Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Zindgi Shayari . I hope , you will like this Zindgi Shayari post. Send your love ones Zindgi Shayari with Images
Read Motivational hindi thoughts
zindgi shayari | खूबसूरत जिंदगी शायरी
इतना जीवन की परेशानिया
इंसान को परेशान नही करती,
जितना की मन का मोह
इंसान को सताता है
**
मुसीबते अंदर तक उन्हें तोड़ती है,
जो अंदर से मजबूत नही होते
जीवन तब तक फूल नही बनेगा,
जब तक तुम पत्थर नही हो जाओगे
***
मगन रहना सीख लीजिये साहब,
ज़िन्दगी की आदत है तंग करने की
उम्र बीत जाती है साहब,
फिर जाके ज़माने को पता लगता है कि
जीने की कोई उम्र नही होती
Read Motivational hindi thoughts
zindagi shayari in hindi 2 line | zindgi ki uljhane shayari
ज़िन्दगि मुसीबत नही होती,
बल्कि मुसिबत में भी ज़िन्दगी होती है
**
रास्ते अजनबी ही होते है,
पहचान उनपे चलके ही होती है
Read Motivational hindi thoughts
आपके हौसलो में इतनी ताकत हो,
कि हार कमज़ोर पड़ जाए
**
इंसान चलता 2 कदम है,
और नापता ऐसे हौ
जैसे मीलों चल लिया हो
जो लिखना जानते है,
वो साहब अपनी तकदीर
टूटी कलम से भी लिख लेते है
zindagi shayari | zindagi shayari hindi
सुख में सुखी हो जाते है
दुख में दुखी हो जाते है,
ऐसा कर हम ज़िन्दगी के हाथ की
कठपुतली हो जाते है
Read Motivational Hindi Thoughts
**
कदमो के नीचे चाहे कितनी ही थकान रहे,
आपके होठो पर फिर भी मुस्कान रहे
ज़िन्दगी तो मासूम ही होती है,
चलाकिया तो सारी मन की होती है
**
आपके शौक इतने ऊँचे ना हो,
कि भारी ज़िन्दगी पे पड़ जाए
वक़्त तो हमेशा चलता रहता है,
जी लो जिंदगी शायरी | खूबसूरत जिंदगी शायरी
ना पाने की चाहत
ना खोने का डर होगा,
देखना कितना खूबसूरत
ज़िन्दगी का सफर होगा
**
बूँद बूंद से जैसे सागर भरता है,
वैसे ही आपके धीरे धीरे बढ़ते कदमो से
मंज़िल मिल जाएगी
उम्मीदों की धूप पड़ेगी,
देखना नमी उदासियों की निकल जाएगी
**
मन जितना नादान हो जाएगा,
जीवन उतना आसान हो जाएगा
मुश्किले बड़ी ज़रूर है,
मगर आपकी हिम्मतो के सामने
उनका कद कम है
zindgi shayari | two line zindgi shayari in hindi
वो ज़िन्दगी ही क्या जो मुस्कुराए ना,
वो रास्ते ही क्या जो थकाएं ना
**
दर्द को दर्द होता है,
जब हम मुस्कुरा देते है
ज़िन्दगी चाहे जो दे,
उसे खुशि से रखना हमारा फ़र्ज़ है
**
मेहनत के रंग में जो रंग जाता है,
उसपे हार का रंग बेअसर हो जाता है
आपकी काबिलियत इतनी हो जाये,
कि मुश्किलो में भी ज़िन्दगी आसान हो जाये
zindgi ki shayari | zindgi kya hai shayari
ज़िन्दगी तुम्हारे भरोसे खड़ी है,
और तुम हो कि ज़िन्दगी के इंतज़ार में बैठे हो
**
तुम्हारा हौसला इतना ऊपर चढ़ जाए,
कि मुश्किलो को नीचे धकेल दे
ज़िन्दगी तो मीठी ही है,
कड़वापन तो सारा ख्वाहिशो का होता है
**
जब तक पत्थर के नही हो जाओगे,
ज़िन्दगी के काटे चुभते ही रहेंगे
जो मिला है उसमें जीयो,
जो नही मिला उसके बगैर भी जीयो
जिंदगी शायरी दो लाइन | zindagi shayari in hindi
जिन्हें सँघर्ष थकाता नही है,
वो साहब बड़ा लम्बा सफर तय कर लिया करते है
*
ज़माने से इतनी यारी मत करना,
कि अपनी ज़िन्दगी से दुश्मनी हो जाये
जो होना है होकर रहेगा,
आपके सोचने से वो नही हो जाएगा
जो आप चाहते है
**
मुसीबते उन्हें ही ज़्यादा घेरती है,
जिनकी हिम्मते सिमट चुकी होती है
मन का ऐसा कोई कोना ना हो,
जहाँ ज़माना बस्ता हो
zindagi kya hai shayari | zindgi shayari in hindi 2 lines
ज़िन्दगी जो कर रही है
सही कर रही है,
आपने जो कुसूर किये थे
उनकी सज़ा दे रही है
**
मेहनत ईमानदारी से होगी,
देखना धोखा मंज़िलो से नही मिलेगा
आप खुद से प्यार कर लीजिए,
देखना तकरार ज़माने से खत्म हो जाएगी
**
तक़लीफ़ें बस आपकी काबिलियत आज़माने नही आती,
आपको और काबिल बनाने भी आती है
आप खुशयो के मालिक हो जाओगे,
तक़लीफो का गुलाम नही होना पड़ेगा
जी लो जिंदगी शायरी | जिंदगी शायरी दो लाइन
जब वैध खुदा हो जाता है,
तब हर दर्द का इलाज हो जाता है
**
जो इम्तिहानों की तैयारी पहले से करके रखते है,
वो इम्तिहांन आने पर घबराते नही है
खुद से खुद तक खुशिया है,
साहब बीच मे ज़माना कहा से आ गया
**
ज़िन्दगी जो रास्ते दे,
उस रास्ते पे चलना ही आखिरी रास्ता होता है
आपकी हिम्मतों की फूंक इतनी तेज़ हो,
कि सारी की सारी तकलीफे बुझ जाए
बदलती जिंदगी शायरी | प्रेरणादायी 2 लाइन शायरी जिंदगी
जहा शुरुआत हिम्मतोंकी हो जाती है,
वहा मुसिबतो का अंत हो जाता है
जीतने का पक्का इरादा कर लोगे,
हार का इरादा कमज़ोर पड़ जाएगा
**
जीवन तो खुली किताब की तरह है,
पढ़ना इसे आप ही नही चाहते
आपके मन की दीवारें इतनी पक्की हो जाये,
कि ज़माने की बाते उसमे ना घुस पाए
**
गहरे समंदर से हो जाओगे,
खुशि गम सब डूब जाएँगे
ज़िन्दगी अगर ज़ख्म है,
तो ज़िन्दगी ही मरहम भी है
status zindgi shayari in hindi | life zindgi shayari in hindi
मन के हाथ नही होते,
फिर भी ज़माने को क्या कसके पकड़ता है
**
खुद को मेहनत से भर लोगे,
देखना हार से खाली हो जाओगे
अपने मन के राजा नही बनोगे,
ज़माने के गुलाम बनके रह जाओगे
**
अपनी ज़िन्दगी की चाबी ज़माने को दे दोगे,
देखना तुम्हारी खुशयो पे ताला जड़ देंगे
जो बातें बनाना जानते है,
वो बस बाते ही बनाना जानते है
zindgi ki shayari | zindgi kya hai shayari
चाहे समा कैसा भी हो,
उसमे समा जाना ही ज़िन्दगी होता है
**
जब खुदा तुम्हारे साथ है,
तो फ़िज़ूल है ये सोचना कि कौन खिलाफ है
ज़िन्दगी जब तक कमजोर नही करेगी,
फिर आपको मज़बूत कैसे करेगी
**
कोशीशे दिल करके करोगे,
तो हार दिल मे से निकल जाएगी
सिर्फ मिलने पर ही जीवन नही होता,
खो देने पर भी जीवन होता है
जिंदगी शायरी दो लाइन | zindagi shayari in hindi
मुश्किले आधा सच है,
हिम्मते पूरा सच है
**
जो नज़र कमिया देखना जानती है,
वो कभी खूबी देख ही नही सकती
चाँद वाली मेहनत करोगे,
तब जाके नसीब में तारे आंएगे
**
तारीफ मिले ना मिले,
मगर काम काबिल-ए-तारीफ करते रहे
खुश रहने की वजह ढूंढता है,
इंसान है कि बेवजह रोता है
zindagi kya hai shayari | zindgi shayari in hindi 2 lines
ज़िन्दगी किराये का घर है,
खुशि से रह लो
ना जाने कब खाली करना पड़ जाए
**
जो अपनी मुस्कुराहटो का मालिक बना रहता है,
वो तकलीफो का गुलाम नही बनता
मन जितना ज़माने से बंधा रहेगा,
उतना जीवन को खुलकर जीना मुश्किल हो जाएगा