Previous Dard Bhari Shayari
Read Gam Shayari
*****
********
*********
**********
******
*******
*******
*********
*****
*******
*********
*********
Read Bewafai Shayari
**********
*********
*******
*******
Hey Guyz, I hope you liked the Dard Bhari Shayari post. This is a new update of Dard Bhari Shayari post. I have given the link of older post of "Dard Bhari Shayari in Hindi" on top. Let me share again the link of older post of "Dard Bhari Shayari in Hindi" here also. Please let me know how you liked the post of Dard Bhari Shayari in Hindi With HD images by contacting us. I will come up with the new Dard Bhari Shayari in Hindi Post after some time. Please share Dard Bhari Shayari post so that your friends also got the latest post of Dard Bhari Shayari in Hindi and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow my Insta, FB, Twitter and Pinterest page.
Read Related Shayari with this Post of Dard Bhari Shayari in Hindi-
Dard Bhari Shayari, Emotional Shayari,Heart Touching, Sad Shayari, Very Sad Shayari.
Read Gam Shayari
Dard Bhari Shayari | मैं मुड़-मुड़ कर | Dard Shayari in Hindi
इम्तिहां
मोहब्बत का आसान नहीं होता
ज़माने को
बताना पड़ता है
अश्क़ो को
बहाना पड़ता है।
नींद की गोली
भी नींद नहीं लाती
तुम अपना
प्यार दो
तो ज़रूर आ
जाएगी
तुम्हारी
यादें कर देती है
सब कुछ खराब ,
ना नींद आने
देती है
और ना ही ख्वाब।
Dard Bhari Shayari | मोहताज़-सा ही | Dard Shayari in Hindi
ज़िन्दगी पे
मेरा बस ना रहा
जिसे चाहा
था, वो अब मेरा ना रहा
अपनी बर्बादी
का
उन्हें गुनेहगार
भी ना ठहराया
वो हमेशा
आबाद रहे
खुदा से ये
फर्याद है लगाया।
कसम खिलाई
है रब को
कि कभी ना
दुखी करना मेरे रब को।
Dard Bhari Shayari | सच्चे रिश्तों में | Dard Shayari in Hindi
इस कदर मैंने
अपनी क़द्र करवायी है
वो भूल गयी
थी मुझे
फिर भी मैंने
अपनी याद दिलाई है।
जान से बढ़कर
कोई प्यारा नहीं होता
मगर कभी-कभी
कोई जान ही हो जाता है।
हमें दुःख
होगा
उन्हें बाद में पछताता देखकर ,
तो याद दिलाते
रहते है खुद ही
गर वो बेफिक्र
हो जाए भूलकर।
Dard Bhari Shayari | मजबूरी के बहाने | Dard Shayari in Hindi
मैंने तो
मासूम-सा इश्क़ किया था ,
तुम क्यू
इसे समझदार बना बैठे।
जब-जब तेरी
याद मुझे जकड़ती है ,
तब-तब मेरी
ज़िन्दगी
मुझ पर अकड़ती है।
अमीर थे हम
मोहब्बत के
मगर जिनसे
मोहब्बत की
वो इसके गरीब
निकले।
Dard Bhari Shayari | छलका जो इश्क़ | Dard Shayari in Hindi
गुंजाईश ही
नहीं रखता मेरा दिल
किसी और को
बसाने की ,
छोटा-सा ही
तो है तो चाहत है
इसमें तुम्हे
समाने की।
दांव खेलते
हो मोहब्बत में
फिर भी तुम
ही हो मेरी किस्मत में।
तुम हमे हराकर
जीतना चाहते हो ,
हम खुद को
हारकर
तुम्हे जीतना चाहते है।
Dard Bhari Shayari | हर तरह से | Dard Bhari Hindi Shayari
तुम्हारी
मोहब्बत की बहुत मजदूरी की है ,
मगर मेहनताना
ना देकर
तुमने बड़ी
कंजूसी की है।
आग लगी थी
मेरे दिल में
तुम बुझा
सकते थे ,
अपने दरिया
होने का फ़र्ज़
शिद्दत से
निभा सकते थे।
तुमने मेहनत
ही ना की
मुझ से प्यार
जताने की ,
यहाँ मैं
मेहनत कर रहा हू
देखो ना तुम्हे
भूल जाने की।
Dard Bhari Shayari | अक्सर ज़ख्म | Dard Bhari Hindi Shayari
ना हमसफ़र
बने ना हमनवा बने ,
ना वो दुआ
बने और ना दवा बने।
उनपे दोष
लगाना
आसान नहीं होगा
गर लगाया
तो
मेरी जान का सवाल होगा।
वो हंसते
बहुत है
वाकई हंसते
है
या कुछ छिपाते
है।
Dard Bhari Shayari | रह भी ले हम | Dard Bhari Hindi Shayari
तुम्हे तो
फायदा ही हुआ
4 दिन की मुलाक़ाते देकर
मेरी ज़िन्दगी
भर का चैन ले गए।
*******
फुर्सत में
गले लगाना
महफ़िलो में
देगा देना
बस इसी अंदाज़
से ही
तुम्हे आता
है मुझे चाह लेना।
********
बुनियादें
ही हिली पड़ी है
हमारे दिल की ,
तो हमारे
रिश्तों का घर
कैसे टिक पाएगा।
Dard Bhari Shayari | जो हमारे बड़े | Dard Shayari in Hindi
गुज़र तो जाएगी
ये ज़िन्दगी
उनके बिन
भी
मगर कैसे
गुज़रेगी ये ज़िन्दगी
मेरे बिन
भी।
बेबस से हो
चले है उनकी याद में ,
अब मांगते
नहीं कुछ सिवाय उनके
"फर्याद
में।"
बेहद चाशनी
से
रिश्ते भर
गए थे
मक्खिया इन्हे
आकर
खराब तो करती
ही।
Read Related Shayari with this Post of Dard Bhari Shayari in Hindi-
Dard Bhari Shayari, Emotional Shayari,Heart Touching, Sad Shayari, Very Sad Shayari.