Previous Missing Shayari
Read Beautiful Shayari, gam Bhari Shayari
*********
**********
*******
********
*******
********
*******
*******
********
******
********
******
******
Read Beautiful Shayari, gam Bhari Shayari
Missing Shayari | आँखे बंद करू | Miss u Shayari
जब-जब उनकी यादों की
आंधी चलती है ,
मेरे मन का दीया बुझा ही देती है।
अपनी यादे संभाल लिया करो
मुँह उठाते ही
मेरे पास चली आती है।
जाने-अंजाने में तुम्हारी यादें ही आती है ,
कभी मन करके तुम भी आओ।
Missing Shayari | लाख मिन्नतें की | Miss u Shayari
बड़ी जासूस है तुम्हारी यादें ,
मेरा हाल लेने आ ही जाती है।
*********
इक तुम थे जिसे हमेशा भूलना चाहा ,
और तुम्हारी यादे है
इन्हे हमेशा संभालना चाहा।
*******
बड़े बेकार हो तुम
क्यू मेरी ज़िन्दगी में
कभी-कभार हो तुम।
Missing Shayari | तुम्हारी यादें | Miss U Shayari
ना कभी जीना आया
और ना ही मरना आया ,
उनके जाने के बाद
आगे कभी बढ़ना ना आया।
*****
मेरी अधूरी मोहब्बत
तब पूरी हो जाती है ,
उनकी यादों की जब
मेरे अश्क़ो तक की
" दूरी तय हो जाती है। "
*********
ना तुम्हे अपना बना सके
और ना ही जुदा कर सके ,
ना तो नयी यादे सजा सके
और ना पुरानी मिटा सके।
*******
ना जाने किन कर्मों की
सजा मिल रही है ,
बस उसकी याद आ रही है
वो नहीं मिल
रही है।
Missing Shayari | वक़्त कुछ ऐसा | Miss U Shayari
बड़ी महंगी
थी मोहब्बत उनकी ,
अपना ज़मीर
बेचकर भी
सिर्फ उनकी
यादें ही हाथ आयी।
******
मेरी ज़िन्दगी
की कश्ती
तब तक ठीक चलती है ,
जब तक तुम्हारी
यादें
इक लहर बनके
नहीं आती।
*******
हमारे हाथ
चाहे मिले हो ,
मगर लकीरे
हमेशा जुदा ही रही।
******
जल गए अरमान
सारे
उनके धोखे
की आग में ,
अगर बची है
तो बस
उनकी यादों
की राख।
Read Sad Shayari, Judai Shayari
Yaad Shayari in Hindi | तुम तो चले गए | Miss U Shayari
तुम्हारी
यादें एक ऐसी
भूल-भुलैया
की तरह है ,
जहां मैं
खुद को पा भी लू
तो दोबारा
खो जाता हू।
लज़ीज़ नहीं
रही अब ज़िन्दगी
उनकी यादों
का नमक
थोड़ा कम हो
गया है।
तुम्हारी
यादे मुझे मेरे साथ
बस तभी मंज़ूर है
अगर तुम मेरे
साथ रहो।
देना ही था
तो और हसीं यादें दे देते ,
धोखा देने
की क्या ज़रूरत थी।
Yaad Shayari in Hindi | तेरी यादों का | Miss U Shayari
कैसे जुटा
लू हिम्मत
तुम्हारी
यादें तो आये दिन
कमज़ोर करे
रहती है।
अतीत मेरा
पीछा नहीं छोड़ता
और वर्तमान
है की मेरा नहीं होता।
मुझे तकलीफ
किस बात की है ,
जब तुम्हारी
यादें मेरे पास ही है।
Yaad Shayari in Hindi | अहमियत तुमसे | Miss U Shayari
मुस्कान झूठी
है
सच्चे तो
अश्क़ है ,
कितना इन्कारु
मगर
अब भी मुझे
तुमसे इश्क़ है।
जहां तुम
बसे हो
वही अपनी
यादें बसालो ,
बहुत रहली
हमारे पास
बेहतर है
अब तुम सम्भालो।
चाहते हो
अगर
मेरे दर्द
का अंदाजा लगाना ,
तो जो हो
नहीं सकता तुम्हारा
बस उसी से
अपना दिल लगाना।
Missing Shayari | टूट कर बिखर | Miss U Shayari
मर्ज़ तो दे
गए तुम
मगर दवा ना
देकर
अपना फ़र्ज़
भूल गए।
चैन की सांस
लेना भूल गया हू ,
क्यूंकि तुम
जो हर आलम
याद रहती
हो।
ज़िन्दगी आगे
बढ़ती ही नहीं है ,
अटकी-सी पड़ी
है
किसी की यादों में।
Missing Shayari | ये वक़्त नहीं | Miss U Shayari
बड़ी मतलबी-सी
है तुम्हारी यादें ,
बुलाता हू
जब आती नहीं
जब जाने को
कहता हू तो जाती नहीं।
नसीब से तो
"तुम" मिले थे ,
ये बीती यादें
तो
बदनसीबी की
निशानी है.
बड़ी अजीब-सी
शख्सियत थी ,
जिसमे चाहत
भी थी
और जाने की
जल्दी भी।
Read Sad Shayari, Judai Shayari
Hey Guyz, I hope you liked the Sad Missing Shayari post. This is a new update of Sad Missing Shayari post. I have given the link of older post of "Sad Missing Shayari in Hindi" on top. Let me share again the link of older post of "Sad Missing Shayari in Hindi" here also. Please let me know how you liked the post of Sad Missing Shayari in Hindi With HD images by contacting us. I will come up with the new Sad Missing Shayari in Hindi Post after some time. Please share Sad Missing Shayari post so that your friends also got the latest post of Sad Missing Shayari in Hindi and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow my Insta, FB, Twitter and Pinterest page.
Read Related Shayari with this Post of Sad Missing Shayari in Hindi-
Dard Bhari Shayari, Emotional Shayari,Heart Touching, Sad Shayari, Very Sad Shayari.
Hey Guyz, I hope you liked the Sad Missing Shayari post. This is a new update of Sad Missing Shayari post. I have given the link of older post of "Sad Missing Shayari in Hindi" on top. Let me share again the link of older post of "Sad Missing Shayari in Hindi" here also. Please let me know how you liked the post of Sad Missing Shayari in Hindi With HD images by contacting us. I will come up with the new Sad Missing Shayari in Hindi Post after some time. Please share Sad Missing Shayari post so that your friends also got the latest post of Sad Missing Shayari in Hindi and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow my Insta, FB, Twitter and Pinterest page.
Read Related Shayari with this Post of Sad Missing Shayari in Hindi-
Dard Bhari Shayari, Emotional Shayari,Heart Touching, Sad Shayari, Very Sad Shayari.