Aansu Shayari | जो मन में आये | Aansu Shayari in Hindi
फिर क्यू तकलीफों में इन्होने
खुद से अलग कर डाले है।
छटता ही नहीं इन गमों का कोहरा ,
हर पहर खुद को रहा है दोहरा।
किसी के आंसूओ पे हँसते है जो लोग
आंसू रुकने के बाद भी याद रहते है।
Aansu Shayari | फितरत ही बदल | Aansu Shayari in Hindi
गुज़ारिशें जब अधूरी रह जाती है ,
तब वो आंसू बन कर ही बहती है।
ज़माना बेहद तकलीफ तो देता है
मगर आँसुओं को गिराकर
बहुत कुछ सिखा भी देता है।
हालात बड़े मुश्किल से है ,
तभी तो अश्क़ इनमे शामिल से है।
Aansu Shayari | वो गए तो | Aansu Shayari in Hindi
सबब तेरे नाम की जाती ही नहीं।
आंखें अश्क़ ले आती है ,
मगर नींद है की लाती नहीं।
पाई-पाई कर मजबूत किया है खुदको
ताकि पाई-पाई आंसू
कमज़ोर ना करे मुझको।
हैरत में है नैन तुम्हारे जाने से
लौट कर आ जाओ ताकि रोक लू इन्हे
-अश्क़ बहाने से -
Aansu Shayari | हारके तुम्हे | Aansu Shayari in Hindi
बासी हो चली है
बरसों के बाद तुम्हारी याद ,
मगर अश्क़ और तरोताज़ा है
हर दिन के बाद।
********
वो बड़े अजीब निकले
तन्हाइयो में तो गले मिले
मगर महफिलों में अलग करे।
********
क्या जो मोहब्बत की कसमें लेता है ,
वो आंसू बहाने की रसमें निभाता है।
Aansu Shayari | साया भी अब |Aansu Shayari in Hindi
पलट-पलट के हमें
मुश्किलें देखा करती है ,
हमारी आँखों से अश्क़ बहाने की
कोशिशें किया करती है।
तसल्ली देने वाला भी अब
कोई ना रहा ,
अबसे ये काम अश्क़ो के ही
हवाले हुआ।
नुक्सान हो रहा है तेरे चले जाने से ,
अश्क़ खर्च हो रहे है मेरे खज़ाने से।
Aansu Shayari | चरम पे जब | Aansu Shayari in Hindi
घुट रहा था प्यार हमारा ,
फिर क्यूँ ना दम तोड़ता बेचारा।
********
मैं पत्थर हूँ
मेरे सिर पे इलज़ाम आता है ,
कही भी आइना टूटे
मेरा ही नाम आता है।
*********
काश सौदा हो जाता
तुम्हारे इश्क़ का ,
जितना मेरा अश्क़ निकलता
उतना तुम्हारा इश्क़ बहता।
**********
थोड़ा-थोड़ा जोड़ उनके लिए
तैयार किया था दिल का मकान ,
मगर मरके गया इश्क़ हमारा
और बनके रह गया दिल शमशान।
Read Aansu Shayari
Aansu Shayari | आदतें हर स्वाद | Aansu Shayari in Hindi
जायज़ हक़ जता ज़िन्दगी मुझ पर
बहुत ज़्यादा खुशियां तो तूने
उधार में ना दी।
ये मेरे आंसू तो
गहरे ज़ख्मों के निशान है ,
ताकि दिखा सके उनको
कि उनके बिना और उनके लिए
रहते हम परेशान है।
जबसे दिल पे चोट खायी है ,
मन पे चोट बार-बार लगती है।
खता चाहने की दिल ने की
मगर अश्क़ बहाने की सजा
बार-बार आँखों को मिली।
Read Gam Bhari Shayari,Dard Bhari Shayari
I Hope you liked this updated collection of Aansu Touching Shayari in Hindi. Please do tell me using Contact Us tab. Read related Shayari of this Post Dard Shayari, Dukh Bhari Shayari, Mohabbat Shayari, Ishq Shayari , Love Shayari, New Love Shayari, Aansu Shayari, Darde Dil Shayari, Dhokha Shayari.
I will update the new Aansu Shayari in Hindi Collection again after some time. I have given the link of previous Aansu Shayari in Hindi collection top of the page. You can click and jump over it. Let me share the previous Aansu Shayari in Hindi Collection's Link here too.
old
Latest
I Hope you liked this updated collection of Aansu Touching Shayari in Hindi. Please do tell me using Contact Us tab. Read related Shayari of this Post Dard Shayari, Dukh Bhari Shayari, Mohabbat Shayari, Ishq Shayari , Love Shayari, New Love Shayari, Aansu Shayari, Darde Dil Shayari, Dhokha Shayari.
I will update the new Aansu Shayari in Hindi Collection again after some time. I have given the link of previous Aansu Shayari in Hindi collection top of the page. You can click and jump over it. Let me share the previous Aansu Shayari in Hindi Collection's Link here too.
old
Latest