नमस्कार दोस्तो , हम आपके लिए लेके आये है Motivational Shayari in Hindi का एक बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन, जिसे पढ़के आप जोश से भर जाएंगे , और आपको जीने की एक नयी दिशा मिल जाएगी। दोस्तों मुश्किलें सबके साथ है मगर उनका हमे डटके सामना करना होता है , उस वक़्त ज़रूरत होती है ऐसी बातो की जो हमे प्रेरणा दे सके। इसलिए Motivational Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन आपको प्रेरणा देने का भरपूर काम करेगा। आप Motivational Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पढ़े और अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के साथ साँझा करे
Motivational Shayari in Hindi
ये जो वक़्त की हवा चला करती है ,
यही हमे उजाडके फिर से
बसाया करती है
गुरमाह होना बुरी बात नहीं
है ,
मोड़ो से ना मिलना बुरी
बात है
ये जो जीवन के खेल हुआ
करते है ,
यही हमे हमारे हौसलों का
खिलाडी किया करते है
जमाने के बीच में कुछ इस
तरह से रहना है ,
कि तन से रहना है
और मन से अलग हो जाना है
जीवन तो हर दिन आया करता
है ,
मिलने में तू ही उससे वक़्त
लगाया करता है
मंजिल तो एक दिन मिल ही
जाती है ,
हमसे ही हर दिन मेहनत ना
हो पाती है
ये जो मुश्किलों की पुकार
होती है ,
यही हमे हिम्मतो की आवाज़
सुनने का मौका देती है
Read Motivational Quotations in Hindi
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
जो जीना ना सीख पाते है ,
उनकी ही जिंदगी पर
इलज़ाम आते है
*
जिंदगी और आसान होती जाएगी
,
जब नमी आँखों में रहना
भूल जाएगी
**
ये जो मन के बंधन हुआ करते
है ,
यही हमारी जिंदगी के पंख
काँटा करते है
*
जो संतुष्ट होना सीख जाते
है ,
उन्हें हसरते परेशां करना
छोड़ देती है
*
ललक जहा जीने की रहती है
,
वहा जिंदगी हर हाल में
हस्ती रहती है
**
तबियत जब मन की अच्छी हो
जाती है ,
जिंदगी है कि पहले जैसी
अच्छी हो जाती है
**
वकालत जब तक मुश्किलों
की होती रहती है ,
जिंदगी है कि कटघरे में
आती रहती है
Student Motivational Shayari in Hindi
जो खुद के हो जाया करते है ,
वो ना महफ़िलो के पीछे पीछे
जाया करते है
*
जहा करने की चाह ही नहीं
है ,
वही नाकामियों के बीच में
कोशिशे गुमराह है
**
हर दिन को ऐसे जीना है
,
जैसे आज से पहले कभी मिला
ही नहीं
**
तेरे अंदर ही तेरी ताकते
है ,
जिंदगी को ना समझने की
ही ये तेरी आदते है
**
जो वक़्त को कोसा करते है
,
वही पलो को जीने के लिए
ज्यादा सोचा करते है
*
इम्तिहान कहा हर किसी के
हुआ करते है ,
कंधो में जिनके जान होती
है
वही जिंदगी के हुआ करते
है
*
घड़ी घड़ी , घड़ी बदल रही
है
फिर भी चलने में तेरे अडंगी
लग रही है
*
आँखे जब तक जिंदगी दिखाएगी
नहीं ,
आपको आँख मिलाना
सिखाएंगी ही नहीं
**
जो जमाने के पीछे चल रहा
है वो भटक रहा है ,
जो खुदा के पीछे चल रहा
है उसे और रास्ता मिल रहा है
Read Best Shayari of Rahat Indori
Motivational Shayari in Hindi 2 Line
जीवन हर दिन नया हो जाएगा
,
जब मन का मैल हर दिन धुल
जाएगा
कसक जो जीने की रखा करते
है ,
वो कहा कसर जीने में रखा
करतें है
पाबन्दिया जब मन की हट
जाती है ,
जिंदगी फिर आँखे बंद करके
चला करती है
सुख हर कोई मांगा करता
है ,
ना जाने दुःख मिलने पर
क्यू हाथ पीछे कर लिया करता है
कदम जो चलना सीख जाया करते
है ,
उन्हें रास्ते की ध्जकिया
ना परेशान किया करती है
मुश्किलों में ऐसे मुस्कुराना
है ,
कि वजनदार जिंदगी को हल्की
कर जाना है
सांसो का कोई इतवार ना
हुआ करता है ,
फिर भी तू हर दिन रिश्ता
,अपनी जिंदगी से ना रखा करता है
Read Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Shayari in Hindi for Success
कष्ट जितने कठोर होते है
,
उतना हमारे हौसलों को
सख्त कर देते है
आना जाना तो लगा ही रहता
है ,
चाहे अच्छे वक़्त का हो
या
साहब बुरे वक़्त का हो
मन की नीव जितनी पक्की
रहा करती है ,
उतना ईमारत खुशियों की
आंधियो में भी खड़ी रहा करती है
चलो तो जिंदगी हुआ करती
है ,
रुको तो पछतावे हुआ करते
है
चाबी जब हौसलों की घूमा
करती है ,
बंद पड़े दरवाज़े जिंदगी
के खोल दिया करती है
हल मुश्किलों का निकल आया
करता है ,
जब कदम ढूढने के लिए आगे
बढ़ जाते है
चोट जितनी ज्यादा होंगी
,
सख्ती हिम्मतो की भी उतनी
ही होंगी
Read Hindi Quotes on Happiness
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
नज़रंदाज़ जहा जीने की चाहत
होती है ,
वहा कहा मूश्किलो में राहत
होती है
कुछ लोग दौड़ रहे है ,
तो कुछ लोग अभी चलने की
सोच रहे है
वक़्त जितना दिखाई देता
है
उतना कम होता है ,
इसलिए जितना वक़्त का उपयोग
कर लिया जाये
उतना अच्छा है
बेहतर से जो बेहतरीन हो
रहे है ,
वो जीने के और माहिर हो
रहे है
जीवन चार दिन का खेल है
,
फिर भी तू शिद्दत से ना
खेला करता है
जहा कष्ट ना हुआ करते है
,
वहा जिंदगी भी जिंदगी ना
हुआ करती है
Best Motivational Shayari in Hindi
जीने के लिए वक़्त कम नहीं
है ,
तेरे अंदर ही जीने का दम
नहीं है
हिम्मतो के सामने तकलीफों
की क्या औकात है ,
जब रब साथ है तो फिर चाहिए
किस चीज़ से मुलाक़ात है
जो खुद के रंग में रंग
जाते है ,
उन्हें बेरंग महफिले भी
ना किया करती है
रिश्ता जिंदगी से तब तक
ना बन सकेगा ,
जब तक आँखों में नमी और
होठो पे गिला रहेगा
मन जब हाथ में आ जाता है
,
तब खुलकर जीना मुट्ठीयो
में आ जाता है
जहा सीने में आग हुआ करती है ,
वहा मुश्किलें ना जिंदगी
को ध्ध्काया करती है
Read Motivational Quotations in Hindi
Motivational Shayari
*
ये जो जिंदगी हुआ करती
है ,
ख़ुशी और गम दोनों से ही
मिलके बना करती है
खुशिया कभी कम ना हुआ करती
है ,
हमे ही मुस्कुराने में
तकलीफ लगा करती है
ये जो जिंदगी हुआ करती
है ,
कहा साहब एक जैसी हुआ करती
है
ये जो कदम हुआ करते है
,
चलते चलते ही माहिर हुआ
करते है
ये जो मुसीबतों के हल हुआ
करते है ,
ढूंढने से निकल जाया करते
है
ये जो जिंदगी के खेल हुआ
करते है ,
खिलाडी करके ही जाया करते
है
इनाम में जिंदगी मिला करती
है ,
इन्सान की चालाकिया उसे
इलज़ाम किया करती है
काँटों में जितना जिंदगी
रहेगी ,
उतना हमे और आपको पत्थर
कर देगी
जिस मन में दुनिया रहा
करती है ,
उस मन में से दुनियाबनाने
वाला निकल जाया करता है
Read Motivational Quotations in Hindi
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
नसीब में जितना हुआ करता है ,
उससे ज्यादा कहा किसी को
मिला करता है
*
ज़रा सी मुश्किलें हावी
क्या हो जाती है ,
हौसले ना जाने क्यू हमारे
पत्ते हो जाया करते है
**
जरा सी जिंदगी में बवाल
क्या हो जाता है ,
इन्सान का खुदा पर सवाल
हो जाता है
*
ये जो जीवन में बदलाव होते
है ,
वक़्त वक़्त पर बदलते रहा
करते है
*
जिंदगी आज से कल में ना
होती है ,
अभी इस पल में होती है
*
ज़रा सी जिंदगी में बदलाव
क्या आ जाता है ,
इन्सान का हौसला ना पहले
जैसा रह जाता है
*
इम्तिहान जितने सख्त होंगे
,
उतना हमारी हिम्मतो को
ताकत देंगे
**
रास्ते निकल ही आया करते
है ,
जब कदम हमारे चलना सीख
जाया करते है
*
ये जो मंजिले हुआ करती
है ,
साहब बड़ी मेहनत से मिला
करती है
Motivational Shayari in Hindi
जितना मन में दुनिया रहती
है ,
उतना दुनिया में रहने में
मन ना लगा करता है
*
ज़रा सी ठोकर क्या लग जाया
करती है ,
इन्सान के कदमो में जान
आ जाया करती है
**
हसने पे कोई टैक्स ना हुआ
करता है ,
फिर भी हसना हमे और आपको
भारी ना पड़ा करता है
**
ये जो मुश्किले होती है
,
हमे मजबूर नहीं
मजबूत बनाने आती है
*
हमसफर जो खुद का हो जाया
करता है ,
वो ना जमाने के पीछे चला
करता है
**
वक़्त जब तक इस्तेमाल ना
होगा ,
फिर कैसे आपको कीमती करेगा
*
खुशुबू जितना इन्सान के
मन के अंदर रहा करती है ,
उतना उसे तकलीफों का काँटा
ना लगा करता है
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
रौनके ये जो मन की हुआ
करती है ,
यही उजाला जिंदगी का हुआ
करती है
ये जो वक़्त की पढाई हुआ
करती है ,
यही हमे लायक किया करती
है
ये जो जिंदगी के रुख हुआ
करते है ,
आप किस दिशा में ले जाना
चाहे
आपके हाथ में होता है
ये जो जीवन के बदलाव होते
है ,
क्यू हमारे आपके ज़ज्बो
को बदल देते है
ये जो जीवन की पहेली होती
है ,
मुस्कुराने से सुलझ जाया
करती है
हौसले जब तक साथ में ना
आया करते है ,
मुश्किलें है कि पीछा करती
ही रहती है
चार दिन की जिंदगी मिला
करती है ,
फिर भी हम जीने के लिए
चार बार सोचा करते है
वक़्त ज़रा सा बदल क्या जाया
करता है ,
तेरे अंदर का ज़ज्बा क्यू
ना पहले जैसा रह जाया करता है
Read Best Shayari of Rahat Indori
Student Motivational Shayari in Hindi
**
सफर जब तक जारी ना रहेगा
,
ज़ाहिर है मंजिलो का मिलना
मुश्किल ही रहेगा
जो कल का हो रहा है ,
ज़ाहिर है उसे ही आज का
होने से परहेज़ हो रहा है
जो खुद की नजर में अच्छा
रहा करता है ,
उसे फर्क ना जमाने के नजरिये
का रहा करता है
तलाशिया खुद की जितनी लेते
जाओगे ,
उतना गुमराह मुश्किलों
को पाओगे
जो उपरवाले की निगरानी
में रहेगा ,
वो कहा साहब किसी परेशानी
में रहेगा
अंत मुसीबतों का हो जाता
है ,
जब शुरुआत हसने की हो जाया
करती है
Read Hindi Quotes on Happiness
Motivational Shayari in Hindi 2 Line
जो सदाबाहर रहा करता है
,
उसे कहा काँटा वक़्त का
चुभा करता है
जो खुद के साथ रहा करता
है ,
वो कहा परेशां जिंदगी से
हुआ करता है
ये जो वक़्त के दवाब होते
है ,
यही हमे कोयले से हीरा
किया करते है
जिन्हें रिश्ता आसमान से
रखना होता है ,
उनके ही कदम जमीन से बंधा
करते है
जिंदगी तो फूल सी हुआ करती
है ,
काँटा तो हमारे आपके मन
का चुभा करता है
ये जो हौसले हुआ करते है
,
ये सांसो से भी ज्यादा
जरूरी हुआ करते है
Read Best Shayari of Rahat Indori
Motivational Shayari in Hindi for Success
वक़्त है कि हाथ से छूटा
जा रहा है ,
तेरा नाता फिर भी ना रास्तो
से जुड़ पा रहा है
*
ये जो हौसलों की चाबी हुआ
करती है ,
यही दरवाजे खुशियों के
खोला करती है
**
रंग जब मन के पक्के हो
जाते है ,
कहा उनपे असर जिंदगी के
बदलते रंगों का पड़ा करता है
*
कठिन हालात ना होते है
,
कठोर अंदर से हम और आप
ही ना होते है
*
ठोकर को ठोकर लग जाती है
,
जब कदम ठोकरो को ठोकर मार
आगे बढ़ जाते है
*
ये जो मन की सुन्दरता हुआ
करती है ,
यही असल में हमारी जिंदगी
को खूबसूरत किया करती है
**
ज़ख्मो को तो एक दिन भर
ही जाना है ,
जो पाँव पक्के कर लेता
है
सफर उसका हर हाल में सुहाना
है
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
तसल्ली खुद की लगा करती
है ,
तब जाके तकलीफे जिंदगी
की मिटा करती है
*
सब है मगर रब नहीं तो कुछ
नहीं है ,
रब है और कुछ नहीं है तो
सब है
**
बुराई अश्क बहाने में ना
हुआ करती है ,
मन में बिठा लेने में हुआ
करती है
**
कोशिशे जहा लगातार हुआ
करती है ,
फिर वहा अडंगी हार की
ना लगा करती है
**
फैसला चाहे जिंदगी का जो
हो ,
आप हर फैसले में खुश रहो
*
कष्ट जितना हमारी जिंदगी
में ज्यादा होते है ,
उतना ही हमे ज्यादा जीने की वजह देते है
Read Best Shayari of Rahat Indori
Best Motivational Shayari in Hindi
जो फ़िक्र करना छोड़ देते
है ,
वही जिंदगी बेफिक्र जीया
करते है
**
ज़रा सा गम आवाज़ क्या लगाते
है ,
इन्सान को खुशियों की
आवाज़ सुनाई ना देती है
*
जो जितना आज में खुश रहेगा
उतना कल में दुखी होने
से बचा रहेगा
**
ये जो जिंदगी की पढाई होती
है ,
ये हमे किताबो से ज्यादा
सीख दिया करती है
*
जंग जब हौसलों में लग जाती
है ,
दरवाजे खुशियों के बंद
हो जाया करते है
*
जहा स्वाभिमान रहा करता
है ,
वहा अभिमान के लिए ना कोई
जगह बचा करती है
Read Hindi Quotes on Happiness
Motivational Shayari
जो ख्वाहिशो का कैदी हो
जाता है ,
उसका ही जीवन जेल हो जाता
है
ज़माने में कुछ इस तरह से
रहना है ,
कि रहना है और शिकवा भी
ना करना है
जो जिंदगी को जान जाते
है ,
हिस्से में उनके ना दुःख
आते है
जिंदगी को अपनी कुछ इस
तरह से जीना है ,
कि हर हाल में खुश रहना
है
और शिकवा भी ना करना है
ये कोशिशे ही हुआ करती
है ,
कामयाबी दिलाने में पूरी
कोशिश लगाया करती है
राजा जो मन का हो जाता
है ,
हुकूमत उसपे ना जमाना किया
करता है
इम्तिहान जितने ज्यादा
होते है ,
उतना हमे जीने के लिए उतना
काबिल किया करते है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
जहा ख्वाहिशे हुआ करती है ,
वहा कहा साहब जिंदगी हुआ
करती है
*
लगात पसीनो की लगती है
,
तब जाके जिंदगी कीमती बनती
है
**
जिसका खुद पर बस चला करता
है ,
वो राजा परिस्थितियों का
बनके निकला करता है
*
ये जो सीने की आग हुआ करती
है ,
इससे ही नाकामिया बुझा
करती है
*
बुरे हम नहीं लोग है ,
अच्छे भी हम नहीं लोग है
*
आप जैसा कल को जीना चाहते
है ,
वैसा आप आज को क्यू ना
बनाना चाहते है
**
रब जो करता है अच्छा करता
है ,
हमारा गलत नजरिया ही फर्क
जिंदगी में करता है
जुनून मोटिवेशनल शायरी
जो सुकून अंदर मिला करता है ,
वो साहब बाहर कही ना दिखाई
दिया करता है
*
खोट जब तक मन में रहेगा
,
ज़ाहिर है जीवन झूठा ही
दिखेगा
**
लाइलाज जहा हौसले हो जाते
है ,
वहा जिंदगी एक कदम आगे
ना बढ़ पाया करती है
*
जीने के लिए वक़्त कम ना
हुआ करता है ,
हमारे अंदर ही जीने का
ज़ज्बा कम हुआ करता है
**
जब तक हौसले हाथ में रहा
करते है ,
मुश्किलें हाथ से छूट जाया
करती है
Motivational Shayari in Hindi
हौसले जहा हजार हुआ करते
है ,
वहा मुश्किलें गिनी चुनी
रह जाया करती है
शिकवा जब तक आज से
रहेगा ,
ज़ाहिर है कल में जीने का
ही मन रहेगा
ये जो जिंदगी के सबक है
साहब ,
जब आते है तो बहुत कुछ
सिखा जाते है
मुश्किलें जब तक जिंदगी
में आया ना करती है ,
कहा फिर जिंदगी को हसीन
बनाया करती है
जो कोशिशो से पहले परिणाम
देखते है ,
वो कहा मन भरके कोशिश किया
करते है
*
जो चलना सीख जाते है,
उन्हें फिर रुकना थकान
लगने लगती है
जीवन उपहार है ,
ना जीने वाले के लिए उधार
है
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
![]() |
तू मेहनत कर वक़्त तेरा
भी आएगा ,
अँधेरा एक दिन उजाला हो
जाएगा
सब वक़्त की बात है ,
देखो ना कुछ पल पहले का
दिन
अभी रात है
रखके जो अपनी ख़ुशी भूल
जाया करते है ,
उन्हें जिंदगी कही नजर
ना आया करती है
आज है कि हमसे जीया ना
जाता है ,
और कल के लम्हे जीने वाले
ना हुआ करते है
हौसले जब तक जिंदगी में
रहा करते है ,
मुश्किलें अपने आप ही जिंदगी
में से निकल जाया करती है
ये जो मन की गांठे हुआ
करती है ,
सुलझी हुई जिंदगी को ये खामखा उलझा देती है
Student Motivational Shayari in Hindi
हम मुश्क़िलो से डर
जाया करते है,
तभी खुशिया हमे आंख
दिखाया करती है
इरादे जहा साथ हुआ
करते है,
वहां ज़िन्दगि भी साथ
हुआ करती है
जो कोशश करने में पीछे
ना रहा करते है,
वो नाकामियों से आगे
निकल जाया करते है
जो जितना ज़माने की
सुना करता है,
उतना खुद की सुनने में
पीछे रहा करता है
रफ्तार ज़िन्दगि की बढ़
जाया करती है,
जब चलने में कदम माहिर
हो जाया करते है
जब मेहनत हाथ मे आ
जाती है,
फिर मन्ज़िले भी कही ना
जाती है
Motivational Shayari in Hindi 2 Line
ये जो ज़ख्म हुआ करते
है,
यही एक दिन मरहम बना
करते है
बुरे वक़्त का क्या है एक
दिन गुज़र जाएगा,
तू आज को जीले,
आज दोबारा नही आएगा
ये जो मन की दुनिया
हुआ करती है,
कहा दुनिया मे मनकरके
रहने दिया करती है
कसक जहा जीने की रहा
करती है,
वहां कहा कसर जीने में
रहा करती है
वो जो मुश्किलो से दिल
लगा लिया करते है,
वो कहा दिल करके जीया
करते है
ठोकर को भी ठोकर लग
जाया करती है,
जब रफ्तार हमारे कदमो
की बढ़ जाया करती है
Motivational Shayari in Hindi for Success
चल पड़ना हमारा काम
होता है,
पहुचाना या ना पहुचाना
वक़्त का काम होता है
जहा हौस्लो के दीये
जला करते है,
वहां मुश्किलो का
अन्धेरा नज़र आना बन्द हो जाया करता है
इनाम में ज़िन्दगि मिलती
है,
इंसान खामखा ही इल्ज़ाम
समझ लेता है
नज़रे जब तक आज से
मिलाई नही जाएंगी,
ज़ाहिर है कहा नज़र
जिंदगी आएगी
खुश रहने को जिसने आदत
बना लिया है,
आंसू उसे लाचार ना
किया करते है
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
कहा हर वक़्त एक जैसी
हुआ करती है
गांठें जब मन की खुल
जाती है,
ज़िन्दगी बड़े आराम से
सुलझ जाती है
ये जो हिम्मतो का
हथियार हुआ करता है,
मुश्क़िलो को बड़ी आराम
से चीर दिया करता है
सँघर्ष में इतनी ताकत
होती है,
कि कमज़ोर को मजबूत कर
दिया करती है
ये जो मुश्किलो के
दवाब होते है,
यही हमारी हिम्मतो में
जान डाला करते है
Best Motivational Shayari in Hindi
जहा हौसले संग हुआ करते है ,
वहा मुश्किलें तंग ना किया
करती है
**
मन जितना राम में लगा रहेगा,
उतना परेशान होने से बचा
रहेगा
*
जिसको जाना होगा वो चला
जाएगा ,
जिसको आना होगा वो बेवजह
चला आएगा
*
ये जो जिंदगी हुआ करती
है ,
सुख दुःख के बिना ना हुआ
करती है
*
मोहब्बत जब तक खुद से नहीं
की जाएगी ,
यारी जमाने की रास ही आएगी
*
ये जो कुदरत के खेल होते
है
हमे जब तक खिलाडी ना कर
दे खेलते ही रहते है
Motivational Shayari
सफर जिंदगी का हसीन ही
है ,
तुम्हे ही अपने कदमो में
यकीन नहीं है
कमी हम हसने में कर देते
है ,
तभी नमी आँखों में भर लेते
है
जो जमाने का बनके रहेगा
,
उसे ही जमाना और तंग करेगा
ये जो मुस्कराहट का गहना
होता है ,
यही सुन्दर हमारी जिंदगी
को किया करता है
जो दुःख में भी हंसा करते
है ,
उनके कहा इम्तिहान इम्तिहान
लगा करते है
वो जो हसने में कमी कसर
करते है ,
वही अपनी आँखों को नमी
से भरा करते है
कल क्या होगा कौन जान पाया
है ,
खुश वही है ज्सिने रिश्ता
खुद से बनाया है
जो होता है अच्छा होता
है ,
तू क्यू सोच सोचकर दुखी
होता है
ये जो उपरवाले की रज़ा हुआ
करती है ,
ना जाने हम ज्मीन्वालो
को क्यू सजा लगा करती है
इच्छाए जाहा ज्यादा हुआ
करती है ,
वहा फिर जीना ज्यादा ना
हुआ करता है
जो शौक से जीने का शौक
रखते है ,
वो मुश्किलों को भी ख़ुशी कर दिया करते है
हकदार जो हिम्मतो का हो
गया है ,
रास्ता कहा उसका मुसीबतों
का रह गया है
हर जगह भगवान है ,
ढूढने वाला फिर भी परेशान
है
गुमराह जब कदम हो जाएँगे
,
ज़ाहिर है मंजिलो का मिलना
मुश्किल हो जाएगा
ये जो जिंदगी हुआ करती
है ,
कहा हमेशा एक जैसी हुआ करती है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
जो मौका अपने कल को देते
है ,
वही बेफिक्र ना आज को जीया
करते है
*
मन से जो सामान हो जाता
है ,
उसे कहा फर्क वक़्त के बदलाव्
का फर्क पड़ा करता है
**
सबक जितने महंगे हुआ करते
है ,
उतना ही सस्ते लोगो की
पहुच से परे हुआ करते है
*
तिनके से जिंदगी हुआ करती
है ,
हम ही वजन सुख दुःख का
ले लिया करते है
**
भरोसे जो रब के हो जाता
है ,
उसे कहा धोखा जीवन से मिला
करता है
*
सुकून जितना मन के अंदर
होता है ,
उतना बहर ढूंढने पर ना
मिला करता है
**
जो मुश्किलों में रोया
ना करते है ,
वो खुशियों को कभी खोया
ना करते है
*
दिल सबके पास हुआ करता
है ,
मगर दिल से जीना कहा हर
किसी के बस में हुआ करता है
*
ये जो मन की महफिले होती
है ,
यही इन्सान को जीवन में
अकेला किया करती है
**
जीने का जहा ज़ज्बा बड़ा
होता है ,
वहा गम है कि छोटे पड़ जाते
है
जुनून मोटिवेशनल शायरी
जहा हंसी किसी चीज़ की मोहताज़ हो जाती
है ,
वही जिंदगी किसी के हवाले
हो जाती है
नसीब में क्या लिखा है
कौन जानता है ,
मगर जो लिखा हुआ है उसे
हम ख़ुशी से पढ़ सकते है
जो मन का धनी है ,
वो धन से फकीर है
तो भी कोई फर्क नहीं है
खाली जो हसरतो से हो जाता
है ,
जिंदगी उसकी खुशियों से
भर जाती है
राह में रोड़े तो आते ही
है ,
चलने वाले फिर भी चलते
जाते ही है
रंग जितना खुशियों के भरे
जाएँगे ,
उतना जिंदगी की तस्वीर
को सुंदर कर जाएँगे
जो कल के इंतज़ार में रहा
करता है ,
उसे अपने आज से प्यार हो
ही ना पाया करता है
वक़्त और हसी एक ऐसी
दवा होती है .
जो हर ज़ख्म को भर दिया
करती है
शाम में क्या रखा है
सुबह हम खोये क्यू ,
जब हसने के लिए जिंदगी
मिली है तो बेवजह रोये क्यू
सांसो कोई कभी छुट्टी
ना मिला करती है ,
जब चल पडती है तो चल ही
दिया करती है
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Motivational Shayari in Hindi पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Shayari in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Shayari in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-Read 2 Line Life Shayari, Read Motivational Quotations in Hindi