज़िंदगी सताये ,
देखना आपकी मुस्कान ना कही पीछे रह जाए
आँखों की नमी होठो की हसी में बदल जाएगी ,
जब ज़रा सी जीने की ललक तुझमे बढ़ जाएगी
**
जो मुस्कुराता रहता है ,
वो पलभर में बुरे वक़्त को
अच्छा बना लेता है
उम्मीदे जब तक आप खुद से नहीं लगाओगे ,
ज़िंदगी से उदासिया इनाम में पाओगे
pyari smile shayari 2 line |smile pe shayari 2 line
आप जब हालातो से दिल लगाएंगे ,
फिर दिल करके कहा हर वक़्त को जी
पाएंगे
जब होठो पे मुस्कान रहती है ,
कदमो के नीचे की थकान निकल जाया करती है
हम आये दिन तराजू लिए फिरते है ,
कभी ज़िंदगी को
तो कभी ज़माने को उसमे बिठा दिया करते है
ज़रूरत 2 मुट्ठी की होती है ,
इंसान भर भर समेटता रहता है
गौर जो खुद की मेहनत पे किया करते है ,
वो दुनिया की बातो का ख्याल तक ना किया करते है
ज़िंदगी में जैसे साँसे होती है ,
वैसे ही हर सांस में ज़िंदगी हुआ करती है
cute smile shayari 2 line |smile shayari in hindi 2 line
डूबते को जैसे तिनके का सहारा होता है ,
रब को मानने वाला हर ज़ख्म से
किनारे होता है
***
तिनका तिनका कर जब चिड़िया आशियाना बना लेती है ,
फिर कदम कदम चल क्या हम रास्ता नहीं बना सकते
समझने वाले के लिए ज़िंदगी आसान हो जाती है ,
सोचने वाले की ज़िंदगी , कहा ज़िंदगी रह जाती है
***
बेड़िया जब मन की टूट जाती है ,
जकड़ी हुई ज़िंदगी पंख लगा उड़ जाती है
एड़िया जब तक धूप में नहीं जलेंगी ,
फिर कांच पे कैसे चलेंगी
**
जो खुद से हार गया है ,
वही अपनी खुशियों के लिए
ज़माने का दरकार हो गया है
ज़िंदगी जीने का कभी वक़्त नहीं आता है ,
क्यूंकि हर वक़्त में जीना ही जीवन कहलाता है
smile shayari 2 line for instagram | smile shayari muskan shayari 2 lines
सोच हमारी जितनी गहरी हो जाएगी ,
ज़िंदगी उतनी ठंडी दोपहरी हो जाएगी
जो मिल भगवान में जाता है ,
वो उठ ज़माने से जाता है
**
आँखों में जिनके उजाले रहते है ,
वो अँधेरे में भी खुद को संभाले रहते है
जिसके नज़रिये में कमी नहीं होती है ,
उसका हर वक़्त सही ही होता है
**
जहा ख्वाहिशो के गड्ढे नहीं आते है ,
वहा ज़िंदगी सीधे रास्ते चलती जाती है
मिलो तो ज़िंदगी है ,
बिछड़ जाओगे तो मौत हो जाएगी
smile shayari muskan shayari 2 lines | one line shayari on smile in hindi
मरने से पहले जो मर जाते है ,
वो सांसो पे महज़ एक बोझ हो जाते है
जो आगे बढ़ता जाता है ,
वो ज़माने की बातो को दफन करता जाता है
**
रास्तो में इतनी रुकावटे ना होती है ,
जितना इंसान रुकरूककर चला करता है
जहा सोच बदल जाती है ,
वहा हालात बदल जाते है ,
जहा हालात बदल जाते है
वहा ज़िंदगी बदल जाती है
**
कीचड़ के बीच में जैसे कमल रहता है ,
हार के बीच में वैसे तुझे सफल रहना है
जिनके बस में मुस्कुराना ना होता है ,
वही आराम से उदास हो जाया करते है
smile shayari 2 line | smile shayari 2 line hindi
अपनी हिम्मत से ज़्यादा जो मेहनत करेगा ,
वो किस्मत के लिखे पे कुछ नया लिख
देगा
**
मेहनत ऐसी हो जो किस्मत बदल दे ,
ना की ऐसी हो जो हार मिलने पर खुद को बदल ले
रास्ते में चाहे जो ठोकर आये ,
उससे हाथ मिला
कदम आगे बढ़ते जाये
**
ज़िंदगी जितना अगर मगर में रहती है ,
वो कहा आज में जीने के लिए बेसबर रहती है
जैसी हमारी सोच का आइना होता है ,
जीवन भी वैसा नज़र आया करता है
**
कल कभी आता नहीं है ,
और इंसान है कि
आज में जीना चाहता नहीं है
मुश्किलें जब तक ज़िंदगी में नहीं आती है ,
इंसान के अंदर हिम्मते भी ना लाती है
pyari smile shayari 2 line | smile pe shayari 2 line
हम किसी से कम नहीं है ,
बस हमे ये मालूम नहीं है
जिसका मन किसी से बंधा ना रहता है ,
उसपे ख़ुशी गम का जोड़ ना पड़ा करता है
मुसीबते कभी खत्म ना होती है ,
आपको ही हिम्मत दिखानी शुरू करनी होती है
मुश्किल वक़्त जब तक रोकता नहीं है ,
हमे मुस्कुराहटों की ओर पहुँचता भी नहीं है
कभी पत्थर लगता है कभी काटे चुभते है ,
जिसके मन में भगवान रहता है
उसके चहरे हमेशा हस्ते है
संकट को एक दिन कट ही जाना है ,
रास्तो के पहरो को एक दिन हट ही जाना है
तू मेहनत करने में देर ना कर
मंज़िलो तक एक दिन तुझे पहुंच ही जाना है
cute smile shayari 2 line | smile shayari in hindi 2 line
मन जिसका नादान है ,
उसके चहरे पे हमेशा मुस्कान है
खुद से इतना लड़ो कि ज़िंदगी बन जाये ,
मगर इतना ना लड़ो कि बनी बनाई बिगड़ जाए
**
हौसला जहा सख्त होता है ,
मुश्किलें वहा कमज़ोर पड़ जाती है
वो क्या तूफ़ान का सामना करेंगे ,
जो आँधियो से ही डरते है
वो क्या ज़िंदगी की खुशियों को पकड़ेंगे
जो ज़रा से गम को पकड़ लेते है
**
दर्द में आप जितना रहेंगे ,
उतना दर्द को सहना आसान रहेगा
बेपनाह जहा हौसले हो जाते है ,
वहा अम्बर भी पनाहे माँगा करता है
smile shayari 2 line for instagram | smile shayari muskan shayari 2 lines
मेहनत जहा रूठा ना करती है ,
वही तक़दीरे बिगड़ा ना करती है
ज़िंदगी एक मैदान है ,
खेलने वाले के लिए एकदम आसान है
घायल जहा जूनून है ,
वहा कहा मुश्किलों में सुकून है
वक़्त जब पहेलियाँ बुझाता है,
तो हल भी वक़्त ही लेकर आता है
हर दर्द का इलाज हो जाता है ,
जब वैध वो खुदा हो जाता है
ये जो ख़ुशी गम की जोड़ी होती है ,
इनसे ही हमारी ज़िंदगी पूरी होती है
smile shayari muskan shayari 2 lines | one line shayari on smile in hindi
कभी कम मिलता रहेगा कभी ज़्यादा मिलता रहेगा ,
तू होठो पे शुक्र रखने की बजाय
कब तक गिला करता रहेगा
किताब-ऐ-ज़िंदगी में पन्ने बहुत होते है ,
कलम चलाते चलाते इंसान के हाथ ही
थक जाया करते है
**
गमो की गलियों से गुज़रकर ही खुशिया मिलती है ,
हिम्मतों से टकराकर ही तक़लीफ़े मिटा करती है
जब दर्द पे दर्द पैदा होता जाये ,
आप अपने जोश को भी दुगुना करते जाये
**
मुश्किलें जब मुस्कुराहटो से मिलती है ,
तो कमज़ोर पड़ जाती है ,
मगर जब आँखों की नमी से मिलती है
और ताकतवर हो जाती है
आप हर दिन कलम चलाते जाएंगे ,
कामयाबी की दास्तान बनाते जाएंगे
smile shayari 2 line | smile shayari 2 line hindi
जो भगवान भरोसे जीते है ,
वो कष्टों में भी हस्ते रहते है
ज़िंदगी में बस तब तक मुश्किलें रहती है ,
जब तक ज़िंदगी में सांसे रहती है
आँख उठाकर देखो
हर तरफ खुशियों का ठिकाना है ,
क्यूंकि ये जीवन खुदा का दिया
एक खूबसूरत नज़राना है
इंसान के कदम तो आगे बढ़ जाते है ,
मगर मन है जो एक जगह अटक जाता है
आँधिया चाहे कितनी ही परेशान करे ,
आपकी हिम्मतों का दीया फिर भी बुझ ना सके
जहा इरादे नापाक होते है ,
वहा ज़िंदगी भी बेबाक होती है
pyari smile shayari 2 line |smile pe shayari 2 line
राहो पे चलना नहीं बेबाक भागना है ,
रातो में सोना नहीं
दिन को बनाने के लिए जागना है
हमारी आधी ज़िंदगी मांगने में निकल जाती है ,
तभी जीने के लिए पल कम पड़ जाते है
**
इंसान का पैदा होना बड़ी बात नहीं है ,
इंसानियत का पैदा होना बड़ी बात है
पाँव जिनके पत्थर ना होते है ,
ज़रा सी कठोर राहो पे चलके थक जाया करते है
**
धूप छाँव तो ज़िंदगी में चलती रहती है ,
ये ज़िंदगी की घडिया तो हर घड़ी बदलती रहती है
कष्टों के आगे रुकना नहीं है ,
चलते चलते कभी थकना नहीं है
हार जब सामने आये
जीत से फिर बिछड़ना नहीं है
cute smile shayari 2 line | smile shayari in hindi 2 line
ज़िंदगी तो पानी की तरह होती है ,
आप इसे जिस रंग में ढालेंगे
ये वैसी बन जाती है
जो सच्चा मुसाफिर होता है ,
उसे भूख प्यास भी रास्तो की ही लगा करती है
**
अच्छा वक़्त आने में देर ना करता है ,
इंसान बुरे वक़्त में
जीना सीखने में देरी कर देता है
मुश्किलें पहाड़ ना होती है ,
आपकी मुस्कुराहटें ही कंकड़ हो जाती है
**
हर रास्ता मुकाम तक जाता है,
इंसान ही चलने की कश्मकश में रह जाता है
जो अपने कल को कल में छोड़ देगा ,
ज़ाहिर है वो अपने आज के इस पल को पकड़ ही लेगा
smile shayari 2 line for instagram | smile shayari muskan shayari 2 lines | one line shayari on smile in hindi
![]() |
काटे जब तक चुभते नहीं है ,
इंसान के हौसले सूरज जैसे उगते भी
नहीं है
जीवन जहा ले जाये
वहा चल लेना है ,
अपने हौसलों का हाथ पकड़
ठोकरों से सम्भल लेना है
**
जो जितना किनारे पे खड़ा रहता है ,
वो उतना ज़माने के दरिये में डूबने से बचा रहता है
चले जो हम , उसे ज़िन्दगी कहते है
रुके जो हम , वो मौत से पहले की मौत होती है
**
जीवन इतना सब कुछ देता है ,
फिर भी इंसान को कुछ ना कुछ मांगना होता है
खुशिया तो मुफ्त में होती है,
कीमत तो हमे गमो की चुकानी होती है
smile shayari 2 line | smile shayari 2 line hindi
ये मत सोचो कि कहा जाना है ,
जीवन जहा ले जाये
वही दौड़ते जाना है
**
इंसान उम्मीदे ज़्यादा कर लेता है ,
तभी उसे ज़िंदगी का तोहफा कीमती ना लगा करता है
कदमो पे बादल झुक जाते है ,
आसमान के सितारे रुक जाते है
जब अँधेरी पड़ी गुफाओ में
तुम्हारे हौसलों के सूरज उग जाते है
**
जो ज़िंदगी बिन मांगे देदे उसे किस्मत कहते है,
जो मांगने से दे उसे मेहनत कहते है
जो लोहा हो जाएगा ,
वक़्त की धूप से उसे क्या फर्क पड़ जाएगा
pyari smile shayari 2 line | smile pe shayari 2 line | cute smile shayari 2 line
ज़िंदगी जब निम्बू दे ,
आप उसका शर्बत बना ले
ज़िंदगी जब गम दे
आप उसे खुशियों से सजा ले
मन में जब तक शान्ति नहीं आएंगी ,
तंग जीवन की आँधिया करती जाएंगी
**
हालात जब तक खिलाफ ना होते है
तब तक संग भी ना होते है ,
जो रब के रंग में रहा करते है
वो सब से बेरंग ही रहते है
मुलाकात आप खुदसे जारी रखिये ,
जीवन से हर हाल में शुक्रगुज़ारिया रखिये
**
वज़न जितना मन के ख्यालो में होता है ,
उतना हमारा जीवन डूब जाया करता है
काटे जब तक चुभते नहीं है ,
हमे पत्थर का भी करते नहीं है
smile shayari in hindi 2 line | smile shayari 2 line for instagram
मन जिसका स्थिर हो गया है ,
जीवन बिगड़े या बने
वो हर फ़िक्र से बेफिक्र हो गया है
कुदरत जब जब आग बरसाए ,
ध्यान रखना
तुम्हारी जीने की चाह ना पिघल जाए
जो कोशिश की खेती करना ना छोडते है ,
उनकी कामयाबी फलना फूलना ना छोड़ती है
नज़र सबके पास होती है ,
कोई खूबियों में भी कमियों को देख रही होती है
किसी को कमियों में भी खूबिया नज़र आती है
जो दिन रात एक कर देते है ,
एक दिन उनकी ज़िंदगी में कामयाबी की रात आती है
अँधेरे सबके जीवन में आते है ,
कुछ भटक जाते है
कुछ चमक जाते है
smile shayari muskan shayari 2 lines | one line shayari on smile in hindi
राहो की थकान उतर जाएगी ,
जब मुस्कान चहरे की मिल जाएगी
ज़िंदगी गुज़र तो सबकी जाती है ,
मगर जीना कहा हर किसी के बस की बात रह जाती है
कभी गमो का वक़्त कभी खुशियों की बारी लाती है ,
ये ज़िंदगी जब तक है अपनी पूरी ज़िम्मेदारी निभाती है
जो वाकई भगवान के सामने हाथ जोड़ते है ,
वो बुरे वक़्त में उनपे ऊँगली ना उठाया करते है
वक़्त चाहे जैसा भी हो गुज़र जाता है ,
हमे पता होते हुए भी सबर ना आता है
खुशिया कही छुपती नहीं है ,
आपकी नमी वाली आँखों को ही कही दिखती नहीं है
smile shayari 2 line | smile shayari 2 line hindi
ज़्यादा नहीं सही थोड़ा ही चल लो ,
हर दिन ना सही कभी कभार तो घर से
निकल लो
ज़िंदगी फूल भी बरसाती है
काटे भी चुभाती है ,
सुकून भी दे जाती है
बेचैनियों से भी तड़पाती है
**
धूप के मौसम को वही कोसता है ,
जो छाते के साथ निकलने में भी बहुत सोचता है
आप जितना गहरे हो जाते है ,
उतना ख़ुशी गम से अछूते रह जाते है
**
जो अपनी नज़र में सही है
उसे क्या फर्क ज़माने ने उसके लिए
क्या बात कही है
जो एक हाथ से भगवान ,
और दुसरे हाथ से ज़माने को पकड़ता है
उसकी खुशियों का संतुलन हमेशा बना रहता है
pyari smile shayari 2 line | smile pe shayari 2 line
मेहनत का अर्थ वही जानता है ,
जो मेहनत के बलबूते फर्श से अर्श
पे पहुंचा हो
**
ज़िंदगी कभी मुश्किल ना होती है ,
इंसान की जीने की चाह ही हल्की रह जाती है
जो मिला है ज़िंदगी से उसका ना ख्याल है ,
जो लिया है ज़िंदगी ने उसपर आपका सवाल है
**
पकड़ जब खुशियों की रहती है ,
मुश्किलें अपने आप छूट जाया करती है
ना हार देखता है
ना जीत देखता है ,
जिसकी नज़र में मुकाम है
वो बस मेहनत को देखता है
cute smile shayari 2 line \ smile shayari in hindi 2 line
बेसब्र हम जितना मेहनत से हो जाते है ,
सफल होने के लिए हमे
ज़्यादा सब्र नहीं करना पड़ता है
**
साँसे तो हर किसी के नसीब में होती है ,
मगर ज़िंदगी उसीके पास है
जिसके होठो पे हसी होती है
हम जितना मुस्कुराते है ,
मुफ्त में ही अपने जीवन की कीमत बढ़ाते है
**
ना उजालो पे रुकता है
ना अंधेरो पे रुकता है ,
सफल इंसान ना जीत से भटकता है
और ना हार पे अटका करता है
जब आँधिया कोशिशों की चला करती है ,
नाकामियों को अपने साथ उड़ा ले जाया करती है
smile shayari 2 line for instagram | smile shayari muskan shayari 2 lines | one line shayari on smile in hindi
हमारा मन जितना कल में रहता है ,
उतना आज को जीने की हलचल में रहता
है
कुछ दर्द ज़िंदगी दिया करती है ,
कुछ दर्द इंसान ज़िंदगी से खुद ले लिया करता है
मन के कोने कोने में जब उजाला पनपता है ,
फिर जहा देखोगे वही रौनके दिखा करती है
जो खुद का यार हो गया है ,
ज़माना कहा उसका दुश्मन रह गया है
ज़िंदगी के मौसम चाहे कितने ही बदलते है ,
हसने वाले फिर भी हस्ते रहा करते है
smile shayari 2 line | smile shayari 2 line hindi
हम जितना भगवान के नाम में डूब जाते है,
उतना ज़माने से तर जाते है
**
ज़िंदगी से जब तक याराना नहीं होगा ,
सफर धूप का सुहाना नहीं होगा
ज़िंदगी बस इस पल का नाम है ,
ना की आज से कल का नाम है
**
हर दिन ही एक उपहार होता है ,
ज़ज़्बे से जीने वाले के लिए
पूरा जीवन ही त्यौहार होता है
हार की ज़रा सी बूंदे क्या गिर जाती है ,
तुम्हारी आँखों में नमी भर जाती है
pyari smile shayari 2 line | smile pe shayari 2 line
मन में जिसके रब बस जाता है ,
जीवन उसका उत्स्व बन जाता है
रास्तो पे चलते चलते ही चलना आएगा ,
सुबह उठते उठते ही सूरज की तरह उगना आएगा
हमे उस ज़माने का ख्याल रहता है ,
जिस ज़माने का हमसे कुछ ना लेना देना होता है
जिसका मन साफ़ शीशा सा होता है ,
जीवन उसमें एकदम नज़र आ जाया करता है
इंसान जितना सोचने में ज़िंदगी गुज़ारता है ,
उतना अगर जीने में बिताये
तो जीने के पल कभी कम नहीं पड़ेंगे
cute smile shayari 2 line | smile shayari in hindi 2 line
लड़ना मुसीबतो से होता है ,
इंसान अपनी ज़िंदगी से लड़कर
खामखा अपनी मुसीबत बढ़ा लेता है
**
राह-ए-ज़िंदगी में ज़रा सी दलदले क्या आ जाती है ,
इंसान के मन में बेहिसाब हलचले आ जाती है
फैसला जहा मुस्कुराने का हो गया है ,
वह उदासियों से कोसो फासला हो गया है
**
ज़िंदगी कभी इंतज़ार ना कराती है ,
हमारी ही फितरत चलने की ना बन पाती है
बड़ा अजीब है आज का इंसान भी ,
रोया बेवज़ह करता है
और हसने की वजह ढूंढा करता है
smile shayari 2 line for instagram | smile shayari muskan shayari 2 lines | one line shayari on smile in hindi
डूबते हुए को जैसे तिनके का सहारा ही काफी होता है ,
समझदार को भी वैसे एक इशारा ही
काफी होता है
**
हाथ महज़ ज़िंदगी पर ऊँगली उठाने के लिए ना होते है ,
बल्कि ज़िंदगी के दिए पर हाथ जोड़ने के लिए भी होते है
आपके जीवन में चाहे बहुत कुछ चल रहा हो ,
मगर खुश रहना है तो आपके मन में कुछ ना चले
**
फूल तब तक खिलते नहीं है ,
जब तक काटो से ना मिलते है
हमारा भी सामना हिम्मतों से ना होता है
जब तक हम मुसीबतो से ना मिलते है
हौसला जब तक आग में ना झुलसता है ,
आग बनकर भी ना निकला करता है
वहा रास्ते भी शांत हो जाते है
**
संकट बड़ा ना होता है ,
इंसान का हौसला ही छोटा होता है
जो होना है होकर रहेगा ,
तेरी आँखों की नमी से कुछ ना फर्क पड़ेगा
**
आपकी खुशियों के रंग इतने पक्के हो जाये ,
मुश्किलों की बेइन्ताह कोशिश भी
उन्हें छुड़ा ना पाए
हक़ में जो रब ने लिख दिया है ,
वही मिलेगा ये उसकी रज़ा है
**
ये नाकामी की ज़ंज़ीरे तब तक ना टूटा करती है ,
जब तक वार मेहनत के हतोडो का ना
हुआ करता है
ज़िंदगी एक मैदान है ,
खिलाडी के लिए एकदम आसान है
**
जहा जीने का जूनून रहता है ,
वहा बुरे हालातो में भी सुकून रहता है
जो रास्तो में ही अपना घर बना लेता है ,
वो ज़िंदगी को ही एक खूबसूरत सफर बना
लेता है
***
मेहनत जितनी बुलंद हुआ करती है ,
बुलंदिया उतनी मिलने में देर ना लगाया करती है
उनके ही आसमान के पास ज़मीन है
चढ़ाई जब बादलो पे की जाएगी ,
तभी किस्मत में गर्दिशे आएंगी
**
भीड़ में चलना जिनकी आदत हो जाती है ,
वही खुद की पहचान से अनदेखे रह जाते है
मुस्कुराओगे तो ज़िंदगी मिल जाएगी ,
रोओगे तो बेवजह तक़लीफ़े मिल जाएंगी
**
हमारे हौसलों के धागे जितने पक्के रहते है ,
जीवन की मुश्किलों से उतने सुलझे रहते है
रोशन जो जितना अंदर से हो गया है ,
उसका जीवन उतना उजाले में हो गया
है
***
कदम जब तक ठोकर ना खाते है ,
बेबाक चलना भी कहा सीख पाते है
जीवन मह्ज़ सुख दुःख का नाम है ,
जानते हुए भी , इंसान अनजान है
**
पाँव जब तक धूप में नहीं जलते है ,
ठंडक की कीमत कहा समझा करते है
काम करने वाला कामयाब हो जाता है ,
नाचीज़ से नायाब हो जाता है
Read Golden Thoughts of Life
***
जो वक़्त के इशारे देखते रह जाते है,
वो सामने खड़ी ज़िंदगी को
नज़रअंदाज़ ही कर ही जाते है
ज़र्रे ज़र्रे में भगवान रहता है ,
फिर भी हर शख्स ढूंढ ढूंढकर
परेशान रहता है
**
रास्ते जब तक पत्थर के ना होते है ,
आपके कदमो को भी पत्थर ना बनने देते है
हमारा मन इतना गहरा हो जाये जैसे कि समंदर है ,
हमारा हौसला इतना ऊंचा हो जाये
जैसे कि अम्बर है
**
जीवन खुद ब खुद खटास से भर जाता है ,
जब मन कड़वाहट से खाली हो जाता है
ज़िंदगी जीने के लिए होती है ,
इंसान आंसू पीने में गुज़ार रहा है
**
ये वक़्त के घाव ढल जाएंगे ,
जंग लगे रास्ते भी एक दिन खुल जाएंगे
मंज़िल चंद कदमो पे होती है ,
इंसान को चंद कदम बढ़ाने में ही देर लगती है