Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Zindagi Ki Shayari . I hope , you will like this Zindagi Ki Shayari post. Send your love ones Zindagi Ki Shayari with Image
zindagi ki shayari | zindagi ki shayari in hindi
जो हाथो में मेहनत लेकर चलते है,
वो कदमो में मंज़िल ले आते है
*
जो ख़ूबसूरत मन से होता है,
उसका जीवन कभी बदूस
जिसका कोई नही होता,
उसका ऊपरवाला होता है
**
जिंदगी 4 कदम पे खड़ी है
इंसान को ही ना कदम बढ़ाने की पड़ी है
जीवन का तोहफा सबको मिलता है,
मगर उसकी कीमत को कहा हर कोई समझता है
जिंदगी शायरी स्टेटस | zindagi aur maut ki shayari
ज़िन्दगि बदलने का नाम भी ज़िंदग़ी
होता है,
और
बदले जीवन मे जीने का नाम भी
ज़िंदगी
होता है
**
खवहिशो पे ताला लग जाएगा,
खुल खुशियो का दरवाजा जाएगा
खुद से उम्मीद करने वाला
और भगवान की भक्ति करने वाला
कभी दुखी नही होता
**
वक़्त ही कमज़ोर वक़्त ही मजबूत करता है,
वक़्त ही कामयाब और वक़्त ही नाकाम करता है
मुश्किले अपनी ओर कितनी ही खींचती रहे,
आप हिम्मतो की और फिर भी बढ़ते रहे
जिंदगी शायरी दो लाइन | खूबसूरत जिंदगी शायरी
ज़िंदगी
उनकी ही शानदार हो जाती है
**
नज़रिया जितना धुँधला रहता है,
कोहरा उतना ज़िंदगी पे छा जाता है
ज़िंदग़ी बुरा मानती है,
जब आप उसे अच्छे से जीना बन्द मर देते है
**
ज़िन्दगी की आँधीया चाहें कितनी ही तंग करे,
आपके हिम्मतो की लौ फिर भी जलती रहे
रोशन जिसका मन रहता है,
उसके जीवन मे कहा गमो का अंधेरा रहता है
जी लो जिंदगी शायरी | zindagi ki shayari 2 line
ज़िंदगी जितना साये में रहती
है,
उतना
अपना वजूद ढूंढ लिया करती है
**
मन के रंग जब फीके पड़ जाती है
तभी ज़िन्दगी और बेरंग नज़र आती है
जो बस आगे बढ़ता जाएगा,
उसका कल पीछे छूटता जाएगा
**
मन में जितनी हलचले रहती है,
कदमो के नीचे उतनी दलदले रहती है
जो शौक से जीते है,
वो अपनी ज़िन्दगी शौक शौक में जी लेते है
zindagi do pal ki shayari | zindagi ki sikh shayari
तो
बेबस होना समझदारी ना रहता है
**
खुशिया तो हर जगह मौजूद रहती है,
इंसान की नज़र ही ना उन्हें ढूंढ पाती है
बातें तो बनती रहती है,
जो बातों से परे रहता है
उसकी कामयाबी बनती रहती है
**
जो मगन भगवान में रहता है,
वो बेफिक्र ज़माने से रहता है
वक़्त निगले जा रहा है,
इनसान की जिंदग़ी है कि ना उग पा रही है
zindagi ki khushi shayari | zindagi ki shayari hindi me 2 line
फिर
भी नादान इंसान ज़िंदगी को ढूंढता रहता है
**
सोना जितना तपता है
उतना निखरता है,
इनसान भी जितने इम्तिहान देता है
उतना काबिल बनता है
आज से कल का पता नही है,
इंसान है कि सोच जन्मों जन्मों की रहा है
**
बस रहा से लगन लगाना है,
मंज़िलो को भूल जाना है
बाहर से तो सब अच्छे है,
जो अंदर से अच्छे है वो सच्चे है
जिन्दगी की शायरी | zindagi shayari in hindi 2 line
वहा
शक की कोई गुंजाइश नही होती है
**
धूप का सेक नही पडेगा तो निखार कैसे आएगा,
हंसोगे नही तो गमो को बुखार कैसे आएगा
बस अभी अभी की बात चलती है,
कि अभी अभी में हमारे हाथ से जीवन निकल जाता
है
**
अपनी जिंदगी के आस पास ही रहिएगा,
ज़माना कब चुरा ले जाये कौन जानता है
वक़्त ज़िन्दग़ी को निगल रहा है,
और इंसान है कि खुशिया ना उगल रहा है
जिंदगी की शायरी 2 line | जिन्दगी जीने की शायरी दो लाइन
हँसने से इंसान जितना परहेज़
करता है,
उतना
अपनी जिंदगी को और बीमार कर लेता है
**
आप जितने गहरे हो जांएगे,
खुशि गम सब डूब जाएंगे
मन जितना खुशबूदार होता है
जीवन उतना महका करता है
**
कल को भूलकर आज में जीना है,
ज़िन्दग़ी से अगर मुठी भर मिला है
फिर भी बाहे फैलाकर जीना है
जो फ़ासला तय करना जनता है,
उसकी मन्ज़िले भी तय हो जाती है
ज़िन्दगी शायरी | जिन्दगी शायरी दो लाइन
उतना
ज़्यादा बजा करता है
**
कभी धूप बरसती है,
कभी छाव खिलती है
कभी ज़िन्दगी रंग बिखराती है
तो कभी बेरंग हो जाती है
रास्तो की खरोचे लगती है,
तब जाके ज़िंदगी कदमो को मजबूत किया करती है
**
जो अंधेरे पी जाता है,
वो उजाले उगल देता है
ज़िंदगी 2-4 बार नही,
बार बार जीने का नाम ज़िन्दग़ी होता है
kasauti zindagi ki shayari in hindi | zindagi ki sachai shayari in hindi
पेट उतना मंज़िलो का भर जाता है
**
मुश्किलो का बोझ उतर जाता है,
जब कंधा हिम्मतो का मिल जाता है
जो खुद अपनी कीमत जानता है,
वो आंकलन ज़माने से ना कराता है
**
जहा हौसला सिमट जाता है
वही तो जीवन बिखर जाता है
ज़िंदग़ी गुज़र तो अपने आप रही है,
इसे गुज़ारने की ही तो ज़िम्मेदारी आप पर रही है
zindagi ki nayi shuruaat shayari | zindagi ki khwahish shayari
ज़िन्दग़ी तो गम बाहर से देती
है,
इनसान
ही उसे मन के अंदर तक ले जाता है
*
ज़िंदग़ी उमंगों में होती है,
इंसान उदासियो में निकाल देता है
आपके चाहे जितने भी रिश्तेदार हो
एक उनमे शरीक भगवान भी नातेदार हो
**
जितना इनसान अपनी जिंदगी का हक़दार होता है,
उतना अपनी ज़िन्दग़ी को किश्तों में जीता है
जीवन जितना पुराना होता जाए,
आपके जीने का जोश उतना नया होता जाए
zindagi safalta ki shayari | zindagi me aage badhne ki shayari
उसके
पीछे एक दिन काफिला चलता है
**
मन से जितने खाली हो जाओगे,
उतना जिन्दगी भर खुशियो से जाएगी
ज़िंदगी पहाड़ नही होती है,
इनसान के चलने के हौसले ही कंकड़ हो जाते है
**
जहा मन पत्थर हो जाता है,
वहा जीवन फूल हो जाता है
ज़िंदगी जितनी नादानी से जी जाती है,
उतनी ही आसान होती जाती है
zindagi ki shayari status | zindagi ki shayari hindi me
तब
जाके वक़्त मेहरबान होता है
**
जब फर्क मन मे आ जाता है,
तभी दिखाई जीवन मे लग जाता है
ज़िन्दग़ी जो अपने बलबूते पे जी जाती है,
वही ज़िन्दगी जिंदगी कहलाती है
**
जिनके रखवाले भगवान होते है,
उन्हे तंग करने वाले ही परेशान होते है
मन जितना मुसीबतो से सींचा जाता है,
उतना उपजाऊ होता जाता है
zindagi jine ki shayari | zindagi aur maut ki shayari in hindi
ये जीवन के उतार चढ़ाव तो चलते
रहते है,
आप
बोझ क्यु अपने मन पे डाला करते है
***
जो अक्स खुद का देख लेता है ,
जीवन उसका आइना हो जाता है
सोचने वाले सोचते रह जाते है ,
और जीने वाले अपनी ज़िंदगी जी के भी चले जाते है
**
ना गर्मी लगती है ना सर्दी लगती है ,
जो भगवान में रमे रहते है
उन्हें ना सुख दुःख की खबर लगती है
माना की ज़िंदगी सब कुछ नहीं देती ,
मगर जिनके पास संतुष्टि होती है
उन्हें सब मिल जाता है
4 दिन की जिंदगी शायरी |बदलती जिंदगी शायरी
मुसीबते बस उन्हें ढूंढती है ,
जिनके अंदर से वो हिम्मते निकालना चाहती है
**
गम थोड़े वक़्त के लिए आते है ,
इंसान उम्र भर रोता रहता है
जो हालातों से मजबूर हो जाता है ,
वही अपनी ज़िंदगी से दूर हो जाता है
**
जीवन बस हमे तब तक तड़पाता है ,
जब तक हमे हिम्मतवाला ना बना देता है
कामयाबी का इंतज़ार करना होता है ,
कोशिशों से खुद मिलने जाना होता है
apni zindagi ki shayari | afsane zindagi ki shayari
आधी से ज़्यादा ज़िंदगी निकल जाती है ,
तब जाके इंसान कही पूरा जीना शुरू करता है
**
जिनके रब से फासले हो जाते है ,
उनकी ही ज़िंदगी दूर हो जाती है
आप यहाँ मेहनत मत भटकने दीजिये ,
वहां मंज़िले आपको ढूंढ लेंगी
**
ज़िंदगी तो सीखने के अवसर देती है ,
इंसान को है कि मुश्किलें लगती है
माना की जीवन आसान नहीं है ,
मगर मुस्कुराके चलने में कोई नुक्सान नहीं है
zindagi ki kahani shayari | zindagi ki kitab shayari
आप हर हाल में जीना सीख जाएंगे ,
फिर हालातो से शिकवे करना बंद कर देंगे
**
आप ज़िंदगी के जानकार हो जाएंगे ,
जब मुसीबतो को तज़ुर्बे समझते जाएंगे
रास्ता बनाना फिर भी आसान होता है ,
मुश्किल तो उसके गड्ढो पे चलना होता है
**
जहा सब कुछ मुमकिन है
वहा कुछ भी मुश्किल नहीं ,
जहा सब कुछ मुश्किल है
वहा कुछ भी मुमकिन नहीं
जहा हौसला आसमान वाला हो जाता है ,
वहा चमक किस्मत का सितारा जाता है
zindagi ki shayari hindi me likha hua | zindagi ki shayari 2 line
मसले पुराने सारे हल हो जाएंगे ,
जब जीने के ज़ज़्बे तुम्हारे नए हो जाएंगे
**
ज़िंदगी जितना चल रही है ,
उतनी ही तो पनप रही है
ना खुशिया काम आती है
ना गम काम आते है ,
ज़िंदगी जीने के लिए बस
जीने के ज़ज़्बे काम आते है
***
जिसने रब का हाथ थाम रखा है ,
उसने खुद को ज़माने की ठोकर से बचा रखा है
वक़्त का अँधेरा ना जाने कब हो जाएगा ,
उसे क्या फर्क जो खुद में ही उजाले ले आएगा
zindgi shayari in hindi | ज़िन्दगी शायरी 2 लाइन
रब को जानने से कुछ नहीं होगा ,
जीवन में फर्क रब को मानने से आएगा
जो पत्थर हो जाते है ,
उनकी ठोकरे नरम हो जाती है
**
जिनके कदमो में जान होती है ,
उनके ऊपर हार जीत का कोई फर्क नहीं पड़ता
ज़िंदगी हँसते चेहरों में कम ,
मुस्कुराते मन में ज़्यादा होती है
**
जो सिर्फ बाहर से जी रहा है ,
उससे कह दो कि अंदर से रब देख रहा है
ज़िंदगी तो कलम चलाती रहेगी ,
कभी नसीब में खुशिया लिखेगी
तो कभी नसीब को तक़लीफो से भर देगी
जिन्दगी की हकीकत शायरी | जिन्दगी जीने की शायरी
उम्र का तगाजा कहता है ,
कि जीना इंसान को एक उम्र के
बाद ही आता है
**
कदमो को इस तरह से ज़माना है ,
कि दलदल रास्ते बन जाए
जीवन चाहे कितनी ही बर्फ हो जाए ,
आपके जीने के जोश को फिर भी ना पिघला पाए
**
इंसान जितना औरो के जैसे बन रहा है ,
ना घर का और घाट का बन रहा है
मन में गंदगी इतनी ना जम जाए ,
कि नज़र मन के बाहर आने लग जाए
zindagi shayari in hindi | zindagi shayari in hindi 2 line
जो वार डंके की चोट पे करता है ,
वो बहरा नाकामी को कर देता है
**
हमारी कोशिशों पे ही ताला लग जाएगा ,
किस्मत का दरवाज़ा फिर कैसे खुल पाएगा
ज़िंदगी गुज़रे जा रही है ,
और इंसान को है कि गुज़रे कल की याद आ रही है
***
जो मुट्ठी में ज़माना रखता है ,
वो अपने कदमो में खुशियों का ठिकाना रखता है
उपरवाले ने संसार बनाया है
और संसार है कि उपरवाले पे
अब तक विश्वास ना बना पाया है
4 din ki zindagi shayari in hindi | zindagi ki sachai shayari in hindi
जो हल्का होगा वो बिखर जाएगा ,
जो सख्त होगा वो ठहर जाएगा
**
जहा जीत मन पे हो जाती है ,
वहा हारने पर भी कहा हार हुआ करती है
जो कोशिशों के पन्ने लिख देता है ,
वो किताब कामयाबी की रच देता है
**
रास्तो में इतनी ताकत कहा
कि सख्त कदमो के आगे टिक पाए ,
ज़िंदगी जितनी मुस्कुराती है ,
उतनी आसानी से पार हो जाती है
zindagi safalta ki shayari | zindagi me aage badhne ki shayari
मन की चार दीवारी इतनी पक्की हो जाये ,
कि आपकी खुशिया उसमे से ज़माना ना लूट पाए
**
ज़िंदगी तो ज़ख्म भरना चाह रही है ,
मगर इंसान याद करके उन्हें उकेर देता है
दिल महज़ धड़कने के लिए नहीं होता है ,
जी भरके जीने के लिए भी होता है
**
जो हंसी की दवाई देता रहता है ,
वो अपनी ज़िंदगी का वक़्त वक़्त पे इलाज़ करता है
ज़िंदगी की मुश्किलें बढ़ जाती है ,
जब मुस्कुराहटें हमारे चेहरे की कम हो जाती है
zindagi ki shayari status | zindagi ki shayari hindi me
जीवन चाहे कितना ही उतार चढ़ावो से भरा रहे ,
हमारा जोश फिर भी खुशियों से भरा रहे
**
मन की ज़मीन पर जब
हिम्मतों की फसले उगेंगी ,
देखना कैसे खुशिया हरी भरी रहेंगी
तीर निशाने पे एक दिन लग ही जाएगा ,
जब हर दिन तू निशाने पे तीर लगाता जाएगा
**
जब लड़ाई खुद से होती है,
वहा जीत ज़माना जाता है
जहा जीत खुद पे होती है
वहा लड़ाई ज़माने से खत्म हो जाती है
कोशिशे जिसके अंदर तक भरी हुई है,
वो अपनी मुक़द्द्र का सिकंदर बना हुआ है
zindagi jine ki shayari | zindagi aur maut ki shayari in hindi
जब मर्ज़ी उपरवाले की चलती है ,
तब हामी ज़मीनवालो को भरनी ही पड़ती है
**
ज़माने से इतना मिलो कि
अनजान खुद से ना हो जाओ ,
खुद से इतना मिलो
कि बेगाना ज़माना ना हो जाये
जितना नज़रिया रोशन हो जाता है
उतना ज़िंदगी पे से कोहरा हटता जाता है
**
जो कोशिशों को बार बार दोहराते है ,
वही कामयाबी की पताका फहराते है
हर कोई एक दूसरे की पीठ पीछे बात कर रहा है ,
मगर सामने बात करने से हर कोई पीछे हट रहा है
4 दिन की जिंदगी शायरी | बदलती जिंदगी शायरी
जीवन की स्थिति वहा सुधर जाती है ,
जहा मन की स्थिति ना बिगड़ती है
**
आप खुद को किस्मत के हवाले कर देंगे,
तो मेहनत और कामयाबी दोनों मारी मारी फिरेंगी
आपके ज़ख्म है मरहम आप ही लगाएंगे ,
औरो को दिखेंगे खामखा नमक छिड़क जाएंगे
**
ज़िंदगी रब से इनाम में मिलती है ,
इंसान है कि इलज़ाम में गवा देता है
शौक मेहनत का पसीना बहाने का रहेगा
,
तो आँखों के आंसू बहाने का खत्म हो जाएगा
apni zindagi ki shayari | afsane zindagi ki shayari
ज़िंदगी जीतती भी है ज़िंदगी हारती भी है ,
ज़िंदगी गुमसुम भी रहती है और पुकारती भी है
**
जहा मन में हरियाली होती है ,
वहा जीवन कभी मुरझाता नहीं है
1 वक़्त खुश रहने से गुज़ारे कहा चलते है ,
वो जो हर पल मुस्कुराते है
वो अपनी ज़िंदगी जेब में रखा करते है
**
लम्हा लम्हा ज़िंदगी गुज़र रही है ,
और इंसान को लम्हो की बर्बादी
बर्बादी ना लग रही है
ज़िंदगी को जब चलने के लिए रास्ते नहीं मिलेंगे ,
ज़ाहिर है वो इधर उधर भटकती रहेगी
zindagi ki kahani shayari | zindagi ki kitab shayari
धड़कन गिन गिनके जो जी रहा है ,
वो कहा बेहिसाब जी रहा है
**
बस हमारे नज़रिये को नज़र लग जाती है ,
तभी हमे कही ज़िंदगी नज़र ना आती है
दिल में जिनके 1 भगवान बस जाते है ,
उनके दिल में से दर्द , तक़लीफ़े ,बेचैनिया सब निकल जाती है
**
इच्छाए जितनी ज़्यादा हो जाती है ,
इंसान की ज़िंदगी उतनी छोटी पड़ जाती है
आँखों में अश्क़ होंगे तो ज़िंदगी डूब जाएगी ,
आँखों में आँधिया होंगी तो तक़लीफ़े उड जाएंगी
zindagi ki shayari hindi me likha hua | zindagi ki shayari 2 line
जीतना ज़रूरी नहीं है ,
खेलना ज़्यादा ज़रूरी है
**
मन से जो बंधते नहीं है ,
असल में वो खुली हवा में साँस लेते है
गिनी चुनी सी ज़िंदगी होती है ,
इंसान फिर भी हिसाब लगा लगाके जीता है
**
महज़ साँसों के चलने से जीवन नहीं होता ,
क्यूँकि हर साँस लेने वाला ज़िंदा नहीं होता
एक वक़्त की कुर्बानी लगती है ,
तब जाके कही वक़्त कुर्बान होता है
zindgi shayari in hindi | ज़िन्दगी शायरी 2 लाइन
शाख से जैसे पत्ते टूट जाते है ,
वैसे ही आपकी ज़िंदगी में से मुश्किलें निकल आएंगी
**
कल में जिसका मन है ,
व्यर्थ ही उसका जीवन है
हाथो की लकीरे देखने वाले
कभी माथे की तक़दीरे नहीं बना पाते
***
कभी अँधेरा तो कभी उजाला होता है ,
कभी जीवन बेरहम तो कभी दिलवाला होता है
ज़िंदगी तो करवट बदलती रहती है ,
जो चैन से सोते है उनकी नींद ना उड़ती है