Dard Bhari Shayari | दर्द होता है | Dard Shayari in Hindi
मोहब्बत हाँथ
में पहनी हुई चूड़ी के जैसी है,
संवारती है,
खनकती है, खनक कर टूट जाती है
****
उदासी तुम
पे बीतेगी तो
तुम भी जान
जाओगे,
कि कितना दर्द होता है किसी के
नज़रअंदाज़
करने से.
*****
प्यार सभी
को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम
पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं
किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर
दर्द सहना सिखा देता है।
नसीहत अच्छी
देती है दुनिया
अगर दर्द
किसी गैर का हो
Have a look on Dard Bhari Shayari
बांसुरी से
सीख ले ऐ ज़िन्दगी सबक जीने का
कितने छेद
है सीने में फिर भी गुनगुनाती रहती है
****
दर्द मोहब्बत
का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा..
न दिखेगा.. बस महसूस होगा।
Dard Bhari Shayari | लोग कहते है वो | Dard Shayari in Hindi
तुम्हारा
पता नहीं
लेकिन हमारा
मन कभी तैयार ना होगा,
एक तुम्हारे
सिवा किसी और से
अब कभी हमें
प्यार ना होगा।
*****
तुम्हारे
लिए मिट जाने का हौंसला रखते थे,
लेकिन तुम
ही मिटा दोगे यह नहीं जानते थे।
******
बहुत ही दर्द
देते हैं वो ज़ख्म,
Dard Bhari Shayari | कुछ पल ही काफी | Dard Shayari in Hindi
आदत ही बदल
दी हमने,
अपने वक़्त
को काटने की,
कि अब दिल
ही कोशिश नहीं करता,
किसी से भी
अपना दर्द बांटने की।
*****
इंसान जितना
ऑनलाइन होता जा रहा है
इंसानियत
उतनी ही ऑफलाइन होती जा रही है
*****
अच्छी लगने
लगी है ये खामोशिया भी
अब हर किसी
को जवाब देने का
सिलसिला खतम
हो गया है
Dard Bhari Shayari | दिल के दर्द की| Dard Shayari in Hindi
बस परखा ही
गया है मुझे
कभी समझा
नही गया मुझे
****
कभी सहर तो
कभी शाम ले गया मुझसे।
तुम्हारा
दर्द कई काम ले गया मुझसे॥
****
जहर देता
है कोई, कोई दवा देता है।
जो भी मिलता
है मेरा दर्द बढ़ा देता है॥
Dard Bhari Shayari | दर्द को छुपाने की | Dard Bhari Hindi Shayari
अंदाज़ा लगा
लेते हैं सब दर्द का मेरे,
हँसते हुए
चेहरे का नुकसान बहुत है।
****
अब ये भी
नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें,
कुछ दर्द
कलेजे से लगाने के लिए हैं।
*****
इस शहर में
जीने के अंदाज़ निराले हैं।
होठों पे
लतीफे हैं आवाज़ में छाले हैं॥
Dard Bhari Shayari | कहते है कि वक़्त | Dard Bhari Hindi Shayari
मेरे अजीज
ही मुझको समझ न पाए कभी,
मैं अपना
हाल किसी अजनबी से क्या कहता।
****
ज़मीं किसी
की नहीं, आसमाँ किसी का नहीं।
न कर मलाल
कि कोई यहाँ किसी का नहीं।।
*****
मिलना था
इत्तिफ़ाक़ बिछड़ना नसीब था।
वो उतना दूर
हो गया जितना करीब था॥
Dard Bhari Shayari | आँखे भर आई| Dard Bhari Hindi Shayari
कभी कभी खामोशियाँ
भी जरूरी हो जाती है,
क्योंकी रिश्ते
शब्दो से रूठ जो जाते हैं।
****
हम भी फूलों
की तरह अक्सर तनहा रहते है
कभी टूट जाते
है तो कभी कोई तोड़ देता है
****
रह रह के
मुझे इतना क्यूँ रुलाते हो
याद कर नही
सकते तो याद क्यूँ आते हो
Dard Bhari Shayari | लोगों की बातो पर| Dard Shayari in Hindi
थोड़ासा इंतज़ार
ही कर लेते
मेरे दिन
बुरे थे मैं नही
****
अभी दर्द
नहीं हुआ है उनको
अभी वो इश्क
नहीं समझेंगे….||
******
दर्द की भी
अपनी ही एक अदा है !
Dard Bhari Shayari | मै तो तुम्हारे| Dard Shayari in Hindi
न पीछे मुड
के देखो, न आवाज़ दो मुझको,
बडी मुश्किल
से सीखा है मैने अलविदा कहना….||
******
मेरी ख़ुशी
के लम्हे इस कद्र छोटे हैं यारो
गुज़र जाते
हैं मेरे मुस्कुराने से पहले….||