Read Previous Whatsapp Shayari
Read Love Shayari, Missing Shayari, Mohabbat Shayari
Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Whatsapp Shayari in Hindi. I hope , you will like this Whatsapp Shayari in Hindi Post. You can update your dp with these Whatsapp Shayari Hd Images.
Whatsapp Dp Shayari Pic | रंगीन ज़िन्दगी | Whatsapp Shayari Pic in Hindi
इश्क़ का दरिया ही
सीने में लिए फिरता हूँ ,
आम दारियो में भी इसलिए
डूबने से ना डरता हूँ।
थक गया हूँ राह उनकी ढूंढते -ढूंढते
"हमें नहीं पता "
लोगों की ये आवाज़ सुनते-सुनते।
छलांग नहीं जानते हम
कैसे है लगानी ,
वरना तुमसे मिलने में हमे
कोई ना आती परेशानी।
New Whatsapp Shayari |
New Whatsapp Shayari | तू कुछ समय | Top Whatsapp Shayari Image in Hindi
हर सहर हम मजबूत बनते है
मगर हर शब हमें तोड़ देती है।
****
कतरा-कतरा वो दिल में आया ,
फिर कभी दिल से ना निकल पाया।
*******
किताब इश्क़ की है आज भी अधूरी ,
गर वो साथ दे तभी हो सकेगी पूरी।
New Whatsapp Shayari | तू कुछ समय | Top Whatsapp Shayari Image in Hindi
हर सहर हम मजबूत बनते है
मगर हर शब हमें तोड़ देती है।
****
कतरा-कतरा वो दिल में आया ,
फिर कभी दिल से ना निकल पाया।
*******
किताब इश्क़ की है आज भी अधूरी ,
गर वो साथ दे तभी हो सकेगी पूरी।
New Whatsapp Shayari | कागज़ की नांव | Whatsapp Shayari in Hindi
बड़ी अजीब-सी ज़िंदगी हो चली है
रहता हूँ मैं इस तरफ
मगर जाना मेहबूब की गली है।
तुम्हारे जाने के बाद
ठहर से गये है कदम मेरे ,
जाये तो जाए कहा
समझ नहीं पाते बेचारे।
तकलीफ तो इसी बात की है
जो कभी करीब थे
वो आज नसीब में भी नहीं।
Read Dhoka Shayari, Dard Bhari Shayari, Bewafai Shayari
New Whatapp Shayari | हकीकत से वो | Whatsapp Shayari Hindi Images Download
बड़े घर में रहना था उन्हें
हम छोटे-से दिल का
ठिकाना दे रहे थे जिन्हे।
कलम में स्याही कभी-कभी
कम पड जाती है ,
तब आँखों से गिरते आंसुओं से
लिखने की नौबत आ जाती है।
अपनी वफाओं का सुबूत कहा से लाउ ,
वक़्त गुज़र गया है
और सनम मुकर गया है।
Read Bewafa Shayari, Dhoka Shayari, Judai Shayari
Latest Whatsapp Shayari Hindi Images | अपने ही आंसुओं | Whatsapp Shayari in Hindi Download
क्या पता कोई काम पड़ जाए ,
यहीं सोचकर कुछ लोग रिश्ते निभा रहे है।
ना तुमसे प्यार सरहदों में किया ,
और ना तुम्हारी यादों की सरहद है।
लज़ीज़ हो जाती ज़िन्दगी
सिर्फ तुम्हारे होने के बाद ,
अब इसे चखना भी नहीं है
तुम्हे खोने के बाद।
Read Dil Shayari
Latest Whatapp Shayari Pics |
हमारी बिछडन | Whatsapp Shayari Images in Hindi
हुनर चेहरे पे लेकर घूमता हूँ
लोग मेरी मुस्कान को
मेरी खुशकिस्मती समझते है।
*****
बड़ी उलझनों का साहब दौर है
जिसे मैं एक पल ना भूल पाऊ
उसी की फितरत बेगौर है।
**********
मेहमान -ऐ-ख़ास हो तुम मेरे दिल के
मगर तुम आते ही नहीं
ये हालात है मुश्किल के। Read Bewafa Shayari
हुनर चेहरे पे लेकर घूमता हूँ
लोग मेरी मुस्कान को
मेरी खुशकिस्मती समझते है।
बड़ी उलझनों का साहब दौर है
जिसे मैं एक पल ना भूल पाऊ
उसी की फितरत बेगौर है।
मेहमान -ऐ-ख़ास हो तुम मेरे दिल के
मगर तुम आते ही नहीं
ये हालात है मुश्किल के।
Read Bewafa Shayari
New Whatsapp Shayari | खुश मैं सिर्फ | Whatsapp Shayari in Hindi
ना जाने कौन-सी गली में महबूब रहता है
सब नज़र से गुज़र जाते है
मगर वो नहीं दिखता है।
उन्हें चाहने की आरज़ू तो
पूरी हो गयी मेरी ,
मगर उन्हें पाने की आरज़ू
अधूरी ही रही मेरी।
इतनी तो कम मौहलत ना दी थी तुम्हे
कि तुम्हे हमसे मोहब्बत ना हो पाए।
Latest Whatsapp Status | हमें कभी तोहिन | New Whatsapp Shayari in Hindi
सिर्फ ख्वाबों में ही वो मेरा था
कुछ ना था पास में
जब हो गया सवेरा था।
हमने आगे बढ़
थोड़ा दायरा तय किया ,
उन्होंने पीछे हट
ख़ामख़ा फासला बढ़ा दिया।
मेरे ख्वाबों की बस्ती
इस कदर उजड़ चुकी है
कि इसका अब कभी बसना ना होगा।